| भाजपा से दोस्ती पड़ी भारी, पासवान पर सीबीआई का शिकंजा | नई दिल्ली: लोकजनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो रामविलास पासवान पर बोकारो स्टील प्लांट भर्ती घोटाले मामले में सीबीआई जल्द शिकंजा कस सकती है. आरोप है कि साल 2008 में बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन में जूनियर और मिडिल लेवल में हुई भर्ती में घोटाला हुआ है. इस मामले में पूर्व एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सहित कई बड़े अधिकारी नामजद आरोपी हैं. उच्च सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को कई ऐसे उम्मीदवारों के पते मिल गए हैं जो जूनियर और मिडिल लेवल पदों के लिए चयनित हुए थे. उल्लेखनीय है कि 2004 से 2009 तक पासवान मनमोहन सिंह की सरकार में स्टील और रसायन मंत्री थे. सूत्रों ने कहा कि आगामी आम चुनावों के लिए बिहार में सीटों के बंटवारे पर वार्ता कर रहे पासवान कुछ दस्तावेजों की बरामदगी के बाद जांच के घेरे में हैं. इन दस्तावेजों में संकेत मिलते हैं कि हो सकता है कि पासवान के कार्यालय से जुड़े लोग कुछ अभर्थियों को लाभ पहुंचाने में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं. सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, 'संबंधित मंत्री की मंजूरी के बगैर निचले स्तर के कर्मचारी इस तरह के कदम नहीं उठा सकते. हम इस संबंध में पासवान से पूछताछ कर सकते हैं. पूछताछ को लेकर अंतिम फैसला जांच आगे बढऩे के बाद किया जा सकता है.' बतां दें कि लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस को छोड़ पासवान लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा के साथ गठबंधन करने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं इस मामले पर भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर का कहना है कि कांग्रेस अपने पॉलिटिकल फायदे के लिए हमेशा सीबीआई का इस्तेमाल करती है. अब सीबीआई से डरने की जरूरत नहीं है. जो सही है, उसको कुछ नहीं होगा. जो गलत होगा, वही डरेगा. वहीं, भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, 'सीबीआई कांग्रेस की सहयोगी है. जब कांग्रेस का कोई सहयोगी उससे अलग होता है तो कांग्रेस का हिडेन अलाई एक्टिव हो जाता है. एलजेपी के अलग होने की खबर से ही सीबीआई एक्टिव हो गई है.' | Read More » मोदी दंगलीबद्दल माफ़ी का मागत नाहीत?- भाऊ तोरसेकर |
अशा प्रकारे आपली कडव्या हिंदू नेत्याची प्रतिमा उभी राहिली, तर आघाडीच्या राजकारणात अन्य पक्ष सोबत येणार नाहीत व आपल्याला विरोध करतील; हा धोका मोदींनाही कळत होता व कळतो आहे. पण त्यांना आघाडीचे राजकारण करायचेच नसेल तर त्यांनी मित्रपक्षांची पर्वा कशाला करायची? त्यांना भाजपावरच कब्जा मिळवायचा असेल आणि त्यात पक्षातलेच प्रतिस्पर्धी आडवे येत असतील तर? म्हणूनच पाच वर्षापुर्वी राजनाथ सिंग पक्षाध्यक्ष झाले; तेव्हा त्यांनी मोदीसारख्या लोकप्रिय नेत्याला राष्ट्रीय कार्यकारीणीतून वगळले होते. कुठल्याही अधिकृत राष्ट्रीय संघटनेमध्ये मोदींना महत्वाची भूमिका पक्षाने नाकारली होती. कारण हा महत्वाकांक्षी माणूस दिल्लीत आल्यास आपल्या डोक्यावर चढून बसेल; याची दिल्लीतल्या 'श्रेष्ठींनाही' पुरेपुर कल्पना होती. सेक्युलर पक्ष, विचारवंत व माध्यमांना मोदी नको होते, त्यापेक्षा अधिक भाजपामधल्याच बड्य़ा लोकांना मोदी नको होते. कारण कानामागून आलेला नवखा राजकारणी तिखट होत चालला होता. जोवर दंगलीचे आरोप मोदी यांच्यावर होत राहिले व खटल्यांसह चौकशांचा ससेमिरा त्यांच्या मागे लागलेला होता; तोपर्यंत भाजपाचे नेते उपकार केल्याप्रमाणे मोदींची अनिच्छेने पाठराखण करताना दिसत होते. पण मन:पुर्वक कोणी मोदींचे समर्थन केले, असे कधीच दिसले नाही. उलट पदोपदी मोदी हा भाजपाच्या राष्ट्रीय राजकारणावरचा बोजा आहे; असे दाखवायची कुठलीही संधी भाजपाच्या दिल्लीतील राष्ट्रीय नेत्यांनी सोडली नाही. मोहिमा चालवा, आंदोलन करा व संघटनात्मक कामाचे ओझे उचला; याचा कंटाळा असलेले ऐदी लोक आज भाजपाचे श्रेष्ठी बनलेले आहेत. त्यांना मोदीसारखे आक्रमक नेतृत्व किंवा राजकारण नको आहे. सरकार कुठलेही असो, त्याने विरोधातल्या भाजपाच्या नेत्यांचे आर्थिक व व्यावसायिक हित जपावे एवढीच; अपेक्षा असलेले हे लोक आहेत. त्यांना सत्तेच्या स्पर्धेत ओढून कामाला जुंपणारा कोणी नको आहे. त्यामुळेच मोदींच्या दिल्लीत येण्यास तिथे बसलेले बहुतांश नेते विरोधातच होते. पण सेक्युलर मंडळी मात्र मोदींची पाठ सोडायला तयार नव्हती. भाजपाला देशभर बदनाम करण्यासाठी त्यांनी मोदीचा गवगवा चालूच ठेवला होता. मोदींना शिक्षा झालीच पाहिजे, मोदींनी माफ़ी मागितलीच पाहिजे, मोदी म्हणजेच हिंदू आक्रमकता, हिंदु दहशतवाद ही विशेषणे चिकटवली जात असताना, आपण अनवधानाने मोदींना देशाच्या कानाकोपर्यात घेऊन जातो आहोत, त्यांची कडवा हिंदू नेता अशी आयती प्रतिमा निर्माण करून देत आहोत; याचे भान सेक्युलर मंडळींनी अजिबात ठेवले नाही. यातला एक भाग समजून घेण्याची गरज आहे. भाजपा कितीही हिंदूत्ववादी असला तरी कायद्याचे साखळदंड पायात असल्याने; धर्माच्या नावावर हिंदू मताचा जोगवा तो मागू शकत नाही आणि मोदीसुद्धा तसे करू शकत नाहीत. पण जो अपप्रचार झाला, त्यातुन जी कडव्या हिंदू नेत्याची प्रतिमा निर्माण झाली, तिने कडव्या हिंदूत्ववादी लोकांना नेता घरबसल्या मिळवून दिला. मोदी यांना मतांचा जोगवा मागताना, आता हिंदू हा शब्दही बोलायची गरज उरलेली नाही. त्यांचे काम सेक्युलर पक्ष व माध्यमांनी सोपे करून टाकले आहे. या देशातला बहूसंख्य हिंदू, धर्मासाठी मतदान करणार नाही, यात शंका घेण्याचे अजिबात कारण नाही. पण त्यातला काही अंशी म्हणजे दहा पंधरा टक्के तर हिंदू तसा असु शकतो ना? त्याला असा नेता हवा असू शकतो ना? पण सत्ता हाती येण्यासाठी बहुतांश भाजपा नेत्यांनी व पक्षाने हिंदूत्वाचा मुद्दा सोडून दिल्यामुळे असा हिंदू भाजपावर नाराज झाला होता. त्या्चा कडव्या हिंदू नेत्याचा शोध मात्र चालू होता. त्याच्या या शोधकामात सेक्युलर लोकांनी अमूल्य हातभार लावला. अधिक शोध न घेता घरबसल्या अशा कडव्या हिंदूला मोदी यांच्या कडव्या हिंदूत्वाचे दाखले सेक्युलर माध्यमांनी आणून दिलेच. पण सत्ता हाती असली तर हा माणूस किती 'कठोर' वागू शकतो, त्याची रसभरीत वर्णनेही ऐकवली. ज्या गोष्टी मोदी उघडपणे बोलायला धजावणार नाहीत, इतक्या स्फ़ोटक प्रक्षोभक गोष्टी सेक्युलर लोकांनी हिंदूंच्या मनात भरवल्या. अर्थात त्या सेक्युलरांना मोदींचे कौतुक करायचे नव्हते; तर मोदींच्या हिंदूत्वाचे भय घालून मुस्लिमांना कॉग्रेस वा अन्य सेक्युलर पक्षांच्या दावणीला आणून बांधायचे होते. पण अशा प्रचाराचा साईड इफ़ेक्ट मोदी यांच्या पथ्यावर पडला. आणि तो बघायचा असेल तर तटस्थपणे बघावा लागतो, दिसू शकतो. परवा 'टाईम्स नाऊ' वाहिनीवर चर्चेत भाग घेताना ब्रिटीश संसदेतले लॉर्ड मेघनाद देसाई यांनी त्यावरच नेमके बोट ठेवले, पण त्याच चर्चेत सहभागी झालेल्या अनेक सहकार्यांच्या डोक्यात मात्र प्रकाश पडू शकला नाही. अर्णब गोस्वामी हा संयोजक मोदींच्या पंतप्रधानकीच्या शक्यतेवर चर्चा घडवून आणत होता. तेव्हा मोदींनी घडल्या दंगलीबद्दल माफ़ी मागितली तर त्यांच्या बाबतीतले बनलेले विरोधी मत बदलू शकते असा त्याचा दावा होता. तो खोडून काढताना मेघनाद म्हणाले, त्यामुळे इथेच बसलेले किती विरोधक मोदींना माफ़ करतील विचारा. प्रत्येकजण म्हणाला माफ़ करणार नाही. मग मेघनाद उत्तरले; हेच तर मोदीच्या आडमुठेपणाचे कारण आहे. यांच्यासाठी माफ़ी मागायची, त्याचा कुठलाही लाभ नाही. पण यांच्यापलिकडे असा मोठा मोदी चहातावर्ग आहे, ज्याला मोदीच्या आक्रमक हिंदूत्वाचे कौतुक आहे आणि मोदींनी माफ़ी मागू नये, असा त्यांचा आग्रह आहे. मोदींनी माफ़ी मागितली तर तोच पाठीराखा नाराज होईल. म्हणजे माफ़ी मागून काय होणार? विरोधक आहेत, त्यांचे मतपरिवर्तन होणार नाहीच. पण चहाते आहेत ते मात्र नाराज होतील. मग मोदीने माफ़ी कशाला मागायची? स्वत:चा राजकीय तोटा त्याने कशाला करून घ्यायचा? मोदी हा निवडणूकीच्या म्हणजेच मतांच्या राजकारणात आहे आणि त्याला मतांची फ़िकीर केली पाहिजे. त्यामुळेच त्याला मत देतील, त्यांच्या भावना जपायला हव्यात. असा जो देशभर वर्ग तयार झाला आहे, त्याला आक्रमक, निष्ठूर, कठोर मोदी आवडत असेल, तर तो दंगलीबद्दल माफ़ी कशाला मागणार? आपली हक्काची मते कशाला गमावणार? मोदीचा जो देशव्यापी हिंदूत्ववादी मतदारसंघ तयार झाला आहे, त्याला हवा तसाच आक्रमक मोदी राहिला तर ती मते मिळणार आहेत. पण त्याने आपला चेहरा सौम्य, उदारमतवादी बनवल्याने ही मते गमवावी लागतील. पण सेक्युलर मते मात्र त्याच्याकडे वळणार नाहीत. अगदी माफ़ी मागितली म्हणून त्याला मुस्लिमांची भरघोस मतेही मिळण्याची शक्यता नाही. आणि म्हणूनच कुठल्याही स्थितीत माफ़ी मागणार नाही, असा हट्ट मोदी धरून बसला आहे. मेघनाद देसाई यांचे हे विश्लेषण नेमके व नेटके आहे. मुठभर सेक्युलर जे कधीच मोदीला माफ़ करणार नाहीत, त्यांच्या खुशीसाठी मोदींनी आपल्या हुकूमी मतदाराला तिलांजली द्यायची काय? मोदी हा माणुस किती धुर्त व सावध आहे त्याचा पत्ता यातून लागतो. त्याच्यासाठी सेक्युलर माध्यमांनी मोठ्या खुबीने अनेक वर्षे सापळा लावला आहे. पण तो त्यात अडकायला तयारच नाही. जेव्हा गुजरातची दंगल झाली, त्यानंतर सेक्युलर मंडळींना खुश करण्यासाठी पंतप्रधान अटलविहारी वजपेयी यांनी मोदी यांना 'राजधर्म' शिकवला होता, त्यामुळे भाजपाची प्रतिमा सेक्युलर वा सर्वसमावेशक होऊ शकली का? मोदी व गुजरातसाठी देशभर भाजपाच्या विरोधातला प्रचार चालुच राहिला ना? म्हणजे कितीही सेक्युलर चेहरा मुखवटा लावला, तरी भाजपावरचा हिंदूत्वाचा शिक्का पुसला जाणार नसेल तर ते नाटक करायचे तरी कशाला? त्यातून सेक्युलर वा मुस्लिम तुमच्या वाट्याला येत नाहीत. पण जे हिंदुत्वासाठी तुमच्या मागे आलेले आहेत, ते मात्र नाराज होऊन बाजूला पडतात. म्हणजेच सर्वसमावेशक चेहरा असा जो सापळा माध्यमे वापरतात, त्यात अडकणे हा शुद्ध मुर्खपणाच नाही काय? वाजपेयी यांच्यासह अडवाणी सुद्धा त्यात अनेकदा अडकलेले आहेत. पण मोदी मोठा चतुर व धुर्त माणूस आहे, तो असे सगळे प्रयत्न उधळून लावून आपल्या भूमिकेवर ठाम उभा आहे. त्याने स्वत:ला सेक्युलर सिद्ध करण्यास ठामपणे प्रत्येकवेळी साफ़ नकार दिला आहे. त्यातून आपल्या विरोधकांना व सेक्युलरांना स्वत:वर हिंदूत्वाचे सतत आरोप करण्याचीही भरपूर संधी दिलेली आहे. त्यातून आपली कडवा हिंदूत्ववादी अशी प्रतिमा तयार करून घेतली आहे. अगदी परवा अफ़जल गुरूला फ़ाशी दिल्यावर सेक्युलर माध्यमांची भाषाही बोलकी होती. एका फ़ाशीतून कॉग्रेसने 'मोदी इफ़ेक्ट' पुसून टाकला. पुसून टाकला तो मोदी इफ़ेक्ट म्हणजे तरी नेमके काय ते सांगाल की नाही? मोदी इफ़ेक्ट त्या फ़ाशीने पुसला गेला असेल तर तत्पुर्वी तो कसला इफ़ेक्ट होता, ते कोणी सांगायचे? ज्याला धर्मांध वा भगवा दहशतवादी असा लोकांसमोर दहा वर्षे सेक्युलर पक्ष व माध्यमांनी पेश केला, त्याचा कशावर, कुणावर, कसला इफ़ेक्ट होता, तो पुसण्यासाठी त्या बिचार्या अफ़जल गुरूला फ़ासावर का जावे लागले? | Read More » शिवसेना ने एंटनी को बताया 'हिजड़ा' | मुंबई(पिट्स प्रतिनिधि): मुंबई में सिंधुरत्न पनडुब्बी हादसे को लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रक्षा मंत्री ए.के.एंटनी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि, 'वायुसेना विभाग के लड़ाकू मिग विमान धाराशायी हो रहे हैं. सीमा पर सैनिकों के सिर छांटकर पाकिस्तान में ले जाया जा रहा है. इसके बावजूद देश के रक्षा मंत्री और उनके लोग हिजड़े के समान बैठे हैं.' बता दें कि एंटनी पर निशाना साधते हुए उद्धव ने अपनी पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में लिखा है कि हिंदुस्तान के रक्षा विभाग को दीमक लग गया है. समुद्र में पनडुब्बियां आग में खाक हो रही हैं या फिर डूब रही हैं. पिछले कुछ महिनों से नौ सेना को हादसों का ग्रहण लगा है. जिसके कारण इस विभाग को बड़े पैमाने पर नुकसान हो रहा है. हिंदुस्तानी फौज की इस तरह हुई दुर्दशा को देखकर पड़ोसी दुश्मन राष्ट्र हमपर हंस रहा है क्योंकि किसी भी तरह का युद्ध होने के बावजूद हिंदुस्तानी सेना नष्ट हो रही है. गौरतलब है कि मुंबई में हुए सिंधुरत्न हादसे की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए नौसेना प्रमुख डी.के.जोशी ने इस्तीफा दे दिया था. वहीं रक्षा मंत्री ने इसे स्वीकार भी कर लिया है.
| Read More » अब चंद मिनटों में होगा ऑनलाइन रिजर्वेशन |
नई दिल्ली: रिजर्वेशन कराने के लिए परेशानी से दो-चार होनेवालों के लिए खुशखबरी है कि अब चंद मिनटों में ही वह ऑनलाइन रिजर्वेशन करवा सकते हैं. ऑनलाइन तत्काल रिजर्वेशन प्रक्रिया को तेज करने लिए आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक लाइट मोड में रखना शुरू कर दिया है. इससे सुबह 10 से 11 बजे के बीच ऑनलाइन टिकट बुकिंग में 20 फीसदी से अधिक की तेजी आई है. इससे पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट को लेकर शिकायत थी कि सुबह 10 बजे तत्काल टिकट की बुकिंग शुरू होते ही हैंग हो जाती है. इससे निपटने के लिए आईआरसीटीसी ने सुबह 9:30 से 12 बजे तक को लाइट समय घोषित कर दिया है. आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर तत्काल रिजर्वेशन का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है. | Read More » क्या हुआ जब आमिर खान भटकते हुए पहुंचे नक्सली इलाके में? | मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि): 'सत्यमेव जयते, सीजन-2' की शूटिंग के सिलसिले में दशरथ मांझी के गांव गहलौर जाने के दौरान आमिर खान और उनकी पूरी टीम रास्ता भटक गई. गौरतलब है कि 'सत्यमेव जयते, सीजन-2' की पूरी यूनिट और आमिर गया के नक्सली इलाके में 10 किमी अंदर तक चले गए. बता दें कि गत मंगलवार सुबह 9:30 बजे पटना पहुंचने के बाद आमिर खान वहां से गया के गहलौर गांव के लिए रवाना हुए, जहां उन्हें दशरथ मांझी के परिवार से मिलना था. बिहार पुलिस की टीम भी आमिर और उनकी टीम के साथ थी, जो सुरक्षा के साथ ही रास्ता दिखाने का काम कर रही थी परंतु रास्ते में एक गलत मोड़ ने सभी को नक्सली इलाके में पहुंचा दिया. लेकिन बताया जाता है कि जहानाबाद के बाद जब राजगीर होते हुए टीम गया जिले में प्रवेश करने वाली थी तभी नालंदा पुलिस यह सोच कर काफिले से अलग हो गई कि आगे गया की टीम उन्हें लीड करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. राजगीर से दो रास्ते अलग-अलग दिशाओं में जा रहे थे. आमिर खान का काफिला नक्सली इलाके में 10 किमी तक अंदर चला गया. बिहार पुलिस को जब अपनी भूल का अंदाजा हुआ तो उन्होंने गया पुलिस से संपर्क साधा. इसके बाद टीम वापस राजगीर पहुंची और आमिर और उनकी टीम को सही रास्ते पर आगे बढ़ाया. जानकारी के अनुसार नक्सली इलाके में भटकने का यह पूरा वाकया लगभग 30 मिनट का रहा. इस भूल ने बिहार पुलिस की खामियों की ओर भी भौंहे टेढ़ी कर दी है, जिसने वीआईपी सुरक्षा को किसी सामान्य गतिविधी की तरह अंजाम दिया। बिहार पुलिस की टीम के बीच आपसी तालमेल की कमी का खामियाजा आमिर खान और उनकी टीम को भुगतना पड़ा। इस बात से पूरी टीम के होश उड़ गए। जानकारी के मुताबिक, जब आमिर खान को यह बात पता चली तो वह काफी नर्वस हो गए। वह गाड़ी के अंदर किसी से लगातार फोन पर बात कर रहे थे और सही रास्ते की जानकारी ले रहे थे। हालांकि आमिर खान ने इस बात से इंकार करते हुए कहा कि उन्हें नक्सलियों से डर नहीं लगता। इसके बाद आमिर खान दशरथ मांझी के गांव गहलौर पहुंचे और उनकी समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की। दशरथ मांझी के परिवार वालो से मिलने आएं आमिर खान ने कहा कि उनसे जो बन पड़ेगा वह दशरथ मांझी के परिवार के लिए करेंगे। बिहार के लोगों ेस उन्हें जो जज्बात और प्यार मिला है वह उसके लिए लोगो का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ। आमिर ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाका होने के बाद भी उन्हें यहां आने में डर नही लगा और वह बिहार को समझने के लिए फिर यहां आएंगे। | Read More » बचपन में चोरी करती थी करीना – करिश्मा कपूर | मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि) : बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर बचपन में चोर थी. ऐसा हम नहीं बल्कि उनकी बड़ी बहन और बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री करिश्मा कपूर का कहना है. करीना चोरी करती थी यह सुनकर हम सभी हैरान हो गए. आइए बताते हैं करिश्मा कपूर ने टीवी रियलिटी शो 'मैड इन इंडिया' में करीना के चोरी के बारे में क्या कहा. गौरतलब है कि करिश्मा ने कहा कि करीना बचपन में मेरी जीन्स चुराया करती थी. दरअसल, यह बात उन्होंने तब कही जब करिश्मा से उनके और उनकी बहन के रिलेशन के बारे में पूछा गया. तब उन्होंने बताया कि करीना बचपन में मेरी जीन्स चुराया करती थीं. | Read More » नहीं होगा जीवन में कभी भी धन का अभाव |
निराकार रूप में भगवान शिव शिवलिंग रूप में पूजे जाते हैं. शिवपुराण में कहा गया है कि साकार और निराकार दोनों ही रूपों में शिव जी की पूजा कल्याणकारी होती है लेकिन शिवलिंग की पूजा करना अधिक उत्तम है. शिव जी के अतिरिक्त अन्य कोई भी देवता साक्षात् ब्रह्मस्वरूप नहीं हैं. संसार भगवान शिव के ब्रह्मस्वरूप को जान सके इसलिए ही भगवान शिव ज्योर्तिलिंग के रूप में प्रकट हुए और शिवलिंग के रूप में इनकी पूजा होती है. धर्म शास्त्रों में भगवान शिव को जगत पिता बताया गया हैं क्योंकि भगवान शिव सर्वव्यापी एवं पूर्ण ब्रह्म हैं. ‘शिव’ का अर्थ है – ‘कल्याणकारी’. ‘लिंग’ का अर्थ है- ‘सृजन’. सर्जनहार के रूप में उत्पादक शक्ति के चिन्ह के रूप में लिंग की पूजा होती है. लिंग के मूल में ब्रह्मा, मध्य में विष्णु और ऊपर प्रणवाख्य महादेव स्थित हैं. कुछ आदते अपनाने से आपके पास धन की कमी कभी नहीं रहेगी जैसे- - रोजाना सुबह शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग पर चावल चढ़ाएं. शिवलिंग पर चावल चढ़ाने से घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती.
- रोजाना रात के समय शिव मंदिर जाएं और दीप दान करें. ऐसा करने वाले व्यक्ति के जीवन में कभी भी धन का अभाव नहीं होता.
- मंत्र कामनापूर्ति का श्रेष्ठ साधन हैं. पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके किया गया मंत्र जाप धन, वैभव व ऐश्वर्य की कामना को पूरी करता है. रूद्राक्ष की माला लेकर अपनी इच्छा अनुसार शिव मंत्र का जाप करें-
मन्दारमालाङ्कुलितालकायै कपालमालांकितशेखराय। दिव्याम्बरायै च दिगम्बराय नम: शिवायै च नम: शिवाय।। श्री अखण्डानन्दबोधाय शोकसन्तापहारिणे। सच्चिदानन्दस्वरूपाय शंकराय नमो नम:॥ 4 धन-हानि हो रही हो तो महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें- ॐ त्र्यम्बकम् यजामहे सुगन्धिम्पुष्टिवर्धनम्। उर्वारुकमिव बन्धनात् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात।। 5 सोमवार के दिन भगवान शिव जी को पंजीरी का भोग लगाएं। प्रशाद सबसे पहले गुरुजनों, बुजुर्गों, गरीबों, मित्र, परिवार में वितरित करें और अंत में स्वयं ग्रहण करें. | Read More » इंटरनेट यूजर्स के लिए खुशखबरी |
बर्सिलोना: यूनिलीवर और इंटरनेटडाटओआरजी मिलकर भारत के ग्रामीण क्षेत्र में इंटरनेट के प्रचलन के विस्तार की संभावनाओं के बारे में अध्ययन करेंगे. बता दें कि युनिलीवर रोजमर्रा के उपभोक्ता सामानों की भारतीय कंपनी हिन्दुस्तान लीवर की मूल कंपनी है, जबकि इंटरनेटडाटओआरजी सोशल साइट फेसबुक के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों का एक मंच है. इस पहल के तहत दोनों संगठन देश के ग्रामीण समाज में इंटरनेट की स्वीकृति का गहराई से अध्ययन करेंगे. गौरतलब है कि इसमें इंटरनेट के बुनियादी ढांचे और उसकी लागत का अध्ययन करने के साथ-साथ यह भी देखा जाएगा कि क्या शिक्षा और सांस्कृतिक कारकों के कारण भी इंटरनेट का प्रसार बाधित होता है. भारत में इंटरनेट की उंची लागत भी इसका इस्तेमाल बढऩे की राह में एक बाधा बताई जाती है. फेसबुक ने कहा कि, 'इंटरनेट तक लोगों की पहुंच की राह में अड़चनों को कम करने के लिए मिल-जुल कर प्रयास करने की आवश्यकता है. यूनिलीवर और इंटरनेटडाटओआरजी इस भागीदारी के जरिए एक अभियान चला रहे हैं, ताकि इंटरनेट का लाभ दुनिया के उस दो तिहाई आबादी तक भी पहुंचे, जो अभी तक इंटरनेट से नहीं जुड़ पाई है.' इंटरनेटडाटओरआरजी के सदस्यों में फेसबुक, एरिक्सन, मीडियाटेक, नोकिया, ओपेरा, क्वालकॉम और सैमसंग शामिल हैं. ये कंपनियां इसकी संस्थापक सदस्य हैं. विश्व में अभी करीब 5 अरब की आबादी इंटरनेट से नहीं जुड़ी है. | Read More » 'आप' जय जवान, जय किसान के नारे पर अमल करेगी: अरविंद केजरीवाल |
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी(आप) के नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के रोहतक से जनसभा को संबोधित करते हुए कई बाते कहीं जिनमें मुख्य हैं- - हुड्डा सीएम नहीं प्रॉपर्टी डीलर
- आम आदमी पार्टी किसानों के साथ
- मुकेश अंबानी इस देश को चला रहें हैं
- मुकेश अंबानी के राज को खत्म करना है
- हुड्डा जी अब मुकेश अंबानी से वोट लेना
- भाजपा-कांग्रेस वाले मिले हुए हैं
- जय जवान, जय किसान के नारे पर अमल करेगी आप
- ‘मोदी जी की रैली का खर्च कौन उठाता है?’
- मुकेश अंबानी के दो मुखौटे-एक राहुल दूसरा मोदी
- राहुल, मोदी हेलीकॉप्टर से घूमते है ये किसके हैं?
- पूर्ण बहुमत दो, भ्रष्टाचार मिटा दूंगा
- मैंने उसूलों पर इस्तीफा दिया
- मुकेश अंबानी के कब्जे में मोदी, राहुल
गौरतलब है कि अरविंद को लगता है कि दिल्ली से सटा होने के चलते पार्टी को हरियाणा में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. पार्टी के प्रमुख नेता संजय सिंह का कहना है कि इस रैली के जरिए कांग्रेस, भाजपा व इनेलो जैसी भ्रष्ट राजनीतिक पार्टियों का पर्दाफाश किया जाएगा और लोगों को इन दलों की नीतियों के खिलाफ जागरूक किया जाएगा. | Read More » राखी ने रखा राहुल गांधी से शादी का प्रस्ताव |
मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि): आइटम गर्ल राखी सावंत ने एक बार फिर शादी करने की इच्छा जाहिर की है. हालांकि इस बार वह कोई स्वयंवर रचाने नहीं जा रही बल्कि राखी ने कहा है कि राहुल गांधी हां कर दें, तो मैं उनसे शादी करने को तैयार हूं. गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म ‘कट्टा तनल दुपट्टा’ के प्रोमोशन के मौके पर आई राखी ने मीडिया से बात करते हुए राखी ने यह बात कही. इसके अलावा राखी ने कहा कि वह मोदी को भी बहुत पसंद करती हैं और उन्हें प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहती हैं. राखी ने यह भी कहा कि अगर मोदी कहें तो वह उनकी पार्टी का प्रचार भी कर सकती है. नरेन्द्र मोदी अच्छे इंसान हैं, एक मौका तो उन्हें मिलना ही चाहिए. जहां राखी ने राहुल और मोदी की तारीफ की वहीं दूसरी ओर केजरीवाल पर भी निशाना साधते हुए राखी ने कहा वह अब न घर के रहे न घाट के. वे दोबारा कभी मुख्यमंत्री नहीं बन सकते हैं. केजरीवाल ने जो वादे जनता से किए थे वो उनको पूरा नहीं कर पाए इसलिए लोगों में भी उनके लिए दिलचस्पी घट गई है. | Read More » फेसबुक करने जा रही है कुछ बदलाव? | नई दिल्ली: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अपनी ईमेल सर्विस बंद कर रही है. समाचार एजेंसी एएफपी को फेसबुक ने सूचित किया है कि वह अपनी ईमेल सेवा बंद कर रही है क्योंकि ज्यादातर लोग अपने फेसबुक ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल नहीं करते हैं. कंपनी अब अपने मोबाइल मेसेजिंग अनुभव को बढ़ावा देगी. बतां दें कि फेसबुक की ईमेल सेवा 2010 में शुरू हुई थी और 2012 में उसने यूजर्स के फेसबुक एड्रेस को मेसेज के लिए डिफॉल्ट एड्रेस के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था, जिससे लोग बेहद नाराज हो गए. कंपनी के एक प्रवक्ता ने यह बताया कि अब फेसबुक उन लोगों को यह सूचित कर रहा है जो उसके ईमेल एड्रेस फेसबुक.कॉम का इस्तेमाल करते हैं. | Read More » तमन्ना भाटिया चाहती हैं शाहरुख और सलमान के साथ काम करना |
मुबंई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि): फिल्मों में काम करने की चाहत रखनेवाली लड़कियों में कोई ही होगा जो शाहरूख और सलमान खान के साथ काम ना करना चाहती हो. गौरतलब है कि इस लिस्ट में दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया का नाम भी जुड़ गया है. उनका कहना है कि वह शाहरुख खान और सलमान खान के साथ फिल्मों में काम करना चाहती हैं. बता दें कि वर्ष 2006 में प्रदर्शित फिल्म ‘चांद सा रोशन चेहरा’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने वाली तमन्ना भाटिया ने दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपनी खास पहचान बनाई है. वर्ष 2013 में तमन्ना भाटिया की फिल्म ‘हिम्मतवाला’ प्रदर्शित हुई थी लेकिन यह फिल्म टिकट खिड़की पर बुरी तरह नकार दी गई. इस फिल्म में तमन्ना ने अजय देवगन के अपोजिट काम किया था. तमन्ना बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाना चाहती है. तमन्ना भाटिया कहना है कि यदि उन्हें अवसर मिला तो शाहरूख और सलमान के साथ काम करना चाहेंगी. उन्होंने कहा कि दोनों कलाकार इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स है. यदि दोनो में से एक को चुनना हो तो पहले मैं शाहरूख के साथ काम करना पसंद करूंगी. इसके साथ ही मैं अजय देगवन के साथ फिर से काम करना पसंद करूंगी. उल्लेखनीय है कि तमन्ना की आने वाली फिल्मों में इट्स इंटरटेनमेंट, ‘हमशक्लस’ और ‘नो एंट्री में एंट्री; प्रमुख है. | Read More » लालू का अब पहले जैसा रूतबा नहीं रहा? |
बिहार: लालू प्रसाद यादव की कभी तूती बोलती थी उनके अलग अंदाज की लोग नकल करते नहीं थकते थे और तो और उनके लिए ऐसा भी कहा गया कि जब तक समोसे में आलू रहेगा तब तक बिहार में लालू रहेगा. पर लगता है लालू यादव का वह सुनहरा दौर बीत गया है. बता दें कि बिहार राज्य का मुख्यमंत्री रहते हुए लालू प्रसाद यादव ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि 2014 का साल उनके सियासी सूर्य के अस्त होने का गवाह बनेगा. लालू ने 1995 में वह दौर भी देखा है जब झाडख़ंड बिहार का हिस्सा था और इस संयुक्त बिहार में लालू की तूती बोलती थी. 1995 के विधानसभा चुनाव के दौरान संयुक्त बिहार की 324 में से 167 सीटें लालू की अध्यक्षता वाली जनता दल ने जीती थी. उस समय बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा कहा गया यह जुमला बहुत मशहूर था कि समोसे में आलू रहे या न रहे लेकिन बिहार में लालू जरूर रहेगा. लालू को अपने मुस्लिम यादव समीकरण पर इतना भरोसा था कि वह इस मुगालते में रह गए कि बिहार में उनका कोई तोड़ नहीं है. लेकिन जब 2000 में जनता दल की टूट के बद जनता दल यूनाइटेड अस्तित्व में आया तो लालू सत्ता से बाहर हो गए हाला कि उस वक्त भी लालू की पार्टी प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी थी. लेकिन दिसंबर 2000 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद हुए मध्यावधि चुनाव के दौरान लालू सत्ता से बाहर हो गए. हालांकि 2004 के लोकसभा चुनाव ने लालू को एक बार फिर ताकत दी और लालू केंद्र की यूपीए सरकार में रेल मंत्री बन गए. उल्लेखनीय है कि पिछले साल के अंत में सीबीआई कोर्ट द्वारा उन्हें चारा घोटले में दोषी ठहराए जाने के बाद लालू के सियासी जीवन का लगभग अंत निश्चित हो गया क्योकिं इस सजा के साथ ही लालू के 11 साल तक चुनवा लडऩे पर भी रोक लग गई. हालांकि 2 दिन पहले ही एक न्यूज चैनल को दिए गए साक्षात्कार में लालू ने एक बार फिर देश का प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जताई थी लेकिन सोमवार को लालू की हुई टूट से लालू के सियासी सपने बिखर कर रह गए हैं. | Read More » सोनम की बिकनी लुक और किसिंग सीन ने गाने को बनाया बोल्ड |
मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि): फिल्म ‘बेवकूफियां’ का पहला सॉंग रिलीज हो गया है और इस सांग में लीडिंग रोल में आयुष्मान खुराना और सोनम कपूर काफी अच्छे मूड और दोस्तों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. उनकी 'बेवकूफ़ियां' मूवी के टाइटल के मुताबिक सोनम और आयुष्मान भी इस गाने में फुलटूस मस्ती करते नज़र आ रहे है. सोनम कपूर इस सॉंग में काफी हॉट और सेक्सी लग रही हैं. उनकी हॉट पिंक कलर की बिकनी लुक और किसिंग सीन ने तो सांग को काफी अट्रेक्टिव बना लिया है. रोमांस और कॉमेडी से भरपूर यशराज बैनर की यह मूवी 14 मार्च को रिलीज होने वाली हैं. | Read More » मोदी को 'नपुंसक' कहने पर भड़के राहुल गांधी |
नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के बयान की निंदा की है. राहुल ने कहा कि, 'इस तरह की भाषा मुझे बिल्कुल पसंद नहीं.' राहुल गांधी से जब पूछा गया कि क्या वह विदेश मंत्री के बयान का समर्थन करते हैं तो उन्होंने कहा, 'हम इस तरह के बयान का समर्थन नहीं कर सकते.' बता दें कि खुर्शीद ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें 'नपुंसक' कहा था. खुर्शीद के बयान की भाजपा ने कड़ी निंदा की है. देश के उच्च पदों पर काम करनेवाले नेताओं से इस तरह टिप्पणी भारतीय राजनीति में एक धब्बे की तरह प्रतीत होती है. नेताओं को अपनी भाषा और व्यवहार पर संयम रखने की आवश्यकता है. | Read More » भगवान शिव का अदभुत करिश्मा |
धार्मिक दृष्टि से पूरा संसार ही शिव का रूप है इसलिए शिव के अलग-अलग अद्भुत स्वरूपों के मंदिर और देवालय हर जगह पाए जाते हैं. ऐसा ही एक मंदिर स्थित है – हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित काठगढ़ महादेव. इस मंदिर का शिवलिंग ऐसे स्वरूप के लिए प्रसिद्ध है, जो संभवत: किसी अन्य शिव मंदिर में नहीं दिखाई देता. काठगढ़ महादेव संसार में एकमात्र शिवलिंग माने जाते हैं, जो आधा शंकर और आधा पार्वती का रूप लिए हुए हैं, यानि एक शिवलिंग में दो भाग हैं. शिव और शक्ति के अर्द्धनारीश्वर स्वरुप श्री संगम के दर्शन से मानव जीवन में आने वाले सभी पारिवारिक और मानसिक दु:खों का अंत हो जाता है. ईशान संहिता के अनुसार इस शिवलिंग का प्रादुर्भाव फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी की रात्रि को हुआ था. यह पावन शिवलिंग अष्टकोणीय है तथा काले-भूरे रंग का है. लगभग 7-8 फुट ऊंचा भगवान शिव आशुतोष का प्रतिमा स्वरूप व लगभग 6-7 फुट ऊंचा इसी के साथ सटा हुआ माता पार्वती का प्रतिमा स्वरूप विराजमान है. दो भागों में विभाजित आदि शिवलिंग का अंतर ग्रहों एवं नक्षत्रों के अनुसार घटता-बढ़ता रहता है और शिवरात्रि पर दोनों का 'मिलन' हो जाता है. शिवरात्रि के अवसर पर हर साल यहां पर तीन दिवसीय भारी मेला लगता है. इस दिन भगवान शिव की शादी माता पार्वती के साथ हुई थी. उनकी शादी का उत्सव मनाने के लिए रात में शिव जी की बारात निकाली जाती है. रात में पूजा कर फलाहार किया जाता है. अगले दिन सवेरे जौ, तिल, खीर और बेल पत्र का हवन करके व्रत समाप्त किया जाता है. काठगढ़ महादेव मंदिर के दक्षिण में ब्यास नदी है. इस धर्मस्थल से दो नदियों का मिलन स्थान है. इस मंदिर के साथ कई पौराणिक किंवदंतियां जुड़ी हुई है. लोगों के कथनानुसार मंदिर में स्थापित शिवलिंग स्वयंभू प्रकट है. कहा जाता है कि व्यास नदी के किनारे स्थित इस मंदिर के बारे में शिव पुराण में भी व्याख्या मिलती है. ब्रह्मा जी और विष्णु जी के बीच श्रेष्ठता का विवाद उत्पन्न हो गया और दोनों महेश्वर और पाशुपात अस्त्रों जैसे दिव्यास्त्र लेकर युद्ध हेतु उन्मुख हो उठे. इससे तीनों लोकों में नाश की आशंका होने लगी और भगवान शिव शंकर महाअग्नि तुल्य स्तंभ के रूप में ब्रह्मा जी और विष्णु जी के बीच में प्रकट हो गए. इससे दोनों देवताओं के दिव्यास्त्र स्वत: ही शांत हो गए और युद्ध खत्म हो गया. यही अग्नि तुल्य स्तंभ, काठगढ़ के रूप में जाना जाने लगा. कहा जाता है कि त्रेता युग में जब महाराज दशरथ की शादी हुई थी तो उनकी बारात पानी पीने के लिए यहां रुकी थी और यहां एक कुएं का निर्माण किया गया था. यह कुआं आज भी यहां स्थापित हैं. जब भी भरत व शत्रुघ्न अपने ननिहाल कैकेय देश(वर्तमान कश्मीर) जाते थे तो वे व्यास नदी के पवित्र जल से स्नान करके राजपुरोहित व मंत्रियों सहित यहां स्थापित शिवलिंग की पूजा-अर्चना कर आगे बढ़ते थे. एक किंवदंती में कहा गया है कि सिकंदर महान का विजयी अभियान यहीं आकर रुका था. विश्वविजेता सिकंदर ईसा से 326 वर्ष पूर्व जब पंजाब पहुंचा, तो प्रवेश से पूर्व मीरथल नामक गांव में अपने सैनिकों को खुले मैदान में विश्राम की सलाह दी. इस स्थान पर उसने देखा कि एक फ़कीर शिवलिंग की पूजा में व्यस्त था. उसने फ़कीर से कहा- 'आप मेरे साथ यूनान चलें. मैं आपको दुनिया का हर ऐश्वर्य दूंगा.; फकीर ने सिकंदर की बात को अनसुना करते हुए कहा- 'आप थोड़ा पीछे हट जाएं और सूर्य का प्रकाश मेरे तक आने दें.' फ़कीर की इस बात से प्रभावित होकर सिकंदर ने भोले नाथ के इस अलौकिक स्वरूप की पूजा-अर्चना की और यहां यूनानी सभ्यता की पहचान छोड़ते हुए शिवलिंग के चारों ओर अष्टकोणिय चबूतरों का निर्माण करवाया था. शिवालय की ऐतिहासिक चारदीवारी में यूनानी शिल्पकला का प्रतीक व प्रमाण आज भी मौजूद हैं. बताया जाता है कि इस मंदिर ने महाराजा रणजीत सिंह के कार्यकाल में सबसे ज्यादा प्रसिद्धि प्राप्त की थी. कहते हैं, महाराजा रणजीत सिंह ने जब गद्दी संभाली, तो पूरे राज्य के धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया. वह जब काठगढ़ पहुंचे, तो इतना आनंदित हुए कि उन्होंने आदि शिवलिंग पर सुंदर मंदिर का निर्माण करवाया और शिवलिंग की इस महिमा का गुणगान भी चारों ओर करवाया. मंदिर के पास ही बने एक कुएं का जल उन्हें इतना पसंद था कि वह हर शुभकार्य के लिए यहीं से जल मंगवाते थे. | Read More » सेबी-सहारा प्रकरण : सुब्रतो रॉय लखनऊ पुलिस की गिरफ्त में | लखनउ: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में गत शुक्रवार यानि 28 फरवरी को पुलिस ने सहारा इंडिया परिवार के प्रमुख सुब्रत राय सहारा को हिरासत में ले लिया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रवीन कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि राय को सुबह उनके निवास से हिरासत में लिया गया है. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कोई अंतरिम राहत नहीं प्रदान की और मामले की त्वरित सुनवाई से इनकार कर दिया. गौरतलब है कि सहारा प्रमुख की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता एवं जाने माने कानूनविद् राम जेठमलानी ने कोर्ट को अवगत कराया कि उनके मुवक्किल ने लखनऊ पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है और इस मामले की गंभीरता के मद्देनजर त्वरित सुनवाई की जाए लेकिन कोर्ट ने इससे साफ इनकार कर दिया. कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि इस मामले में अब कोई भी सुनवाई चार मार्च से पहले नहीं होगी. शीर्ष अदालत द्वारा सहारा प्रमुख को अंतरिम राहत नहीं दिए जाने से अब उन्हें कम से कम चार मार्च तक हिरासत में ही रहना होगा. सुप्रीम कोर्ट ने सहारा के खिलाफ गैर जमानती वारण्ट जारी किया था और आगामी चार मार्च तक उन्हें कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय के खिलाफ परसों गैर जमानती वारण्ट जारी किया था. कोर्ट के आदेश के बावजूद व्यक्तिगत तौर पर सुनवाई के लिए हाजिर नहीं होने के बाद न्यायालय ने यह वारण्ट जारी किया था. बता दें कि वहीं दूसरी ओर इससे पहले सहारा प्रमुख सुब्रत राय ने कहा कि वह गिरफ्तारी से भाग नहीं रहे हैं और सुप्रीम कोर्ट उन्हें जो भी निर्देश देगा वह उसका 'बिना किसी शर्त पालन करने' को तैयार हैं. राय ने कहा कि वह अब भी लखनउ में हैं और 'चिकित्सकों के एक पैनल' से विचार विमर्श करने के लिए कुछ देर के लिए बाहर गए थे. राय ने कहा कि, 'उन्होंने पुलिस को पहले ही अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए कहा है.' इससे एक ही दिन पहले पुलिस सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार उन्हें गिरफ्तार करने उनके घर गई थी लेकिन उसे वहां सहारा प्रमुख नहीं मिले थे. राय ने बयान जारी करके सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि वह उन्हें तीन मार्च 2014 तक घर में नजरबंद रहकर अपनी बीमार मां के पास रहने की अनुमति दे. उन्होंने कहा कि यदि कोर्ट चाहता है तो वह आज भी दिल्ली पहुंचने को तैयार हैं. उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने राय के खिलाफ 26 फरवरी को गैर जमानती वारंट जारी करके पुलिस से उन्हें गिरफ्तार करने और चार मार्च को अपने समक्ष पेश करने को कहा था. | Read More » मोदी को पार्टी से निकालें, तभी मिलेगी माफी | नई दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के मुसलमानों से माफी मांगने के बयान को मुस्लिम धर्मगुरुओं ने सियासी करार देते हुए कहा कि अगर भाजपा नरेंद्र मोदी को पार्टी से निकाल देती है तो मुसलमान समुदाय से भाजपा को माफी मिल सकती है. गौरतलब है कि मौलाना कल्बे जव्वाद ने राजनाथ के बयान पर जबरदस्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक तरफ भाजपा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर पेश कर रही है और दूसरी ओर राजनाथ सिंह मुसलमानों से माफी मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी मोदी को पार्टी से निकाल दे तो मुसलमान उन्हें माफ कर देगा. बता दें कि राजनाथ ने मुस्लिम समुदाय से अगले लोकसभा चुनाव में एक मौका देने की अपील करते हुए कहा था कि वह कांग्रेस के बहकावे में नहीं आए और अगर भविष्य में भाजपा से गलती हुई तो हम सिर झुकाकर माफी मांगेंगे. सिंह ने राजधानी में आयेजित पार्टी के एक कार्यक्रम 'मोदी फार पीएम मिशन 272' मुसलमान की भूमिका में भाग लेते हुए कहा था कि इस बात की गांठ बांध लें कि भाजपा मुसलमानों के खिलाफ नहीं है. अगर भविष्य में हमसे कोई गलती हुई या हमारी तरफ से कोई कमी रह गई तो वह आश्वासन देते हैं कि हम सिर झुका कर माफी मांगेंगे. | Read More » मुंबई में अब नजर नहीं आएंगी झोपड़-पट्टियां? |
मुंबई में अब नजर नहीं आएंगी झोपड़-पट्टियां? पृथ्वीराज चव्हाण सरकार ने की स्लम ट्रांसफर पॉलिसी की घोषणा सभी ने किया स्वागत… मुंबई (पिट्स प्रतिनिधि): मुंबई में वर्ष 1995 के पूर्व बने झोपड़े खरीदनेवालों को राज्य सरकार ने तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने गत बुधवार को विधानसभा में घोषणा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में 1995 के पूर्व के झोपड़े खरीदनेवाले मान्य होंगे. राज्य सरकार ने एक जनवरी 1995 के बने झोपड़े को वैधता प्रदान करते हुए एमआरटीपी अधिनियम के कलम 31(199) के अनुसार दिनांक 2011 में एक अधिसूचना जारी की थी, जिसके अनुसार वैध झोपडे से 1995 के बाद खरीदने वाले दूसरे पर पुनर्वसन योजना लाभ नहीं मिलने की तलवार लटकी हुई थी. गौरतलब है कि इस समस्या को गंभीर मानते हुए और स्लम क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने अंतिम अधिसूचना करने का निर्णय लिया है जिसके अनुसार एक जनवरी 1995 के पूर्व के संरक्षण पात्र झोपड़ों के हस्तांतरण को नियमित करने जैसा लोकाभिमुख झोपड़ी हस्तांतरण कानून (स्लम ट्रांस्फर पॉलिसी) ऐसा झोपड़पट्टी धारकों का झोपड़पट्टी पुनर्वसन योजना में हक निश्चित करने का निर्णय लिया है. सरकार ने कहा कि इसके चलते झोपड़पट्टी मुक्त मुंबई शहर बनाने में मदद मिलेगी. 1995 के पूर्व के बने झोपड़ों को खरीदनेवाला व्यक्ति कानूनी दांवपेंच की वजह से उलझा हुआ था. लाखों झोपड़ावासी इस दर्द को झेल रहे थे. सालों से झोपड़ों के ट्रांसफर के इंतजार में बैठे झोपड़ावासी आघाड़ी सरकार के इस निर्णय से बेहद प्रसन्न हैं. इस निर्णय से लोकसभा में कांग्रेस-राकांपा को मुंबई में अवश्य फायदा मिलेगा. सरकार के इस फैसले से लाखों मुंबईकरों को बड़ी राहत मिलेगी. झोपड़ावासियों में सरकार के इस निर्णय के बाद हर्ष का माहौल है. | Read More » | |