Monday, January 27, 2014

FeedaMail: Pits News Paper

feedamail.com Pits News Paper

कांग्रेस को चायवाले से भिड़ने में हो रही शर्मिंदगी – नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली : भाजपा की  राष्ट्रीय परिषद के आखिरी दिन दिल्‍ली के रामलीला मैदान से गुजरात के प्रधानमंत्री पदके उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. मोदीने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश की ऐसी दुर्दशा कभी नहीं देखी गई. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि कांग्रेस की बैठकमें दल बचाने की जद्दोजहद होती है जबकि भाजपा की बैठक में देश बचाने की कोशिश हो रही है.

गौरतलब है कि कांग्रेस पर हमला करते हुए मोदी ने कई कटाक्ष किए. मोदी ने कहा कि देश ने करप्शन का इतना विकराल रूप कभी नहीं देखा. हम देश को बचाने में लगे हुए हैं, वहीं कांग्रेस पार्टी खुद को बचाने की जद्दोजहद में जुटी हुई है. अगला चुनाव खास है. इस बार एक नामदार(राहुल गांधी) और मेरे जैसे कामदार व्यक्ति के बीच चुनाव है. राहुल पर निशाना साधते हुए मोदी ने इशारों-इशारों में कांग्रेस की दिल्ली बैठक पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'कांग्रेसी कार्यकर्ता देश भर से पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवारके चुनाव की उम्मीद लेकर आए थे, लेकिन लौटे सिर्फ 3 गैस सिलिंडर लेकर.' उल्लेखनीय है कि उस बैठक में राहुल ने एलपीजी सिलिंडर कोटा को 9 से बढ़ाकर 12 कर देने के लिए देश के प्रधानमंत्री से आग्रह किया था.

इसके साथ ही मोदी ने कहा कि कांग्रेस को 6  दशकों तक देश पर शासन करने का मौका दिया गया, और अब भाजपा को मात्र 60 महीने शासन का मौका दिया जाना चाहिए. मोदी के अनुसार कांग्रेस प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने का हिम्मत इसलिए नहीं जुटा पाई क्योंकि उसे पता है कि वह चुनाव में हारने वाली है. बता दें कि कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी चुनाव अभियानका नेतृत्व करेंगे लेकिन प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं होंगे क्योंकि पार्टी अपना प्रधानमंत्री चुनाव के बाद चुनती है. मोदी ने इस तर्क को चुनौती दी है.

मोदी ने सवाल किया कि कांग्रेस यदि लोकतांत्रिक परंपराओं में विश्वासकरती है तो उसने तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 1984 में हुई हत्याके तत्काल बाद राजीव गांधी को प्रधानमंत्री कैसे घोषित कर दिया. क्या उस समय कांग्रेस संसदीय दल की कोई बैठक हुई थी? क्या सीपीपीने कोई प्रधानमंत्री चुना था? क्या उस बैठक का कोई मिनट है? मोदी ने कहा कि उसी तरह 2004 का लोकसभा चुनाव जीतने के बाद सीपीपीने सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री चुना, लेकिन उन्होंने एकतरफा निर्णय लेते हुए मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री चुना.

मोदी ने कांग्रेस और गांधी परिवार पर खुला कटाक्ष करते हुए पिछडी जाति और गरीबी के कार्ड को आगे बढ़ाया और कहा कि कांग्रेस ने राहुल गांधीको प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार इस लिए घोषित नहीं किया क्योंकि इस कुलीन वर्गको उन जैसे पिछडी जाति और चाय बेचने वाले के सामने मैदान में उतरने में शर्म महसूस होती है. मोदी ने अत्यंत आक्रामक तेवर अपनाते हुए ये भी कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने राहुल को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार इस लिए नहीं बनने दिया क्योंकि मां के रूप में वह अपने बेटे की राजनीतिक बलिके लिए तैयार नहीं थीं.

उलल्खनीय है कि भाजपा की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद की बैठकको संबोधित करते हुए मोदी ने कहा राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पदका उम्मीदवार नहीं बनाए जाने के मुझे दो कारण दिखाई दे रहे हैं. राजनीतिक कारणतो है ही लेकिन इसके साथ एक मानवीय कारण भी है. जब लोकसभा चुनाव में पराजय निश्चित दिख रही है और विनाश सामने नजर आ रहा है तो कोई मां अपने बेटेकी राजनीतिक बलि चढाने के लिए तैयार नहीं होती है तो मां का यही निर्णय रहा…मेरे बेटे को बचाओ.

अपने भाषण के अंत में मोदी ने सभा में उपस्थित कार्यकर्त्ताओं से भारत की एकता के लिए 'वोट फॉर इंडिया' का नारा लगाने के लिए कहा. भ्रष्टाचार समेत तमाम महत्वपूर्ण मुद्दे को लेकर मोदी ने वोट फोर इंडिया के नारे दिए.

Read More »

सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को दिया नोटिस

नई दिल्ली :  उच्चतम न्यायालय ने केन्द्र और दिल्ली सरकार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी(आप) के समर्थकों द्वारा धरना दिए जाने के बारेमें नोटिस जारी किया है. न्यायमूर्ति आर.एम.लोढा और न्यायमूर्ति शिवा र्कीतसिंह की पीठ ने कहा कि इस मामले से संवैधानिक महत्व का मुद्दा जुडा हुआ है और इसके साथ ही कोर्ट ने नोटिस का जवाब छह हफ्ते में देने के आदेश दिए हैं. न्यायालय यह भी तय करेगा कि क्या संवैधानिक पदवाला व्यक्ति कानून का उल्लंघन कर आंदोलन कर सकता है.

गौरतलब है कि न्यायालय ने  केजरीवाल और दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई का आदेश देने से इंकार कर दिया. केजरीवाल मादक पदार्थोके रैकेट से सम्बद्ध गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी नहीं करने पर दिल्ली पुलिसकर्मियों के निलंबन के समर्थन में धरने की अगुवाई की थी. इस रैकेट में युगांडा के नागरिक भी शामिल बताए गए हैं. केजरीवाल ने दो दिन बाद रेल भवनके पास धरने को समाप्त कर दिया था, जब दिल्ली के उप राज्यपाल नजीब जंगने संबंधित पुलिसकर्मियों को छुट्टी पर भेजने का फैसला लिया था.

वहीं दूसरी ओर केजरीवाल के धरने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को फटकार लगाते हुए कहा, ‘धारा 144 लागू होने के बावजूद पुलिस ने लोगों को क्यों जमा होने दिया? भीड़ को पुलिस ने क्यों नहीं हटाया? ‘उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को 31 जनवरी तक जवाब देने के लिए कहा है.

Read More »

शंकराचार्य आपे से बाहर ,पत्रकार को जड़ा थप्पड़

जबलपूर (मध्यप्रदेश) : शारदा एवं ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य जगतगुरू स्वामी स्वरूपानंद सरस्वतीएक टेलीविजन समाचार चैनल के रिपोर्टर द्वारा पूछे गए सवाल पर इतने आगबबूला हो गए कि रिपोर्टर को थप्पड़ ही जड़ दिया. रिपोर्टर के साथ  किए गए इस कथित व्यवहारके कारण वह विवाद में घिर गए हैं. गौरतलब है कि कथित रूप से प्रताड़ित टीवी रिपोर्टर अभिषेक शर्मा ने बताया कि गत मंगलवार स्वरूपानंद सरस्वती शहर में थे और वह अपनी टीम के साथ सिविक सेंटर स्थित बगलामुखी देवी मंदिर में उनसे बातचीत करने पहुंचे थे.

उनके अनुसार जब उन्होंने जगतगुरू से प्रश्न किया कि यदि नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं, तो देश के विकास पर क्या असर पड़ेगा? तो वह नाराज हो गए और उन्होंने प्रश्न सुनते ही थप्पड़ मारने का प्रयास किया, लेकिन वह पीछे हट गए और उनका हाथ माइक पर लगा. इसके बाद वह उन्हें प्रणाम कर बाहर आ गए.

Read More »

राहुल अब आम आदमी पार्टी के साथ?

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी(आप) से न सिर्फ आम लोग ही प्रभावित हैं बल्कि राजनीतिक दलों परभी अब इसका असर दिखने लगा है. इस बात की पुष्टी अब खुद कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने और उनकी तस्वीरों ने किया है. गौरतलब है कि एक तस्वीर में राहुल गांधी आप पार्टी की तरह ही टोपी पहने नजर आ रहे हैं तो दूसरी तस्वीर में राहुल आम आदमी पार्टीके कार्यकर्ताओं के साथ हाथ मिलाते हुए दिखाई दे रहे हैं. गौरतलब है कि ये तस्वीरें राहुलके अमेठी दौरे की हैं जहां वह 'आप' के दफ्तर के बाहर 'आप' कार्यकर्ताओं से हाथ मिलाते हुए नजर आ रहे हैं.

'आप' की हाल ही में दिल्ली की सत्ता पर हुई जीत ने जहां भाजपा के लोकसभा जीत अभियान के रास्ते में मुसीबतें खड़ी कर दी हैं, वहीं कांग्रेस के सपनों पर भी झाड़ू फेर दिया. दिल्ली विधानसभा के चुनाव नतीजों से पहले शायद ही किसी ने सोचा होगा कि 'आप' दिल्ली की सत्ता पर कब्जा कर लेगी. बता दें कि चुनाव नतीजों के बाद राहुल गांधी ने भी 'आप' की तारीफ करते हुए कहा था कि हमें 'आप' से सीखने की जरूरत है.

वहीं विधान सभा चुनावों में मिली अप्रत्याशित जीत के बाद अब 'आप' ने लोकसभा चुनावों के लिए भी मोर्चा खोल दिया है. राहुल गांधी की इस तस्वीर से एक बात तो साफ होती है कि 'आप' का जादू राहुल के भी सिर चढ़ कर बोल रहा है.

Read More »

केजरीवाल लड़ सकते हैं राजनाथ के खिलाफ चुनाव

गाजियाबाद : दिल्ली विधानसभा चुनाव में धमाकेदार जीत के साथ राजनीति में कदम रख चुकी आम आदमी पार्टी(आप) लोकसभा चुनाव 2014 में भी बड़ी पार्टियों को कड़ी टक्कर देंगी. राजनीतिक क्षेत्र में चर्चा है कि गाजियाबाद लोकसभा सीट से अगर राजनाथ ने दोबारा पर्चा भरा तो आप दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रत्याशी बना सकती है.

सूत्रों के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह एक बार फिर से गाजियाबाद से ही चुनाव लडऩे की घोषणा कर चुके हैं, परंतु पार्टी में अंदर ही अंदर दूसरे कैंडिडेट की भी तैयारी चल रही है. अगर राजनाथ अंतिम समय में लखनऊ या कोई अन्य क्षेत्र चुनते हैं तो फिर उनकी जगह उनकी ही पसंदके कैंडिडेट को टिकट दिया जाएगा. जिस प्रकार दिल्ली में केजरीवाल ने शीला दीक्षित को हराया उससे आपके हौंसले काफी बढ़े हुए हैं. चर्चा है कि कांग्रेस की ऊंचे कद की नेता शीला दीक्षित को हराने के बाद अब आप केजरीवाल को भाजपा अध्यक्ष राजनाथके मुकाबले उतारना चाहती है. वहीं दूसरी ओर भाजपा के नेता भी आप की रणनीति को ध्यानमें रखकर कार्य कर रहे हैं.

बता दें कि पार्टी के आंतरिक रूप से सर्वे कराया जा रहा है कि इस बार के लोकसभा चुनावमें गाजियाबाद की सीट भाजपा खासकर राजनाथ के लिए उपयुक्त रहेगी या नहीं. यदि रिपोर्ट अपेक्षा के अनुसार नहीं मिलती तो राजनाथ अपना संसदीय क्षेत्र अंतिम समय में बदल भी सकते हैं. इस बात को पार्टी के दूसरे नंबर पर टिकट चाहने वाले भी जानते हैं. इस लिएये नेता लगातार विभिन्न कार्यक्रम कराकर खुद को सक्रीय रखे हुए हैं.

उल्लेखनीय है कि दो सजातीय नेता तो मानकर चल रहे हैं कि राजनाथ चुनाव क्षेत्र बदलेंगे और टिकट उनमें से ही किसी को मिलेगा. भाजपा के महानगर अध्यक्ष अशोक मोंगा का कहना है कि पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ही चुनाव लड़ेंगे इसके लिए कार्यकर्ता तैयार हैं.

Read More »

BJP ने राहुल पर लगाया मोदी का आइडिया चुराने का आरोप

नई दिल्ली : कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक नए विवाद में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। हाल ही में उनके नए विज्ञापन को लेकर भाजपा ने राहुल पर भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेंद्र मोदी का आइडिया चुराने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर ट्विटर में खूब घमासान मचा हुआ है।

कांग्रेस के नए विज्ञापन में ‘मैं नहीं, हम’ लिखा हुआ है। जिसपर भाजपा द्वारा जारी एक तस्वीर में मोदी के पोस्टर पर ‘मैं नहीं, हम’ का सलोग्न दिखाया गया है। इस विज्ञापन को शुक्रवार को सभी अखबारों में प्रकाशित किया गया है। भाजपा ने इसे चोरी का विज्ञापन बताया है। 2011 के फरवरी महीने में गुजरात के मेहसाणा में बीजेपी के चिंतन शिविर में मोदी के लिए बनाए गए मंच पर ‘मैं’ नहीं ‘हम’ स्लोगन के साथ पोस्टर लगाया गया था।

Read More »

दुनिया की आधी दौलत है केवल 85 अमीरों के पास

दावोस : कुछ लोग मानते हैं कि ईश्वर ने जिसे पैसा दिया है उसे खूब दिया है और जिसे नहीं दिया है उसे बिल्कुल भी नहीं दिया है. अब यही बात सच साबित होते हुए नजर आ रही है. बेशक आपको यह खबर सुन कर हैरानी होगी, लेकिन यह बिल्कुल सच है. ऑक्‍सफैम की रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है कि  दुनिया में 85 अमीर लोगों के ऐसे हैं, जिनके पास दुनिया की तमाम आबादी का आधा पैसा है.

गौरतलब है कि ऑक्सफैम संगठन की रिपोर्ट में इसका इसका शीर्षक ‘वर्किंग फॉर द फ्यू’ है और इसे यहां होने वाले वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के पहले तैयार कराया गया है. इसमें विकसित और विकासशील देशों में बढ़ रही असमानता के प्रभाव पर विस्तारसे लिखा गया है.

ऑक्सफैम के अनुसारलोकतंत्र को समृद्ध लोगों ने कमजोर किया है और एक ऐसी दुनिया खड़ी की है, जिसमें 85 अमीर लोगों के पास दुनिया की आधी दौलत है. 1970 के उतरार्द्ध से उन 29 देशों में अमीरों के लिए टैक्स की दरें गिरनेलगीं, जिनके आंकड़े उपलब्ध हैं. इसका मतलब यह हुआ कि कई देशों में अमीर नकेवल और पैसे कमा रहे हैं, बल्कि कम टैक्स भी दे रहे हैं.

रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 25 वर्षों में दौलत केवल कुछ लोगों के हाथों में सिमटती जा रही है. ऑक्सफैम चाहती है कि सरकारें इस ट्रेंड को बदलने के लिए तुरंत कदम उठाएं. उसने फोरम में भाग लेने वालों से कहा है कि वे इस समस्याके समाधान के लिए छह सूत्री प्रतिज्ञा करें. रिपोर्ट में इस बात का भी आरोप लगाया गया है कि दुनिया के अमीर व्यक्ति और कंपनियां खरबों डॉलर के टैक्स की चोरी करती हैं. इसी के साथ भारत के बारे में रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले एक दशक में यहां अरबपतियों की तादाद दस गुना बढ़ गई और यहां टैक्स में कमी की गई है. इसके साथ ही गरीबों पर बहुत कम खर्च हुआ.

Read More »

चतरा जिला प्राकृतिक सौन्दर्य के खजानों से परिपूर्ण है

झारखंड में चतरा जिला प्राकृतिक सौन्दर्य के खजानों से पूरी तरह परिपूर्ण और विख्यात है तथा पर्यटन स्थलों में शुमार भद्रकाली, कौलेश्वरी, खैवा, बनारु और गोवा जैसे कई महत्वपूर्ण नाम से लोग अपरिचित नहीं है. चतरा जिले का तमासीन जल प्रपात उन रमणीय स्थलों में से एक है, जिसकी प्राकृतिक छटा यहा सतरंगी फिजां बिखेर कर सभी का मन मोह लेती है.

पथरीली चट्टानों के विहंगम दृश्यों के बीच और दो सुरय घाटियों के मध्य कल-कल, छल-छल बहता यह जल प्रपात प्राचीन काल से देशी-विदेशी पर्यटकों को अपनी ओर बरबस खिंचता चला आ रहा है. वही नए वर्ष के आगमन पर इस स्थल पर बड़ी संख्या में सैलानी पिकनिक का आनंद उठाने यहां पहुंचते हैं.जिला मुयालय से 40 किलोमीटर दूर कान्हाचट्टी प्रखंड के तुलबूल पंचायत में अवस्थित तमासीन जल प्रपात से बहती जल धारा का सौन्दर्य काफी मनमोहक है.

कई फुट की ऊचांईयों से गिरती जल धारा से ऐसा प्रतीत होता है जैसे दूध के धारा की नदी प्रवाहित हो रही है. दो घाटियों के बीच पत्थरों का अनोखा रुप सफेद गोमेद की तरह रौशनी बिखेरता हुआ पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. इस रमणीक स्थल का धार्मिक महत्व भी है. कहा जाता है कि यह स्थान रिषि मतंग का आश्रम रहा है जहां दोनों घाटियों की बीच एक गुफा भी है जिसमें तमो गुण की अधिष्ठात्री तामसी देवी का मंदिर है जिसकी पूजा अर्चना करने अन्य प्रदेशों से भी लोग आते हैं. लोगों की ऐसी मान्यता है कि दुर्गा सप्तसती कथा में मां कालेश्वरी और भद्रकाली के साथ साथ तमासीन का भी वर्णन है.

वही नव वर्ष के आगमन और मकर संक्रांति पर बड़ी तादाद में लोग अपने पूरे परिवार के साथ पिकनिक मनाने यहां पहुंचते हैं. चारों तरफ जंगल और पहाड़ों से घिरे इस सुन्दर प्राकृतिक स्थल पर आकर इंसान मंत्र मुग्ध हो जाता है.

Read More »

अग्नि-4 मिसाइल का सफल परीक्षण

भुवनेश्वर : भारत ने लंबी दूरी की परमाणु सक्षम सतह से सतह पर मार करने वाली अपनी अग्नि-4 मिसाइल का सोमवार यानि 20 जनवरी को ओडिशा स्थित सैन्य अड्डे से सफल परीक्षण किया. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है.

गौरतलब है कि नई पीढ़ी की इस मिसाइल का परीक्षण राजधानी भुवनेश्वर से करीब 200 किलोमीटर दूर भद्रक जिले में धर्मा के निकटवर्ती तट के व्हिलर द्वीप पर एक मोबाइल लांचर से किया गया. मिसाइल 4,000 किलोमीटर की दूरी पर स्थित अपने लक्ष्य को भेदने में सक्षम है.

बता दें कि नई मिसाइल का विकास और परीक्षण, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन(डीआरडीओ)ने किया. परीक्षण रेंज निदेशक एम.वी.के.वी.प्रसाद ने आईएएनएस को बताया, 'परीक्षण 100 प्रतिशत सफल रहा. इसने मिशन की सभी आवश्यकताएं पूरी की. यह डीआरडीओ का विकासात्मक परीक्षण था.' 20 मीटर लंबी मिसाइल का वजन 17 टन के आसपास है और इसमें दो चरणों वाले ठोस प्रणोदन हैं. दुनिया में अपनी तरह की पहली मिसाइल मानी जानेवाली इस मिसाइलका पिछला परीक्षण 19 सितंबर, 2012 को इसी सैन्य अड्डे से हुआ था और परीक्षण सफल रहा था.

Read More »

सोमनाथ भारती की मुश्किलें बढ़ीं

नई दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग ने आम आदमी पार्टी(आप) के नेता सोमनाथ भारती को नोटिस भेजा है. बता दें कि युगांडा की महिला की शिकायत पर यह नोटिस भेजा गया है. आयोग ने सोमनाथको सामने पेश होने को कहा है.

इसके अलावा दिल्ली की बार काउंसिल ने गत सोमवार को दिल्ली केकानून मंत्री सोमनाथ भारती को नोटिस जारी कर सीबीआई के न्यायाधीश द्वारा सोमनाथ को 'सबूतों के साथ छेड़छाड़' करने के आरोपी ठहराए जाने के मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए कहा था. सीबीआई की एक अदालत ने अगस्त, 2013 में सोमनाथ द्वारा लड़ रहे एक मुकदमे में सोमनाथ के व्यवहार को न सिर्फ आपत्तिजनक एवं अनैतिक पाया था, बल्कि उन पर सबूत के साथ छेड़छाड़ का आरोप भी लगाया था.

बता दें कि भ्रष्टाचार के इस मामले में वकील सोमनाथ ने अभियोजन पक्षके एक गवाह से मुकदमे के संबंध में फोन पर चर्चा की थी तथा अदालत के समक्ष अपने बातचीत की रिकॉर्डिंग को दस्तावेज के रूप में पेश किया था. कानून न बचाव पक्ष के वकील को किसी भी तरह अभियोजन पक्ष के गवाह से संपर्क करने की इजाजत नहीं होती. बार काउंसिल के सचिव मुरारी तिवारी ने आईएएनएस को बताया कि, 'सीबीआई के विशेष न्यायाधीश द्वारा सोमनाथ भारती के खिलाफ की गई टिप्पणी, जिसमें उन्होंने सोमनाथ के व्यवहार को आपत्तिजनक, अनैतिक एवं सबूतों के साथ छेड़छाड़ वाला बताया था, पर हमने स्वत: संज्ञान लिया है.' इतना ही नहीं उनका कहना है कि वह चाहते हैं कि सोमनाथ इस मुद्दे पर काउंसिल के समक्ष उनका पक्ष रखें.

Read More »

बांग्लादेश ने कपड़ा निर्यात में भारत को पीछे छोड़ा

मुंबई(पिट्स प्रतिनिधि) : बांग्लादेशने सिलेसिलाये(रेडिमेड) कपड़ों के निर्यात के मामले में भारत को पीछेछोड़ दिया है. बांग्लादेश ने हाल में इमारत ढहने तथा विनिर्माण इकाइयों में आग लगने की घटनाओं के बावजूद यह उपलब्धि हासिल की है, जो काबिले तारीफ है. गौरतलब है कि एक्जिम बैंक ने एक अध्ययन में यह बात कही है. प्रमुख निर्यात वित्त एजेंसी के अनुसार वर्ष 2013 में जनवरी और अक्तूबर के बीच भारतीय निर्यातकों द्वारा रेडिमेड परिधानों का अमेरिका को निर्यात 6.3 प्रतिशत बढ़कर 3.2 अरब डालर रहा जबकि बांग्लादेश का निर्यात 11.4 प्रतिशत बढ़कर 4.9 अरब डालर रहा.

बता दें कि एक्जिम बैंक के मुख्य महाप्रबंधक पी अय्यर के अनुसार ताजा आंकड़ों के अभाव में अमेरिका द्वारा किये गए आयात से हाल की प्रवृत्तियों को समझा जा सकता है. बांग्लादेश आक्रमक तरीके से कपड़ा निर्यात को आगे बढ़ा रहा है और इसके लिए उसने नीतियों में भी कुछ बदलाव किया है. बांग्लादेश का कपड़ा निर्यात 2005 में जहां 6.8 अरब डालर था, वह 2012 में बढ़कर 19.9 अरब डालर पहुं चगया. यह सालाना 16.6 प्रतिशत वृद्धि को बताता है. इसी अवधि के दौरान भारतका निर्यात 8.7 अरब डालर से बढ़कर 13.8 अरब डालर रहा. यह सालाना 6.8 प्रतिशत वृद्धि है.

अय्यर और उनके सहयोगियों ने अध्ययन कराया है जिससे यहपता चलता है कि बांग्लादेश बिना किसी कटौती के बिजली तथा निर्यात के लिए चटगांव बंदरगाह पर प्राथमिकता दिए जाने जैसी छूट दे रहा है. उन्होंने कहा कि, 'वे इसे गंभीरता से ले रहे हैं क्योंकि बांग्लादेश के कुल निर्यात आयातमें कपड़ा निर्यात का योगदान करीब 80 प्रतिशत है.'

Read More »

सोशल नेटवर्किंग साइट्स प्राइवेसी समाप्त कर रहीं है

अमृतसर : वर्तमान समय में लोग एक दूसरे से बड़े पैमाने पर जुड़ रहे हैं इसमे  सोशल नेटवर्किंग साइट का अहम रोल है. वहीं इससे जुड़ी अन्य समस्याएं भी लोगोंको परेशान कर रही हैं जिसमें सबसे बड़ी समस्या प्राइवेसी से जुड़ा हुआ है. गौरतलब है कि विश्वभर में भले ही फेसबुक, माइस्पेस और ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइटों का प्रयोग करने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है परन्तु अमेरिका में इन साईटों का प्रयोग करने वाले लोग अपनी प्राइवेसी को लेकर काफी चिंतित हैं.

बता दें कि हाल ही में हुऐ एक सर्वेक्षण के अनुसार सोशल नेटवर्किंग साइटों पर अपना प्रोफाइल रखने वाले लोगों में से लगभग 70 प्रतिशत लोगों द्वारा अपनी प्राइवेसी पर चिंता प्रकट की गई है. इस मामले में पुरूषों की अपेक्षा महिलाएं ज्यादा चिंतित हैं. सर्वेक्षणके अनुसार युवाओं की अपेक्षा प्रौढ़ व्यक्ति अपनी प्राइवेसी को लेकर ज्यादा चिंतित हैं. मारिस्ट कालेज इंस्टीच्यूट फार पब्लिक ओपीनियन के अुनसार नेटवर्किंग साइटों का प्रयोग करने वाले लगभग 70 प्रतिशत लोगों का मानना है कि उनकी प्राइवेसी खतरे में पड़ रही है. फेसबुक की ओर युवा पीढ़ी का अधिक झुकाव होने के कारण ज्यादातर लोग फेसबुक पर अपना प्रोफाइल बिल्कुल ठीक तरहसे नहीं भरते ताकि अकारण होने वाले खतरे से बचा जा सके.

Read More »

बिग बी की कंपनी भी लगाएगी कबड्डी खिलाड़ियों की बोली

पटना : बिहार की राजधानी में आयोजित होने वाले 61वीं सीनियर राष्ट्रीय पुरुष और महिला कबड्डी चैम्पियनशिप में किए गए प्रदर्शनों के आधार पर कबड्डी प्रीमियर लीग(केपीएल) के लिए खिलाडिय़ों के बेस प्राइस तय किए जाएंगे. केपीएल के लिए इस बार बोली लगाने में फिल्म स्टार अमिताभ बच्चन की कंपनी एबीकॉर्प सहित 16 कंपनियों भाग लेंगी. ऑल इंडिया कबड्डी फेडरेशन के संयुक्त सचिव कुमार विजय ने बताया कि केपीएल के दूसरे संस्करण में कुल 16 टीमें भाग लेंगी. एक टीम में 12 खिलाड़ी होंगे. उन्होंने बताया कि बोली लगाने वाली 16 कंपनियों में एबी कॉर्प के अलावा महिंद्रा एंड महिंद्रा, एयरइंडिया, ओएनजीसी जैसी कंपनियां भाग लेंगी.

विजय का मानना है कि केपीएल से कबड्डी के प्रति लोगों की दिलचस्पी बढ़ेगी तथा दर्शक भी इस खेल की ओर आकर्षित होंगे. जानकारों के अनुसार नीलामी में ज्यादा बोली राकेश कुमार, बी.सी. रमेश, तेजस्वी वाई के अलावाविश्व विजेता भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान ममता पुजारी और अभिलाषा म्हात्रे की लगने की संभावना है. साथ ही कई नए खिलाडिय़ों पर भी कंपनियोंकी नजर होगी. केपीएल के आयोजन स्थल की घोषणा भी नीलामी के बाद पटना में की जाएगी.

आपको बता दें कि पहला केपीएल 2011 में विजयवाड़ा में हुआ था. पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में चार दिनों तक चलने वाली 61वीं सीनियर राष्ट्रीय पुरुष और महिला कबड्डी चैम्पियनशिप प्रतियोगिता पर बहुतों की नजर है.

Read More »

किसने की केटी प्राइस की नींद हराम?

लंदन : जी हां, आजकल पूर्व मॉडल केटी प्राइस की नींद हराम हो गई है लेकिन उनकी नींद खराब करनेवाला कोई और नहीं बल्कि उनका पांच महीने का बेटा है. गौरतलब है कि अपने पांच महीने के बेटे जेट की वजहसे केट रातों को सो नहीं पा रही हैं क्योंकि उनका बेटा बहुत जोरों से खर्राटे मारता है.

बता दें कि प्राइस ने पिछल साल अगस्त में अपने चौथे बच्चे को जन्म दिया था. जेट उनका और उनके पति केरान हेलर का बच्चा है. प्राइस के पिछले संबंधों से तीन और बच्चे हैं. कांटैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार प्राइस ने ट्विटर पर लिखा कि, 'ओह माई गॉड जेट बहुत जोरों से खर्राटे लेता है.'

Read More »

अजय संग रोमांस करेंगी करीना

मुबंई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि) : बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन की फिल्म 'सिंघम' का सीक्वल जल्द ही बनने वाला है क्योंकि इस फिल्म के सीक्वल की आधिकारिक घोषणा मुंबई के पुलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंह ने कर दी है. यह घोषणा पुलिस चैरिटी फंक्शन उमंग-2014 में की गई है. इस फिल्म में अजय के साथ करीना रोमांस करेंगी.

बता दें कि 'सिंघम' में जहां काजल लीड रोल में थीं अब उनकी जगह करीना कपूर लीड रोल में नजर आएंगी. पुलिस फंक्शन में करीना कपूर ने 'सिंघम' की ट्यून्स पर एंट्री की और अजय देवगन ने अपनी एंट्री कार में की, सिर्फ इतनाही नहीं उन्होंने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी. इनके बाद फिल्म के डायरेक्टर रोहित शेट्टी भी अजय और करीना के साथ नजर आए. उल्लेखनीय है कि इस मौके पर एर स्पेशल प्रोमो भी बनाया गया. इस फिल्म की शूटिंग मार्च में शुरु होने वाली है.

Read More »

संजय दत्त को मिली और राहत

मुंबई(पिट्स प्रतिनिधि) : बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त को और अधिक राहत देते हुए उनकी  पैरोल 30 दिनों के लिए और बढ़ा दी गई है. गौरतलब है कि संजय की पत्नी मान्यता की बीमारी का पता चलने के बाद संजय दत्तने अपनी पैरोल 30 दिन और बढ़ाने की अर्जी दी थी. इन दिनों सजंय दत्त आर्म्स एक्ट में पुणे की यरवडा जेल से पैरोल पर बाहर हैं हालांकि संजय दत्तको 21 जनवरी को वापिस यरवडा जेल लौटना था.

बता दें कि संजय दत्त को उनकी पत्नी मान्यता की बीमारी के इलाज के लिए  पैरोल पर एक महीने की छुट्टी दी गई है. पुणे की येरवडा जेल से निकलकर अपने घर पहुंचे संजय दत्त ने सबसे पहले मीडिया को यही सफाई दी थी कि उनकी पत्नी को लीवर की बीमारी हुई है और इलाज के दौरान उनका मान्यता के साथ होना जरुरी था.

Read More »

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का 'ब्लू कनेक्शन'

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और नीले रंग का सबंध बहुत गहरा नजर आता है क्योंकि वह हर समय इस रंग के साथ नजर आते हैं. गौरतलब है कि केजरीवाल चाहे धरना दे रहे हो, या फिर उनकी गाड़ी का रंग होया फिर धरने के दौरान उनकी रजाई का रंग हो सबका रंग नीला ही होता हैयाफिर आप यह भी कह सकते है दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को नीला रंग कुछ ज्यादा ही पसंद है.

बता दें कि केजरीवाल को कई मौको पर नीला स्वेटर पहने भी देखा गया है. केजरीवाल ने धरने के दौरान सड़क पर ही रात गुजारी और वही सोए, तो उनकी रजाई का रंग भी नीला ही था. अब इसे आप इत्तेफाक कहें या फिर कोई और बात, लेकिन केजरीवाल का नीले रंग से गहरा नाता तो जरूर लगता है. लेकिन इस बात की पुष्टि बेहतर तरीके से अरविंद केजरीवाल ही बात सकते हैं.

Read More »

सूरज ने जिया खान को आत्महत्या के लिए उकसाया

मुंबई(पिट्स प्रतिनिधि) : अभिनेत्री जिया खान सुसाइड केस में आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली के खिलाफ पुलिस ने चार्जशीट दाखिल की है. इस चार्जशीट में पुलिस ने सूरज के खिलाफ जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का चार्ज लगाया है. पुलिस ने मामलेमें 447 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें 22 गवाहों के बयान दर्ज किए गए हैं.

बता दें कि जिया खान गत वर्ष जून में अपने घर में मृत पाई गई थीं. इस मामले को पहले सुसाइड केस माना गया था, परंतु जिया की मां राबिया खान ने आरोप लगाया था कि उनकी बेटी को साजिश के तहत किसी ने मारा है.

Read More »

सुप्रीम कोर्ट का ऐतिहासिक निर्णय, 15 दोषियों की फांसी उम्रकैद में तब्दील

नई दिल्ली : सजाए मौत के इंतजार में काल कोठरियों में दिन गिन रहे दोषियों को राहत देसकने वाले एक ऐतिहासिक फैसले में उच्चतम न्यायालय ने कहा कि दया याचिका पर फैसला करने में सरकार की ओर से विलंब पर सजाए मौत उम्रकैद में बदली जा सकती है. गौरतलब है कि चंदन माफिया वीरप्पन के चार सहयोगियों समेत 15 कैदियों की सजाए मौत को उम्रकैद में बदलते हुए उच्चतम न्यायालय ने यह भी व्यवस्था दी कि मानसिक विक्षिप्तता और शिजोफेरेनिया से ग्रस्त कैदियों को सजाए मौत नहीं दी जासकती है.

वहीं उच्चतम न्यायालय ने खालिस्तानी आतंकवादी देविन्दरपाल सिंह भुल्लर के मामलेमें अपने ही फैसले को उलट दिया. भुल्लर के मामले में उच्चतम न्यायालय ने कहा था कि दया याचिका पर फैसला करने में विलंब सजाए मौत खत्म कर उसे उम्रकैद में बदलने का कोई आधार नहीं हो सकता. हालांकि अब उच्चतम न्यायालय ने कहा कि ऐसे मामलो में उनके मानसिक रोग के आधार पर उनकी सजाए मौत उम्रकैद की सजा में बदल की जानी चाहिए. बता दें कि यह फैसला कई मामलोंमें निहितार्थ हो सकता है जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्याके मामले में सजाए मौत का इंतजार कर रहे तीन दोषियों की ओर से दायर दया याचिका शामिल है.

उन्होंने अपनी दया याचिका रद्द करने के राष्ट्रपति के कदम को चुनौती दीथी. दयायाचिकाओं के निबटारे और सजाए मौत पर अमल करने के संबंध में मार्गनिर्देश तय करते हुए प्रधान न्यायाधीश पी सदाशिवम की अध्यक्षता वालीएक खंडपीठ ने व्यवस्था दी कि सजाए मौत दिए गए कैदियों को उनकी दयायाचिका रद्द होने की सूचना अवश्य ही दी जानी चाहिए. उन्हें सजाए मौत देने से पहले अपने परिवार के सदस्यों से मुलाकात का एक मौका अवश्य देना चाहिए. अदालत ने सजाए मौत का इंतजार कर रहे बंदियों समेत किसी भी बंदी को कैदे-तन्हाई में रखने को असंवैधानिक करार देते हुए कहा कि कारागाहों में इसकी इजाजत नहीं दी जानी चाहिए. इतना ही नहीं खंडपीठ ने यह भी कहा कि दयायाचिका रद्द होने के 14 दिनों के अंदर सजाए मौत पर अमल कर लिया जाना चाहिए.

Read More »

'आम आदमी पार्टी' कई पत्रकार और एंकरों को 'आप' में आने के लिए मना रही है

मुंबई(चंदन पवार) : ऐसा लगता है कि 'आम आदमी पार्टी' सभी इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया में पसंदीदा होती जा रही है क्योंकि अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि मेरे पास मीडिय है. 'आम आदमी पार्टी'ने अपनी रणनीति के अनुसार जानेमाने टीवी चैनल और अखबारों के पत्रकारों को अपनी पार्टी में जगह देने की तैयारी कर ली है और आनेवाले दिनों में 'आप' में कई पत्रकारों के शामिल होने की खबर है.

आप पार्टी इसलिए पत्रकारों को अपने पार्टी में ले रही है क्योंकि पत्रकारों के पास बहुत कुछ जानकारी होती है और कई अन्य पार्टियों के राजनेता के बारे में उनके पास हर एक पल की खबर होती है अगर उन्हें पार्टी में लेते हैं तो लोगों को सही जानकारी मिल जाएगी, इसका सीधा फायदा आप पार्टी को होगा. सूत्रों के अनुसार यह भी जानकारी मिली है कि आप पार्टी पत्रकारों को टिकट देने का वादा करने के साथ साथ अपने पार्टी के बड़े ओहदे पर बिठाने की बात कर रही है, इसमे एक बात तो पक्की है कि अगर जाने माने पत्रकार आप पार्टी में आ जाते हैं तो इसका नुकसान अन्य राजनैतिक पार्टियों को जरूर होनेवाला है क्योंकि पत्रकार लोगों को सच्चाई समझाने में कामयाब होंगे तो इसका सीधा असर चुनाव मतदान में होने वाला है.

महाराष्ट्र में आप पार्टी बड़े धूमधाम से लोकसभा और विधानसभा चुनावों के लिए तैयारी कर रही है. महाराष्ट्र के कई जानेमाने पत्रकार आप पार्टी में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं. जिसकी वजह से महाराष्ट्र की राजनीति के नतीजे बदलने वाले हैं. राजनैतिक पार्टियां अभी से अपनी पार्टी की छवि सुधारने के लिए कई तरह की तैयारी में जुट गई है. लगता है 2014 का लोकसभा चुनाव बेहद चौकाने वाला रहेगा? महाराष्ट्र में एनसीपी, कांग्रेस, शिवसेना-भाजपा और मनसे को आप पार्टी से दो दो हाथ करने की तैयारी कर ली है क्योंकि सबके निशाने पर अब आप पार्टीआ गई है और लोगों के पास विकल्प आ गया है. इस बात को मद्देनजर रखते हुए कांग्रेस-एनसीपी सरकार की तरफ से 67 सालों में एक ही दिन में 13 फैसले लिए गए हैं. यह ऐसा अचानक क्यों हुआ यह सब जानते हैं.

Read More »

जब रक्षक ही बन बैठे भक्षक

महिला के कपड़े पहनकर थाने में करता था यौन शोषण

मुंबई(पिट्स प्रतिनिधि) : मुंबईके चूनाभट्टी पुलिस स्टेशन में दो युवकों ने पुलिस इंस्पेक्टर महेश जाधव पर अन नैचरल सेक्स करने के आरोप में एफआईआर दर्ज करवाई है. जानकारी के अनुसार इस मामले के तीन महीने बाद जाधव के खिलाफ धारा 377(अन नैचरल सेक्स), 355, 370, 503 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है. इन युवकों ने अक्टूबर में इंस्पेक्टर महेश जाधव पर सनसनीखेज आरोप लगाया था.

गौरतलब है कि इंस्पेक्टर के शिकार हुए एक पीड़ित लड़के ने आरोप लगाया कि उसने पहले मुझे थाने के अंदर बुलाया और मुझसे छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी. इसके बाद उसने पुलिस यूनिफॉर्म उताकर महिला के कपड़े पहनकर तैयार होना शुरु कर दिया और फिर वह लिपस्टिक और काजल लगाकर टीवी के सामने डांस करने लगा. उसके बाद उस इंस्पेक्टर जाधव ने मुझे यौन शोषण का शिकार बनाया.

Read More »

लाईफ स्टाइल – स्ट्रेच मार्क्स को करें दूर

मां बनना प्रत्येक स्त्री के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता है, इस एहसास को जीना वह बेहद पसंद करती हैं लेकिन वहीं दूसरी ओर आनेवाले स्ट्रेच मार्क्स से वह परेशान भी हो जातीं हैं. जैसे-जैसे उनकी डिलीवरी की तारीख नजदीक आती जाती है, वह अपने पेट पर पड़ते निशान देख कर बहुत बेचैन हो जाती हैं. गौरतलब है कि एक हालिया सर्वेक्षण में सामने आया है कि भारतीय महानगरों और उप नगरों में नई बनी तथा होने वाली 87 प्रतिशत मांएं डिलीवरी से पहले या बाद में अपने शरीर की दिखावट को लेकर चिंतित रहती हैं. 90 प्रतिशत नई तथा बनने वाली मां इस बात से सहमत हैं कि स्ट्रेच मार्क्स उनके लिए सर्वाधिक चिंता का विषय होते हैं.

आईए बताते हैं क्या हैं गर्भावस्था के स्ट्रेच मार्क्स और आप इससे कैसे बच सकती हैं: जच्चा-बच्चा विशेषज्ञों के अनुसार जैसे-जैसे पेट के अंदर बच्चा विकसित होता है तो इसके आसपास की त्वचा में खिंचाव आता है. हालांकि हमारी त्वचा में एक निश्चित मात्रा तक लचक होती है, फिर भी त्वचा में इसके सामर्थ्य से अधिक खिंचाव आता है. कुछ निश्चित प्रकार की गर्भावस्था में यदि बच्चा आकार में बड़ा हो तो दबाव बहुत अधिक होता है. गर्भावस्था के बाद जब पेट का अतिरिक्त वजन कम हो जाता है तो खिंची हुई त्वचा ढीली हो जाती है जिससे अक्सर मार्क्स रह जाते हैं. इनसे छुटकारा पाना मुश्किल होता है. यह एक सामान्य परिघटना है और हर गर्भस्थ महिला के लिए यह एक डरावने सपने की तरह है.

कब सामने आते हैं स्ट्रेच मार्क्स : विशेषज्ञों के अनुसार अधिकतर महिलाओं में ये मार्क्स गर्भावस्था के छठे या सातवें महीने के बाद सामने आना शुरू हो जाते हैं. गर्भावस्था के बाद ये मार्क्स अधिक दिखने लगते हैं क्योंकि महिला का वजन कम होना शुरू हो जाता है. डाक्टरों के अनुसार स्ट्रेच मार्क्स आनुवांशिक भी हो सकते हैं. इसके साथ ही यदि आपकी मां या बहन में भी स्ट्रेच मार्क्स थे तो आप में भी इनके होने की संभावना है. अधिक वजन वाली महिलाओं में ये मार्क्स ज्यादा पाए जाते हैं. गोरी रंगत वाली महिलाओं में गुलाबी रंग के जबकि सांवली रंगत वाली महिलाओं में हमारी स्किन टोन से थोड़े हल्के स्ट्रैच मार्क्स पाए जाते हैं.

सिर्फ पेट पर स्ट्रैच मार्क्स एक भ्रांति : भारतीय महिलाओं का मानना है कि स्ट्रेच मार्क्स सिर्फ पेट पर ही उभरते हैं. यह एक भ्रांति है. गर्भावस्था के दौरान पडऩे वाले स्ट्रेच मार्क्स हो सकता है पेट के आसपास के क्षेत्र पर ही दिखते हों परन्तु ये जांघों पर और यहां तक कि घुटनों से लेकर बांहों पर भी हो सकते हैं.

स्ट्रेच मार्क्स का इलाज : मां ओं के लिए यह समझना महत्वपूर्ण है कि स्ट्रेच मार्क्स से बचना पूरी तरह संभव नहीं है. ये मार्क्स गर्भावस्था की देन हैं. कई मामलों में ये गायब होने में 5 से 6 साल का समय लेते हैं. स्ट्रेच मार्क्स को कम करने के लिए एक दिन में दो या तीन बार कोको या शिया बटर से अपनी स्किन को मॉइश्चराइज करने से बहुत सहायता मिलती है. बॉडी ऑयल्स तथा क्रीम्स का नियमित प्रयोग गर्भावस्था के दौरान बहुत जरूरी है क्योंकि इस दौरान महिलाओं की त्वचा अधिक सूखी हो जाती है.

जिन क्रीम्स में ट्रैटीनोइन और टाजारोटीन मौजूद होते हैं वे स्ट्रेच मार्क्स के अंदर कोलाजैन का पुन: निर्माण कर सकते हैं और उनकी दिखावट को सुधार सकते हैं लेकिन इनका इस्तेमाल गर्भावस्था के दौरान नहीं किया जाना चाहिए. ग्लाइकोलिक एसिड भी इसी तरह का काम करता है और इसे क्रीम के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है.

कॉस्मैटिक प्रक्रियाओं का इस्तेमाल : जो महिलाएं स्ट्रैच स्ट्रेच मार्क्स से छुटकारा पाना चाहती हैं उनमें कॉस्मैटिक ट्रीटमैंट्स भी एक बढिय़ा विकल्प साबित हो रहे हैं. विशेषज्ञों के अनुसार चीर-फाड़ की प्रक्रिया के बिना स्ट्रेच मार्क्स को पूरी तरह दूर करना असंभव है क्योंकि यह त्वचा के डर्मिस(मध्यम परत) पर पडऩे वाले दाग हैं. साथ ही विशेषज्ञ यह चेतावनी भी देते हैं कि ट्रीटमेंट्स सिर्फ गर्भावस्था के बाद ही करवाई जानी चाहिए.

आइए जानते हैं कुछ आम कॉस्मैटिक प्रक्रियाओं के बारे में-

एब्डोमिनोप्लास्टी
इसे 'टमी टक' के नाम से भी जाना जाता है. यह एक आम सर्जीकल प्रक्रिया है जिसे गर्भावस्था के बाद नजर आने वाले स्ट्रेच मार्क्स को हटाने के लिए किया जाता है. यह प्रक्रिया न सिर्फ पेट के निचले हिस्से की अतिरिक्त त्वचा को हटाती है बल्कि साथ ही इसे टोन अप भी करती है. यह एक डे केयर प्रक्रिया है और यह एक सप्ताह तक चलती है. मरीज को कुछ हफ्तों तक खिंचाव पैदा करने वाली गतिविधियों से बचना चाहिए.

लेजर ट्रीटमेंट : पल्स्ड डाई लेजर का इस्तेमाल करने से गर्भावस्था के बाद के स्ट्रेच मार्क्स कम हो जाते हैं. ऐसी लेजर ट्रीटमेंट्स सांवली त्वचा वाली महिलाओं के लिए अधिक प्रभावी नहीं हैं. यह प्रक्रिया तब बहुत बढिय़ा काम करती है जब लाल स्ट्रेच मार्क्स और त्वचा की पिगमेंट में बहुत बड़ा कंट्रास्ट हो. पुराने स्ट्रेच मार्क्स के लिए लेजर बेरंगेपन, आकार तथा गहराई को कम करती है और त्वचा की लचक को 50 से 65 प्रतिशत तक सुधारती है.

इन बातों पर भी दें ध्यान :

1) हमेशा हाईड्रेटिड रहें.

2)स्नान के एकदम बाद ऑलिव, आल्मंड, कैस्टर तथा एवोकाडो ऑयल से शरीर की मालिश करें. एलोवेरा स्ट्रेच मार्क्स को समाप्त करने के लिए प्रसिद्ध है.

3)अपनी त्वचा पर अंडे का सफेद हिस्सा लगाएं जो प्रोटीन का भरपूर स्रोत है.

4)गर्भावस्था के दौरान यदि सूर्य की रोशनी में समय बिता रही हों या स्विमिंग करने जा रही हों तो सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें.

5)पालक, गाजर, शकरकंद, ब्लूबेरीका, स्ट्राबेरीका, विटामिन ई युक्त खाद्यों, मेवों, एवोकाडो, हरी फूल गोभी तथा साग इत्यादि जैसे एंटी ऑक्सीडैंट्स से भरपूर खाद्यों का सेवन करें क्योंकि इनसे त्वचा को पोषण मिलता है. जो महिलाएं मांसाहारी हैं उनके लिए फिश, अंडे तथा ऑयस्टर्स बढिय़ा विकल्प हैं.

7)गर्भावस्था के दौरान कसरत करने से त्वचा की लचक बरकरार रहती है. इस प्रकार स्ट्रेच मार्क्स कम होते हैं. अपने रक्त प्रवाह को बढिय़ा बनाने के लिए कीजैल एक्साइज करें. आप प्रेगनेंसी योगा का विकल्प भी चुन सकती हैं.

8)स्ट्रेच मार्क्स से खुजली भी हो सकती है परन्तु ऐसा करना नहीं चाहिए. इन पर कैलामाइन ऑयल क्रीम लगाई जानी चाहिए.

Read More »

शिवबंधन में बंधे लाखों शिवसैनिक

मुंबई(पिट्स प्रतिनिधि) : 23 जनवरी को चूनाभट्टी के सोमैया मैदान में 'प्रतिज्ञा दिन' के अवसर पर लाखों की तादाद में शिवसैनिक इकट्ठा हुए. गौरतलब है कि शिवसेना प्रमुख स्व.बाल ठाकरे के जन्मदिन के अवसर पर विशाल सभा को संबोधित करते हुए शिवसेना कार्याध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार न आए इस लिए राजग के उम्मीदवारों को विजय दिलाने का काम शिवसैनिक करें.

आपको बतादें कि सभा के अंत में ठाकरे ने स्वंय उपस्थित शिवसैनिकों को शिवबंधन में बांधते हुए शपथ दिलाई. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, 'यह बालासाहेब ठाकरे की शक्ति है. मैं तुममें शिवसेना प्रमुख का विराट दर्शन कर रहा हूं. आप ने अपनी जिस कलाई में शिवबंधनधारण किया है उस कलाई में शिवसेना प्रमुख ने ही ताकत दी है.'उद्धव ठाकरे ने यहभी कहाकि हम सब  हिंदू राज्य में पैदा हुए हैं इसलिए हम सब को हिंदुत्व पर गर्व होना चाहिए.

Read More »

अगर राहुल कहें तो करूंगा प्रचार – सलमान खान

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने एक निजी न्यूज चैनल के साथ बातचीत के दौरान कहा कि नरेंद्र मोदी को लोकसभा चुनाव जीतने के लिए सलमान की जरूरत नहीं है. मोदी केवल गुजरात में ही नहीं बल्कि पूरे देश में बेहद लोकप्रिय हैं.

वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बारे में पूछने पर सलमान ने कहा किवो राहुल गांधी को बेहद पसंद करते हैं और अगर राहुल ने उन्हें प्रचार केलिए बुलाया तो वो जरूर जाएंगे. सलमान का कहना है कि अगर उन्हें लोकसभा चुनाव मेंप्रचार के लिए यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी बुलाएंगे तो वह उनके लिए भी प्रचार करने जाएंगे.

Read More »

सिंह राशि के लिए कैसा रहेगा नया साल

आने वाला नया साल आपके लिए और आपके परिवार के लिए कैसा होगा यह जानने की उत्सुकता प्रत्येक व्यक्ति को होती है।चन्द्र राशि के आधार पर आपको यह बताने की कोशिश कर रहा है कि आने वाला साल आपके लिए कैसा होगा। आमतौर पर राशि की गणना सूर्य और चन्द्र राशि के आधार पर होती है लेकिन भारतीय पराशर ज्योतिष में चन्द्र राशि को ही मान्यता है और जातक का नाम भी चन्द्र राशि के आधार पर ही तय होता है। यदि आपका नाम म, मु, मे, मो, टा, टि, टू, टे से शुरू होता है तो आपकी चन्द्र राशि सिंह है। सिंह राशि के लिए आने वाला साल कुछ ऐसा रहेगा।

जनवरी
मासारम्भ में राशि स्वामी सूर्य, चन्द्र, बुध आदि ग्रहों के साथ पंचम भाग में हैं। विद्या एवं कार्य व्यवसाय में नवीन क्षेत्रों में धन नियोजन करने की योजना बनेगी। 14 जनवरी के बाद सूर्य छटे भाव में होने से कुछ असमंजय के कारण लाभ मार्ग में व्यवधान एवं विलम्ब उत्पन्न होगा।

फरवरी
नई योजना को कार्य रूप देने में विलम्ब होगा। परिश्रम और संघर्ष के उपरांत धन लाभ होगा। नए कार्यक्षेत्र में धन लगाने की योजना बनेगी। आय के साधनों में वृद्धि के साथ साथ खर्च भी बढ़ेगा। मानसिक तनाव और आवेश से बचें और बुद्धि विवेक से कार्य करें।

मार्च
14 मार्च तक सूर्य की स्वगृही दृष्टी होने से मान प्रतिष्ठा में वृद्धी एवं निर्वाह योग्य आय के साधन बनते रहेंगे। किसी नवीन कार्य को कार्यरूप देने का प्रयास लाभकारी रहेगा। 14 मार्च से सूर्य अष्टम होने से बनते कामों में विघ्न स्वास्थ्य ढिला, आंखों में कष्ट एवं चोटादि का भय रहेगा। श्री आदित्य ह्दय स्तोत्र का पाठ करने शुभ होगा।

अप्रैल
मासारम्भ में सूर्य अष्टम स्थान पर होने से बनते कामों में विध्न, स्वास्थ्य परेशानी, आंखों में कष्ट एवं संबंधियों से मतभेद रहेंगे।14 अप्रैल से राशिस्वामी सूर्य केतु युक्त भाग्यस्थान पर होने से मिश्रित प्रभाव होगा। आय के साधन निर्वाह योग्य बनते रहेंगे परंतु निकट संबंधी के सहयोग से कोई बिगड़ा काम बनेगा। श्री आदित्य ह्दय स्तोत्र का पाठ करना शुभ होगा।

मई
सूर्य उच्चराशिगत में होने से अचानक धन लाभ के अवसर मिलेंगे। कार्य व्यवसाय में उन्नति व प्रगति के कुछ मार्ग प्रशस्त होंगे। गृह में कोई मंगल कार्य होगा। बिगड़े कामों में विशिष्ट व्यक्तियों से संपर्क करने से सुधार होगा। श्री सूक्त का पाठ करना शुभ रहेगा।

जून
परिश्रम से कोई विशेष रूका हुआ कार्य बनेगा। धर्म कर्म में रूचि बढेगी। व्यर्थ की भागदौड़ अधिक होगी। अधिकांश समय मनोरंजन में व्यतित होगा। 18 जून के बाद मानसिक तनाव व क्रोध की भावना अधिक रहेगी। उदर विकार व शरीर कष्ट का भय।

जुलाई
इस मास में यद्यपि व्यवसायिक क्षेत्रों में स्थिति पहले से बेहतर रहेगी। रिश्तेदारों में मेलजोल बढ़ेगा। सुख साधनों पर खर्च होगा परंतु मासान्त में बनते कोमों में विध्नों का सामना करना पड़ेगा। वृथा खर्चों से मानसिक तनाव व हानि होगी। शारीरिक कष्ट एवं चोटादि का भय रहेगा।

अगस्त
अचानक धन लाभ व उन्नति के योग हैं। शुभ कार्यों पर खर्च होंगे। पारिवारिक सहयोग से किसी विशेष कार्य में सफलता मिलेगी परंतु उतराद्ध भाग में कुछ व्यवसायिक व आर्थिक उलझनों का सामना रहेगा। किसी नवीन कार्य योजना को कार्यरूप देने का प्रयास लाभकारी होगा।

सितम्बर
पूर्वाद्ध भाग में राशिस्वामी सूर्य इसी राशि पर संचार करने से व्यवसाय में धन लाभ एवं उन्नति के अवसर प्राप्त होंगे। नौकरी में तरक्की तथा मानप्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। उत्तराद्ध में किसी शुभ कार्य पर खर्च होगा परंतु उचाटता एवं घरेलू उलझनों के कारण मन अशांत रहेगा।

अक्तूबर 
मासारम्भ में राशि स्वामी सूर्य कन्या राशि में होने से वृथा भ्रमण फिजूलखर्ची एवं भागदौड़ अधिक रहेगी। किसी निकटस्थ व्यक्ति द्धारा धोखा मिलने की संभावना होगी। 16 अक्तूबर से सूर्य नीच राशिगत होने से बनते कामों में विघ्न, धनागम के साधनों में बाधाएं उत्पन्न होंगी। स्वास्थ्य ढिला रहेगा। कार्तिकमास महात्मय का पाठ करना शुभ होगा।

नवम्बर
2 नवम्बर से शनि की ढैय्या का अशुभ प्रभाव होने से वृथा मानसिक तनाव, पारिवारिक परेशानी और गुप्त चिंता रहेगी। चोटादि का भय भी रहेगा। 16 नवम्बर से सूर्य शनि वृश्चिक राशि में होने से भूमि जायदाद संबंधी कार्यों में परेशानी एवं लेन देन करते समय धोखे की संभावना बनी रहेगी।

दिसम्बर 
शनि की ढैय्या का अशुभ प्रभाव होने से मानसिक तनाव, बनते कामों में विध्न और परिवार में विभिन्न परेशानियों का सामना रहेगा परंतु 24 से कुछ रूके हुए कार्यों में प्रगति होगी। धर्म कर्म के कामों में रूझान अधिक रहेगा।

कन्याराशि का पूरे साल का राशिफल अगले हफ्ते दिया जाएगा.

Read More »

जानिए हस्ताक्षर ज्योतिष (भाग- 7)

बॉलपेन बिना कैप वाली

जो व्यक्ति बॉलपेन का प्रयोग करते हैं, पुश करनेवाली, बिना कैपवाली पेन का प्रयोग करते हैं, ऐसे व्यक्ति जीवन में पैसा श्रेष्ठ कमाते हैं. कुछ अस्थिर विचारधारा के, चालक, तेज बुद्धि वाले, दूसरों के द्वारा दी गई सलाह को अधिक समझकर आगे बढ़ जानेवाले, अपनी बातों को ऊपर रखनेवाले, कुछ दिखावा पसंद करते हैं. अपने स्वार्थ के लिए कभी-कभी गलत तरीकों का सहारा लेते हैं जिसमें समाज में बदनामी का योग, झूठे विवादों मे फंस जाना, एक दो परिवर्तन के बाद सफलताएं जीवन में अच्छी होती है. कम परिश्रम के बाद अच्छी सफलता अर्जित करते हैं. दूसरे के अधीन होकर काम करना कम पसंद करते हैं. स्वतंत्र रूप से किया गया काम इनके लिए लाभकारी होता है. पहले ये दूसरों के लिए काम कर सकते हैं, नौकरी आदि भी, पुन: अपना भी काम करते हैं जिससे सफलताएं अधिक होती है. ये दूसरों को मदद करने के चक्कर में अपना नुकसान करनेवाले. इस कारण इनको पारिवारिक जीवन में कुछ ना कुछ कठिनाई का सामना करना पड़ता है. सामान्य रुप से 26-30 के बीच में अपने पैरों के ऊपर खड़े हो जाते हैं. पिता के धन से कम मोह करनेवाले, स्वतंत्र रूप से आगे जानेवाले, भाई-बहनों से अलग हटकर रहने में इन्हें विशेष सफलताएं मिलती है. मकान, गाड़ी स्वंय अर्जित करते हैं. जीवन में तेज गाड़ी से दुर्घटना या अचानक धन हानि का योग बनता है. शिक्षा व संतान की तरफ से इनको सामान्य लाभ मिलता है. इनकी संतान इन्हें बुढ़ापे में सहयोग करती है. खाने, कपड़ों के प्रतो समझौता करनेवाले.

30-35 का समय सामान्य सफलता वाला देखा गया है. यह अपने काम को कल पर टालने के कारण कभी कभी लाभ पा जाते हैं. अचानक जीवन में सफलताएं भी मिलती है. लिवर, चमड़ी, गला, ऑपरेशन व हड्डी और आंख की परेशानी देखी गई है. पत्नी पक्ष से सामान्य लाभ बनता है. किंतु बुढ़ापे में अच्छा सहयोग बनता है. 51-55 का समय काफी उतार-चढ़ाव वाला. 56 के बाद का समय काफी अच्छा जाता है. शादी के बाद जीवन में अच्छा परिवर्तन. मुकदमे व विवादों से बचना चाहिए. जन्मभूमि के निकट ही रहना श्रेयस्कर. विदेश मे अच्छी सफलताएं नहीं बनती. पिता पक्ष व सरकार से सामान्य लाभ बनता है. ऐसे व्यक्ति अपने नाम से धन संग्रह करते है. अगर ये परिवार के अन्य सदस्यों के नाम से धन संग्रह करें तो श्रेयस्कर होगा. बिजनेस या खुद का काम या कमीशन से अच्छा लाभ होता है. भूमि भवन से भी अच्छा लाभ. औसत आयु 65 से अधिक.

Read More »

हेल्थ टिप्स – तरोताजगी बनाए रखें

सर्दी के मौसम में व्यक्ति की त्वचा बेजान सी दिखाई देती है और जल्दी जल्दी सूखती भी है इसके लिए प्रत्येक व्यक्ति को इस मौसम में अपनी त्वचा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. आईए आपको बताते हैं कुछ टिप्स जिससे आप अपनी और अप नेत्वचा की तरोताजगी को बनाए रख सकती हैं.

1)  नहाने से पहले नारियल तेल से शरीर की मालिश करें. यह ध्यान में रखें कि ऐसा तेल प्रयोग में लाएं जिससे रोमछिद्र बंद न हों, जैसे एवोकैडो और आल्मंड ऑयल काफी अच्छे हैं क्योंकि ये रोमछिद्रों को बंद नहीं करते.

2)  जहां स्किन बहुत ही ज्यादा ड्राई हो, वहां पैट्रोलियम जैली अप्लाई करें.

3)  साबुन की जगह बेसन और दही के पेस्ट से स्किन क्लीन करें.

4)  अगर साबुन का इस्तेमाल करना ही है तो माइश्चराइजर युक्त साबुन इस्तेमाल करें. नैचुरल ऑयल और ग्लिसरिन युक्त साबुन भी काफी अच्छे रहेंगे.

5)  गर्म पानी से न नहाकर गुनगुने पानी में कुछ बूंदें ग्लिसरीन या फिर हर्बल ऑयल, जैसे टी ट्री ऑयल की डालकर नहाएं, इससे त्वचा की नमी बनी रहेगी.

6)  वाटर बेस्ड माइश्चराइजर की जगह ऑयल बेस्ड माइश्चराइजर्स का इस्तेमाल करें.

7)  स्किन को नर्म बनाए रखने के लिए ग्लिसरीन युक्त माइश्चराइजर्स भी काफी अच्छे रहते हैं.

8)  एसेंशियल ऑयल्स और विटामिन ई से भरपूर स्किन टोनर का इस्तेमाल करें.

Read More »

एलियंस करते हैं चांद पर बसेरा?

नई दिल्ली : एलियनको लेकर हमेशा से मानव में एक अलग सी जिज्ञासा बनी रही है लेकिन इस बारये बात सच में हैरान करने वाली और साथ ही डराने वाली भी है. गूगल की मानेंतो एलियन ने हमारी एकमात्र उपग्रह चंद्रमा पर अपना बसेरा बसा रखा है.

गूगल मैप के द्वारा शोधकर्ताओं ने चांद की सतह का अध्ययन किया है और वहांपर त्रिकोणीय स्पे‌सशिप होने की बात कही है, जो कि काफी हद तक एलियंस केयूएफओ जैसा ही है. गूगल मैप के माध्यम से इस यूएफओ की खींची गई तस्वीर को वीडियो के रूप में यू-ट्यूब पर भी शेयर किया गया है.

इस वीडियो में एक त्रिकोणीय आकृति दिखाई दे रही है. यू-ट्यूब पर ये वीडियो पोस्ट किया गया है. यू-ट्यूब पर पोस्ट किए अपने वर्णनमें शोधकर्ता ने कहा है कि, 'एलियंस के संदर्भ में ये अब तक की सर्वश्रेष्ठखोज है हालांकि अभी तक इस बात की प्रमाणिकता ‌की पुष्टि नहीं हो पाई है.'

Read More »

ऐसा फोन जिसकी बैटरी चले लंबे समय तक

आजहर कोई फेसबुक, ट्वीटर सोशल नेटवर्किंग साइट पर रहता है. उस परअपने विचार, फोटो और वीडियोशेयरकरता है, यही वजह है कि फोन की बैटरी जल्द खत्म हो जाती है. ऐसे में अगर किसी से चैट करते समय आपकी बैटरी बंद हो जाए या खत्म होजाए तो आप कुछ नहीं कर सकते और कभी कभी इससे बात बिगड़ भी जातीहै क्योंकि सामनेवाले इंसान को यह बात नहीं पता होती.

इसलिए हम आपको कुछ ऐसे फोन्स के बारेमें बताते हैं जो लंबे समय तक चलता है और इसकी बैटरी भी जल्दी खत्म नहीं होती.

1)      मोटोरोला ड्रॉइड मैक्स: ड्रॉइड मैक्स की स्क्रीन रंगीन और बड़ी है. कंपनी ने इन्हें खास-तौर पर उनलोगों के लिए डिजाइन किया है जो कम कीमत में लेटेस्ट फीचर्स वालेस्मार्टफोन लेने के शौकीन हैं और फोन बदलने के बारे में सोच रहे हैं. इसकाकैमरा भी शानदार है इसमें खास बात यह है कि इसकी बैटरी 15 घंटे और 50केलिए लगातार चलती रहती है.यह पुराने ड्रॉइड रेज़र मैक्स एच डी की तुलना मेंएक घंटा अधिक समय देती है. मोटोरोला ड्रॉइड मैक्स की लंबे समय तक चलने वाली बैटरी एक बड़े, रंगीन स्क्रीन, और एक टिकाऊ, आकर्षक डिजाइन की है.

2)      सैमसंग गैलेक्सी नोट 3: सैमसंग गैलेक्सी नोट 3 फोन की बैटरी 15 घंटे लगातार चलती है. इसमें फुल एचडीएमोलेड स्क्रीन है. इस फोन का 4जीमॉडल 2.3गीगाहर्ज्डक्वाड कोर क्‍वॉलकॉम प्रोसेसरसे संचालित होगा, वहीं इस फोन का 3जी मॉडल 8-कोर एक्सिनोस 5 ऑक्टाप्रोसेसर से संचालित होगा. यह फोन एंड्रॉयड वी4.3 ऑपरेटिंग सिस्‍टम परचलेगा. साथ ही इसमें 13 मेगापिक्‍सल का कैमरा भी है.

3) सैमसंग गैलेक्सी S3 मिनी: इसमें कई ऐसी खूबियां है जो इसे अपने आप में शानदार बनाती है. इस फोन कीबैटरी 14 घंटे 6 मिन्ट तक लगातार चलती है. इस फोन में 1GHz का प्रोसेसर हैऔर इसमें 5MP का कैमरा पिछले हिस्से में लगाया गया है जो देखने में बेहदशानदार है. साथ ही इसमें 800×480 पिक्चर का डिस्पले आप देख सकते है. इसमें बाई डिफाल्ट, 16 जीबी की ऑनबोर्ड मेमोरी है. साथ ही इसमें मेमोरीकार्ड स्लॉट है जिसमें 32 जीबी माइक्रो एसडी कार्ड तक की मेमोरी को रखने कीक्षमता है.

Read More »

'आप'की लोकप्रियता विदेश में भी

अरब में रह रहे भारतवासी भी 'आप' के साथ

दुबईः आम आदमी पार्टी(आप) का केवल भारत में समर्थन करनेवाले नहीं हैं बल्कि विदेशों में भी इस पार्टी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है. गौरतलब है कि इस पार्टी को संयुक्त अरब अमीरात में नौकरी करने गए भारतीय नागरिकों का बड़ी संख्या में समर्थन मिल रहा है. इसके लिए पार्टी नेता शाजिया इल्मी पिछले सप्ताहांत से इस खाड़ी देश के दौरे पर भी हैं. पार्टी प्रवक्ता शाजिया ने दुबई में शुक्रवार को जामिया मिलिया इस्लामिया तथा अबुधाबी में शनिवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों के लिएआयोजित समारोहों में हिस्सा लिया.

आपको बतादें कि समाचार पत्र 'द नेशनल' ने शाजिया के हवाले से कहा कि वह एक वर्ष पुरानी आपपार्टी को यहां मिल रहे भारतीय नागरिकों के समर्थन से अभिभूत हैं. पत्रकाररह चुकीं शाजिया ने कहा कि, 'हम यहां जनता की आवाज बनना चाहते हैंतथा धर्मके नाम पर हम कोई खेल नहीं कर रहे हैं. भ्रष्टाचार का कोई धर्म नहीं होता औरकुशासन की कोई जाति नहीं होती.' शाजिया के अनुसार गरीबी और अशिक्षा काभी धर्म से कोई नाता नहीं है.

उल्लेखनीय है कि शाजिया को सुनने के लिए शुक्रवार और शनिवार को दोनों दिन दुबई और अबु धाबीमें 500 से अधिक लोग इकट्ठा हुए. कुछ भारतीय नागरिकों ने कथित तौर परशाजिया से आप के टिकट पर चुनाव लडऩे की इच्छा भी जाहिर की. अरब में निर्माण कंपनी के अध्यक्ष सैयद कुतबुर रहमान ने कहा कि, 'भारत में क्रांति जन्म ले रही है. यह बड़े बदलाव का समय है तथा इससे दूर रहना बहुत बड़ी गलती होगी.'

Read More »

31 मार्च के बाद नहीं चलेंगे 2005 के पहले के नोट

मुंबई(पिट्स प्रतिनिधि) : भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा कि 1 अप्रैल 2014 के बाद वर्ष 2005 से पहलेके सभी बैंक नोट प्रचलन में नहीं रहेंगें और इसके बाद लोगों को बैंक सेपुराने नोटो को बदलना होगा. रिजर्व बैंक ने जारी अपने बयान में कहा कि 31 मार्च 2014 के बाद वर्ष 2005 से पहले के सभी बैंक नोट का प्रचलन बंद कर दिया जाएगा. उन सभी नोट को रिजर्व बैंक वापस लेगा. उसने कहा है कि इसके बाद लोगों को पुराने नोट को बदलने के लिए बैंक जाना होगा और अगले आदेश तक यह प्रक्रिया जारी रहेगी.

उसका यह भी कहना है कि पुराने नोट की पहचान आसानी से की जा सकती है. नोट के पिछले भाग में मुद्रण वर्ष अंकित होता है. रिजर्व बैंक ने यह भी स्पष्ट किया है कि वर्ष 2005 से पहले जारी सभी नोट वैध बने रहेंगे. इसके मद्देनजर बैंकों को पुराने नोट बदलने की अनिवार्यता होगी. केन्द्रीय बैंक ने कहा कि हालांकिएक जुलाई 2014 के बाद 500 और एक हजार के 10 से अधिक नोट को बदलने के लिए लोगों को बैंक के समक्ष पहचान और आवास के प्रमाण प्रस्तुत करने होंगे. रिजर्व बैंक ने लोगों से इसके लिए अफ्रातफ्री का माहौल नहीं बनाने की अपील करते हुए कहा है कि बैंक नोट का वापस लेने की प्रक्रिया में लोगों को सहयोग करना चाहिए.

Read More »

समय का सही प्रयोग करना सीखें

समय पर काम निपटाने की टेंशन हर महिला को रहती है और इस चक्कर में वह कामों के घेरे में कुछ इस तरह उलझती है कि दिन बीतते-बीतते उसके कई काम अधूरे रह जाते हैं. ऐसे में उसे इस बात की फिक्र सताने लगती है कि कल का दिन और ज्यादा व्यस्त होने वाला है. ऐसे में वह हर दिन काम की उलझनों को सुलझा ही नहीं पाती. वहीं दूसरी ओर कुछ महिलाएं अपना काम समय पर निपटा लेती हैं, जबकि उनके पास हाथ बंटाने वाला भी कोई नहीं होता?इसके पीछे कारण है समय का सही उपयोग.

गौरतलब है कि अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है या आपके पास भी समय की कमी है और आपको हमेशा किसी काम के न हो पाने की चिंतारहती है, तो इससे एक बात तो साफ है कि आप में टाइम मैनेजमैंट की कमी है. इस उलझन से बचने के लिए आपको सिर्फ कुछ बातों को ध्यान में रखना है और अपनी जिंदगी में शामिल करना है कि जिन कामों को समय रहते नहीं कर पातीं या वक्त की कमी की वजह से नहीं कर पाती थीं, उन्हें सही समय पर कैसे किया जाए.

सबसे पहले प्राथमिकताएं तय करें : प्राथमिकताएं तभी तय होती हैं जब आपके लक्ष्य निर्धारित होते हैं, सुबह के समय वे काम पहले करें, जो सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण हों, जैसे- ब्रेकफास्ट और लंच तैयार करना, बच्चों को तैयार करके स्कूल भेजना आदि. अगर आप दफ्तर में काम करती हैं, तो ऑफिस में जाकर पहले कौन-से काम करने हैं और कौन-से बाद में उसकी प्लानिंग करके सब तय कर सकती हैं.

कामों की लिस्ट बनाएं :अधूरे कामों की एक लिस्ट तैयार करें क्योंकि बिना लिस्ट के आपका दिमाग यही सोचने में इधर-उधर भटकता रहेगा कि आपको दिन में कौन-कौन से काम करने हैं. लिस्ट बनी होने से चीजें कंट्रोल में रहती हैं. इससे जहां काम निपटाने की चिंता से भी छुटकारा मिलता है, वहीं काम पूरा हो जाने पर आपको जो खुशी मिलेगी, वह सारा तनाव और थकान दूर कर देगी.

एक समय पर कई कामों को निपटाएं : एक साथ दो काम निपटाने की आदत डालें, मसलन मशीन में कपड़े धोने को डालें तो बर्तन साफ कर लें या सब्जी इत्यादि को छौंक लगा लें. टी.वी. देख रही हैं, तो धुले कपड़ों को प्रेस कर लें या सब्जी इत्यादि काट लें. उस समय आप दालों तथा चावल इत्यादि को भी बीन कर रख सकती हैं, ताकि बनाने से पहले आपको अपना समय उसमें वेस्ट न करना पड़े. इसी प्रकार आप उस समय डस्टिंग भी कर सकती हैं. दिन भर का मेन्यू भी आप उस समय तय कर सकती हैं.

समय को व्यर्थ ना करें : सबसे पहले एक जैसे कामों को एक साथ करें, आप जब भी फोन पर बात करें तो आराम से न करें बल्कि उस समय को बचाते हुए घर के सामान को समेट लें और मेज पर पड़े बर्तनों को किचन में रख दें. फिर उसके बाद उस मेज की कपड़े से सफाई कर दें. इसी प्रकार न्यूज पेपर इत्यादि को उठा कर निर्धारित जगह पर रखें,सोफा कवर एवं बैडशीट इत्यादि सही कर दें.

बाजार के काम एक साथ निपटाएं : बाजार जाना है तो लिस्ट बना कर जाएं, ताकि आपको एक ही चक्कर में सारा सामान मिल जाए, नहीं तो सामान याद आने पर आपको दोबारा जाना पड़ेगा, जिससे समय की बर्बादी तो होगी ही, साथ ही थकान होने से आप घर का काम भी समय पर नहीं निपटा पाएंगी.

दिन करें निर्धारित : सप्ताह में एक बार पूरे घर की सफाई करती हैं, तो इसकी अपेक्षा सप्ताह के दिन तय कर लें कि रूटीन का काम निपटाने के बाद आपको आज किचन, अल्मारी, लिविंग रूम, स्टडी या बगीचे में एक्स्ट्रा टाइम देना है. आधा घंटा या एक घंटा एक्स्ट्रा लगा कर आप सारे काम को एक साथ निपटाने की अपेक्षा पूरा सप्ताह थोड़ा-थोड़ा करके सफाई रख सकती हैं तथा इससे आपको थकावट भी कम होगी. भारी कामों में आप अपनी सफाई वाली की या परिवार के सदस्यों की भी मदद ले सकती हैं.

धूप सेंकते हुए खाली न बैठें : सर्दी के मौसम में धूप सेंकने बैठी हैं तो पड़ोसनों से गपशप करने की अपेक्षा लॉन या बालकनी की सफाई करने से लेकर कपड़ों की तह लगाने, दालों एवं मसालों को धूप लगवाने से लेकर निटिंग तक का काम कर सकती हैं, जिससे आप अपना काम का बोझ भी हल्का कर लेंगी और धूप भी सेंक लेंगी.

Read More »

बेडरूम को कैसे बनाएं खास?

आज के दौर में जहां परिवार और घर सिमट कर रह गए हैं. लोगएक दूसरे  सेदूर होते नजर आ रहे हैं ऐसे में वास्तु विज्ञान पर ध्यान देने की आवश्यकता है. पति-पत्नी के संबंधों काज्ञान बेडरूम की साज सज्जा को देखकर कोई भी वास्तु शास्त्री आसानी से लगा सकता है. गौरतलब है कि शयन कक्ष का निर्माण वास्तु आधार पर करना चाहिए. शयन कक्ष का निर्माण एवं उसको व्यवस्थित करते समय वास्तु शास्त्र के नियमों का पालन करना चाहिए, जिससे भवन स्वामी और उसका परिवार सुखी रहें. वास्तव में हम ऐसा क्या करें कि पति-पत्नी के बीच अहंकार की जगह प्रेम, प्रतियोगिता के स्थान पर सानिध्य मिले.

आईए बताते हैं इसके कुछ टिप्स:

1)  शयनकक्ष में जूठे बर्तन रखने से परिवार में कलह क्लेश और धन की हानि होती है.

2)  पलंग के ऊपर अलमारियों अथवा शेल्फ का निर्माण नहीं करवाएं.

3)  शयन कक्ष का द्वार आपके पलंग से नजर आना चाहिए अन्यथा आपको अन्जाना डर घेरे रहेगा.

4)  जब आप सोएं तो आपके पैर दरवाजे के ठीक सामने नहीं होने चाहिए क्योंकि ऐसी स्थिति को शव की स्थिति माना जाता है.

5)  आग्नेय कोण में पति-पत्नी को एक साथ नहीं सोना चाहिए, इससे उनके बीच मनमुटाव रहता है तथा वह एक-दूसरे की बुराई खोजने में ही लगे रहते हैं.

6)  पति-पत्नी में रोमांटिक रिश्ते बरकरार रहें इसके लिए शयन कक्ष के नैऋत्य कोण में लव बर्डस का जोड़ा रखें.

7)  शयनकक्ष के द्वार के सामने दाएं ओर पति-पत्नी के जोड़े वाली तस्वीर लगाएं.

8)  नवदंपती का शयनकक्ष वाव्यव-उत्तर दिशा में होना चाहिए जिससे उनके वैवाहिक जीवन में मधुरता बनी रहती है.

9)  शयनकक्ष में आइने को नैऋत्य दिशा में कभी नहीं रखना चाहिए इससे राहु का प्रकोप स्त्री पुरूष के उपर पडता है तथा चन्द्रमा को पिडा पहुंचाती हैं. मन सदैव चिन्ताओं में घिरा रहता है और मूत्र, श्वास व कफ रोगों की उत्पत्ति होने के साथ-साथ घर में कलह का वातावरण बना रहता है.

Read More »

सचिन तेंदुलकर के बाद धोनी भी दे सकते हैं राज्यसभा में दस्तक

रांची : भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बाद अब भारतीय टीम के कप्तान महेंद्रसिंह धोनी भी राज्यसभा में दस्तक दे सकते हैं. गौरतलब है कि धोनी के गृहराज्य झारखंडमें राज्यसभा की दो सीटों के लिए होने वाले आगामी चुनाव में लोक जनशक्तिपार्टी ने सभी राजनीतिक दलों से आम राय से इस धुरंधर क्रिकेटर को मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की तर्ज पर संसद के उच्च सदन में चुन कर भेजने की अपील की है.

बता दें कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बबन गुप्ता ने पत्रकारों से कहा कि धोनी को आमराय से राज्यसभा में भेजने से कई फायदे होंगे. इससे जहां राज्य का नाम होगा वहीं पिछले राज्यसभा चुनाव में झारखंड के माथे पर लगाखरीद फरोख्त के कलंक का धब्बा भी कुछ हद तक मिटेगा और लोग समझेंगे कि सहीकाम के लिए राज्य के सभी दल एक साथ हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि धोनी देश-विदेश में मशहूर हैं और उन्होंने झारखंड का भी नाम रौशन किया है. राज्य के राजनेताओं को उन्हें कुछ देना चाहिए.

गुप्ता के अनुसार धोनी से नजदीकी रखने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री सहखेल मंत्री तथा आजसू पार्टी के अध्यक्ष सुदेश महतो को भी इस मामले में पहल करनी चाहिए.

Read More »
 
Delievered to you by Feedamail.
Unsubscribe