Monday, January 6, 2014

FeedaMail: Pits News Paper

feedamail.com Pits News Paper

हेल्थ टिप्स – घर बैठे बैठे ही करें बीमारी को दूर

कई ऐसी बीमारी होती है जिसका हम घर बैठे ही उपचार कर सकते हैं. आईए  देते हैं इससे संबंधित कुछ टिप्स

मासिक स्राव कष्ट तथा दर्द के साथ होना : 2 चम्मच अजवाइन, 2 कप पानी में डालकर उबालें. 1 कप शेष रख लें, इसमें गुड़मिलाकर सुबह खाली पेट चाय की तरह पी लें.यह नुस्खा प्रतिदिन सुबह-शाम 3 दिन तक लेना चाहिए. समान्यत: 3 मासिक स्राव तक प्रयोग पर्याप्त रहता है. मासिक स्राव के होने से 3 दिन पहले इसका प्रयोग आरंभ करने से मासिक समय परखुलकर आता है.

पेट में गैस : अजवाइन के साथ हरड़ और काला नमक लेने से पेट फूलना, पेट दर्द, डकारें आदि में तत्काल राहत मिलती है.

बवासीर : आम के कोमल पत्तों को जल के साथ पीसकर मिश्री मिलाकर पीने से बवासीर में लाभ होता है. खूनी बवासीर से रक्त आना बंद होता है.

रक्त प्रदर : आम की गुठली की गिरी का चूर्ण 1 चम्मच की मात्रा में लेने से रक्त प्रदर, खूनी बवासीर, पेट के कीड़े दूर होते हैं.

सिर के बाल झडऩा : बरगद के पत्तों को कुचल लें और अलसी के तेलमें पकाएं. पत्तों के जल जाने पर तेल छानकर रख लें. इस तेल की मालिश करनेसे कुछ ही दिनों में बालों का झडऩा रुक जाएगा और झड़े हुए बालों के स्थानपर नए बाल आने लगेंगे.

Read More »

वृष राशि के लिए कैसा रहेगा नया साल

आने वाला नया साल आपके लिए और आपके परिवार के लिए कैसा होगा यह जानने की उत्सुकता प्रत्येक व्यक्ति को होती है। चन्द्र राशि के आधार पर आपको यह बताने की कोशिश कर रहा है कि आने वाला साल आपके लिए कैसा होगा। आमतौर पर राशि की गणना सूर्य और चन्द्र राशि के आधार पर होती है लेकिन भारतीय पराशर ज्योतिष में चन्द्र राशि को ही मान्यता है और जातक का नाम भी चन्द्र राशि के आधार पर ही तय होता है। यदि आपका नाम इ, उ, ए, ओ, व, वि, वे, वो  से शुरू होता है तो आपकी चन्द्र  राशि वृष है। वृष राशि के लिए आने वाला साल कुछ ऐसा रहेगा।

जनवरी
वृष 6 जनवरी तक राशि स्वामी भाग्य स्थान में होने से सोची योजनाओं में आंशिक सफलता मिलेगी। 6 जनवरी से वक्री शुक्र अष्टमस्थ होने से बनते कामों में विघ्न मानसिक तनाव, कार्य क्षेत्र में अकस्मात उलझनों का सामना रहेगा। स्वभाव में चिड़चिड़ापन, मन अशांत तथा स्वास्थ्य ढीला रहेगा।

फरवरी
वृष शुक्र अष्टमस्थ होने से विध्न बाधाओं के रहते धन प्राप्ति के साधन निर्वाह योग्य बनते रहेंगे परंतु खर्च अत्यधिक होने से परेशानी होगी। व्यवसाय में बनते कामों में विध्न बाधाएं, स्वास्थ्य में खराबी, गुप्त चिंता, वृथा भागदौड़ आलस्य में वृद्धि एवं महत्वपूर्ण कार्यों में संघर्ष का सामना रहेगा।

मार्च
वृष राशि स्वामी शुक्र भाग्यस्थान पर होने से कुछ रूके हुए कार्य बनेंगे। धनागमन के साधनों में वृद्धी होगी। विदेशी संबंधियों से मेलजोल एवं सहयोग प्राप्त होगा परंतु 24 मार्च से वृथा भागदौड़, स्वास्थ्य में गड़बड़, मन अशांत एवं असंतुष्ट रहेगा। विविध प्रकार के खर्च भी अधिक होंगे। शुक्रवार को श्री सूक्त का पाठ करना शुभ रहेगा।

अप्रैल
वृष राशि स्वामी शुक्र दशम स्थान में संचार करने से बनते कामों में अड़चने एवं व्यवसायिक परेशानियों का सामना रहेगा। आय के साधन बनते रहेंगे परंतु मानसिक तनाव गुप्त चिंता एवं वृथा भागदौड़ रहेगी। विलासादि कार्यों पर धन का खर्च अधिक रहेगा परंतु मासांत में वाहनादि सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी। खुशी के अवसर भी मिलेंगे। स्वास्थ्य कुछ ढिला रहेगा।

मई
वृष राशिस्वामी शुक्र उच्चराशिगत होने से रूके हुए कार्यों में सफलता, धन लाभ एवं उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। प्रिय बंधुओं से मेल मिलाप एवं सुख साधनों पर धन का खर्च होगा। 24 मई से शुक्र द्वादशस्थ होने से स्वास्थ्य में गड़बड़, खर्च अधिक व वृथा मानसिक तनाव रहेगा।

जून
वृष 14 जून तक सूर्य का संचार तथा 17 जून तक राशिस्वामी शुक्र द्वादश भाव में होने से कार्य व्यवसाय में व्यस्तताएं बढ़ेंगी। अत्यधिक परिश्रम और संघर्ष के पश्चात ही आय के साधन बनेंगे। स्वास्थ्य ढीला गुप्त रोग व संतान संबंधी चिन्ता रहेगी। 18 जून से शुक्र स्वराशिगत होने से हालात में परिवर्तन होंगे। बिगड़े कामों में सुधार, पारिवारिक सुखों में वृद्धि होगी।

जुलाई
वृष मासारम्भ में राशिस्वामी शुक्र इसी राशि में संचार कर रहा है। जिससे समाज में मान सम्मान में वृद्धि तथा धन लाभ के दर्शन प्राप्त होंगे। विदेशादि जाने की योजना बनेगी। मानसिक तनाव, स्वास्थ्य ढिला और आंखों में कष्ट होने व खर्च होने के योग हैं।

अगस्त
वृष मासारम्भ में इस राशि पर मंगल की दृष्टि होने से आकस्मिक खर्चों में वृद्धी होगी। पूर्वार्द्ध भाग में अत्यन्त कठिन समस्याओं का सामना रहेगा। व्यर्थ की भागदौड़ एवं चिन्ताओं में भी वृद्धी होगी। उत्तरार्द्ध भाग में कोई बिगड़ा कार्य बन जाने से हालात में सुधार होंगे। खुशी के अवसर भी मिलेंगे।

सितम्बर 
वृष पूर्वाद्ध भाग में सूर्य शुक्र सिंह राशिगत संचार करने से मिश्रित प्रभाव होगा। जिससे व्यवसाय की स्थिति मध्यम रहेगी। उलझनपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद निर्वाह योग्य आय के साधन बनते रहेंगे। 25 सितम्बर से शुक्र नीच राशिगत होने से संतान संबंधी चिन्ता एवं मानसिक परेशानी रहेगी।

अक्तूबर
वृष 18 अक्तूबर तक राशिस्वामी शुक्र नीच राशि में होने से संघर्ष पूर्ण परिस्थितियों के बावजूद निर्वाह योग्य आय के साधन बनते रहेंगे। संतान संबंधी चिन्ता रहेगी। घरेलू उलझनें अधिक होंगी परंतु 19 अक्तुबर से अनेक उतार चढाव एवं परिवर्तनों का सामना रहेगा। स्वास्थ्य भी ढीला रहेगा। कार्तिक महात्म्य का पाठ करना शुभ रहेगा।

नवम्बर 
वृष 2 नवम्बर से शनि की सप्तम दृष्टि होने से व्यवसाय में अत्यन्त संघर्षपूर्ण परिस्थितियों का सामना रहेगा। गृह कलह एवं तनाव बनेगा। सांझेदारी के कार्यों में हानि होगी। उत्तरार्द्ध में उलझनों के बावजूद पराक्रम में वृद्धी होगी। परिवार में खुशी के अवसर मिलेंगे। मांगलिक कार्यों पर धन का खर्च अधिक होगा।

दिसम्बर 
वृष शनि की सप्तम दृष्टि एवं 5 दिसम्बर से शुक्र अष्टम में होने से परिवारिक एवं स्वास्थ्य संबंधी उलझनें बढ़ेंगी। आय संबंधि चिन्ता तथा आकस्मिक खर्च बढ़ेंगे। क्रोध एवं उत्तेजना से कोई बना हुआ कार्य बिगड़ने के योग है। श्री दुर्गा सप्तशति का पाठ करना शुभ होगा।

मिथुनराशि का पूरे साल का राशिफल अगले हफ्ते दिया जाएगा.

Read More »

2013 लोकसभा चुनाव में 'आप' बिगाड़ सकती है बड़ी पार्टियों का खेल

नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी(आप) को दिल्ली में मिली कामयाबी के बाद सभी दल आश्चर्यचकित हैं और इस ऐतिहासिक फेरबदल ने सभी को अपनी नीति के बारे में सोचने पर मदबूर करदिया है. सूत्रों के अनुसार आप अब भाजपा के मिशन 2014 की हवा निकाल सकती है. गौरतलब है कि सूत्रों के अनुसार आप का शहर की करीब 200 सीटों पर असर पड़ सकता है इससे साफ है कि जिन सीटों पर भाजपा अपनी आसान जीत समझ रही थी अब उन सीटों पर मुश्किल पैदा हो सकती है. वहीं आप की बढ़ती लोकप्रियता और केजरीवाल द्वारा अपने वादे पूरे करने के अंदाज से भाजपा में भी खलबली मचगई है.

बता दें कि 2014  आम चुनावों के बाद की तस्वीर क्या होगी इसको लेकर आम जनता ही नहीं राजनीतिक दलभी परेशान हैं. राजनैतिक पार्टियां यही सोच रही है कि किसके सर पर ताज सजेगा और किस पर इन चुनावों की गाज गिरेगी. विधानसभा चुनावों में जहां कांग्रेस अपने प्रदर्शन से हताश है वहीं भाजपा में खुशी की लहर है लेकिन आप के शानदारप्रदर्शन ने सभी को हैरत में डाल दिया है. जिस तरह से आप ने भाजपा के पालेसे गेंद को लपक लिया है उससे पार्टी सकते में है. वहीं सभी पार्टियों ने आगामी चुनावों के लिए कमर भी कस ली है. सूत्रों के अनुसार आम आदमी पार्टी दिल्ली, गुजरात, महाराष्ट्र, यूपी, कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु समेत डेढ़ दर्जन सूबों की करीब 200 शहरी सीटों पर भाजपा का खेल बिगाड़ सकती है और आप 15 दिन के अंदर लोकसभा चुनावों के लिए अपनी पहली सूची लाने की तैयारी में है. आप लोकसभा चुनाव की तैयारियों केलिए पार्टी हरियाणा के साथ ही महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी अपने कार्यक्रम शुरू करने जा रही है वहीं आप की इन तैयारियों से भाजपा में गहमागहमी है.

सूत्रों के अनुसार मोदी का प्रभाव आगे चल कर ठंडा पड़ सकता है और मोदीके प्रधानमंत्री बनने का सपना कहीं सपना ही न रह जाए इस पर भी अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं. इसके पीछे वजह है कि आप के  कुछ नेताओं का मानना है कि आप ने स्थानीय ईमानदार चेहरे मैदान में उतारे तो वो भाजपाके वोट बैंक में ही सेंध लगाएंगे और शहरी इलाके के मध्यम वर्ग और पढ़े-लिखे वोटर, आप के पक्ष में जासकते हैं. हालांकि भाजपा अपनी बेचैनी को जाहिर नहीं होने देना चाहती लेकिन आप के खतरे को भांपते हुए भाजपा लोकसभा चुनाव में साफ-सुथरी छवि के उमीदवार तलाश रही है.

Read More »

लाईफ स्टाइल – ऑफिस में भी दिखें स्मार्ट

हम हररोज ऑफिस में कई घंटे बिताते हैं, लेकिन कई महिलाओं को समस्या होती है कि कुछ ही समय बाद हीमेकअप डल लुक देने लगता है और अचानक किसी मीटिंग या किसी पार्टी में जानापड़ जाए तोसमझ नहीं आता कि सुबह वाले लुक को फिर से कैसे पाएं, इसके लिए जरूरी है कि सही मेकअप लगाया जाए ताकि आप ऑफिस में भी हमेशा स्मार्ट और ब्यूटीफुल नजर आएं. आईए जानते हैं इसके कुछ टिप्स.

-    चेहरेको धोकर पहले अच्छी तरह मॉइश्चराइज करें, फिर फाऊंडेशन लगाएं. फाऊंडेशन हमेशा ब्रश से लगाएं, क्योंकि उंगलियों से लगाने से फाऊंडेशन पूरे फेस पर एक समान नहीं लगता. चेहरे के बीच से शुरू करते हुए फाऊंडेशन को बाहर की तरफ  नैकलाइन और जॉ-लाइन तक लगाएं. फिर पाऊडर से मेकअप को फाइनल टच दें.

-    ऑफिस के समय यदि किसी मीटिंग में अचानक जाना पड़े तो थोड़ा टच-अप जरूरी है. इसके लिए अपने पर्समें एक मिनी मेकअप किट अवश्य रखें, जिसमें लिप ग्लॉस, ब्लशर, आई शैडो और फेस पाऊडर जरूर हो. इसके अलावा टी-स्नैक्स या लंच के बाद एक बार फिर से लिपस्टिक लगा कर फै्रश लुक पा सकती हैं.

-    यदि आपके पास इतना भी टाइम नहीं है कि मेकअप रिमूव कर सकें, तो आप इसे रिफ्रेश कर सकती हैं, इसके लिए नाइट रिपेयर क्रीम की कुछ बूंदें हथेली पर लेकर फेस पर लगाएं, फिर फेस पाऊडर लगा लें. चेहरे पर निखार आ जाएगा.

-    शाम के समय लिप मेकअप रिमूव करके कोई दूसरी लिपस्टिक लगा लें. यदि ऑफिस के तुरंत बाद किसी पार्टीमें या बाहर घूमने जाना है, तो उसी के अनुसार अपना शेड चुन लें. गालों पर ब्लशर लगाएं. आंखों की खूबसूरती निखारने के लिए काजल एवं आई शैडो का एक कोट लगा लें.

-    यदि आपको बिजनैस मीटिंगके लिए जाना है, तो पॉलिश्ड लुक रखें. प्रोफेशनल लुक के लिए लिप ग्लॉस की अपेक्षा लाईट शेड की लिपस्टिक लगाएं. गालों पर हल्का ब्लशर लगाएं और आंखोंको आकर्षक बनाने के लिए लाइट आई शैडो और मस्कारा अप्लाई करें.

फिर भी आपके चेहरे पर चमक नहीं है और आपकी खूबसूरती कम नज़र आने लगी है तो आपको खास ध्यान देना होगा. खूबसूरती और ग्लोइंग स्किन आपके हेल्दी होने की निशानी होती है, यदि प्रदूषण या बदलते मौसम के कारण स्किन की चमक फीकी पडऩे लग गई हो, तोइन नुस्खों को अपना सकती हैं.

दही : स्किन को धूल, गंदगी और सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन दही है. पांच चम्मच दही में एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच चोकर मिलाकर चेहरे पर लगाने से धूप का दुष्प्रभाव चेहरे से हट जाएगा, साथ हीब्लेक हेड्स और व्हाइट हेड्स की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा.

केला : केले को पीस कर चेहरे पर लगाने से त्वचा को आयरन और अन्य पोषक तत्व मिल जाते हैं. इसके रोजाना इस्तेमाल से त्वचा में निखार आता है.

स्टीम : ड्राई स्किन में झुर्रियां जल्दी पड़ती हैं, सो सप्ताह में कम से कम एक बार स्किन को स्टीम जरूर दें. स्टीम बाथ भी एक अच्छा ऑप्शन है. इससे स्किन की नमी बरकरार रहती है.

कैस्टर ऑयल  : झुर्रियां हटाने में कैस्टर ऑयल बहुत उपयोगी है. रोजाना अपने चेहरे पर कैस्टर ऑयल लगाना न भूलें. इससे स्किन मुलायम और चमकदार बनती है.

गुलाबजल : गुलाबजल की एक शीशी हमेशा साथ रखें और 1-2 घंटों के बाद इसे अपने चेहरे परस्प्रे करती रहें. खास तौर पर जब आप देर तक एयर कंडीशंड वातावरण में रहें क्योंकि इससे स्किन जल्दी रूखी और बेजान हो जाती है.

 इनपर भी दें ध्यान:

-    सब्जियां काट रही हैं तो ध्यान रखें कि किसी भी हरी सब्जी को काट कर उसके टुकड़े को चेहरे पर लगा सकती हैं. जब आलू काटें तो एक-दो स्लाइस आंखों के नीचे रगड़लें, इससे आंखों के नीचे पड़े काले घेरे भी गायब हो जाएंगे. फ्रूट काटते हुए या जूस बनाते समय उस फल की फांक या उसका रस चेहरे पर मलने से भी चेहरे पर चमक आ जाएगी. यही नहीं, खीरे का रस भी चेहरे पर ग्लो लाने के लिए अच्छा माना जाता है.

-    जब चाय बनाएं या पानी गर्म करें तो अपने हाथों को स्टीम दे सकती हैं, जिससे कि हाथ हर मौसम में मुलायम बने रहेंगे.

-    पकौड़ों के लिए बेसन घोलते समय उसमें नमक और मसाला डालने से पहले थोड़ा-सा बेसन लेकर चेहरे पर लगा लें. यह एक बेहतरीन फेस पैक है.

Read More »

आदर्श घोटाला में बड़ा खुलासा करने की अधिकारियों की तैयारी

मुंबई(चंदन पवार):

कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी के खुले विरोध के बाद महाराष्ट्र सरकार ने आदर्श सोसायटी घोटाले पर अपना रुख थोड़ा सा कड़ा किया है। हांलाकि इस घोटाले में दोषी ठहराए गए चार पूर्व मुख्यमंत्रियों अशोक चव्हाण, विलासराव देशमुख (दिवंगत), सुशील कुमार शिंदे और शिवाजीराव निलंगेकर पाटील समेत कुल सात नेताओं पर किसी तरह की कार्रवाई करने का संकेत नहीं दिया है। और अफसरों को फंसाया गया है

आदर्श मामले को देखते हुए हमने नाम ना बताने के शर्त पर आदर्श में फंसे कुछ अधिकारियों से बात की उनका यह कहना था कि अगर महाराष्ट्र सरकार उन्हें इस मामले में कोर्ट में पेश करती है या अपराधी बनाती है तो वह एकजुट होकर आदर्श मामले पर राजनेताओं की मिलीभगत का ऐसा खुलासा करेंगे जिसकी वजह से उनका पॉलिटिकल करियर खत्म हो जाएगा. उनका यह भी कहना था कि हमने आज तक सिर्फ उनकी ही बाते सुनी उसके बावजूद उन्होंने आदर्श का पूरा का पूरा दोष हमारे सिर पर मढ़ दिया है इसलिएजल्द ही हम इसकी सच्चाई का भंडाफोड़ करके भ्रष्टाचार के इस महाजाल का पर्दाफाश करनेवाले हैं.

15 दिन पहले जिस रिपोर्ट को पूरी तरह खारिज कर दिया था, उसके कुछ हिस्से राज्य मंत्रिमंडल ने ‘आंशिक तौर’ पर स्वीकार कर लिए। आदर्श सोसायटी में जे.ए. पाटील आयोग ने जिन 25 सदस्यों को अवैध ठहराया था, उन पर प्रशासनिक कार्रवाई शुरू करने की घोषणा मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने की। जो 22 फ्लैट आयोग ने बेनामी ठहराए थे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई करने का आदेश दिया। सोसायटी की अवैध मंजिलें तोड़ने के आदेश एक दिन पहले दिए जाने की जानकारी भी उन्होंने प्रेस को दी।जमीन अलॉट करवाने, साथ लगी सड़क की जमीन हथियाने, बेस्ट बस सर्विस का प्लाट कब्जे में लेने, हाइराइज बिल्डिंग कमिटी की परमिशन में हेरफेर और समुद्र से लगी जमीन पर केंद्र से सीआरजेड परमिशन न लेने जैसी कई गड़बड़ियां आयोग ने गिनवाई हैं। इन सभी पर महाराष्ट्र रीजनल टाउन प्लानिंग ऐक्ट के तहत कार्रवाई करने के आदेश नगरविकास और पर्यावरण विभाग को दिए गए हैं। चूंकि मुख्यमंत्री खुद नगरविकास मंत्री हैं, इसलिए कोर्ट में जाने से पहले इस मामले की पहली सुनवाई उनके सामने होगी।

राजनेताओं पर कार्यवाई क्यों नही?

महाराष्ट्र सरकार का तर्क : जांच आयोग ने फौजदारी अपराध नहीं बताया है

  • अशोक चव्हाण,तत्कालीन राजस्व मंत्री(सीबीआई को गवर्नर ने कार्रवाई की परमिशन नहीं दी)
  • विलासराव देशमुख, तत्कालीन सीएम
  • सुशीलकुमार शिंदे, तत्कालीन सीएम
  • शिवाजीराव निलंगेकर, तत्कालीन राजस्व मंत्री
  • सुनील तटकरे, तत्कालीन मंत्री ( कोई फाइल पास ही नहीं की)
  • राजेश टोपे, तत्कालीन मंत्री (कोई फाइल पास ही नहीं की)

Read More »

रेडीरेकनर या लूट? जागो सरकार जागो

मुंबई(पिट्स प्रतिनिधि) : महाराष्ट्र सरकार हर साल रेडीरेकनर में बढ़ोत्तरी करने जा रही है जिसकी वजह से सामान्य लोगों को इसका सीधा खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. महाराष्ट्र सरकार और बीएमसी के कई दरों की वजह से आज घरों की कीमतें आसमान छू रही है. भ्रष्टाचार की वजह से हर साल दरों को बढ़ाया जा रहा है जिस प्रकार पानी और बिजली की कीमतों को 50% करने की बात हो रही है अगर उसी तरह रेडीरेकनर की दरों को 50% कम किया जाए तो उसका फायदा 20 लाख घरों को होने वाला है. यही नहीं पूरे प्रदेश में किसान हो या अन्य जमीन मालिक,अगरदरों कोकम किया जाए तो इसका फायदा इनको जरूर होगा.परंतु पिछले पांच सालों में यह दर 40 से 50% बढ़ गए हैं. अगर यही सिलसिला जारी रहा तो शायद आनेवाले 2014 चुनावों में कांग्रेस सरकार को महाराष्ट्र में भारी नुकसान होने की उम्मीद है. इसलिए आज महाराष्ट्र सरकार लोगों के हित में निर्णय लेना बहुत जरुरी है. अगर स्टैम्प ड्युटी को ऑनलाईन तरीके से भरने का सरकार निर्णय लेती है तो भ्रष्टाचार पर नकेल कसी जा सकती है. इसलिए सरकार को इन सभी बातों पर गौर करना होगा और तुरंत कार्यवाही के आदेश देने होंगे.

Read More »

खोबरागड़े मामले में नहीं है कोई गड़बड़ी – अमेरिका

न्यूयॉर्क : अमेरिका ने भारत के उस दावे को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि अमेरिका ने वरिष्ठ भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े की नौकरानी के वीजा आवेदन में दी गई वेतन की जानकारी को गलत समझ लिया था. दावे को खारिज करते हुए अमेरिका ने जोर देकर कहा कि इस मामले में कोई भी 'गड़बड़' नहीं हुई है और देवयानी के खिलाफ मामले का मजबूत आधार है.

गौरतलब है कि खोबरागड़े के खिलाफ लगे वीजा धोखाधड़ी के आरोपों को नहीं हटाने की बात स्पष्ट तौर पर कहते हुए अमेरिकी सूत्रों ने कहा कि, 'इस मामले में की गई धोखाधड़ी का स्तर काफी बड़ा है. उनके खिलाफ मामला कायम रहेगा और इसे वापस नहीं लिया जाएगा. उन पर आरोप बने रहेंगे.' सूत्रों ने यह भी कहा कि 39 वर्षीय राजनयिक को पूर्ण राजनयिक छूट प्राप्त है और वह देश के बाहर यात्रा कर सकती हैं. हालांकि अगर वह बाद में कभी अमेरिका की यात्रा पर आती हैं और तब उनके पास यह छूट नहीं होती है, तो उनके खिलाफ लगे आरोपों के आधार पर उनकी गिरफ्तारी हो सकती है और तब उन पर मुकदमा चलाया जा सकता है.

वहीं खोबरागड़े के वकील ने कहा था कि वीजा आवेदन पर 4500 डॉलर का जो वेतन लिखा गया था, वह खोबरागड़े का अपना वेतन था, न कि नौकरानी संगीता रिचर्ड को दिया जाने वाला वेतन. खोबरागड़े के वकील की ओर से लगाए गए इन आरोपों पर सूत्रोंने कहा कि खोबरागड़े आवेदन पत्र को सही ढंग से समझ नहीं पाईं. खोबरागड़े के वकील डैन एरशैक के इन आरोपों को खारिज करते हुए सूत्रों नेकहा कि, 'आवेदन पत्र को पढऩे में किसी संघीय एजेंट को गलती नहीं हुई. यहस्पष्ट है कि वीजा आवेदन पर मांगी गई वेतन की जानकारी कर्मचारी की है, न कि नियोक्ता की.' उन्होंने कहा कि न्यूयॉर्क में तत्कालीन उप महावाणिज्यदूत खोबरागड़े की 12 दिसंबर को हुई गिरफ्तारी पर भारत से माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता. इसगिरफ्तारी के बाद भारत सरकार की ओर से भारी विरोध दर्ज कराया गया था. खोबरागड़े को अदालत में दोषी न पाए जाने पर 2.5 लाख डॉलर का बॉण्ड भरवाकर छोड़ दिया गया था. भारत सरकार ने खोबरागड़े के खिलाफ मामला वापस लेने और राजनयिक के साथ बुरा व्यवहार करने के लिए अमेरिका की ओर से माफी मांगने कीमांग की है.

Read More »

220 रुपये महंगा हुआ गैर सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर

दिल्ली : महंगाई की मार गरीबों पर पड़ते ही जा रही है. जहां लोगों को लग रहा था कि चुनाव नजदीक है इसलिए शायद महंगाई कुछ कम होगी लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. गौरतलब है कि बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडरों के दामों में सरकार ने बढ़ोत्तरी करते हुएइसे 220 से लेकर 232 रुपए तक भारी बढ़ित्तरी की है. नए आदेशों के मुताबिक नई दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 220 रुपए जबकि पंजाब के विभिन्न शहरों में 232 रुपए दाम बढ़ाए गए है जिसे तुरंत प्रभाव सेलागू किया गया.

बता दें कि नई दरों के तहत दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर अब 1241 रूपएमें मिलेंगे जबकि पहले इनकी कीमत 1021  रुपए थे. इसी तरह से पंजाब में 1084 रुपए के करीब मिलने वाला सिलेंडर 1316 रुपए में मिलेगा. इस पर 842 रुपए सब्सिडी दी जाएगी जबकि इससे पहले उक्त सब्सिडी 621 रुपए थे. वहीं कोलकाता में कीमत 1270, मुंबई में 1264 रुपए, चेन्नई में 1236 रुपए कीमत निर्धारित की गई है.

उल्लेखनीय है कि सिलेंडरों की दरें बढ़ाए जाने के पहले दिल्ली में सीएनजी, पीएनजी की कीमतों मे भी इज्जाफा हो चुका है. वहीं राजधानी सहित कई राज्यों में गैस सिलेंडरों पर मिलने वाली सब्सिडी सीधे बैंको खातों मेंभेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. केन्द्र सरकार देश के 18 राज्यों के 184 जिलों में यह योजना पहले ही लागू कर चुकी है. अब इसे देश के और 105 जिलों में लागू किया गया जिसमें महानगर जालंधर भी शामिल है. मौजूदा समय में राजधानी दिल्ली में सब्सिडीवाले रसोई गैस सिलेंडरों की कीमत 414 रुपए, कोलकाता में 416 रुपए, मुंबईमें 444 रुपए जबकि पंजाब में 474 रुपए रहेगी.

वहीं इसके विपरीत केरल के मुख्यमंत्री ओमान चांडी ने एलपीजी कीमतों मेंबढोत्तरी संबंधी खबरों को खारिज कर दिया. इससे पहले पेट्रोलियम मंत्री वीरप्पा मोइली ने साफ किया कि इजाफा प्रभावी नहीं हुआ है. चांडी ने कहा कि, 'एलपीजी कीमतों में इजाफा संबंधी रिपोर्ट के बारे में मुझे पता चला जबकि कैबिनेट बैठक चल रही है. इसके फौरन बाद मैंने केंद्रीय मंत्री मोइली से संपर्क किया और उन्होंने मुझे कहा कि कोई बढोतरी प्रभावी नहीं हुई है.'

Read More »

100 करोड़ लेकर ऋतिक से तलाक की खबर बकवास- सुजैन खान

मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि) : बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन औऱ सुजैन खान के बीच तलाक हो गया है और अब मीडिया में खबरें आ रही हैं कि सुजैन खान ने तलाक को लेकर दोनों के बीच 100 करोड़ का सेटेलमेंट हुआ है. बता दें कि इस संबंध में सुजैन ने कहा कि, 'जब मैने 100 करोड़ रूपये के सेटलमेंट की खबर पढ़ी तो मुझे बेहद निराशा हुई. यह खबरें पूरी तरह से काल्पनिक है और इन खबरो में जरा भी सच्चाई नहीं है. ऋतिक और मेरे मन में एक दूसरे के प्रति सम्मान है. हमारी प्राथमिकताएं दोनों बच्चें हैं. मैं सभी से अपील करती हूं कि लोग हमारी निजता का ख्याल करें.

उल्लेखनीय है कि ऋतिक रोशन में अभी हाल ही में एक बयान जारी कर कहा था किसुजैन उनसे अलग रहना चाहती है. मीडिया में ऐसी भी खबरे आई थी कि अर्जुन रामपाल के कारण सुजैन ने ऋतिक से तलाक मांगा था जबकि अर्जुन का कहना था किऋतिक रोशन और सुजैन खान के बीच तलाक के लिए वह जिम्मेदार नहीं हैं.

Read More »

बीएमसी में ऑक्युपेशन सर्टीफिकेट घोटाला भाग-2

बीएमसी में ऑक्युपेशन सर्टीफिकेट घोटाला भाग-2

मुंबई(पिट्स प्रतिनिधि):करोड़ों रूपये फी के रूप में देने के बावजूद बीएमसी सर्टीफिकेट देने में सक्षम नहीं है. यह जो ऑक्युपेशन घोटाला बीएमसी में चल रहा है उस से तंग आकर जल्द ही विकासक और रहिवासी आंदोलन की तैयारी मे हैं. कुछ राजनेताओं के दबाव में आकर अधिकारी जनता का काम नहीं कररहे हैं. यह सर्टीफिकेट जल्द ना देने के पीछे अर्थकारण समाया हुआ है. जो अधिकारी इस काम को कर रहे हैं अगर उनकी महिनों की कमाई देखी जाए तो वह करोड़ों की है.यह सब देखते हुए भी इन सभी की मिलीभगत को कौन रोकेगा?बीएमसी अधिकारी जल्द ही ऑक्युपेशन का जंगल राज खत्म करें और लोगों के और विकासकोंकिमांग,त्रुटी और उपायों पर ध्यान दें.

1)      ऑक्युपेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन देने के बाद भी कई महीनों तक यह सर्टीफिकेट नहीं मिलता है.

2)      जिनलोगों ने घर खरीदने के लिए बैंकों से कर्ज लिया होता है उनके उपर कर्ज का भार बढ़ते जाता है.

3)      जो अधिकारी इस घोटाले में शामिल रहते हैं वह लोगों को स्थानीय विधायक और नगरसेवकों से बात करने को कहते हैं ऐसे अधिकारियों को तुरंत अपने पद से मुक्ती देने का फैसला करना होगा.

4)      अगर सात दिनों के अंदर ऑक्युपेशन सर्टीफिकेट बीएमसी द्वारा नहीं दिया जाता है. तो विकासक लोगों को घरों का ताबा दे सकते हैं ऐसा निर्णय लेना होगा.

5)      झूठे आरटीआय की वजह से कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़रहा है. ऐसे आरटीआय पर बीएमसी और महाराष्ट्र सरकार निर्बंध लाए.

6)      इन सभी कारणों की वजह से लोगों को वक्त पर अपना घर ना मिलने से काफी बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है. आनेवाले समय में हम इस घोटाले की कड़ी को ओर उजागर करने वाले हैं.

Read More »

जानिए हस्ताक्षर ज्योतिष- भाग 4

नीली स्याही का उपयोग

जो व्यक्ति नीले रंग की स्याही अधिक उपयोग करता है ऐसे व्यक्ति सामाजिक होता है. समाज के नियमों व कानूनों ला पालन करता है. समाज के बनाए नियमों व कानूनों के अंतर्गत काम करनेवाला, अपने काम के प्रति निष्ठावान जीवन में जितना परिश्रम करता है उतना लाभ होता है. भाग्य और कर्म का बराबर का योगदान होता है. ऐसा व्यक्ति समाज के काम आनेवाला होता है. जितनी योग्यता होती है वही स्थान उसको मिलता है. ऐसा व्यक्ति अंधविश्वासी, घर परिवार से अधिक प्रेम रखनेवाला, दूसरों को सहयोग करनेवाला, 24 से 28 के बीच ऐसा व्यक्ति अपने पैरों पर खड़ा होनेवाला. भाई-बहनों, परिवार से स्नेह रखनेवाले तथा पानेवाला, मकान और गाड़ी का लाभ जवानी में भी बनता है. दूसरों के सहयोग से आगे बढ़नेवाले, आशावादी होते हैं. किसी भी काम और फल का तब तक इंतजार करते हैं जब तक पूरी तरह से ना हो जाए. सरल स्वभाव होता है, महत्वकांक्षा की कमी के कारण पूरी सफलता से वंचित रह जाते हैं, दिखावा कम पसंद करते हैं. लोगों से घुलने मिलने वाला स्वभाव होता है. पत्रकारिता, साहित्य, शिक्षा, जमीन भूमि संबंधी कामों को करें तो अधिक सफलता मिलती है. 32 वर्ष के बाद जीवन में अच्छा परिवर्तन आता है. 40 वर्ष तक पूरी सफलता प्राप्त, शिक्षा व संतान में एक बाधा अवश्य      आती है. अपने काम में संतुष्ट पाए गए हैं. जीवन में संतान और पती-पत्नी कोई विशेष कारण न हो तो अंत तक सहयोग बना रहता है. खाना, कपड़ा से सामान्य लगाव, रक्त, नेत्र, गले, ऑपरेशन, हड्डी, लिवर की परेशानी देखी गई है. शादी के 5-7 वर्षों के बाद जीवन में परिवर्तन देखा गया है. मुकदमो, विवादों व उधारी से दूर रहते हैं. साझे के कामों में बाधा के बाद सफलता प्राप्त होती है. पैतृक धन थोड़े से विवाद के बाद आसानी से प्राप्त होता है. जीवन में इनको दूसरों के सहयोग से तरक्की मिलती है. उत्तराधिकारी का काम या दूसरों के दिशा निर्देश के द्वारा सामान्य कामों को करे तो अधिक लाभ होगा. 50 से 52 के बीच कुछ शारीरिक बाधा होती है. 53-65 का समय काफी अच्छा जाता है. विदेश ज नेका योग जरूर बनता है. ऐसे व्यक्ति लाभ उठाकर जा सकते हैं. सरकार से व पिता पक्ष से सामान्य लाभ बनेगा, अपने पिता को समकक्ष जीवन यापन करते हैं. धन संतोषजनक ढंग से प्राप्त करते हैं. परिवार की जिम्मेदारी पूरी करते हैं. अगर ऐसे व्यक्ति को जीवन में जलयात्रा का काम मिले तो अति श्रेष्ठ होगा. जैसे जैसे उम्र बढ़ती है इनके भाग्य में भी सुधार होता है .यह अपने काम के प्रति संतुष्ट होते हैं.

बचपन सामान्य, जवानी अपने बल से आगे, बुढ़ापा आराम से तथा बीमारी से मृत्यु. यह अपने रहने के स्थान और अड़ोस-पड़ोस से अच्छा व्यवहार निभाते हैं. इनका जीवन सामान्य रूप से समाज के अनुकूल रहता है. आयु 80 से अधिक  पाई जाती है किंतु अकाल दुर्घटनाएं देखी गई है. पैसा घर म कई तरह से आता है. जीवन उत्तम तथा संतोषजनक होता है. ऐसा व्यक्ति सोच-समझकर खर्च करता है. जिसे लोग कंजूसी समझते हैं, इनके जीवन साथी ठीक इनके विपरीत हो सकते हैं जिसके कारण सामंजस्य बना रहता है. ऐसे लोगों को सूर्य यंत्र या रूबी पहनने से लाभ होता है. हीरा व शुक्र यंत्र भी लाभकारी होते हैं.

Read More »
 
Delievered to you by Feedamail.
Unsubscribe

No comments:

Post a Comment