Saturday, January 4, 2014

FeedaMail: Pits News Paper

feedamail.com Pits News Paper

मोदी का 'मिशन India 272+', लॉच किया मोबाइल ऍप

अहमदाबाद : भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने लोकसभा चुनाव के बाद अपने दम पर सरकार बनाने के लिए पार्टी ने ‘मिशन इंडिया 272+’ शुरू किया है. इस मिशन को लोगों तक पहुंचाने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने तकनीक के जरिए लोगों के साथ जुड़ने के लिए मिशन India 272+ नामक एक नया मोबाइल एप लॉच किया है. यह एप्प गूगल प्ले स्टोर पर भी उपलब्ध है और इसे एंड्राइड इस्तेमाल करने वाले भी डाउनलोड कर सकते हैं.

गौरतलब है कि ‘मिशन इंडिया 272+’ एप के जरिए उपयोगकर्ता चर्चा, बहस में भाग ले सकते हैं और अपने विचार भी रख सकते हैं. इसके साथ ही मोदी के भाषणों को भी सुन सकते हैं. मोदी ने इस अवसर पर कहा कि ‘मिशन इंडिया 272+’ एप के साथ जुड़लोग अपने विचारों को हमारे कार्यकर्ताओं के साथ सांझा करें और उनकेद्वारा हाल ही में दिए गए उत्तराखंड, वाराणसी, हैदराबाद और रेवाड़ी में भाषणों को सुन पर अपने विचार भी प्रस्तुत करें.

इस संबंध में मोदी ने कहा कि ‘मिशन इंडिया 272+’ एप्प एक ओपन फोरम है जिस पर लोग अपनी खुली राय दे सकते हैं. इस एप के जरिए बड़ी आसानी से एक कार्यकर्ता दूसरे के साथ जुड़ सकता है और इस पर वे तस्वीरें क्लीपिंग और खास समाचार और ब्लॉग आदि भी शेयर कर सकते हैं. इस एप से सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, ट्विटर और व्हाट्सप्प के माध्यम से कुछ भी शेयर किया जा सकता है. उल्लेखनीय है कि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में मिशन 272+ के साथ ही हिंदुत्व की राह पर वापसी की है लेकिन इस बार नई पैकेजिंगके साथ. भाजपा युवाओं को अपनी परंपरागत विचारधारा से रूबरू कराने कीप्लैनिंग कर रही है, ताकि उनका परंपरागत वोटर तो उनके साथ ही रहे साथ ही नए वोटर जोड़ने में भी मदद मिले.

भाजपा लोकसभा चुनाव चुनाव में 272 सीटों से ज्यादा हासिल करने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक देने के लिए तैयार है. भाजपा मिशन 272+ के लिए सूचना तकनीक का बड़े पैमाने पर प्रयोग कर रही है. पार्टी का मानना है कि 2014 के आम चुनाव के समय देश में 14 करोड़ मोबाइल इंटरनेट उपभोक्ता हो जाएंगे.

Read More »

आप के एम.एस.धीर बने स्पीकर

नई दिल्ली : दिल्ली विधानसभा में गत गुरुवार को केजरीवाल सरकार(आप) ने विश्वासमत जीतलिया और अब केजरीवाल सरकार ने एक और बाजी मारी है  वह है एम.एस.धीर दिल्ली विधानसभा नए स्पीकर चुने गए. गौरतलब है कि स्पीकर के चुनाव को लेकर भाजपा और आप आमने-सामने थे.

बतादें कि भाजपा की ओर से गत गुरुवार को विधायक जगदीश मुखी ने स्पीकर के लिए पर्चा दाखिल किया वहीं आम आदमी पार्टी ने विधायक एम.एस.धीर को मैदान में उतारा. हालांकि कांग्रेस का तरफ से किसी के नाम की घोषणा नहीं की गई. आम आदमी पार्टीके कुल 28 विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं. कांग्रेस इस बार सिर्फ आठ विधायकों के साथ विधानसभा में है और जेडी(यू) का एक और एक निर्दलीय विधायक चुनाव जीतकर विधानसभा में पहुंचे. जबकि दिल्ली विधानसभा में बीजेपी के कुल 32 विधायक हैं.

Read More »

लष्करी जवानांप्रती कळकळ ऐकून अंगावर काटा आला. – मिनल सबनीस

इंग्रजी नवीन वर्षाच्या आनंदात अनेक जण आपल्या सीमेवर तैनात लष्करातील जवानांना विसरलेले असतील. दारूची , नवीन वर्षाची बेहोशी ह्यात कुणाच्याही मनात त्यांचा विचारही आला नसेल पण अनुराधाताई प्रभुदेसाई एक असामान्य भारतीय नागरिक त्यांनी मात्र ती जाणीव गेले नऊ ते दहा वर्ष सलग स्वतःमध्ये जागृत ठेवली. २००४ साली कारगिलला सहज भेट द्यायला गेलेल्या अनुराधा ताई ह्यांनी तेथील लष्करी जवान कुठल्या परिस्थितीत आपल्या देशाच रक्षण करतात हे पाहिलं आणि जीवनाच ध्येय ठरवलं.त्यांचे अनुभव, त्यांची लष्करी जवानांप्रती कळकळ ऐकून अंगावर काटा आला. चित्रपटात लष्करी आयुष्य आपण पहातो. हिरोची वाहवा करतो पण प्रत्यक्षात जे तिथे आहेत तिकडच्या त्यांच्या त्रासाची साधी जाणीवही आपल्याला कधी होत नाही. त्यांना फक्त दोन वेळा आठवल जात. १५ ऑगस्ट आणि २६ जानेवारी. पूर्ण वर्षभरात पालक आपल्या मुलांकडेही त्यांचा विषय त्यांच्या त्यागाविषयी शब्दही काढत नाही. चकमकीत मारले गेलेले जवान त्यांची बातमी पण वाचून न वाचल्यासारखी करतो आपण. भारतीय मनोव्रुती कोडगी झाली आहे तेच खर. अनुराधा ताई मात्र ह्यात वेगळ्या ठरल्या. त्यांनी फक्त जवानांचा त्रास बघितला नाही तर स्वतः च्या परीने तो लोकांसमोर आणण्याचा प्रयत्न लक्ष्य फाउंडेशन स्थापन करून केला. इतकच नाही दर वर्षी जुलै ऑगस्ट महिन्यात ४० जणांच्या चमू ला घेऊन ते कारगिलला जातात. तिथे जवानांसाठी घरातील पदार्थ करून नेले जातात. घरापासून लांब राहणारे आपले जवान काही काळ आपल्याच कुटुंबासमोर असल्याचं सुख अनुभवतात. अनुराधा ताई ह्यांनी आजवर १५० वेळा प्रात्यक्षिकातून शाळा, कॉलेज आणि ऑफिसेस मध्ये आपले कारगिल चे जवान फेस करत असलेल्या अनेक समस्या त्याचं सीमेरेषेवरील जीवन लोकांसमोर आणण्याचा प्रयत्न केला आहे. इतकच नाही तर त्यांनी आजवर चार परमवीर चक्र विजेते , दोन वीर चक्र आणि २ महावीर चक्र मिळालेल्या आपल्याच तरुण जवानांच्या जीवनाचा अभ्यास करून त्याच पुस्तक शाळेतील मुलांना वाटल आहे. त्यांचा एकच उद्देश आहे समाजाने थोडी तरी जाणीव ठेवावी की आपण सुरक्षित आयुष्य आज जगत आहोत कारण कुणीतरी आपल्या सुरक्षेचा विडा उचलला आहे. आपली सध्याची पिढी फिल्मी हिरो आणि हिरोइन ह्यांच्या मागे लागणारी पण प्रत्यक्षात जे खरे हिरो आहेत त्याच्या त्यागापासून अनाभिद्य. काही पालकांनी जाणीव ठेवली म्हणून आज लष्करात जवान भरती होतात हीच जाणीव इतर पालकांनी ठेवावी निदान आपल्या मुलांना ह्या जवानांची त्यांच्या त्यागाची जाणीव करून द्यावी . जो विडा अनुराधा ताई ह्यांनी उचलला त्यांचा आदर्श ठेऊन निदान आपण इतक तर नक्कीच करू शकतो

Read More »

2013 में लोगों के दिलों पर छाए रहे बॉलिवुड के नए चेहरे

मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि) : वर्ष 2013 में बॉलीवुड में नए चेहरोंने जोरदार दस्तक दी और अपनी जबरदस्त प्रतिभा से उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को समृद्ध करने के साथ ही दर्शकों और फिल्मकारों का भी मन मोह लिया. गौरतलब है कि पूरे वर्ष में 100से अधिक फिल्में प्रदर्शित हुई. इन फिल्मों में कईफिल्में ऐसी रही जिनमें नवोदित अभिनेता, अभिनेत्रियों ने शानदार अभिनय के दम पर दर्शकों का मन मोह लिया. इनमें सुशांत सिंह राजपूत, धनुष, रामचरण तेजा, वाणी कपूर, साशा आगा, सिद्धांत कपूर, तमन्ना भाटिया और तापसी पन्नु प्रमुख रहे.

बता दें कि छोटे पर्दे परप्रसारित पवित्र रिश्ता के जरिये सुर्खियों में आए सुशांत सिंह राजपूत भी इस वर्ष बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाते नजर आए. अभिषेक कपूर निर्देशित फिल्म 'काइपोचे' में सुशांत ने अपने अभिनय से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया और यह फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई. इसी फिल्म से अमित सदा ने बतौर अभिनेता अपनी शुरूआत की. इसी वर्ष प्रदर्शित फिल्म 'शुद्ध देशी रोमांस' में भी सुशांत सिंह राजपूत के अभिनय को जमकर सराहना मिली. सुशांत और परिणीती चोपड़ा की जोड़ी वाली यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई. इसी फिल्मसे वाणी कपूर ने अपने करियर की शुरूआत की.

वहीं दूसरी ओर दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत के दामाद धनुष ने 'रांझना' से बतौर अभिनेता बॉलीवुड में अपनी धमाकेदार शुरूआत की. इसके पूर्व कोलावेरी डी फेमधनुष ने दक्षिण  भारत की कई फिल्मों में  अभिनय किया है. आनंद एल रॉय केनिर्देशन में बनी फिल्म 'रांझना' में धनुषकी जोड़ी सोनम कपूर के साथ काफी पसंद की गई. तेलगु फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजवी के पुत्र राम चरण तेजा नेभी 'जंजीर से अपने सिने करियर का आगाज किया. 'जंजीर' वर्ष 1973 में प्रदर्शित  और अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म की इस रिमेक है. हालांकि फिल्म टिकट खिड़की पर कामयाब नही हुई लेकिन रामचरण के अभिनय को दर्शको ने अवश्य सराहा. पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री सलमा आगा की पुत्री साशा आगा फिल्म 'औरंगजेब' से अपने करियर की शुरूआत की. यशराज बैनर के तले बनीइस फिल्म में वह अपना जादू चलाती नजर आई. औरंगजेबमें साशा ने पाश्र्वगायनभी किया लेकिन दुर्भाग्य से फिल्म टिकट खिड़की पर नकार दी गई. इसी फिल्म से मलयालम फिल्मों के मशहूर अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन ने अभिनेता जबकि अजय सबरवाल ने निर्देशक के रूप में अपनी-अपनी पारी की शुरूआतकी. जाने-माने चरित्र अभिनेता शक्ति कपूर के पुत्र सिद्धांत कपूर फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' से अपने कैरियर की शुरूआत की. यह फिल्म वर्ष 2007में संजय गुप्ता के निर्देशन में बनी शूटआउट एट लोखंडवाला की प्रीक्वल थी. फिल्ममें सिद्वांत कपूर के अलावा अनिल कपूर एवं जॉन अब्राहम की अहम भूमिका है.

उल्लेखनीय है कि जॉन अब्राहम निर्मित फिल्म 'मद्रास कैफे' से राशि खन्ना, 'सिंह साहब द ग्रेट' से उर्वशी रौतेला, 'देहरादून डायरी' से रागिनी नंदवानी, 'इश्क' से अमायरादस्तूर, 'राजधानी एक्सप्रेस' से तेलगु फिल्म और छोटे पर्दे की अभिनेत्री पूजाबोस, 'नौटंकी साला' से पूजा साल्वी, 'मेरे डैड की मारूति' से रिया चक्रवर्ती ने बतौर अभिनेत्री अपनी शुरूआत की. 'राजधानी एक्सप्रेस' से सुप्रद्धि टेनिसखिलाड़ी लिएंडर पेस ने भी बॉलीवुड में अपनी पारी का आगाज किया. बॉलीवुड केजानेमाने फिल्मकार मुकेश भट्ट के पुत्र विशेष भट्टफिल्म 'मर्डर 3'से बतौर निर्देशक अपने कैररियर की शुरूआत की. मर्डर का पहला संस्करण वर्ष 2004में जबकि दूसरा संस्करण 2011में प्रदर्शित किया गया था. मर्डर के तीसरे संस्करण में रणवीर हुड्डा और आदिती राव हैदरी की महत्वपूर्ण भूमिका थी. फिल्म को टिकट खिड़की पर औसत सफलता मिली. इन सबके साथ ही कई नवोदित निर्देशकों ने भी इस वर्ष बॉलीवुड में दस्तक दी.

Read More »

कांग्रेस प्रधानमंत्री उम्मीदवार के नाम का ऐलान करे – पी.चिदंबरम

मुंबई(पिट्स प्रतिनिधि) : कांग्रेस की ओर से पीएम उम्मीदवार के नाम के ऐलान पर वित्त मंत्री पी.चिंदबरम ने भी बिगुल बजा दिया है. उनका कहना है कि कांग्रेस को 2014 लोकसभा चुनावों के लिए अपने प्रधानमंत्री उम्मीदवार के नाम का ऐलान करना चाहिए. इसे मनमोहन सिंह की पारी खत्म करने और राहुल को आगे लाने के संकेतके तौर पर देखा जा रहा है.

गौरतलब है कि एक टीवी चैनल को गत सोमवार को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, 'मेरी राय में, पार्टी(कांग्रेस) को बतौर नेता किसी को प्रोजेक्ट करना चाहिए जो हमारी सरकार बनने की स्थिति में प्रधानमंत्री बनेगा. यह मेरा विचार है, पर फैसला पार्टी को करना है.’

बता दें कि प्रधानमंत्री 3 जनवरी को सुबह 11 बजे एक प्रेस कांफ्रेंस करनेवाले हैं. उनजे अनुसार मौजूदा लोकसभा और विधानसभा चुनावों में वोटर नेता का नामजानना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि, 'पिछले 15-20 सालों में मैंने यही महसूस किया है. कई राज्यों के चुनाव में पार्टी ए और पार्टी बी के मुख्यमंत्रीपद के उम्मीदवारों में सीधा मुकाबला हुआ है. तमिलनाडु मेंहम यह करीब 30 सालों से देखते आ रहे हैं.’

Read More »

समाजवादी के दमदार नेता अब केजरिवाल के साथ

गाजियाबाद : समाजवादी पार्टी(सपा) के पूर्व नेता कमाल फारुखी ने आम आदमी पार्टी(आप) में शामिल होने की इच्छा जताई है. यह जानकारी पार्टी सूत्रों ने दी.गौरतलब है कि फारुखी सपा के राष्ट्रीय महासचिव रह चुके हैं. कमाल फारुखी ने केजरीवाल के घर परपहुंच कर मुलाकात की.

आपको बता दें कि आप सूत्रों ने कहा कि केजरीवाल ने फारुखी से कहा कि पार्टी के दूसरेसाथियों से बातचीत के बाद वे इस बारे में फैसला लेंगे. मुलाकात कर बाहर आनेके बाद फारुखी ने कहा कि, 'देश में आप के पक्ष में लहर है.  मैंने केजरीवालसे बातचीत की, लेकिन वह स्वस्थ नहीं हैं.' यह पूछे जाने पर कि क्या वे आप में शामिल होना चाहते हैं, फारुखी ने जवाब दिया कि, 'पूरा देश आप में शामिल होना चाहता है. मैं जानता हूं कि आप भी आप में शामिल होना चाहते हैं.'

Read More »

कुमार विश्वास ने दी नरेंद्र मोदी को चुनौती

नई दिल्ली : दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई है और अरविंद केजरीवाल नेदिल्ली के सीएम का पद संभाल लिया है. वहीं आप के नेता कुमार विश्वास ने अमेठी से लड़ने की घोषणा की है. विश्‍वास ने कहा कि एक परिवारने पूरे देश को बर्बाद करके रख दिया. अब इसको उखाड़ फेंकने का वक्‍त आ गयाहै.

विश्वास ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर भी हमला करते हुए कहा कि मोदी अपने भाषण के दौरान घंटो शाहजादे(राहुल) का जिक्र करते हैंअगर उन्हें जनता की इतनी ही फिक्र है तो उन्हें अमेठी से चुनाव लड़ना चाहिए और शाहजादे और उनके परिवार को राजनीति चुनौती देनी चाहिए. अगर मोदी अमेठी से नहीं लड़ सकते तो भाजपा अध्‍यक्ष राजनाथ सिंह या नितिन गडकरी को अमेठी से चुनाव लड़ना चाहिए. वहीं विश्वास ने मध्यप्रदेश सरकार पर भी निशाना साधते हुए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहानकी तुलना मनमोहन सिंह से की. विश्वास ने कहा कि चौहान खुद तो अच्छे हैं लेकिन उनके ही नाक के नीचे  भ्रष्टाचार चल रहा है.

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी(आप) के नेता कुमार विश्वास ने कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लडऩे की घोषणा की थी और इसी प्रबल संभावनाओं के बीच राहुल के संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी में शुक्रवार 'आप' की 'झाड़ू संदेश यात्रा' में विश्वास ने शिरकत करनी थी लेकिन विश्वास 'झाड़ू संदेश यात्रा' में के लिए नहीं पहुंचे. विश्वास द्वारा राहुल को अमेठी से टक्कर देने की तैयारियों की तमाम चर्चाओं के बीच 'आप' कार्यकर्ता अमेठी में अपनी 'झाड़ू संदेश यात्रा' को लेकर कई दिनोंसे तैयारी कर रहे थे लेकिन विश्वास उसमें शिरकत करने नहीं आए.

Read More »

दागी नेता मधु कोड़ा फिर लौटे कांग्रेस में

नई दिल्ली : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और चार हजार करोड़ के घोटाले में आरोपी मधुकोड़ा एक बार फिर कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं. मधु कोड़ा के कांग्रेस में शामिल होने से यह बात तो साबित हो जाती है कि कांग्रेस विधानसभा चुनाव मेंहार के बावजूद भी दागी नेताओं का मोह नहीं छोड़ पा रही है.

गौरतलब है कि मधु कोड़ा के लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन के लिए कांग्रेस ने मधुकोड़ा के लिए पार्टी का दरवाजा खोल दिया है. कांग्रेस को भाजपा से मिल रही कड़ी चुनौती को देखते हुए दागी कोड़ा को पार्टी में शामिल कर रही है. उल्लेखनीय है कि  2009 में झारखंड में करोड़ों के खनन घोटाला मामले में निर्दलीय सांसद मधु कोड़ा को गिरफ्तार किया गया था, जो फिलहाल जमानत पर बाहर हैं.

Read More »

घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति हो – वसुंधरा राजे

जयपुर : राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि घरेलू उपभोक्ताओं को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाए. इसके साथ ही मुख्यमंत्रीने कृषि उपभोक्ताओं को दिन में साढ़े 6 घंटे ब्लॉक और रात को 7 घंटे ब्लॉक में बिजली की आपूर्ति करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. मुख्यमंत्री नेसी.एम.ओ. में ऊर्जा विभाग की प्रेजेंटेशन के दौरान 60 दिनों की कार्य योजना पर चर्चा की.

बता दें कि मुख्यमंत्री ने विभाग की 5 वर्षीय योजना के प्रस्तुतीकरण को भी देखा. वसुंधरा राजे ने कहा कि बिजली की गुणवत्ता बनाए रखने में कोई कोर कसर न छोड़ें तांकि उपभोक्ताओं को बिना व्यवधान के बिजली की सप्लाई हो सके. विद्युत सप्लाई की प्रति सप्ताह समीक्षा हो. उत्पादन निगम की इकाइयों में जहां उत्पादन कम हो रहा है, वहां सुधार करें. मुख्यमंत्री ने सोलर ऊर्जा कोबढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि सरकारी भवनों की छतों पर सौर ऊर्जा उत्पादन संयंत्र लगाए जाएं, जिससे सरकारी कार्यालयों में इसका उपयोग किया जा सके. इससे आम नागरिकों में भी सौर ऊर्जा के प्रति जागरूकता बढ़ेगी.

Read More »

छत्तीसगढ़ के गांव की निवासी हैं ऐश्वर्या राय?

मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि) : बॉलीवुड अभिनेत्री और बच्चन परिवार की बहू ऐश्वर्या राय से कोई अंजान नहीं हैं. ऐश्वर्या राय को हर कोई जानता है लेकिन शायद ही किसी को पता होगा कि वह छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के गांव घुघरी की मतदाता हैं. जी हां आपको ये सुनकर अजीब लग रहा होगा लेकिन छत्तीसगढ़ निर्वाचन विभाग ने यह कर दिखाया. सूत्रों के अनुसार वोटर लिस्ट में ऐश्वर्या राय के नाम के साथ ही उनकी फोटो और पिता का नाम भी दर्ज है. इस संबंध में कलेक्टर एलएस केन ने मामले की जांचके आदेश दे दिए हैं.

वैसे तो ये कोई नई बात नहीं है इससे पहले भी कई बार इस तरह के मामले सामने आए हैं लेकिन इस तरह की लापरवाहियों के कारण निर्वाचन विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यसैली पर सवाल खड़े हो गए हैं. सूत्रोंके अनुसार छत्तीसगढ़ बगीचा विकासखंड अंतर्गत गांव घुघरी पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में आता है और यहां मतदान केंद्र क्रमांक 15 के मतदाता क्रमांक 102 में 23 वर्षीय ऐश्वर्या राय पिता दिनेश राय का नाम दर्ज है.

इतना ही नहीं बात नाम तक होती तो कोई बात नहीं थी लेकिन नाम के साथ ही वोटर कार्ड पर ऐश्वर्या राय की फोटो भी लागाई गई है और उन्हें  मकान क्रमांक 376 का निवासी होना बताया गया है. वहीं गांव के अन्य मतदाताओं ने कहा कि वोटर सूचीमें ऐश्वर्या राय के नाम की जानकारी विधानसभा चुनाव के दौरान हुई. मामलेकी गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने एसडीएम केपी देवांगन को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है.

Read More »

भाजपा को दिल्ली में अल्पमत की सरकार बनानी चाहिए थी – शिवसेना

मुंबई(पिट्स प्रतिनिधि) : हालिया विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के करिश्माई प्रदर्शन को स्वीकार करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि सहयोगी पार्टी भाजपा को दिल्ली में अल्पमत की सरकार बनानी चाहिए थी. उद्धव ने कहा कि, 'भाजपा(सहयोगी दल सहित) को 32 सीटें मिली. वह एक अल्पमत की सरकार बना सकती थी. हमें लगता है कि यह बढिय़ा होता कि वे ऐसा करते.'

बता दें किउन्होंने यहां पार्टी के मुखपत्र सामना में कहा कि, 'यदि आप सरकार मुफ्त पानी और रियायती दर पर बिजली मुहैया करने में सक्षम है तो ऐसा कहना चाहिए कि भाजपा सरकार के लिए भी संभव था. यह स्वीकार करना चाहिए कि आप ने दिल्लीमें करिश्माई प्रदर्शन किया. दिल्ली में आम आदमी और सरकारी कर्मचारियों ने आप को वोट दिया. उन्होंने कहा कि हमारा लोकतंत्र आश्चर्यजनक है. यह तय नहीं है कि यह किसी खास पुंगी(बीन) वाले के पीछे चलेगा.

शिवसेना नेता ने कहा कि किसी की क्षमता अन्य को नियमित तौर पर एजेंट और भ्रष्टबताकर नहीं साबित होती. जो शासन करते हैं उन्हें अवश्य ही शासक की तरहबर्ताव करना चाहिए और शासन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि, 'एक समय लालूप्रसाद ने भी वही उत्साह दिखाया था जो केजरीवाल दिखा रहे हैं. उन्होंने भी पुंगी बजाकर एक आभामंडल बनाया था. वही लालू उस वक्त कुछ नहीं कर पाए जबबिहार में उनके हाथों में सत्ता थी और अब भ्रष्टाचार के आरोप में उन्हें जेल जाना पड़ा.

केजरीवाल के मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण के दौरान रामलीला मैदान में उमड़ी भारी भीड़ पर उद्धव ने कहा, भीड़ जुटाने के लिए कुछ खास तकनीक है. यदि ये तकनीक सावधानी से इस्तेमाल की जाएं तो भीड़ जुट जाती है.

Read More »

करने चले नारायण साईं की मदद, खुद हो गए गिरफ्तार

सूरत : सूरत की एक सत्र अदालत ने आसाराम के पुत्र नारायण साईं को उस मामले में न्यायिक हिरासत में भेज दिया जिसमें उस पर अपने खिलाफ बलात्कार मामले को कमजोर करने के लिए पुलिस और न्यायिक अधिकारियों को रिश्वत देने के लिए षड्यंत्र रचने का आरोप है. गौरतलब है कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आई.सी.शाह ने यह कहते हुए साई की पुलिस हिरासत बढ़ाने की पुलिस की अर्जी खारिज कर दी कि उससे और पूछताछ करने कोपुलिस ने जो तर्क दिया है उसमें नये आधार की कमी है.

बता दें कि सूरत की एक महिलाद्वारा दर्ज कराए गए बलात्कार के मामले के संबंध में साई से पूछताछ के दौरान अपराध शाखा के अधिकारियों को रिश्वत योजना की जानकारी हुई. योजना कथित तौर पर साई के इशारे पर तैयार की गई थी जिसके तहत पुलिस, चिकित्सकों और यहां तक कि न्यायिक अधिकारियों को रिश्वत देने की थी ताकिबलात्कार के मामले को कम कठोर बनाया जा सके. पुलिस ने बाद में छह व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जिसमें एक उप निरीक्षक सी के कुम्भानी शामिलथा. पुलिस ने विभिन्न व्यक्तियों से पांच करोड़ रूपये की रकम जब्त की. सार्इं पर आरोप है कि उसने 2002 से 2005 के बीच सूरत के आश्रम में एक महिलासे बार बार बलात्कार किया.

बलात्कार के मामले में करीब दो महीने तक कानून से बचने के बाद पुलिस ने साईको चार दिसंबर को दिल्ली, हरियाणा सीमा से उसकी कार का पीछा करने के बाद गिरफ्तार किया. महिला की शिकायत पर साई के खिलाफ बलात्कार, अप्राकृतिक दुष्कर्म, छेड़छाड़, गलत तरीके से कैद में रखना, अवैध तरीके से सभा करने, दंगा, आपराधिक धमकी  के लिए आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

बलात्कार मामले के आरोपी व आसाराम के पुत्र नारायण साईं की गिरफ्तारी से पहले उसके फरार रहने के दौरान उसे कथित रूप से मदद पहुंचाने के आरोप में हरियाणा के पानीपत के एक वकील निशांत राज को गिरफ्तार किया गया है. स्थानीय पुलिस नेनिशांत राज(28) को पूछताछ के लिए बुलाया था, जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया.

पुलिस के अनुसार राजने साईं को सामान और अन्य चीजों से मदद की तथा बाद में एक कार भी मुहैया कराई. बलात्कार मामले के आरोपी साईं को करीब ढाई महीने तक फरार रहने के बाद पुलिस ने उसकी कार का पीछा कर चार दिसंबर को दिल्ली-हरियाणा सीमा से गिरफ्तार किया. राज को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Read More »

अदालतों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में सख्ती दिखाई

नई दिल्ली : पिछले साल 16 दिसंबर को सामूहिक बलात्कार की वीभत्स घटना के बाद महिलाओंके खिलाफ अपराधों को रोकने के लिए आवाज तेज हो गई और फास्ट-ट्रैक अदालतोंने 2013 में कुछ कठोर फैसले किए. 16 दिसंबर की घटना के बाद सड़कों पर जनताकी नाराजगी के बाद अधिकारियों ने बलात्कार, छेड़छाड़, पीछा करने और घूरने जैसे अपराधों के मामलों से विशेष रूप से निपटने के लिए इस साल की शुरुआतमें छह फास्ट-ट्रैक अदालतों की स्थापना की.

राष्ट्रीय राजधानी में इस तरह के मामलों की बढ़ती तादाद ने चिंता का माहौल पैदा कर दिया. दिल्ली उच्च न्यायालय में भी गलत तरह से घूरने की एकघटना सामने आई जहां महिला विश्रामकक्ष में महिला वकीलों की मोबाइल पर फिल्म बनाई गई. इसके बाद शीर्ष अदालत द्वारा 1997 में विशाखा मामले में तय किए गए दिशानिर्देशों को अमल में लाने की मांग ने जोर पकड़ लिया. पिछले साल इस बात की तसल्ली जरूर रही कि 16 दिसंबर की जघन्य घटना समेत कुछ मामले न्यायकी परिणति तक पहुंचे लेकिन कुछ मामलों में अभी तक फैसला नहीं हो सका है जिनमें पांच साल की एक बच्ची के साथ दो पुरुषों द्वारा दुष्कर्म की घटना भी शामिल है.

गौरतलब है कि गत 15 अप्रैल को बच्ची से बलात्कार के मामले में मुकदमे का सामना कर रहे दोनों आरोपियों के खिलाफ अदालत ने सख्ती दिखाते हुए स्वत: ही बलात्कार और अप्राकृतिक अपराध के प्रावधानों को लागू किया. इस मामले में 'बच्चों का यौन अपराधों से संरक्षण कानून' (पॉस्को) के तहत आरोप तय किए गए जो पिछले साल नवंबर में प्रभाव में आया था.16 दिसंबर के सामूहिक दुष्कर्म कांड के बाद ही भारतीय दंड संहिता में संशोधन किया गया और कड़े प्रावधान शामिल किए गए. बलात्कार पीड़ित की मृत्यु हो जाने या उसके शारीरिक रूप से अक्षम हो जानेकी स्थिति में दोषी को मौत की सजा देने का प्रावधान रखा गया. इस तरह छेड़छाड़, पीछा करने और घूरने जैसी गतिविधियों को भी गैर-जमानती अपराधों की श्रेणी में रखा गया. साल 2013 की आखिरी तिमाही में अदालत ने 16 दिसंबर की घटना के दोषियों को मौत की सजा सुनाई.

बलात्कार के मामलों में मृत्युदंड के खिलाफ प्रदर्शनों के बीच दुष्कर्म और यौन अपराधों की झूठी शिकायतों में भी इजाफा हुआ और अदालतों ने कहा कि न्यायपालिका जनता के शोर-शराबे के दबावमें नहीं आ सकती.

बलात्कार के मामलों और ऐसी घटनाओं को लेकर झूठी शिकायतों पर ज्वलंत बहसके बीच एक न्यायाधीश के इस बयान ने विवाद खड़ा कर दिया कि लड़कियां उचिततरीके से शादी से पहले यौन संबंध नहीं बनाने के लिए नैतिक तथा सामाजिक रूपसे बाध्य हैं और अगर वे ऐसा करती हैं तो यह वे अपने जोखिम पर करेंगी तथा फिर उनका यह रोना नहीं सुना जा सकता कि उनके साथ बलात्कार हुआ.

Read More »

मुख्यमंत्री रहते कभी दलितों के घर नहीं गई मायावती – सपा प्रवक्ता

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा है कि, 'बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने 15 जनवरी को सावधान रैली घोषित कर प्रदेश की जनता को सावधान होने के लिए सचेत कर दिया है. वे फिर पहले की तरह अपने सांसदों, विधायकों और नेताओं से जन्मदिन की चंदा वसूली में लग गई हैं, जिसमें कईयों की जानें जा चुकी हैं. वे मुजफ्फर नगर के मुस्लिमों के लिए दिखावटी हमदर्दी दिखाकर भाजपा की बी टीम का फर्ज निभाने जा रही है. लोकसभा चुनाव नजदीक हैं और जनता केा ऐसे तत्वों से सावधान रहना होगा जो मानवी यत्रा सदी का भी सियासी फायदा उठाने की साजिशों से बाज नहीं आते है.'

उन्होंने यह भी कहा कि भले ही बसपा नेता यह दावा करें कि वह दूसरी पार्टियों की तरह बड़े-बड़ेधन्ना सेठों और पूंजीपतियों से चन्दा नहीं लेती पर हकीकत में बसपा मुखिया उन जैसा बनने से कोई मौका नहीं छोड़ती हैं. उनके जन्मदिन 15 जनवरी पर जबरन चंदा वसूली की परम्परा चलती आई है. औरैया के मनोज गुप्ता इंजीनियर की बसपा विधायक ने सन 2008 में पीट-पीट कर निदर्यता से हत्या कर दी थी. इंजीनियरने मुंह मांगी रकम देने से मना कर दिया था. अब मायावती के जन्मदिन पर सांसदों और लोकसभा प्रभारियों और विधायकों तथा विधानसभा प्रभारियों से रूपयों की वसूली का फरमान जारी हो गया है. वैसे यह दिखावे के लिए बयान है. दरअसल जन्मदिन के बहाने यह काली कमाई को सफेद बनाने का गोरख धंधा है. इस तरहसे वसूली रकम से पूर्व मुख्यमंत्री की तिजोरी भरती जाती है और खुद किसीधन्नासेठ या बड़े पूंजीपति से उनकी हैसियत कम नहीं आंकी जा सकती है.

बता दें कि मायावती के मुख्यमंत्रित्वकाल में भ्रष्टाचार का परनाला सचिवालय के मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर तहसील स्तर तक बहता था. हद तो तब हो गई जबपूर्व मुख्यमंत्री ने अपनी मूर्तियां लगवाने में भी मोटा कमीशन वसूल लिया. जनता की गाढ़ी कमाई पत्थरों पर लुटा दी गई. दलित महिला होने की दुहाई देनेवाली बसपा मुखिया ने पांच सालों तक कभी किसी पीड़ित दलित से मुलाकात नहीं की. उनके दुखदर्द में शामिल नहीं हुई. दलित भले दीनदशा में जिन्दगी जिए उनकी नेता को हीरे-जवाहरातों का बेहद शौक है. दलितों को झोपड़ी नसीब नहीं और बसपा अध्यक्षा बड़े-बड़े बंगलों में वैभवशाली जीवन जीने की आदी हैं. दलितों के नेतृत्व के नाम पर बसपा में पूंजी घरानों को ही पद और टिकट दिए जाते रहे हैं, ऐसा कहना है सपा प्रवक्ता का.

मान्यवर के साथ जो कैडर बना था उसके प्रमुख सहयोगियों को एक-एक कर मायावतीने किनारे कर दिया और उन्हें पार्टी से ही निकाल दिया. पुराने कैडर की जगहअवसरवादी और धनबली-बाहुबली लोगों की भर्ती की गई. रूपयों पर पदों और टिकटोंकी नीलामी भी खूब हुई. राजनीति सेवा के लिए है, बसपा अध्यक्षा ने इसको मेवा खाने का माध्यम बना लिया है. जनतांत्रिक मूल्यों से उनका कोई सरोकारनहीं रह गया है. बसपा सिर्फ  उनकी तानाशाही से चलती है. जनता उनके राजनीतिक आचरण से भली भांति वाकिफ है और लोग उनकी आय से अधिक संपत्तिबटोरने की हरकतों से भी परिचित हैं. लेकिन काठ की हांडी बार-बार नही चढ़तीं है. अबप्रदेश की जनता बसपा के कुकृत्यों से सावधान है.

Read More »

योगेंद्र यादव होंगे हरियाणा के मुख्यमंत्री उम्मीदवार – कुमार विश्वास

नई दिल्ली : दिल्ली में सरकार बनाने के बाद आम आदमी पार्टी(आप) की नजर अब हरियाणा विधानसभा चुनाव पर है, जहां पार्टी अपने विचारक योगेंद्र यादव को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाएगी. पार्टी नेता कुमार विश्वास ने यह जानकारी दी. गौरतलब है कि विश्वास खुद लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ अमेठी में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के करीबी विश्वास(45) ने अमेठीमें मुकाबला त्रिकोणीय करने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भी वहां से चुनाव लड़ने का सुझाव दिया है. विश्वास ने कहा कि दिल्ली में पार्टी की जीत के बाद आप की नजर अब अगले वर्ष होने जा रहे हरियाणा विधानसभा चुनाव और उसके बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर है. विश्वासने एक साक्षात्कार में कहा कि, 'आप ने हरियाणा में उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. योगेंद्र यादव मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवारों में होंगे.'

बता दें कि विश्वास के मुताबिक राजनीति विज्ञानी योगेंद्र यादव ने हरियाणा के पार्टीके कार्यकताओं की बैठक शुरू कर दी है. यादव आप की राजनीतिक मामलों की समितिके सदस्य हैं. विश्वास का कहना है कि यादवजी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और लोगों के साथ बैठकेंशुरू कर दी है. हमें पूरा विश्वास है कि पार्टी को वैसी ही सफलता मिलेगीजैसी दिल्ली में मिली है. विश्वास ने अपनी योजना का खुलासा करते हुए कहा कि, 'मैं राहुल गांधी के खिलाफअमेठी में चुनाव लड़ूंगा और नरेंद्र मोदी को वहां से चुनाव लड़ने के लिएआमंत्रित करता हूं.'

उल्लेखनीय है कि अब तक पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी के पुत्र संजयगांधी, राजीव गांधी, सोनिया गांधी ने अमेठी लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्वकिया है. वर्तमान में सोनिया गांधी के पुत्र और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुलगांधी इस सीट से सांसद हैं. जीत का भरोसा व्यक्त करते हुए विश्वास ने कहा कि, 'हम देश में वंशवाद की राजनीति खात्म करना चाहते हैं. हम सभी लोगों से आह्वान करते हैं कि वे इससंस्कृति को खत्म करने के लिए आगे आएं.'

Read More »

सेक्स एजुकेशन प्रोग्राम बच्चों के लिए गलत – एल.नरसिम्हा रेड्डी

नई दिल्ली : आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के जज एल.नरसिम्हा रेड्डी ने बाल यौनशोषण से संबंधित एक कार्यक्रम में हाईस्कूल में सेक्स एजुकेशन को गलत ठहराया. रेड्डी ने कहा है कि 2005-06 में हाई स्कूलों में लांच हुए सेक्स एजुकेशन प्रोग्राम से बच्चों का दिमाग खराब हुआ है. अब बच्चों को सही राहपर लाने की जिम्मेदारी अभिभावकों की है.

आपको बता दें कि कार्यक्रम में मौजूद आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस कल्याण ज्योतिसेन गुप्ता ने भी माना कि यौन अपराध से बच्चों की सुरक्षा अधिनियम को लागूतो कर दिया गया है, परंतु अभी इसके लिए काफी कुछ करना बाकी है. इसके अलावा न्यूक्लियर फैमिली कल्चर को यौन अपराधों का दोषी मानते हुए राज्य के डीजीपीबी.प्रसाद राव ने कहा कि माता-पिता बच्चों को समय नहीं दे पाते और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी नौकरानी या वार्डन को सौंप देते हैं. उन्होंने कहा कि टीवी, सिनेमा, इंटरनेट और मोबाइल फोन का भी बच्चों पर गलत प्रबाव पड़ रहा हैं.

Read More »

दिल्ली में स्टैम्प ड्युटी में छूट की संभावना?

नई दिल्ली(पिट्सप्रतिनिधि) : केजरीवाल सरकार जबसे दिल्ली में आई है तबसे गरीब लोगों के हित में निर्णय ले रही है. सत्ता संभालते ही उन्होंने पानी, बिजली और घरों के बारे में निर्णय ले लिया है अब हमारे सूत्रों के जानकारी के अनुसार दिल्ली में जो घरों के लिए स्टैम्प ड्युटी बढ़ाकर लगाई गई थी उसमें 50% कटौती करने का निर्णय दिल्ली सरकार लेने वाली है ? इसलिए कईमध्यम और गरीब वर्गों को इसका सीधा फायदा मिलनेवाला है. महाराष्ट्र सरकार भी अगर दिल्ली सरकार के कदम पर चलती है तो महाराष्ट्र के लोगोंको भी इसका फायदा मिलेगा. आज लोगो के हित में निर्णय लेना ही राजनैतिक पार्टियों को जरूरी हो गया है इसकी बदौलत ही आप पार्टी दिल्ली में सरकार बना पाई है.

Read More »
 
Delievered to you by Feedamail.
Unsubscribe

No comments:

Post a Comment