| श्री.उत्तम झांवर संपादक भूषण से सम्मानित | मुंबई(रजिया निसार) : मराठी वर्तमानपत्र को अस्तित्व में लानेवाले औरउसकी नींव रखनेवालेदर्पणकार बालशास्त्री जांभेकर के स्मृति दिन के रूप में 6 जनवरी को पत्रकार दिन मनाया जाता है. परशुराम सायखेडकर नाट्यगृह, नाशिक में संपन्न हुए पत्रकार दिन के अवसर पर पिट्स के मुख्य संपादक श्री उत्तम झांवर को 'संपादक भूषण' पुरस्कारसे सम्मानित किया गया. इस पुरस्कार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्री भरतकुमार राऊत(सांसद,राज्यसभा), श्री संजय भोकरे(संस्थापक, अध्यक्ष महाराष्ट्रराज्य मराठी पत्रकारसंघ),श्री.जय प्रकाश छाजेड(विधायक,विधान परिषद),श्री. ऍड.यतिन वाघ(महापौर,नाशिक) और श्री रमेश धोंगडे(सभापती,स्थायी समिती,मनपा) आदि उपस्थित थे. पत्रकारिता के क्षेत्र में सराहनीय काम करने के लिएकईपत्रकारों को सम्मानित किया गया उसमें हैं श्री ऋषी श्रीकांत देसाई(जी 24 तास, पत्रकार श्री),श्री. सुरेश भटेवरा(महाराष्ट्र टाईम्स, पत्रकार भूषण), श्री. विजय सामंत(दै.पुण्यनगरी,पत्रकार भूषण), श्री अर्जुन वेडु दंडगव्हाल(दै.देशदुत, पत्रकार श्री),श्री संतोष मनोहर कथार(दै.गावकरी, पत्रकार भूषण),श्री. वामन मोतिराम बागुल(दै.सकाल ,पत्रकार गौरव), डॉ.शामसुंदरअंबादास झलके(दै.पुण्यनगरी, पत्रकार श्री), जहीर अब्दुल रहूब शेख(दै.दिव्य मराठी,आदर्श पत्रकार),श्री. विलास केदारनाथ कटयारे(साप्ताहिक जागृति,पत्रकार गौरव) और श्री. योगेश दिगंबर बोरसे(मी मराठी ,पत्रकार गौरव) से सम्मानित किया गया. इस समारोह का आयोजन करने वाले श्री.महेंद्र देशपांडे(अध्यक्ष, महाराष्ट्र राज्य मराठी पत्रकार संघ) ने अपने भाषण में पुरस्कार्थी पत्रकारों को धन्यवाद दिया और आगे भी अच्छा काम करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया. अपने अध्यक्षीय भाषण में सांसद भरतकुमार राऊत ने कहा कि आज के पत्रकार को विश्वनियता बनाए रखने के लिए काम करना चाहिए इससे लोग पत्रकारिता को गलत नहीं समझेंगे. | Read More » केजरीवाल के पहल को मिला लोगों का साथ | केजरीवाल के पहल को मिला लोगों का साथ भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन पर 3 घंटे में 150 से अधिक कॉल्स – सूत्र नई दिल्ली : एंटी करप्शन हेल्प लाइन पर पहले 3 घंटे में 300 कॉल्स आ चुकी है. इतनी कॉलफ्लो को देखते हुए स्टाफ को 10 से 30 कर दिया गया. बतां दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. बता दें कि 011-27357169 पर फोन कर रिश्वत लेनेवाली की सूचना दी जासकती है. केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का हर शख्स एंटी करप्शन इंस्पेक्टर है. वह भ्रष्टाचार के मामलों में स्टिंग ऑपरेशन कर सकता है. इसका तरीका सिखानेको सरकार तैयार है, हालांकि यह हेल्पलाइन नंबर सिर्फ सलाह के लिए है, शिकायत दर्ज कराने के लिए नहीं. केजरीवाल का मानना है कि इससे छोटे स्तर की रिश्वतखोरी पर लगाम लगेगी. केजरीवालकी यह पहल सराहनीय है लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि वक्त के साथ यह पहल क्या रंग लाती है. | Read More » किरण बेदी और वी.के.सिंह शामिल हो सकते हैं भाजपा में? |
नई दिल्ली : समाजसेवी अण्णा हजारे के सहयोगी रहे पूर्व सेनाध्यक्ष जनरल वी.के.सिंह और किरण बेदी भाजपा में शामिल हो सकती हैं. वहीं, भाजपा नेता सुब्रमण्यमस्वामी ने कहा है कि किरण बेदी और जनरल वी.के.सिंह को भाजपा में शामिल हो जाना चाहिए. गौरतलब है कि वी.के.सिंह के बारे में तो ऐसे कयास लग ही रहे थे कि वो भाजपा में शामिल हो सकते हैं, लेकिन अब किरण बेदी ने भी इस तरह के संकेत दिए हैं. कयासों के मुताबिक किरण बेदी को दिल्ली और वी.के.सिंह को हरियाणा या यूपीमें कहीं से चुनाव लड़ाया जा सकता है. बता दें कि एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान किरण बेदी ने साफ कहा कि केंद्र में भाजपा की सरकार बननी चाहिए. किरण बेदी केजरीवाल के बुलाने पर भी उनके शपथ ग्रहणमें नहीं गई थीं. उनकी राय में अरविंद केजरीवाल के पास सरकार चलाने का अनुभव नहीं है इसलिए वह उन्हें समर्थन नहीं देना चाहेंगी. इसके बाद उन्होंने ट्विटर पर ऐलान कर डाला कि वो अपना वोट नरेंद्र मोदी को ही देंगी. बेदी का कहना था कि वो बेहतर शासन वाले स्थिर भारत के हक में हैं. | Read More » अमेठी में लगाए गए 'आप' विरोधी पोस्टर | अमेठी : देश की राजनीति में बदलाव का पहलू दिखाने वाली 'आम आदमी पार्टी'(आप) की कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में आयोजित होने वाली 'जनविश्वास रैली' से एक दिन पहले क्षेत्र में 'आप' संयोजक दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा उनके सहयोगी मनीष सिसौदिया के खिलाफ होर्डिंग लगाए गए. इसकी वजहसे 'आप' ने जिला प्रशासन से अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की है. गौरतलब है कि अमेठी में 'आप' के संयोजक हनुमान सिंह तथा 20 अन्य लोगों ने जिलाधिकारी जगतराज तिवारी से मुलाकात की और कल रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली 'जनविश्वास रैली'के लिए अतिरिक्त सुरक्षा की मांग की. इस रैलीको 'आप' नेता कुमार विश्वास सम्बोधित करेंगे जिनके कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल के खिलाफ चुनाव लडऩे की प्रबल सम्भावना है. जिलाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में 'आप' ने कुछ राजनीतिक दलों तथा संगठनों द्वारा 'जनविश्वास रैली' में व्यवधान पैदा किए जाने की आशंका जताई है. सिंह ने बताया कि राष्ट्रीयराष्ट्रवादी पार्टी ने अमेठी में जगह-जगह होर्डिंग लगवाए हैं जिनमें केजरीवाल, सिसौदिया और विश्वास को 'राष्ट्रद्रोही' करार दिया गया है. राष्ट्रीय राष्ट्रवादी पार्टी के अध्यक्ष प्रकाश चन्द्रा ने इस बारे में पूछने पर बताया कि पिछले साल सात अगस्त को नोएडा में 'आप' कार्यकर्ता संतोष कोली की मृत्यु होने पर उनके शव को राष्ट्रीय ध्वजसे लपेटा गया था, जो राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है. चन्द्रा ने बताया कि उन्होंने इस सिलसिले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनउ पीठ में एक मुकदमा भी दायर किया है. ऐसे में उनकी पार्टी 'आप' का विरोध करेगी. उन्होंने जनविश्वास रैली का विरोध करने के संकेत भी दिए. | Read More » अगर मुझे मारने से सुलझ जाए कश्मीर मुद्दा तो पिटने के लिए तैयार हूं – अरविंद केजरीवाल |
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी(आप) के कौशाम्बी स्थित कार्यालय पर 8 जनवरी को सुबह हमला और तोड़फोड़ की घटना पर केजरीवाल ने कहा कि हिंसा किसी समस्या का समाधान नहीं है और अगर ऐसी घटना को अंजाम देने वाले लोग इसे हल मानते हैं तो वह समय और स्थान बता दें, मैं वहां आ जाऊंगा और वे अपनी इच्छा पूरी कर लें. गौरतलब है कि केजरीवालके अनुसार कश्मीर में सेना की तैनाती का फैसला केन्द्र सरकार का है. महत्वपूर्ण यह है कि लोगों की निजी राय का सम्मान किया जाना चाहिए. इस संबंध में जनमत संग्रह कोई विकल्प नहीं है. बता दें किआप नेता प्रशांत भूषण के कश्मीर पर दिए गए बयान से उत्तेजित हिंदू रक्षादल के कार्यकर्ताओं ने कौशाम्बी स्थित कार्यालय पर हमला किया और तोडफोड की. भूषण ने इस घटना पर कहा है कि यह इस बात को दर्शाता है कि भाजपा, आप की बढती लोकप्रियता से बहुतहताश हो गई है. उन्होंने कहा कि, 'मैं अपने बयान के बारे में स्पष्ट कर चुका हूं किंतु यह घटना भाजपा संघ परिवार और उनके सहयोगी संगठनों में गहरी हताशा को प्रतिबिंब करती है.' उन्होंने दावा किया कि हमलावरों में एक वह व्यक्ति भी था जो 12 दिसंबर 2011 को उच्चतम न्यायालय में उनके चैम्बर में उनके साथ की गई धक्का मुक्कीमें भी शामिल था. उन्होंने कहा कि हमलावरों में तेजिंदर सिंह बग्गा भीथा जिसने चैम्बर पर मेरे ऊपर हमला किया था. यह भाजपा का सक्रिय कार्यकर्ता है, उसकी वेबसाईट को भाजपा और संघ परिवार का सहयोग मिला है. | Read More » फेसबुक से हुई दोस्तीका अंजाम किडनैपिंग तक पहुंचा |
नई दिल्ली : फेसबुक पर दोस्ती से जुड़ा एक क्राइम मामला सामने आया है, जहां एक लड़की ने एक शख्स से फेसबुक पर दोस्ती की और जब वह शख्स लड़की से मिलने गया तो उसे किडनैप कर लिया गया. जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय अरुण वाही पेशे से चार्टड अकाउंटेंट है और लुधियाना के रहनेवाले हैं. गौरतलब है कि एक दिन अरुण के पास मोनिका नाम की इस लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई, तो अरुण ने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर ली. इसके बाद दोनों की बातचीत मुलाकात तक पहुंच गई. अरुण और मोनिका(फेसबुक वाला नाम) ने दिल्ली के जनकपुरी में मिलने की योजना बनाई. अरुण 17 दिसंबर को दिल्ली पहुंचे, जहां मोनिका अपने दो नाइजीरियन दोस्तों के साथ मौजूद थी. अरुण भी उन लोगो के साथ कैब में बैठ गए. इसके बाद उसे जब होश आया तो वह एक कमरे में थे. अरुण को समझ आ गया था कि मोनिका ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर उसे किडनैप कर लिया था. बता दें कि इसके बाद मोनिका ने अरुण के परिवार से फिरौती मांगी. अरुण के परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस लगातार मोनिका का फोन टैप कर रही थी, उधरअरुण के परिजनों ने 4 लाख रुपए मोनिका के अकाउंट में डलवा दिए. इसके बाद जब पुलिस ने सीआर पार्क के एक मकान से छापा मारकर मोनिका व उसके दोनों नाइजीरियन साथियों को गिरफ्तार किया और अरुण को सही सलामत छुड़ा लिया. पुलिस को शक है कि इन लोगों ने अरुण के साथ मोनिका की अश्लील वीडियो भी बना रखी है इसलिए पुलिस इसकी भी जांच कर रही है. | Read More » अभी शादी करने की योजना नहीं है – कंगना रनौत | मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि) : बॉलीवुड में अपने संजीदा अभिनय के लिए मशहूर कंगना रानौत का कहना है कि अभी शादी करने की उनकी कोई योजना नहीं है. कंगना रानौत ने कहा कि, 'मेरे जीवन में कई चीजें ऐसी है जिसे मै पहले प्राथमिकता देती हूं. शादी करने की मेरी अभी कोई योजना नही है. मैं अभी सिंगल रहना चाहती हूं. शादी का मतलब साथ और प्रतिबद्धता से है लेकिन फिलहाल अभी मेरी ऐसी योजना नहीं है.' कंगना रानौत के अनुसार उन्हें अकेला रहना पसंद है और इसके लिए उन्होंने काफी कुछ किया है. उन्होंने कहा कि, ' मुझे अभी किसी के साथ की जरूरत नहीं है.' उल्लेखनीय है कि कंगना इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म 'क्वीन' के प्रमोशन में व्यस्त है. इसके अलावा उनकी आनेवाली फिल्मों में रिवाल्वर रानी प्रमुख है. | Read More » केजरीवाल को राजनीति में आने का रास्ता हमने ही दिखाया – दिग्विजय सिंह |
भोपाल : कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के अनुसार आम आदमी पार्टी(आप) का उदयवास्तव में भारतीय प्रजातंत्र के लिए एक अच्छा संकेत है. सिंह ने मध्यप्रदेश विधानसभा के प्रेस कक्ष में संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि, 'आप का उभार भारत के प्रजातंत्र के लिए अच्छा संकेत है.' बता दें कि दिग्विजय ने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल को राजनीति में आने का रास्ता हमने ही दिखाया और उनके बारे में उन्होंने पहले जो कुछ भी कहा वह बाद में सहीसाबित हुआ. सिंह ने कहा कि, 'अब जो भी सड़कों पर जनता की समस्याएं लेकर लड़ाई लड़ेगा, उन्हें हम यही कहेंगे कि वे राजनीति में आकर इन समस्याओं का हल खोजें. ऐसे लोगों के लिए केजरीवाल एक बेहतर उदाहरण बने हैं.' | Read More » कोयला आवंटन घोटाला : सीबीआई ने दर्ज किए दो नए केस | नई दिल्ली : सीबीआई ने कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित अनियमितता के मामले में दो कंपनियों के खिलाफ नया मामला दर्ज किया है. यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है. गौरतलब है कि सीबीआई ने कास्ट्रान टेक्नोलॉजी लिमिटेड, बीएलए इंडस्ट्रीजप्राइवेट लिमिटेड, बीएलए इंडस्ट्रीज के प्रबंध निदेशक और कुछ निजी तथा सरकारी कंपनियों के अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया. उल्लेखनीय है कि प्राथमिकी दर्ज किए जाने के बाद अब इसकी जांच की जाएगी और इसके बाद न्यायालय में मामला चलेगा. यह जांच साल 1993 से 2005 के बीच कोयला ब्लॉक आवंटन मामले में हुई कथित अनियमितता के संदर्भ में की जा रही है. अधिकारियों ने बताया कि धनबाद, कोलकाता, मुंबई और नरसिमपुर में भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. | Read More » माता के भक्तों के लिए खुशखबरी | माता के भक्तों के लिए खुशखबरी अब वैष्णो देवी जाना हो जाएगा और भी आसान
नई दिल्ली : वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर कटरा तक रेल सेवा इस महीने के अंत तक शुरू होने की संभावना है. कटरा तक रेलगाड़ी की सेवा महत्वाकांक्षी कश्मीर रेल लिंक परियोजना का हिस्सा है और करीब 1050 करोड़ रुपये की लागत से इसे शुरू किया जा रहा है. सूत्रों ने कहा कि उधमपुर तक रेलगाडिय़ां चल रही हैं जबकि रेलवे 25 किलोमीटर लंबे उधमपुर-कटरा मार्ग को रेलवे सुरक्षा आयुक्त(सीआरएस) से मंजूरी मिलने के बाद जनवरी अंत तक खोल सकता है. बता दें कि वैष्णो देवी तीर्थयात्रा के लिए रेल सेवा वरदान साबित होगा जहां फिलहाल सड़क संपर्क ही है. कई बार यात्रियों को टैक्सी एवं अन्य यातायात चालकों की ठगी का शिकार होना पड़ता है. उधमपुर-कटरा मार्ग अक्तूबर में शुरू होना था लेकिन सुरंग का एक हिस्सा धंस जाने से इसमें विलंब हो गया. पिछले वर्ष घाटी में हुए आंदोलन के कारण भी काम प्रभावित हुआ क्योंकि परियोजना में शामिल श्रमिक काम छोड़कर चले गए. रेलवे ने पिछले महीने के अंतिम सप्ताह में रेलवे कोच चलाकर परीक्षण किया था. एक सूत्र के अनुसार परीक्षण सफल रहा और अब सीआरएस से मंजूरी मिलने का इंतजार किया जा रहा है ताकि कटरा तक यात्री रेलगाड़ी चलाई जा सके.उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी कटरा से पहली रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और इस मार्ग की शुरूआत करेंगे. | Read More » गैलेक्सी S4 को टक्कर देगा लेनोवो का सस्ता वाइब X? | नई दिल्ली : लेनोवो ने नया स्मार्टफोन ‘वाइब एक्स’ भारत में लॉन्च कर दिया है. यह फोन कई फीचर्स में सैमसंग गैलेक्सी S4 को चुनौती देने वाला है. कंपनी ने लेनोवो वाइब एक्स की कीमत 25,999 रुपए रखी है. गौरतलब है कि इस फोन का रेजॉलूशन 1920×1080 पिक्सल है तथा इसकी पीपीआई 441 है. इसमें 5 इंच की फुल एचडी डिस्पले स्क्रीन दी गई है. इतना ही नहीं बल्कि इसके डिस्पले में कर्निग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी दिया गया है. इस फोन में 1.5 गीगाहर्त्ज क्वॉड-कोर प्रोसेसर हैं, जबकि S4 में ऑक्टा-कोर 1.6 गीगाहर्त्ज प्रोसेसर है. दोनों फोन्स में रैम 2 जीबी है. वाइब एक्स में कैमरा भी बड़ा जबरदस्त दिया गया है जिससें शानदार फोटो तथा वीडियो शूटिंग के अलावा वीडियो चैटिंग की जा सकती है. इसमें 13 एमपी का मैन तथा 2 एमपी कैमरा फ्रंट में दिया गया है. यह फोन 4.2 जेली बीन पर चलता है. इसमें इंटरनल स्टॉरेज 16/32 जीबी है, लेकिन सैमसंग के उलट लेनोवो ने मेमरी कार्ड स्लॉट नहीं दिया है. वाइब एक्स में बैटरी 2,000mAh है. इसके कनेक्टिविटी ऑप्शंस में 2G, 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.0 और माइक्रो-यूएसबी 3.0 शामिल हैं. वाइब एक्स की मोटाई 6.9 मिलीमीटर है और यह एप्पल आईफोन 5S, सैमसंग गैलेक्सी S4 से पतला है.इसका वजन120 ग्राम है. | Read More » देख ले तू देखते हुए कैसा लगता है, विज्ञापन की धूम |
नई दिल्ली : सभ्य समाज वह होता है जहां स्त्रियों का सम्मान किया जाता है, जो समाजस्त्रियों का सम्मान नहीं करता, वह सभ्य कतई नहीं माना जा सकता. पिछले कुछ समय से महिलाओं से संबंधित अपराध की घटनाएं बढ़ी हैं वहीं मानवता को शर्मसार करनेवाली बलात्कार की घटनाओं में भी आए दिन इजाफा ही होता जा रहा है. गौरतलब है कि हालही में गूगल पर अपलोड हुए एक वीडियो में महिलाओं की ओर गंदी नजर से देखनेवाले मर्दों को आईना दिखाया गया है. आपको बता दें कि पुरूष अक्सर महिलाओं और लड़कियों को इस तरह से घूरते हैं या टकटकी लगाए उनकी ओर देखते रहते हैं, जैसे वे कोई देखने की चीज़ हों. सरे राह कहीं परभी, कभी भी पुरुष महिलाओं को इस तरह घूरते हैं मानों उन्होंने कभी कोई लड़की पहले देखी ही न हो और उन्हें पहली बार किसी लड़की को देखने का मौका मिल रहा हो. पुरुष तो यह भी अनुमान नहीं लगा सकते होंगे कि उन्होंने दिनभर में कितनी लड़कियों को घूरा या छेड़ा है लेकिन वहीं जब एक महिला दिन भर हुई इन सब हरकतों के बारे में सोचती हुई कितनी घिन्न महसूस करती है इसकातो शायद वो पुरुष अनुमान भी नहीं लगा सकते. हालांकि एक अभियान के तहत यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया गया है, जिसके जरिए संदेश दिया गया है ‘देख ले तू देखते हुए कैसा लगता है. ‘यहवीडियो पुरुषों को उनके घूरने को लेकर सजग करता है. इसे फिल्म इंस्टीट्यूट व्हिस्लिंग वुड्स ने प्रोड्यूस किया है. वीडियो की शुरुआत में दिखाया गया है कि बाइक सवार दो पुरुष स्कूटी पर बैठी हुई लड़की की जांघोंको घूर रहे हैं. इसके बाद के सीन में एक बस में एक महिला अपनी साथी महिला के कंधे पर सिर रखकर सो रही है और पास में ही खड़े तीन पुरुष उसके क्लीवेज को घूर रहे हैं. इसके बाद दिखाया गया है कि किस तरह ये सभी महिलाएं घूरने वाले पुरुषों को एक अलग ही अंदाज में जवाब देती हैं और उन्हें उनका वो घिनौना चेहरा दिखाती हैं. उल्लेखनीय है कि सोना महापात्रा ने विज्ञापन के गाने ‘देख ले तूदेखते हुए कैसा लगता है’, को अपनी आवाज दी है, जबकि म्यूजिक रामसंपत का है. | Read More » बहुत सी बातें पहली बार हुई 2013 में | नई दिल्ली : वर्ष 2013 को हमने अलविदा कह दिया है और 2014 का बड़े दूमधाम से स्वागत किया. लेकिन बता दें कि वर्ष 2013 में कई बातें पहली पहली बार हुईं, जैसे देश में पहला महिला बैंक खुला, सचिन तेंदुलकर देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' के लिए चुने जाने वाले पहले खिलाड़ी बने और मतदाताओं को पहली बार चुनाव में मिला 'इनमें से कोई नहीं' का विकल्प. पेश हैं ऐसी कुछ दिलचस्प बातें जिन्होंने सबका ध्यान आकर्षित किया. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 19 नवंबर को देश के पहले महिला बैंक का उद्घाटन किया. कुल 1,000 करोड़ रुपये के कोष के साथ शुरू किया गया यह बैंक पूरी तरह महिलाओं द्वारा और महिलाओं के लिये संचालित है. वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक जोडऩे वाले एकमात्र बल्लेबाज, वनडे मैचों में दोहरा शतक जडऩे वाले पहले बल्लेबाज तथा महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न के लिए चुना गया. वह इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चुने जाने वाले पहले खिलाड़ी हैं. बता दें कि वर्ष 2013 के आखिर में 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में मताधिकार रखने वाले 11 करोड़ मतदाताओं को पहली बार चुनाव आयोग ने ईवीएम मशीनों में 'इनमें से कोई नहीं'(नन ऑफ द अबोव…..नोटा) का विकल्प प्रदान किया. उच्चतम न्यायालय ने 27 सितंबर को अपने एक फैसले में मतपत्रों और ईवीएम में नोटा का विकल्प उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. भारत में पहली बार नई दिल्ली के एक निजी अस्पताल में 1.8 किलोग्राम वजन की एक महीने की नवजात बच्ची के दिल में स्टेंट डालकर उसके जीवन पर मंडराते खतरे को टाला गया. बच्ची का ऑपरेशन ओखला स्थित फोर्टिस एस्कोटर्स हेल्थ इंस्टीट्यूट में नवंबर में हुआ. बच्ची का परिवार चूंकि आर्थिक रूप से कमजोर था इसलिए अस्पताल ने इस प्रक्रिया के लिए कोई शुल्क भी नहीं लिया. इस बच्ची के दिल में 4-5 मिलीमीटर का छेद था और उसका दाहिना फेफड़ा बेकार हो चुका था. इसके अलावा अरंधती भट्टाचार्य भारतीय स्टेट बैंक(एसबीआई) की पहली महिला चेयरमैन बनीं. देश के इस सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक के 207 साल के इतिहास में पहली बार इसका नेतृत्व एक महिला के हाथ में है. देश में समलैंगिक समुदाय के लिए विशेष रूप से समर्पित चौबीसों घंटे चलने वाले पहले रेडियो स्टेशन की शुरूआत 4 अक्तूबर को हुई. इस साल मार्च में अर्जेंटीना के जॉर्ज बरगोलियो को नया पोप चुना गया. वह पोप बनने वाले, लातिन अमेरिकी देशों के पहले व्यक्ति हैं. पहले गैर यूरोपीय पोप बने जॉर्ज बरगोलियो को पोप फ्रांसिस कहा जाता है. कनाडा के एक अंतरिक्ष यात्री ने बारेनेकेड लेडीज की प्रमुख गायिका एड रॉबर्ट्सन के साथ मिलकर पहली बार अंतरिक्ष में एक गीत लिखा और उसे गाकर रिकॉर्ड किया. धरती से 402 किलोमीटर उपर अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में दोनों ने पहले इस गीत के बोल लिखे और उसके बाद टोरंटो में एक स्टूडियो में सैटेलाइट के जरिए इसे रिकॉर्ड किया गया. 36 साल पहले रवाना किया गया नासा का अंतरिक्ष यान 'वॉयेजर 1' तारों के बीच अंतरिक्ष में सैर करने वाला मानव निर्मित पहला यान बन गया.सितंबर में वॉयेजर, सोलर बबल के ठीक बाहर उस ट्रांजिशनल क्षेत्र में था जहां सूर्य का कुछ प्रभाव अब भी मौजूद है. उल्लेखनीय है कि भारतीय-अमेरिकी रफीक कथवाड़ी को ह्यूस्टन में सितंबर में वर्ष 2013 के पैट्रिक कावानाघ काव्य पुरस्कार के लिए चुना गया और इसके साथ ही वह यह पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले ऐसे व्यक्ति बन गए हैं जो आयरलैंड के निवासी नहीं हैं. चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में बिरसा मुंडा जेल में बंद लालू प्रसाद, जगन्नाथ मिश्र एवं अन्य को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सजा सुनाई गई. झारखंड में पहली बार कोई फैसला इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से सुनाया गया. 7 अक्तूबर को कोलंबो में सीवी विघ्नेश्वरन ने विद्रोही लिट्टे के गढ़ रहे नॉर्दर्न प्रोविन्स (उत्तरी प्रांत) के पहले निर्वाचित तमिल मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली. इस प्रांत में करीब तीन दशक बाद हुए ऐतिहासिक चुनावों में विघ्नेश्वरन की पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया. भारत ने 20 मार्च को बंगाल की खाड़ी में 290 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के पनडुब्बी से छोड़े जाने वाले संस्करण का पहला सफल परीक्षण किया और दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है जिसके पास यह क्षमता है. मई में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुडग़ांव के बिनौला गांव में देश के पहले भारतीय राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय की नींव रखी. पूर्व पाकिस्तानी राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ ऐसे पहले पूर्व सैन्य प्रमुख हैं जिनको न्यायाधीशों को बर्खास्त करने के मामले में उनके फार्महाउस से गिरफ्तार किया गया. एक दिन पहले 17 अप्रैल को वह गिरफ्तारी से बचने के लिए अदालत से नाटकीय तरीके से चले गए थे. मुशर्रफ को दो दिन के लिए हिरासत में भेजा गया. बांग्लादेश में सत्तारूढ़ अवामी लीग की शीरीन शरमिन चौधरी 30 अप्रैल को वहां की पहली महिला और सबसे युवा स्पीकर बनीं. | Read More » विजय माल्या पर शोषण करने का आरोप मेंकेस दर्ज |
नई दिल्ली : आए दिन समाज के नामी गिरामी लोगों के नाम शोषण करने के आरोप में सामने आ रहे हैं. गौरतलब है कि किंशफिशर एयरलाइन के कर्मचारियों के एक धड़े ने दिल्ली पुलिस में अपने मालिक विजय माल्या के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए उन पर 'शोषण करने, झूठे वादेकरने, धोखाधड़ी और विश्वास भंजन' के आरोप लगाए हैं. गौरतलब है कि अपनी शिकायत में कर्मचारियों ने आरोप लगाए हैं कि उन्हें पिछले 17 महीने से वेतन नहीं मिला है और दिल्ली पुलिस से आग्रह किया है कि शराब व्यवसायी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की प्राथमिकी दर्ज की जाए. बता दें कि कर्मचारियों ने नई दिल्ली जिले के पुलिस उपायुक्त को संबोधित शिकायत में कहा कि 'हमारी आजीविका का कोई और साधन नहीं है इसलिए हमारे पास आत्महत्या के सिवा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. वह भादंसं की विभिन्न धाराओं के तहत शोषण करने, झूठे वादे करने, धोखाधड़ी और विश्वास भंजन के भी दोषी हैं.' | Read More » भारत ने किया पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल प्रायोगिक परीक्षण |
ओडिशा : भारत ने मंगलवार यानि 7 जनवरी को ओडि़शा के एक परीक्षण केंद्र से 350 किलोमीटर की दूरी तक मार करनेवाली एवं परमाणु सक्षम पृथ्वी-2 मिसाइल का सफल प्रायोगिक परीक्षण किया. यह अपने साथ 1,000किलोग्राम तक के आयुध ले जा सकती है. गौरतलब है कि यह सेना के प्रायोगिक परीक्षण का हिस्सा था. एकीकृत परीक्षण केंद्र के निदेशक एम.वी.के.वी.प्रसाद ने अत्याधुनिक मिसाइल के परीक्षण को पूरी तरह सफ लकरार दिया और कहा कि विशेष रूप से बनाई गई सामरिक बल कमान 'एसएफसी' द्वारा किए गए परीक्षण ने सभी मानक पूरे कर लिए. बता दें कि सतह से सतह पर मार करनेवाली मिसाइल को बालेश्वर के नजदीक चांदीपुर स्थितएकीकृत परीक्षण केंद्र(आईटीआर) के प्रक्षेपण परिसर-3 से एक मोबाइल लॉंचरसे दागा गया. सूत्रों के अनुसार मिसाइल को उत्पादन भंडार से रैंडम तरीकेसे चुना गया. प्रशिक्षण अभ्यास के तहत सभी प्रक्षेपण गतिविधियों को एसएफसीने अंजाम दिया तथा इस पर निगरानी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन 'डीआरडीओ' के वैज्ञानिकों ने रखी. उन्होंने यह भी बताया कि, 'मिसाइल के प्रक्षेपण पथ पर ओडि़शा तट के किनारे स्थित डीआरडीओ के रडारों, इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल ट्रैकिंग प्रणाली और टेलीमेट्री स्टेशनों के जरिए नजर रखी गई.' सूत्रों ने बताया कि, 'बंगाल की खाड़ी में निर्धारित प्रभाव स्थल के नजदीक जहाज में तैनात टीमों ने अंतिम घटनाक्रम और मिसाइल के नीचे उतरने जैसीचीजों पर निगरानी रखी.' एक रक्षा सूत्र ने कहा कि भारत की सामरिक बल कमान 'एसएफसी' में 2003 में शामिल की गई पृथ्वी मिसाइल ऐसी पहली मिसाइल है जिसका विकास भारत के प्रतिष्ठित आईजी एमडीपी 'एकीकृत गाइडेड मिसाइल विकासकार्यक्रम' के तहत किया गया है. यह अब प्रमाणित प्रौद्योगिकी है. सूत्र के अनुसार इस तरह के परीक्षणों से किसी भी संभावित स्थिति से निपटनेकी भारत की संचालन तैयारियों का पता चलता है और भारत के सामरिक भंडार मेंइस प्रतिरोधक अस्त्र की विश्वसनीयता भी स्थापित होती है. पृथ्वी मिसाइल 500 से 1,000 किलोग्राम तक के आयुध ले जाने में सक्षम है और यह तरल प्रणोदनवाले दोहरे इंजन से संचालित होती है. इस मिसाइल का पिछली बार इसी जगह से 3 दिसंबर 2013 को सफल अभ्यास परीक्षण किया गया था. | Read More » सलमान के गाने पर सब अपनेआप थिरकेंगे |
मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि) : बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान की फिल्म 'जय हो' का दूसरा गाना फोटोकॉपी रिलीज हो गया है, जिसमें सलमान खान, डेजी शाह के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं. गौरतलब है कि इस गाने को हिमेश रेशमिया, कीर्ति सगाठिया और पलक मुछाल ने आवाज़ दी हैं और म्यूजिक साजिद वाज़िद ने कंपोज़ किया है. बता दें कि यह एक गुजराती गाना हैं जिसमें कि डांस स्टाइल गरबा हैं, लेकिन इस फोटोकॉपी गाने में इतना धमाकेदार म्यूजिक है कि सुनकर खुद-ब-खुद सबके पैर थिरकने लगते हैं. तो दूसरी तरफ फ़िल्म की हिरोइन डेज़ी शाह की खूबसूरती ने भी इस गाने को चार चांद लगा दिए हैं. आप भी इस गाने को सुनकर झूमने के लिए तैयार हो जाए. | Read More » नर्सरी एडमिशन पर एलजी गाइडलाइंस पर स्टे की अपील खारिज : हाई कोर्ट | नई दिल्ली : दिल्ली हाई कोर्ट ने नर्सरी एडमिशन पर दिल्ली के उपराज्यपाल गाइडलाइंस परस्टे की अपील को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने कहा है कि उपराज्यपाल के दिशानिर्देश अगले एक साल तक लागू रहेंगे. गौरतलब है कि उपराज्यपाल ने स्कूलों के पास रहनेवाले बच्चों को प्राथमिकतादेने और 20 % मैनेजमेंट कोटा को खारिज करने का निर्देश जारी किया था, जिसके खिलाफ स्कूलों ने यह याचिका दायर की थी. याचिका में संगठन ने 2014-15 के लिए जारी दिशा-निर्देशों को खारिज करने की मांग करते हुए कहा थाकि उपराज्यपाल कार्यालय को ऐसे निर्देश जारी करने का अधिकार नहीं है. इतना ही नहीं याचिका में दावा किया गया था कि दिशा-निर्देश स्वायत्तता के सिद्धांत के विरुद्ध है और मान्यता प्राप्त गैर-सहायता प्राप्त निजी स्कूलों को केन्द्र सरकार ने अधिकार दिया है कि वह अपनी 75 प्रतिशत सीटों के लिए दाखिला प्रक्रिया तय कर सकें. याचिका में केन्द्र सरकार, शिक्षा निदेशालय और उपराज्यपाल कार्यालय को पार्टी बनाया गया था. | Read More » वरिष्ठ टीवी पत्रकार आशुतोष ने भी किया आप का रूख | नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी(आप)ने जिन मुद्दों को उठाया है उससे समाज का हर व्यक्ति प्रभावित हो रहा है चाहे वह एक छोटा सा काम करनेवाला हो या समाज का आईना दिखाने का काम करनेवाला पत्रकार हो. यही वजह है कि सभी आप केमुहिम में शामिल होना चाहते हैं. गौरतलब है कि टीवी पत्रकार आशुतोष आईबीएन7 के मैनेजिंग एडिटर पद से इस्तीफा दे चुके हैं और जल्द ही आप से जुड़ेंने की तैयारी में हैं. आपको बता दें कि आशुतोष ने ट्वीट करके भी इसका संकेत दिया है कि वो आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. इसके अलावा आशुतोष अन्ना के आंदोलन पर किताब भी लिख चुके हैं. आशुतोष ने ट्वीट किया कि, '8 साल पहले मैंने अपना रास्ता बदला था और अब फिर से वही समय आ गया है. डेस्टनी का एक और कॉल है. मुझे इसके साथ बढऩा ही होगा.' उन्होंने इसके अलावा एक और ट्वीट में लिखा कि, 'ये ऐतिहासिक पल है, सामाजिक मंथन चल रहा है. इसबदलाव को और मजबूत और खूबसूरत बनाने के लिए हर किसी को योगदान देना होगा.' उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कई दिग्गज हस्तियां आप में शामिल हो चुके हैं. इनमें विद्वान वैज्ञानिक डॉ.विक्रम साराभाई तथा देश-विदेश में अपनी नृत्यकला के कारण विख्यात कुचिपुड़ी नृत्यांगना मृणालिनी साराभाई की बेटी मल्लिका साराभाई आम आदमी पार्टी में शामिल हो गई हैं. मल्लिका साराभाईखुद एक जानीमानी नृत्यांगना हैं. आप में शामिल होने के बाद मल्लिका ने कहाकि मैंने पहले भी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ काम किया है वे एक ईमानदार आदमी हैं. | Read More » रॉबर्ट वाड्रा की कार को ओवरटेक करना पड़ा महंगा | नई दिल्ली : कहते हैं शौक बड़ी चीज होती है लेकिन यही शौक कुछ लोगों को काफी महंगी पड़ती है. इसी तर्ज पर यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की कार को ओवरटेक करना एक युवक को उस समय महंगा पड़ गया, जब वाड्रा के सुरक्षाकर्मियों ने उसयुवक के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर दी, जिसके बाद उसे जुर्माना भरना पड़ा. बता दें कि मुल्तान नगर के रहने वाले सौरभ रस्तोगी एक एडवर्टाइजिंग फर्म में काम करते हैं. वह अपनी सैंट्रो कार से नेहरू प्लेस स्थित अपने ऑफिस जा रहे थे. कैप्टन गौर मार्ग पर उनकी गाड़ी रॉबर्ट वाड्रा के करीब आ गई. वाड्रा कीकार में मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें दूर हटने का इशारा किया, लेकिन नर्वस सौरभ ने गाड़ी की स्पीड बढ़ाकर ओवरटेक कर लिया. वाड्राके सुरक्षाकर्मियों ने गुरुवार सुबह 10:20 बजे कंट्रोल रूम में इसकी शिकायत की. कुछ ही देर बाद कैप्टन गौर मार्ग से एक किलोमीटर दूर सौरभ की कार को रोक लिया गया. सौरभ ने पुलिस को बताया कि वह नहीं जानते थे कि वहां कोई वीआईपी मूवमेंट चल रही है. लेकिन युवके के खिलाफ सेक्शन 184 यानी खतरनाक तरीकेसे गाड़ी चलाने के लिए उस पर जुर्माना लगाया गया. | Read More » श्रीदेवी करेंगी 'हवा हवाई' में कैमियो? | मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि) : बॉलीवुड स्टार श्रीदेवी निर्देशक अमोल गुप्ते की नई फिल्म 'हवा हवाई' में एक कैमियो कर सकती हैं. इस फिल्म का नाम 'मिस्टर इंडिया' फिल्म से श्रीदेवी पर फिल्माए गए मशहूर गीत 'कहते हैं मुझको हवा हवाई' से लिया गया है. आपको बता दें कि श्रीदेवी ने 15 साल तक बड़े पर्दे से दूरी बनाए रखने के बाद 2012 में 'इंग्लिश विंग्लिश' जैसी सफल फिल्म के साथ कमबैक किया था. हाल ही में फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने श्रीदेवी से अनुरोध किया है कि वह गुप्ते की फिल्म में कैमियो करें लेकिन श्रीदेवी ने अभी तक इसके लिए हां नहीं की है. सूत्रों का कहना है कि निर्माताओं का मानना है कि उन्हें इस फिल्म का हिस्सा होना ही चाहिए क्योंकि इसका नाम भी श्रीदेवी के एक मशहूर गीत से लिया गया है. | Read More » सिनेमा में महिलाएं अब दिखावटी चीज नहीं रही – माधुरी दीक्षित | मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि) : जिस तरह हर चीज में बदलाव आता है उसी तरह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी बदलाव आए हैं और इस बदलाव को हरकोई महसूस कर रह है. इस संबंध में बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का कहना है कि सिनेमा में अब महिलाएं दिखावटी चीज नही रह गईं है. माधुरी ने कहा कि, 'सिनेमा ने काफी लंबा सफर तय कर लिया है. मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि अब फिल्मों में महिलाओं को अच्छी भूमिका निभाने को मिल रही है. फिल्मों में महिलाएं अब बनावटी चीज बनकर नहीं रह गई है. यह अभिनेत्रियों के लिए अच्छा समय है.' उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म 'डेढ़ इश्किया' के बारे में कहा कि, 'जब मैने इस फिल्म की पटकथा सुनी तो बेहद पसंद आई. इस फिल्म में मैंने बेगम पारा का किरदार निभाया है जो एक कवियत्री है. बेगम पारा एक विधवा महिला है और उसके पति की इच्छा थी कि वह दोबारा शादी करे इसलिएवह हर साल अपना स्वयंवर रचाती है.' गौरतलब है कि डेढ़ इश्किया वर्ष 2010 में प्रदर्शित फिल्म इश्किया की सीक्वल है. इस फिल्म में माधुरी दीक्षित के अलावा नसीरउद्दीन शाह, अरशद वारसी और हुमा कुरैशी की भी अहम भूमिकाएं हैं. | Read More » राजनैतिक पार्टियां बनी 'आप' की दिवानी, स्टाईल की हो रही है नकल |
मुंबई(चंदन पवार)Email:chandanpawar.pits@gmail.com जनता जनार्दन ऐसी ताकत रखती है कि जिसका चाहे वह खेल खत्म कर सकती है या किसी को बना भी सकती है. अबतक तो देश की बड़ी पार्टियां जनता को उल्लू बनारही थीपरंतु अब वह ऐसा नहीं कर सकती है क्योंकि अब 'आप' आ गई है. जिसने दिल्ली जीतकर अपना दमदार आगाज किया है. जिस तरह आप ने दिल्ली में अपने जीत का परचम लहराया है उसी तरह अब वह महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और हरियाणा में अपनी पार्टी की जीत के लिए तैयार है. बस इसी बात से डरी सहमी कांग्रेस और भाजपा ने आप के नक्शे कदम पर चलना शुरू कर दिया है. जिस तरह आप ने भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करने के लिए हेल्पलाईन नंबर जारी किया है उसी तरह मध्यप्रदेश भाजपाके मुख्यमंत्री शिवराज चव्हाण ने भी पिछले शुक्रवार को भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करने के लिए नंबर जारी किया. यही नहीं आप ने जब से गांधी टोपी का सहारा लिया तब से आम लोगों के दिल में बस गई है. ऐसा माना जा रहा है कि जब से आप ने टोपी पहनी है तब से वोटों को अपनी ओर करके बड़ी पार्टियों को टोपी पहनाई है. बस उसी का नतीजा कांग्रेस और भाजपा भी टोपी की जाल में फंसते नजर आए अब इन्होंने भी टोपी का सहारा लेना शुरू करदिया है. जहां दिल्ली में राहुल गांधी और भाजपा के हर्षवर्धन टोपी में नजर आए. आप की दहसत इतनी फैल गई कि जो काम आप पार्टी करते जा रही है वह अब यह दो बड़ी पार्टियां करते नजर आ रही है. छोटे शब्दों में कहा जाए तो आप के स्टाईल का नकल अब यह लोग कर रहे हैं. जहां आप ने दिल्ली में पानी और बिजली की दरे कम करके जनता को खुश किया वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र की सरकार भी 10 से 15% बिजली की दरों में कटौती करने की सोच रही है. कांग्रेसके युवराज अब दिल्ली और दिल्ली के बाहर लोगों से प्रत्यक्ष रूप से मिल रहे हैं. इससे पहले राहुल गांधी को मिलना बहुत मुश्किल था वही राहुल गांधी अब लोगों का हाल चाल पूछने लगे हैं. यह आप के एक्शन का रिएक्शन है. कांग्रेस को पिछले चुनावों में चार राज्यों में हारका सामना करना पड़ा बस उसीसे घायल हुई कांग्रेस अब लड़खड़ाते लोगों के बीच अपनी छवि सुधारने में लगी है. क्योंकि कांग्रेस ने जपान की एक पीआर कंपनी से 500 करोड़ रूपयों की डील की है. लोगों के यह बात समझ के बाहर है कि अगर कोई राजनेता खुद लोगों का भला सोचे उनके लिए नई नई योजनाएं लाए. उनके सुख-दुख का ख्याल रखे तो राजनेताको कभी भी इसतरह की डील करनेकी जरूर नहीं है अगर वही 500 करोड़ रूपये राहुल गांधी अमेठी के लोगों की भलाई के लिए लगाते तो शायद उसका फल उन्हें चुनावों में मिल जाता था परंतु विनाशकालीन विपरीत बुद्धी का कोई प्रयोग करने लगे तो कौन क्या कर सकता है. कांग्रेस के युवराज ने तो खुद अपने ही पार्टी और नेताओं को सभ्रम मे डाल दिया है क्योंकि कभी वह कहते हैं इस विधेयक को फाड़ देना चाहिए या कभी वह कहते हैं इस पर दोबारा विचार होना चाहिए तो पहले ही क्यों लोगों के सामने अच्छा नहीं बनते हैं. बाद में यह करके वह क्या साबित करना चाहते हैं यह ना कांग्रेस वाले समझ पा रहे हैं और न जनता. भाजपा की बात करें तो आप की घोड़ दौड़ से तो भाजपा भी सकते में आगई है क्योंकि कुछ दिनों पहले नरेंद्र मोदी सबके चहीते हो गए थे परंतु अब कुछ लोगों के विचार बदलते नजर आ रहे हैं. सबको एक बात नींद में भी माननी पड़ेगी कि आप की वजहसे सबकी नींद हराम हो गई है जहां पोल सर्वे में पता चल रहा था कि नरेंद्र मोदी को कई प्रतिशत लोग राहुल गांधी से ज्यादा पसंद करते हैं परंतु अब इन दोनों में अरविंद केजरीवाल आ गए हैं. राहुल गांधी के प्रतिशत में शायद कोई गिरावट आए ना आए परंतु मोदी के पसंदीदा नेता के पोल में जरूर गिरावट दर्ज हुई है. इससे पार्टियों को कुछ जरूर सीखना होगा क्योंकि जनता अब वादा नहीं काम करके दिखाने वालोंकी शौकीन हो गई है और उसी को अपने सर आंखोंपे बिठाना चाहती है और जो उनके सपनों को प्राथमिकता दें. अब लोगों के पास चॉइस आ गई है. आप की यह रफ्तार महाराष्ट्र में बहुत असर दिखाने वाली है. हमारे सूत्रों के अनुसार महाराष्ट्र में कांग्रेस, भाजपा, एनसीपी, शिवसेना और मनसे के कई दिग्गज नेताओं के सामने आप पार्टी अपने धुरंधर चुनाव में उतारनेवाली है. खबर यह भी हैकि उसकी रंगीनतालीम भी शुरू हो गई है. महाराष्ट्र की राजनीति पर दिल्ली में चर्चाओं का दौर चालू हो गया है. बस अब सभी पार्टियों को चौकन्ना होना होगा क्योंकि रात के बाद नया सवेरा जरूर आएगा और वह कौन लाएगा यह जल्द ही पता चलेगा. | Read More » अरविंद केजरीवाल पर बनेगी फिल्मग 'नायक-2'? |
मुंबई(पिट्स प्रतिनिधि) : 2001 में रिलीज हुई अनिल कपूर की फिल्म 'नायक' ने लोगों के बीच एक आदर्श मुख्यमंत्री की छवि को रखा था, कुछ उसी तरह आप के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की छवि आजकल आम लोगों के लिए एक नायक की तरह बन गई है. गौरतलब हैकि इस फिल्म की तरह ही केजरीवाल भी जनता दरबार लगा रहे हैं और अपने किए हुए वादों को पूरा करने पर जुटे हुए हैं. गौरतलब है कि केजरीवाल की कार्यशैली ने सभी को हैरान कर दिया कि एक आम आदमी के बीच से उठकर एक साधारण आदमी मुख्यमंत्री की कुर्सी तक पहुंच गया लेकिन केजरीवाल का सफर भी बड़ा ही रोमांचक रहा क्योंकि यह पर्दे पर नहीं बल्कि असल जिंदगी की कहानी है. सूत्रों के अनुसार अब केजरीवाल की इस सफलता को फिल्म का रूप देने की तैयारी भी चल रही है. बता दें कि अनिल कपूर जल्द ही फिल्म 'नायक' की सीक्वल 'नायक-2' बनाने जा रहे हैं. अनिल कपूर के अनुसार उनकी 'नायक-2' 2015 में बनेगी. अनिल कपूर का कहना है कि उनकी यह फिल्म पहली फिल्म से बिल्कुल अलग होगी और यह सत्य घटनाओं पर आधारित होगी. वहीं ऐसे भी अटकलें लगाई जा रही है कि सत्य घटना पर आधारित होने के कारण ही फिल्म अरविंद केजरीवाल की सफलता की कहानी हो सकती है. अनिल के अनुसार पिछले करीब एक साल से फिल्म की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है और इस फिल्म में राजनीति को जरूर जगह मिलेगी. उल्लेखनीय है कि केजरीवाल ने राजनीतिक पार्टी 'आम आदमी पार्टी' बनाई लेकिन इससे पहले वे इन्कम टैक्स अफसर और एक सामाजिक कार्यकर्ता थे. ठीक वैसे ही फिल्म नायक की तरह हीरो शिवाजी राव गायकवाड़ भी एक आम आदमी था जो एक टीवी चैनल में मामूली रिपोर्टर था और एक दिन का सीएम बना था जिसने सत्ता का तख्ता पलट कर रख दिया था. बता दें कि जब दिल्ली के रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली तो वहां जुटे लोगों के हाथों में 'नायक' फिल्म के पोस्टर थे. इन पोस्टरों में अनिल कपूर की जगह अरविंद केजरीवाल की तस्वीर चिपकाई गई थी. | Read More » अब एटीएमसे पैसे निकालना भी होगा महंगा, बैंक वसूलेंगे अतिरिक्त फीस |
मुंबई(पिट्स प्रतिनिधि) : महंगाई की मार कम होने की जगह बढ़ते ही जा रही है. बता दें कि अब लोगों को बैंकिंग करना भी महंगा पड़ेगा. गौरतलब है कि एटीएम से पैसे निकलवाने के लिए अतिरिक्त पैसे नहीं देने पड़ते थे, लेकिन अब एटीएम से पैसे निकालना महंगा पड़ेगा क्योंकि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया बैंकों को इस बात की अनुमति देने जा रहा है कि वे एटीएम से पैसे निकालने वालों से एक निश्चित राशि वसूल लें. रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के सी चक्रवर्ती ने कहा कि आरबीआई को इस बात से कोई ऐतराज नहीं होगा कि बैंक ऐसी सेवाओं के लिए उचित फीस मांग लें. उन्होंने कहा कि, 'अगर बैंक एटीएम ट्रांजेक्शन पर उचित फीस मांग लें तो आरबीआई को कोई ऐतराज नहीं होगा.' चक्रवर्ती आरबीआई की बैंकिंग सेवाओं के इंचार्ज हैं और सभी डिप्टी गवर्नरों में सबसे सीनियर हैं. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह का कोई प्रस्ताव उनके पास नहीं आया है. वर्तमान में उपभोक्ता अपने बैंक के एटीएम से महीने में कितनी बार भी रुपए निकाल सकते हैं, वहीं किसी दूसरे बैंक के कैश अउटलेट से महीने में पांच बार निकाल सकते हैं.बैंक को हर फ्री ट्रांसेक्शन के लिए भी दूसरे बैंक को 15 रुपए और टेक्स चुकाना पड़ता है. अब यह बोझ उपभोक्ताओं पर आ सकता है. फिलहाल बैंक इस बारे इंडियन बैंक्स एसोसिएशन से चर्चा कर रहे हैं और जल्द ही इस पर निर्णय लेंगे. | Read More » जानिए हस्ताक्षर ज्योतिष (भाग- 5) |
अन्य तरह की स्याही का उपयोग जो व्यक्ति किसी विशेष स्याही का उपयोग अपनी लिखावट आदि में नहीं करते जो सामने मिल गया उसी स्याही का प्रयोग कर लेते हैं. ऐसे व्यक्ति फरफनमौला, मस्त स्वभाव के, अस्थिर विचारधारा वाले, अत्यधिक महत्वकांक्षी, बड़ी बड़ी हवाई योजनाएं बनानेवाले होते हैं. कोई भी काम आधे में छोड़कर दूसरा काम पकड़ लेना इनका स्वभाव होता है. इनकी कथनी और करनी में भेद पाया जाता है. ऐसे लोग अगर दूसरों से वायदे करते हैं तो उसे बहुत मुश्किल से पूरा करते हैं. ऐसे व्यक्ति से काम निकलवाना बहुत मुश्किल होता है. अपनी बातों के चक्रव्यूह में उलझाकर मुश्किलों से कैसे निकलना तथा काम कैसे करना है बखूबी जानते हैं. धन या क्षमता न होने के बाद भी बड़ी बड़ी बातों के द्वारा समाज में अपना स्थान बनाते हैं. अपनी योजनाओं को ये दूसरों को पूरा होने के पूर्व ही बताते रहते हैं. जिसके कारण कुछ न कुछ बाधाओं का सामना करना पड़ता है. निराशा हाथ लगती है. ऐसे व्यक्ति दूसरों की राय अधिक लेते हैं जिसके कारण अपनी मूल योजनाओं से भटक जाते हैं. दूसरों की सलाह पर काम करने लगते हैं. इस कारण इनको अस्थिर विचारधारा वाला या कम विश्वास वाला समझा जाता है. किसी काम को करने के लिए कई तरह की कोशिश करते हैं. जीवन में सफलता रूकावट व बाधा के बाद प्राप्त होती है. ये किसी समूह में रहकर काम करते हैं तो अच्छी सफलता मिलती है. अकेलेनिर्णयलेने में इन्हें धोकखाव निराशा का सामना करना पड़ता है. कम उम्र में धन अर्जित करने लगते हैं. दूसरों के धन पर मौज करना और अपनी तारीफ सुनने की आदत होती है. 27 से 33 का समय जीवन में बदलाव लाता है. नेतृत्व, ठेका, कमीशन, शरीरिक कष्ट बनता है तथा एक पारिवारिक बाधा भी. ऐसे व्यक्ति को साहित्य से, कला से, जमीन, ज्योतिष, जादूगरी या किसी कला के माध्यम से धन का योग होता है. पैतृक धन का कम मोह रखनेवाला स्वतंत्र विचार होने के कारण कभी कभी अकेला रहना पड़ता है. भाई-बहनों, घर-परिवार से सामान्य लगाव. मकान गाड़ी का भी सामान्य लाभ, कम मोह. शिक्षा में बाधा, संतान अच्छी होती है. खाने, कपड़ों के प्रति समझौतेवाले होते हैं. तेज गाड़ी, जल भय, पेट, मुकदमा, ह्रदय और सांस संबंधी बाधा आती है. पत्नी के अलावा भी दोस्ती चलती है. ऐसा व्यक्ति विवादों में घिरा रहता है. पत्नी, परिवार से दूर रहकर भी प्रेम पाता रहता है. मुकदमें, विवादों और साझे के कामों में अच्छा धन लाभ कमाता है. 42 वर्ष की आयु के बाद जीवन में धन, मान प्रतिष्ठा प्राप्त करता है. आगे देश-विदेश का योग अच्छा बनता है. शासन से लाभ, 52 से 56 वर्ष तक का समय, शासन, दोष, पारिवारिक और कानूनी बाधा वाला समय होता है. धन संपत्ति अपने नाम पर न रखकर दूसरों के नाम अधिक रखते हैं जिसके बाद में इन्हें पूरा लाभ नहीं मिलता. धोखा भी हो सकता है. पिता पक्ष से कम मोह रखनेवाले जवानी की अपेक्षा बुढ़ापा काफी आराम का होता है. ऐसे व्यक्तियों को अपने से विपरीत लोगों से काफी सतर्क रहना पड़ता है.उनकी राय के अनुकूल कोई काम न करें तो अधिक उपयुक्त होगा. 65 से ज्यादा आय जाती है. ऐसे व्यक्ति मोती या लहसुनिया पहनें तो ज्यादा अच्छा होगा. जीवन में अचानक काफी-उतार चढ़ाव आते हैं. | Read More » जानिए मिथुन राशिवालों के लिए कैसा रहेगा 2014 |
आने वाला नया साल आपके लिए और आपके परिवार के लिए कैसा होगा यह जानने की उत्सुकता प्रत्येक व्यक्ति को होती है। चन्द्र राशि के आधार पर आपको यह बताने की कोशिश कर रहा है कि आने वाला साल आपके लिए कैसा होगा। आमतौर पर राशि की गणना सूर्य और चन्द्र राशि के आधार पर होती है लेकिन भारतीय पराशर ज्योतिष में चन्द्र राशि को ही मान्यता है और जातक का नाम भी चन्द्र राशि के आधार पर ही तय होता है। यदि आपका नाम क, कि, कु, घ, छ, के, ह से शुरू होता है तो आपकी चन्द्र राशि मिथुन है। मिथुन राशि के लिए आने वाला साल कुछ ऐसा रहेगा। जनवरी राशि पर व्रकी गुरू का संचार तथा राशिस्वामी बुध की स्वगृही दृष्टी भी होने से व्यवसायिक क्षेत्रों में उलझनों के बावजूद धन प्राप्त के साधन बनते रहेंगे। परिश्रम और पुरूषार्थ में वृद्धी होगी। परिवार में शुभ मंगल कार्य भी होगा। 8 जनवरी से बुध अष्टमस्थ होने से स्वास्थ्य का ध्यान रखें। फरवरी गुरू का संचार तथा राशिस्वामी बुध भाग्य स्थान पर होने से लाभ व उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। कारोबार में व्यस्तताएं बढेंगी। व्यवसाय में परिवर्तन की योजनाएं भी बनेंगी। 18 फरवरी से बुध पुन अष्टमस्थ होने से आय कम व खर्च अधिक होगा। वाहनादि से चोट आदि का भय, स्वभाव में तेजी बनी रहेगी। मार्च 6 मार्च तक गुरू व्रकी अवस्था में संचार करेगा जिससे मानसिक उलझनों के बावजूद लक्ष्य प्राप्ति में कामयाबी के योग बनेंगे। 12 मार्च से राशि स्वामी बुध भाग्य स्थान पर होने से धन लाभ व उन्नति के विशेष अवसर मिलेंगे। कारोबार में व्यस्तताएं बढ़ेंगी परंतु स्वास्थ्य ढीला रहेगा। श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करना शुभ होगा। अप्रैल 4 अप्रैल से 19 अप्रैल के मध्य राशिस्वामी बुध नीच राशिगत संचार करने से स्वास्थ्य हानि, धन का खर्च अधिक, घरेलु परेशानियों के कारण मन व्यथित रहेगा। चोटादि का भय रहेगा। 20 अप्रैल के उपरांत हालात में सुधार सवारी आदि सुख मिलेगा। क्रय विक्रय करते समय विशेष सावधानी बरतें। किसी विशेष से धोखे की संभावना बनी रहेगी। श्री दुर्गा कवच का पाठ करना शुभ होगा। मई मानसिक उलझनों के बावजूद लक्ष्य प्राप्ति में सफलता मिलेगी। शुभ मांगलिक कार्यों पर खर्च होगा। आत्यमीयजनों के संबंध में महत्वकाक्षांएं फलीभूत होंगी। निकट बंधु से विरोध पैदा होने के संकेत हैं। बुध द्वादशस्थ 4 मई से 22 मई तक होने से स्वास्थ्य में हानि तथा धन का अपव्यय होगा। जून महीने के पूर्वाद्ध भाग में बुध गुरू का संचार होने से भाग्य से धन प्राप्ति और मान प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। विघ्न बाधाओं के बावजूद धन प्राप्ति के अवसर प्राप्त होंगे। यात्रा एवं पर्यटन का प्रोग्राम बनेगा। किसी के सहयोग से बिगड़ा हुआ प्रोग्राम बनेगा। जुलाई मासारम्भ में बुध मिथुन में संचार कर रहा है। जिससे व्यवसायिक क्षेत्रों में धन लाभ, आय में वृद्धि के साथ साथ खर्च अधिक रहेगा। दूरस्थ यात्राएं होंगी। 19 जुलाई से दौड़ धूप एवं खर्च अधिक, आराम कम व संघर्ष अधिक रहेगा। जमीन जायदाद व व्यवसाय संबंधी समस्याएं उत्पन्न होंगी। अगस्त मासारम्भ में अत्यधिक परिश्रम के करने से ही निर्वाह योग्य धन की प्राप्ति होगी परंतु बुध दूसरे भाव में अस्तंगत होने से लेन देन के कार्यों में परेशानी एवं खर्च भी बढ़ चढ़कर होंगे। उत्तराद्ध में कुछ बिगड़े काम बनेंगे। धार्मिक कार्यों में रूची रहेगी परंतु स्वास्थ्य ढीला एवं गुप्त चिंताएं रहेंगी। श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करना शुभ होगा। सितम्बर 20 सितम्बर तक बुध की स्थिति शुभ होने से धन लाभ व उन्नति के विशेष अवसर मिलेंगे। सुख साधनों में वृद्धी होगी। किसी नए कार्य की योजना बनेगी परंतु 21 सितम्बर से क्रोध एवं उत्तेजना से कोई बना हुआ कार्य बिगड़ने के योग हैं। पारिवारिक परेशानी एवं चोटादि का भय रहेगा। अक्तूबर मंगल की दृष्टी रहने से क्रोध एवं उत्तेजना अधिक रहेगी। घरेलू उलझनों के कारण मन अशांत रहेगा। आर्थिक हालत मध्यम रहेंगे। उत्तरार्ध में यद्यपि आय के साधनों में वृद्धि एवं कुछ बिगड़े हुए कामों में सुधार होगा। स्वास्थ्य रक्षा के लिए श्री दुर्गा कवच का पाठ करना शुभ होगा। नवम्बर 26 नवम्बर तक मंगल की दृष्टी होने से व्यवसायिक क्षेत्रों में अनिश्चतता बनी रहेगी। आय कम व खर्च अधिक होगा। स्वास्थ्य कुछ ढीला रहेगा। मासान्त में अत्यधिक दौड़ धूप के पश्चात ही निर्वाह योग्य आय के साधन बनेंगे। मन अशांत एवं असंतुष्ट रहेगा। श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करना शुभ होगा। दिसम्बर इस मास मिश्रित फल होंगे। धन लाभ व कुछ मिश्रित कार्यों में सुधार होगा। किसी वशिष्ठ व्यक्ति के सहयोग से कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी परंतु 24 दिसम्बर के पश्चात किसी नए कार्य की योजना में परिवर्तन का विचार बनेगा। स्वास्थ्य ढीला और मानसिक तनाव बना रहेगा। श्री दुर्गा सप्तशती का पाठ करना शुभ होगा। कर्कराशि का पूरे साल का राशिफल अगले हफ्ते दिया जाएगा. | Read More » हेल्थ टिप्स – स्तनपान मां-बच्चे दोनों के लिए जरूरी |
कई लोगों को ऐसा लगता है कि स्तनपान ज्यादा जरूरी नहीं है और वह स्तनपान की जगह बच्चे को बाजार में उपलब्ध दूध का सेवन कराते हैं. लेकिन यह बात जान लेना बहुत जरूरी है कि स्तनपान जितना बच्चे के स्वास्थ के लिए जरूरी है उतना ही मां के लिए भी. आईए जानते है कुछ महत्वपूर्ण टिप्स. 1 मां का दूध सुपाच्य होता है, जिससे यह शिशु को पेट संबंधी गड़बडिय़ों से बचाता है. 2 स्तनपान से दमा और कान संबंधी बीमारियां नियंत्रित रहती हैं क्योंकि मां का दूध शिशु की नाक और गले में प्रतिरोधी त्वचा बना देता है. 3 स्तनपान से जीवन के बाद के चरणों में उदर व श्वसन तंत्र के रोग, रक्त कैंसर, डायबिटीज तथा उच्च रक्तचाप का खतरा कम हो जाता है. 4 स्तनपान से शिशु की बौद्धिक क्षमता भी बढ़ती है क्योंकि स्तनपान कराने वाली मां और उसके शिशु के बीच भावनात्मक रिश्ता प्रगाढ़ होता है. 5 स्तनपान कराने वाली माताओं को स्तन या गर्भाशय के कैंसर का खतरा कम होता है. 6 लम्बे समय तक स्तनपान करने वाले बच्चे बाद के जीवन में उतने ही अधिक समय तक मोटापे से बचे रह सकते हैं. 7 मां के दूध में पाए जाने वाले डी.एच.ए. व ए.ए. फैटी एसिड मस्तिष्क की कोशिकाओं के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. 8 इससे बच्चे का आई.क्यू. अच्छी तरह विकसित होता है. 10 मां के दूध में मिलने वाले तत्व मैटाबॉलिज्म बेहतर करते हैं. | Read More » लाईफ स्टाइल – सोने से पहले दे थोड़ा ध्यान और पाएं चमकदार त्वचा |
अधिकतर महिलाएं सुबह नहा-धोकर तैयार होती हैं और इस वक्त अपनी त्वचा पर क्रीम, पाऊडर या अन्य प्रसाधनों का जरूरत अनुसार प्रयोग करती हैं पर उन्हें यह नहीं पता होता कि दिन की तरह रात में सोने से पहले भी त्वचा को देखभाल की आवश्यकता होती है. महिलाओं को लगता है कि रात में सोने से पहले मेकअप को धोकर निकाल लेना चाहिए लेकिन त्वचा की सही देखभाल सिर्फ मुंह धोने से ही नहीं होती. आइए आपको बताते हैं कुछ टिप्स जिससे आपकी त्वचा खिल उठेगी और यह आपके त्वचा के लिए जरूरी भी हैं - 1 रात में सोने से पहले मेकअप उतारने के लिए मेकअप रिमूवर का प्रयोग करें इससे आपकी त्वचा का पी.एच. बैलेंस ठीक बना रहेगा. 2 मेकअप रिमूवर से साफ करने के बाद क्लींजर से अच्छी तरह मसाज कर त्वचा की सफाई करें.फिर गुनगुने पानी से चेहरा, गर्दन धोएं. गुनगुने पानी से त्वचा के पोर खुलेंगे जिससे गंदगी और बैक्टीरिया निकल पाएंगे. 3 त्वचा पर स्क्रबिंग सप्ताह में दो बार से अधिक न करें.अगर ब्लैकहैड्स हैं तो स्क्रब कर उन्हें निकालें. 4 रात में भी मॉयश्चराइजर का प्रयोग अवश्य करें.खुली त्वचा पर मॉयश्चराइजर अवश्य लगाएं. रातमें मॉयश्चराइजर विटामिन्स और मिनरल बेस्ड वाला लगाएं या मॉयश्चराइजर युक्त क्रीम भी लगा सकते हैं. | Read More » देवयानी मामला : राजनयिक विवाद पकड़ते जा रहा है तूल | वाशिंगटन : राजनयिकविवाद की वजह से भारत-अमेरिका संबंध को हुए नुकसान की बात स्वीकार करते हुए शीर्ष अमेरिकी नेतृत्व को यह एहसास है कि उन्होंने इस मामले में अपनी ओर से जो कुछ किया वह 'सबसे मूर्खतापूर्ण था' और अब उसे संबंधों को फिरसे पटरी पर लाने के लिए 'अतिरिक्त प्रयास' करने होंगे. गौरतलब है कि भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े के 10 जनवरी केरात राजधानी दिल्ली पहुंचने के साथही अमेरिकी सरकार ने एक राहत की सांस ली. अमेरिकी सरकार के अधिकारियोंने दोनों देशों के उस संबंध में आगे बढऩे की अपनी प्रतिबद्धता जताई, जिसे अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 21वीं सदी की 'निर्धारक सांझेदारी' बताया था. व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव जे कार्नी ने कहा कि, 'अमेरिका और भारत के बीच व्यापक और गहरी मित्रता है और अकेला मामला हमारे बीच के परस्पर सम्मान वाला संबंध समाप्त होने का संकेत नहीं है.' सूत्रों ने कहा कि ओबामा को घटनाक्रम के बारे में नियमित रूप से जानकारी दी जाती थी और ऐसा माना जाताहै कि अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुजैन राइस के साथ-साथ विदेशमंत्री जॉन कैरी भी स्थिति की निगरानी कर रहे थे. बता दें कि विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने संवाददाताओं से कहा कि, 'अमेरिका-भारत संबंध में यह स्पष्ट रूप से चुनौती वाला समय है और अमेरिका यह उम्मीद करता है कि यह समाप्त नहीं होगा तथा भारत संबंधों में सुधार लाने और उन्हें रचनात्मक स्थितमें वापस लाने के लिए सार्थक कदम उठाएगा. ऐसी जानकारी है कि एक शीर्ष अमेरिकी नेतृत्व ने राजनयिक मामलेसे भारत-अमेरिका संबंधों को हुए नुकसान का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐसा करना सबसे मूखतापूर्ण चीजों में से एक था. एक सूत्र ने यहां तक कहा कि शीर्ष अमेरिकी नेतृत्व की नाराजगी भरी प्रतिक्रिया भारत जैसी ही थी. उसका कहना था यदि भारतीय नाराज हैं तो हम भी हैं. यह उन कारणों में से एक है, जिनके चलते कैरी ने अपनी विदेश यात्रा के बीच में विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से सम्पर्क किया और चूंकि वह उस समय उपलब्ध नहीं थे, इसलिए उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मेनन से बात की. अमेरिकी सरकार के शीर्ष स्तर और सांसदों के बीच होनेवाली चर्चा के बारेमें जानकारी रखने वाले एक अन्य सूत्र के अनुसार अधिकतर लोगों की राय यह थी कि ऐसा नहीं होना चाहिए था. नौकरशाहों का एक ऐसा वर्ग था, जिसने एक मुद्देको पकड़े रखा और बड़े पद पर आसीन लोगों ने या तो चीजों को नजरंदाज किया यावे संक्रमण(परिवर्तन) के बीच में थे. चाहे जिस भी कारण से हो, बड़े पदोंपर बैठे लोगों ने नौकरशाहों के एक वर्ग को उस समय नहीं रोका, जब लोगों को यह कहना चाहिए था कि देखिए यह मुद्दा कौन सी दिशा में जा रहा है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस और सत्ता के गलियारों में यह कहा जा रहा है कि यह नहीं होना चाहिए था. सूत्रों ने कहा कि मामले को ऐसे लोग संभाल रहे थे, जिनमें इस बात की समझ नहीं थी कि ऐसी कार्रवाई का क्या नतीजे होंगे. जबतक मामला अमेरिका के शीर्ष नेतृत्व के संज्ञान में आया, यह न्यायपालिका के अधिकारक्षेत्र में प्रवेश कर चुका था. सूत्रों ने कहा कि इसके बाद भारतकी ओर से कड़े जवाबी कदम ने उनके हाथ बांध दिए. वाशिंगटन में काफी वरिष्ठ स्तर पर एक भाव यह था कि कोई भी इस समस्या को नहीं चाहता था और इस मामले को बड़े ही खराब तरीके से संभाला गया. सूत्रोंने कहा कि, 'अब चूंकि यह घटित हो चुका है, हमें इसे सुलझाने की जरूरत है. वहां पर सोच यह है कि हमें यह सुनिश्चित करने की जरूरत है कि ऐसी चीजें दोबारा ना हों.' उल्लेखनीय है कि भारतीय राजनयिक 39 वर्षीय देवयानी खोबरागड़े को गत वर्ष 12दिसम्बर को गिरफ्तार किया गया था और कपड़े उतारकर तलाशी लेने के लिए उन्हें अपराधियों के साथ बंद रखा गया. इस मुद्दे को लेकर दोनों देशों के बीच एकगतिरोध उत्पन्न हो गया और भारत ने जवाबी कार्रवाई में अन्य कदमों के साथ ही भारत में अमेरिकी राजनयिकों को मिलने वाली कुछ सुविधाओं में कटौती कर दी. अब खोबरागड़े वापस भारत लौट आ हैं. जब 12 दिसंबर को यह मामला अमेरिकाके शीर्ष नेतृत्व के सामने आया तो उसने बहुत नाराजगी जताई थी. देवयानी को वीजा धोखाधड़ी और गलत जानकारी देने के मामले में 12 दिसम्बर को ही गिरफ्तार किया गया था. | Read More » राहुल गांधी की इमेज को सुधारेगी एक पीआर एजेंसी 500 करोड़ फूकें |
नई दिल्ली : लोकसभा चुनावों के लिए सभी दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं जहां भाजपा ने मिशन 272+ शुरू किया है और इसके लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने एक मोबाइल एप्प भी शुरू किया है जिसपर लोग मोदी के भाषण सुन सकते हैं और अपने विचार भी सांझा कर सकते हैं. गौरतलब है कि इसी के तर्ज पर कांग्रेस भी अपने उपाध्यक्ष राहुल गांधी की इमेज सुधारने में जुट गई है. राहुल गांधी की इमेज सुधारने के लिए जापानी कंपनी पीआर से 500 करोड़ रूपये देने काकरार किया है. बता दें कि पिछले काफी समय से राहुल गांधी की इमेज सवाल खराब चल रही थी चाहे फिर वो विधानसभा चुनाव हो या फिर कांग्रेस की रैली में भीड़ का कम जुटना हो. वहीं कांग्रेस के नेता चाहते हैं कि राहुल गांधी पार्टी से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाएं. इन सबके बीच पार्टी पहले लोगों के सामने राहुल की इमेज संवारना चाहती है. | Read More » जीवनसे आखिर लोगों को चाहिए क्या |
नीतिशास्त्र में कहा गया है कि ‘न हि सुप्तस्य सिंहस्य प्रविशन्ति मुखे मृगा:' इसका मतलब है कि सिंह अगर शिकार करने न जाए और सोया रहे तो मृग स्वयं ही उसके मुख में नहीं चला जाएगा. यानी सिंह को अपनी भूख मिटानी है तो उसे आलस त्यागकर मृग का शिकार करना ही पड़ेगा. इसी प्रकार हम सभी को जिस चीज की, जिस मंजिल की तलाश है उसके लिए प्रयास करने की आवश्यकता है.प्रयास का फल देर से मिल सकता है लेकिन परिणाम आपके पक्ष में होगा यह मानकर सही दिशा में प्रयास करते रहना चाहिए. अपनी पसंद-नापसंद पर विचार करें. ईश्वर ने सभी के अंदर किसी न किसी हुनर का समावेश किया होता है. जरूरत होती है तो बस उसे पहचानने की. अपने अंदर छिपी प्रतिभा व दक्षता पर विचार करें और मंजिल को पाने की दिशा में आवश्यक प्रशिक्षण व दक्षता को विकसित करने की खास योजना बनाएं. अपने लिए मंजिल की तलाश करने से पहले आप खुद को जानने की कोशिश करें. हम में से अधिकांश लोग शायद ही इसके बारे में विश्लेषण कर पाते हैं कि हमारी पसंद-नापसंद है क्या? इसलिए आप सबसे पहले इस बात को तय कर लीजिए कि आपकी अभिरुचि किसमें है. खुद से यह जानने की कोशिश करें कि आखिर आपको जीवन से क्या चाहिए? विश्व में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं है जिसकी सारी ईच्छाएं पूरी होती है, जिसके जीवन में मनचाही ही मनचाही होती हैऔर अनचाही कभी भी नहीं होती. जीवन में अनचाही होती ही है. यह शरीर और मन का परस्पर संबंध एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. एक तरफ मन में जागने वाले विचार एवं विकार हैं और दूसरी तरफ सांस एवं शरीर पर होने वाली संवेदनाएं हैं. मन में कोई भी विचार या विकार जागता है तो तत्क्षण सांस एवं संवेदनाओं को प्रभावित करता ही है. भगवान बुद्ध ने यही सिखाया है कि जीवन जीने की कला है. उन्होंने किसी संप्रदाय की स्थापना नहीं की. उन्होंने अपने शिष्यों को मिथ्या कर्म-कांड नहीं सिखाए बल्कि उन्होंने भीतर की नैसर्गिक सच्चाई को देखना सिखाया. | Read More » हेमामालिनी सहित चार गणमान्यों को डॉक्टरेट से अलंकृत करेगाटीबड़ेवाला विश्वविद्यालय | हेमामालिनी सहित चार गणमान्यों को डॉक्टरेट से अलंकृत करेगाटीबड़ेवाला विश्वविद्यालय, १५ जनवरी को मुम्बई में होगा भव्य समारोह
मुंबई : सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री तथा जानी मानी शास्त्रीय नर्तकी हेमा मालिनी को झुंझुनू स्थित एस.जे.जे.टी विश्वविद्यालय की ओर से उनकी अभिनय तथा नृत्य कला सेवा के लिए मानद डॉक्टरेट प्रदान करके सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उत्तराखंड के महामहिम राज्यपाल माननीय श्री अज़ीज़ कुरैशी, गुजराती के नामी लेखक श्री दिनकर जोशी, एस एन डी टी विश्वविद्यालय की पूर्व चांसलर श्रीमती रूपा शाह तथा इस्कॉन के चेयरमेन स्वामी सूरदास प्रभु को भी अपने-अपने क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियों के लिए इसी सम्मान से अलंकृत किया जाएगा। एस.जे.जे.टी यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ.श्री विनोद टीबड़ेवाला ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से मुम्बई में विलेपार्ले स्थित भाईदास सभागृह में बुधवार १५ जनवरी २०१४ को सुबह ८.४५ से आयोजित एक भव्य समारोह में ये अलंकरण नामी शिक्षाविदों,समाज सेवियों,लेखकों तथा पत्रकारों की उपस्थिति में प्रदान किये जाएंगे। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों की डीन,विविध विषयों में पीएच डी. के लिये रिसर्च कर रहे छात्र,सभी रिसर्च गाइड्स तथा इस विश्वविद्यालय का संचालन करने वाली संस्था श्री राजस्थानी सेवा संघ के ट्रस्टी,पदाधिकारी एवं भूतपूर्व छात्र समारोह में विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। समारोह में डॉ.विनोद टीबड़ेवाला की पुस्तक 'हाउ टू मेक ए न्यू इंडिया' एवं 'सागरतीरे' तथा कवयित्री सुमीता प्रवीण केशवा के कविता संग्रह 'चाय की चुस्कियों में तुम' का लोकार्पण भी होगा। प्रसंगवश यह बता देना उचित होगा कि पिछले वर्ष एस.जे.जे.टी विश्वविद्यालय ने अपने अलंकरण समारोह में भारत के तीन प्रदेशों- गुजरात,अरूणाचल, तथा असम के राज्यपालों को एवं सन्यास आश्रम के महामंडलेश्वर १००८ स्वामी विश्वेश्वरानंद आनंदगिरी जी महाराज, अमृतवाणी सदगुरू डॉ राजेन्द्र प्रसाद, डी.वाय.पाटिल के प्रेसीडेंट डॉ.विजय पाटिल व साहित्यकार सांवरमल सांगनेरिया को ऐसे ही समारोह में मानद डी.लिट.प्रदान करके एक प्रकार का रिकार्ड स्थापित कर दिया था। झुंझुनू स्थित यह विश्वविद्यालय पीएच.डी के लिए रिसर्च स्कॉलर्स रजिस्टर्ड हैं। | Read More » | |
No comments:
Post a Comment