| कैसा होआपका हमसफर या मिस्टर राइट | आजसमय की रफ्तार ने बहुत कुछ बदल दिया है, समय बहुत तेजी से बीत रहा है. पुरुष हमेशा से ही सर्वगुण सम्पन्न और सौंदर्य से परिपूर्ण पत्नी की चाह करता आया है लेकिन आजयुवतियां भी युवकों को सर्वगुण सम्पन्न देखना चाहती हैं. उनकी पसंद भी बदली है. आदर्श पति की चाहतमें युवतियां ऐसा पुरुष तलाशती हैं जो स्थिर चित्त, दृढ़ विश्वासी, संतुलित धैर्यवान होने के साथ-साथ टिकाऊ भी हो, जो स्टाइल से गले मिले औरमौका मिलते ही गाल भी चूमे यानी सम्पूर्ण पति जो शादी में रोमांस को जीवितरखने के लिए काम करे और रोमांस को महज एक चोंचला कह कर किनारे न रख दे. आईए देखत हैं आज की महिलाएं और क्या चाहती हैं अपने मिस्टर परफेक्ट से… 1) परफेक्ट पति की सबसे बड़ी खूबी यह होती है कि वह ऑफिस की एनर्जी को घर में भी कायम रखता है. 2) वह घर और बच्चों की देखभाल का सारा बोझ पत्नी पर ही डालने में विश्वास नहीं रखता. 3) परफेक्ट पति के लिए करियर सबसे पहले आता तो है पर घर को भी वह पीछे नहींछोड़ता. ऐसे पति ऑफिस की मीटिंग और बच्चों के स्कूल की मीटिंग को बराबर अहमियत देते हैं. 4) युवा महिलाओं का मानना है कि संपूर्ण पति में वांछित गुणों की लिस्ट बहुतलम्बी है. परफेक्ट पति दाम्पत्य संबंधों में प्रेम, अधिकारों और कर्तव्यों का सुखद संतुलन मानते हैं. 5) परफेक्टपति की श्रेणी में रखे जानेवाले पुरुष मात्र अच्छे व्यक्ति ही नहीं होते, वे प्रेम की कला में सिद्धहस्त होने के साथ-साथ कुशल प्रेमी भी होते हैं. प्यार के अलावा भी पत्नी को बहुत कुछ देने में विश्वास रखते हैं. ऐसे पुरुषका सान्निध्य महिला को भावनात्मक सुरक्षा देता है. उनकी वाकपटुता उन्हेंएक जगह लोकप्रिय बनाए रखती है. 6) परफेक्टपति में कई सारे मूड एक साथ काम करते हैं. वह घर में कोई भी काम करे पर इसबात का ध्यान अवश्य रखेगा कि पत्नी के लिए नए काम न खड़े कर दे. 7) वह टी.वी. पर चाय का प्याला नहीं रखेगा।. 8) टूथपेस्ट की ट्यूब खुली नहीं रखेगा. 9) पर्दों से हाथ नहीं पोंछेगा. 10) अगर मनपसंद शर्ट अलमारी में प्रेस की हुई नहीं मिलेगी तो नाराज नहीं होगा. 11) उसके लिए कभी तुम्हारे हिस्से का काम और मेरे हिस्से का काम जैसी कोई चीज नहीं होगी. 12) वहड्राइंगरूम में बच्चों के बिखरे खिलौने उसी तरह प्यार से संभालेगा जिस तरहऑफिस में अपनी फाइलों को संभालता है. परफेक्ट पति पत्नी को अपनी परिपूर्णताका एक प्रमुख अंग मानकर चलता है जिसके हर सुख-दुख में पत्नी बड़ी सहजता सेजुड़ा हुआ महसूस करती है. परफेक्ट पति यह न समझे कि घर वह होता है जहांबच्चों की चिल्ल-पौं होती है या उनके होमवर्क को लेकर शोर मचता है या जहांदरवाजे पर दूधवाला, प्रेसवाला, पेपर और ब्रेडवाला घंटी बजाकर अपना बिलवसूलता है. ऐसा कहा जाता है कि सामान्य पति भुलक्कड़ हो सकता है लेकिन परफेक्ट पति की याददाश्त कुछ अलगतरह की होती है. वह पत्नी की उम्र याद नहीं रखता केवल उसका जन्मदिन यादरखता है. युवतियों का मानना है कि परफेक्ट पति एक अच्छा दोस्त साबित होता हैक्योंकि वह पत्नी का हर हाल में ख्याल रखता है. वह आदमी जो पत्नी केदबे-छिपे अधूरे सपनों को दिलोजान से पूरा करने की कोशिश करे, परफेक्ट पतिकी श्रेणी में रखा जा सकता है. वह पत्नी को सामान्य इंसान की नजर से देखने के साथ-साथ हमेशा 'हम कहता है मैं नहीं.' परफेक्ट पति अपनी पत्नी को अपने व्यवहार द्वारा सम्मान कीअधिकारी बना देता है. सम्पूर्ण पति वह सब कुछ है जो एक अच्छी पत्नी उसे बनासकती है मगर इसके लिए जरूरी है कि पत्नी भी अपनी भूमिका परफेक्ट ढंग सेनिभाए. अगर पत्नी परफेक्ट पत्नी की भूमिका में सही नहीं उतरती तो फिर उसेयह भूलना पड़ेगा कि परफेक्ट पति अपनी भूमिका ईमानदारी से निभाएगा क्योंकि शरारतों में वह बच्चों को भी मात करता है. | Read More » केजरीवाल मोदी के लिए बड़ी चुनौती हैं – शिवसेना | नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव के दिन नजदीक आ रहे हैं और इस सिलसिले में हर बड़ी पार्टी बयानबाजी में जुटी हुई है. गौरतलब है कि शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में मोदी, केजरीवाल और राहुल गांधी को लेकर टिप्पणी की है. पार्टी ने माना है कि केजरीवाल मोदी के लिए बड़ी चुनौती हैं. बता दें कि राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए सामना में लिखा गया है कि राहुल पीआर एजेंसी लेनेवाले पहले नेता नहीं हैं. मोदी जैसे और भी नेता हैं जो एजेंसियों की सेवाएं लेते हैं. राहुल के ऊपर हो रही टिप्पणीयों पर कटाक्ष करते हुए लिखा है कि खुद ने खाया तो श्रीखंड और दूसरे ने खाया तो गोबर, ऐसा बर्ताव क्यों? वहीं, सामना में छपे लेख में कहा गया है कि आज व्यक्तिप्रधान राजनीति की वजह से व्यक्ति प्रधान संस्कृति बढ़ रही है. वहीं भाजपा को लग रहा है कि मोदी की लोकप्रियता से उसे फायदा होगा. लेख में आगे लिखा गया है कि दूसरों को सुधरने की बात कहने वाले खुद नहीं सुधर रहे हैं और परिवर्तन की बात करनेवाले सार्वजनिक जीवन में अपनी गिरी हुई लोकप्रियता को नहीं सुधार रहे हैं. लेख में केजरीवाल को चुनौती मानते हुए लिखा गया है कि केजरीवाल ने मोदी के रास्ते पर कांटे बिछा दिए हैं. केजरीवाल की बढ़ती लोकप्रियता से मोदी को मिल रहा मीडिया स्पेस कम हो गयाहै. केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के असर से लोकसभा चुनाव में भाजपा को नुकसान होगा. | Read More » किरण बेदी लोकसभा चुनाव भी लड़ सकती है – अण्णा हजारे |
नई दिल्ली : समाजसेवी अण्णा हजारे की सहयोगी और पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने हालमें बयान दिया कि वह लोकसभा चुनाव में गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को वोट देंगी और उनका समर्थन भाजपा के साथ है. इस बयान के बाद भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने किरण बेदी और जनरल वी.के.सिंह को भजापा में शामिल होने की बात कही. गौरतलब है कि अब सामाजिक कार्यकर्ता अण्णा हजारे ने भी कहा कि अगर किरण बेदी भाजपा में शामिल होना चाहती हैं तो उन्हें इससे कोई दिक्कत नहीं होगी. बता दें कि अण्णाका कहना है कि वे किसी भी राजनीतिक पार्टी का समर्थन नहीं करते हैं लेकिन उनकी पार्टी का कोई सदस्य अगर किसी दल से जुड़ना चाहता है तो वह इसके लिए स्वतंत्र हैं और चुनाव लड़ने के लिए भी वह पूरी तरह से स्वतंत्र हैं. सूत्रों के अनुसार अण्णा द्वारा अपनी पार्टी के लिए दिए इस तरह से बयान और किरण बेदी के समर्थन मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना यह दिखारहा है कि अण्णा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा आम आदमी पार्टी बनाए जाने से नाराज हैं और दिल्ली की गद्दी पाने के लिए उनका राजनीतिक इस्तेमाल किए जाने से भी खासे खफा हैं इस लिए किरण बेदी के भाजपा को समर्थनदेने की खबरों से अण्णा नाराज नहीं दिख रहे हैं. | Read More » किम के साथ अंतरिक्ष में हनीमून मनाएंगे वेस्ट? | लंदन : खबर है कि रैपर कान्ये वेस्ट अपनी मंगेतर किम करदाशियां को हनीमून के लिए अंतरिक्ष ले जाना चाहते हैं. कॉन्टैक्टम्यूजिक की खबर के अनुसार 'बाउंड 2' से चर्चित हुए गायक को अंतरिक्षको लेकर जुनून है और उन्होंने रीयलिटी टीवी स्टार अपनी मंगेतर को शून्य गुरूत्वाकर्षण में चलने के लिए राजी कर लिया है. एक सूत्र के अनुसार कान्ये को अंतरिक्ष को लेकर या कुछ भी साइंस फिक्शन जैसी चीजों को लेकर एक जुनून है. यहां तक कि उन्होंने अंतरिक्ष थीम पर अपने कई वीडियो भी बनाए हैं. माना जाता है कि उन्होंने अंतरिक्ष इंजीनियर का प्रशिक्षण भी लिया है लेकिन अब वह अंतरिक्ष में हनीमून मनाने की योजना बना रहे हैं. सूत्रने यह भी बताया कि हालांकि किम पहले तो इस बात के लिए राजी नहीं हुई थीं लेकिन कान्ये ने उनसे इस बारे में कई बार बात की. इस तरह की भी बातें हैं कि इसे यहां तक कि रीयलिटी शो के रूप में भी दिखाया जाएगा. | Read More » ईपीएफओ पर मिलेगा 8.75% ब्याज | नई दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन(ईपीएफओ) ने वर्ष 2013-14 के लिए जमा पर ब्याजदर को 0.25% बढाकर 8.75% करने का फैसला किया है. श्रममंत्री आस्कर फर्नांडीज ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि ट्रस्ट 2013-14 में भविष्य निधि जमाकर्ताओं को 8.75% ब्याज देगा. ट्रस्ट केइस फैसले से पांच करोड़ से अधिक जमाकर्ताओं को फायदा होगा. गौरतलब है कि वर्ष 2012-13 में ब्याज दर 8.50% और 2011-12 में 8.25% थी. संगठन के केन्द्रीय न्यास बोर्ड से बढी हुई ब्याज दर को मंजूरी मिल जाने के बाद वित्त मंत्रालय से इसकी स्वीकृति लेनी होगी. वित्त मंत्रालय नई ब्याजदर को अधिसूचित करेगा. | Read More » सड़कें ऐसी की मन मोह लें |
चाहे भारत में 5,325 मीटर ऊंचाई वालीघुमावदार पर्वतीय सड़क हो या कैलिफोर्निया के मोहावे रेगिस्तान की भीषण गर्मी में समुद्र तल से 86 मीटरनीचे स्थित हाईवे हो, भ्रमण की लालसा लोगोंको कुछ सर्वाधिक शानदारसड़कों की सैर करवा सकती है. आईए बताते हैं दुनिया की ऐसी ही 8 अद्भुत सड़कें, जो आपका मनमोह लेंगी. 1) मिल्फोर्ड रोड, न्यूजीलैंड : परीकथाओंजैसी धरातल वालासंकरा 15 किलोमीटर लम्बा मिल्फोर्ड न्यूजीलैंड कासर्वाधिक खूबसूरतप्राकृतिक फ्योर्ड(पहाड़ों के बीच का समुद्री भाग) है. यहां तक पहुंचनाअपने आप में एक अद्भुत अनुभव है. यह मार्ग फ्योर्डलैंडनेशनल पार्क में सेहोकर इस देश के सबसे शानदार सड़कों में से एक है. तेअनाऊ से शुरू होनेवाला मिल्फोर्ड रोड आधिकारिक तौर पर एस.एच. 94 के नाम सेमशहूर है जोअल्पाइन पर्वतों में 120 किलोमीटर लम्बा हाइवे है. इसकेरास्ते में पडऩेवाले मुख्य आकर्षणों में मिरर लेक शामिल है जिसे करीबस्थित पहाडिय़ों कीपरछाइयां और भी नैसर्गिक बना देती हैं. 2) मनाली-लेह हाइवे, भारत: हिमालयसे गुजरने वाले इस हाइवेका सफर सच में सांस रोक देता है. हिल स्टेशनमनाली से शुरू होनेवाला यहहाईवे पहाडिय़ों के बीच 500 किलोमीटर लम्बीघुमावदार सड़क है. मार्ग में 4 ऊंचे दर्रे पड़ते हैं जिनमें लाचूलुंग(5,059 मीटर) तथा टंगलांग ला(5,325 मीटर) शामिल हैं. यह हिमाचल प्रदेश कोबौद्ध बहुल लद्दाख से जोड़ताहै. 3) कोल दे ला बोनेत, फ्रांस: यहहाईवे हिमालय के दर्रोंजितना ऊंचा न हो परन्तु फ्रांस के आल्प्स पर्वतोंसे गुजरने वाली यह सड़कभी कम शानदार नहीं है.2,802 मीटर पर स्थित कोल देला बोनेत के नाम दुनियाकी सबसे ऊंची डामर से बनी सड़क का र्कीर्तिमान दर्जहै.जाऊसिएर तथा सेंटएतीने-दे-टीनी तक यह सड़क दो दर्रों कोल देसरेस्तेफोंड तथा कोल दे लाबोनेत से गुजरती है. 4) गार्डन रूट, दक्षिण अफ्रीका: अफ्रीकामहाद्वीप केदक्षिणतम बिंदू का नजारा इतना खूबसूरत है कि यूरोपीय खोजियोंऔर यहां बसनेवाले पहले लोगों ने इसकी तुलना स्वर्ग के बगीचे के की थीइसीलिए इसका नामगार्डन रूट पड़ा.केपटाऊन को पोर्ट एलिजाबेथ से जोडऩेवाला यह नैशनलहाईवे टू 770 किलोमीटर लम्बा है. विविधता तथा अलग-अलग तरह केप्राकृतिकनजारे इसका आकर्षण हैं. समुद्र तट के साथ खड़ी सीधी चट्टानेंनजारे को औरखूबसूरत बना देती हैं, यहीं सफेद रेत वाला सुंदर तट बेहद मशहूरहै जहांबड़ी संख्या में पेंग्विन रहते हैं. 5) पैसिफिक हाईवे 101, अमेरिका:प्रशांत महासागर केसाथ-साथ चलने वाला यह हाईवे लॉस एंजल्स केउत्तर में ओलिम्पिया, वाशिंगटनसे जोड़ता है. सान फ्रांसिस्को से होकरगुजरने वाले इस हाइवे में बिग सरनामक 100 किलोमीटर लम्बा वह हिस्सा भीपड़ता है जिसे दुनिया की सबसेनैसर्गिक तटवर्ती सड़कों में से एक माना जाताहै. यह इलाका इतना खूबसूरत हैकि किसी लैंडस्केप आर्किटेक्ट द्वारा डिजाइनकिया प्रतीत होता है. इसकेअलावा भी अनगिनत खूबसूरत स्थल इस हाईवे पर पड़तेहैं. 6) काराकोरम हाईवे पाकिस्तान एवं चीन:पर्वतीय दर्रों सेगुजरनेवाली यह सड़क पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद को पश्चिम चीन मेंस्थित उसऐतिहासिक शहर काशगर से जोड़ती है जो प्राचीन रेशम मार्ग पर स्थितप्राचीननखलिस्तानी कस्बों में से एक है. 1,284 किलोमीटर लम्बी यह सड़कदुनिया कीदूसरी सबसे ऊंची पर्वत शृंखला काराकोरम में स्थित शानदार पर्वतशिखरों नंगापर्वत (8,126 मीटर) और मुसताघ अता व राकापोशी (7,000 मीटर) केकरीब सेगुजरती है. सड़क का सबसे ऊंचा ङ्क्षबदू तथा पाक-चीन की सीमाखुंजेराब दर्रा (4,693) है. यहां से नीचे को आते हुए यह हाईवे दुनिया केदूसरे सबसे बड़ेरेतीले रेगिस्तान टकलामकान के पश्चिमी हिस्से से गुजरतीहै. 7) डैथवैली, अमेरिका:जिन लोगों को गर्म मौसम से लगाव हैउनके लिए कैलिफोर्नियाके मोहावे रेगिस्तान से बेहतर कोई और जगह नहीं होसकती. पिछली गर्मियों मेंयहां पारा 54 डिग्री सैल्सियस को छू गया जो 1913 में सबसे उच्च तापमान केर्कीर्तिमान से 3 डिग्री कम रहा. तापमान जितनाअधिक है वहीं समुद्र तल से 86 मीटर नीचे होने की वजह से यह उत्तरी अमेरिकाका सबसे निचला स्थल है. केवल आंकड़े ही इस सड़क को खास नहीं बनाते, यहांऔर कुछ भी है. इसके गर्मप्रदेश के ठीक दूसरे छोर पर दुनिया भर में मशहूरलास वेगास पड़ता है जहांकृत्रिम झरनों से लेकर ए.सी.वाले जुआघर और होटलहर साल लाखों पर्यटकों कोआकर्षित करते हैं. 8) साहलार दे यूनी, बोलिविया:दुनिया के विशालतमनमकरेगिस्तान में कोई एक तय सड़क नहीं है इसलिए यहां घूमने के लिए गाइड कीमदद लेना अच्छा रहेगा. जो लोग खुद ड्राइव नहीं करना चाहते वे यूनी नामककस्बे में सफारी बुक करके कुछ दिनों तक एक अविश्वसनीय धरातल की सैर कर सकतेहैं. दूर-दूर तक फैली सफेद रेत में केवल कहीं-कहीं ऊंचे-ऊंचे कैक्टस सेभरे पत्थरीले टापू दिखाई दे जाते हैं. बेशक यह रेगिस्तान समुद्र तल से 3,653 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हो, दिन में यहां भीषण गर्मी होती है. वहींरात में तापमान शून्य से भी नीचे गिर जाता है. नमकीन झीलों के किनारों परगर्म पानी के स्रोत भी हैं जिनके पानी का रंग कभी हल्का हरा तो कभी गहरालाल हो जाता है. | Read More » बिन्नी को जारी होगा कारण बताओ नोटिस |
नई दिल्ली : दिल्ली में सत्तारूढ आम आदमी पार्टी(आप) ने बागी विधायक विनोद कुमार बिन्नी के सार्वजनिक तौर पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर लगाये गए आरोपों को अनुशासन हीनता मानते हुएउन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने का फैसला किया है. आप के नेता योगेंद्र यादव ने संवाददाताओं से कहा कि बिन्नी ने सार्वजनिक तौर पर जिस तरह के मिथ्या आरोप लगाए हैं उसके बादउनके विरद्ध अनुशासन हीनता की कार्यवाही शुरु करने के अलावा और कोई रास्तानहीं बचा है. उन्होंने कहा कि बिन्नी को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा और उसकी जांच होगी तथा उसके बाद पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति इस बारे में अंतिम निर्णय लेगी. केजरीवाल पर झूठ बोलने, दोहरे मापदंड अपनाने तथा कथनी करनीमें अंतर रखने का आरोप लगाने वाले बिन्नी ने कहा कि यदि जनता से जुडेमुद्दे उठाना अनुशासन हीनता है तो वह हजार बार ऐसा करेंगे. यादव ने पार्टी में कुछ व्यक्तियों द्वारा फैसले लेने और केजरीवाल को तानाशाह जैसे रूप में काम करने के बिन्नी के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि आप में निर्णय राजनीतिक मामलों की समिति लेती है और फैसले सामूहिक प्रक्रिया से होते हैं. निर्णय लेने की प्रक्रिया में केजरीवाल शामिल होते हैं उनकी बात कई बार मानी जाती है और कई बार नहीं भी.उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी में अभी तक इस बारे में औपचारिक रूप से कोई फैसला नहीं हुआ है कि किसी विधायक को लोकसभा का उम्मीदवार नहीं बनाया जाएगा. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया अभी तय की जानी है. बता दें कि केजरीवाल ने कहा था कि बिन्नी लोकसभा का टिकट मांगने उनके पास आए थे लेकिन पार्टी का यह निर्णय है कि किसी विधायक को लोकसभा काटिकट नहीं दिया जाएगा. बिन्नी ने कहा कि यादव की बात से स्पष्ट हो गया हैकि वह कुछ और बात कहते हैं और केजरीवाल कुछ और कहते हैं. इतना ही नहीं उन्होंने केजरीवाल पर तानाशाह की तरह काम करने का आरोप भी लगाया. | Read More » हो जाएंगे सुनंदा और शशि थरूर के रास्ते अलग अलग? | नई दिल्ली : वर्तमान समयमें सोशल नेटवर्किंग साइट किसीभी मामले को जन जन के बीच पहुंचाने के लिए काफी है. गौरतलब है कि सोशल नेटवर्किंग साइटपर सर्वाधिक लोकप्रिय भारतीय नेता और केंद्रीयमंत्री शशि थरूर ने कहा कि उनके ट्विटर एकाउंट को हैक कर लिया गया है. थरूरने अपने पेज पर अपने प्रशंसकों को ट्विट किया, 'माफ करना दोस्तों, मेरा ट्विटर एकाउंट हैक कर लिया गया है और यह अस्थायी रूप से निष्क्रिय रहेगा. समस्या सुलझने तक सहयोग करें.' लेकिन सूत्रों से मिली ताजा जानकारीके अनुसार थरूर का ट्विटर अकाउंट हैक नहीं हुआ था. बता दें कि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर थरूर ने वो ट्विट पोस्ट किए थे जिनसे संकेत मिले कि केंद्रीय मंत्री के पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार के साथअफेयर है. सुनंदा ने ऐसा शशि थरूर के ट्विटर हैंडल का इस्तेमाल करते हुएकिया था. इस घटना के बाद पाकिस्तानी पत्रकार ने सुनंदा के खिलाफ मुकदमा करने की धमकी दी है. हैक करने के बाद इस एकाउंट से एक पाकिस्तानी पत्रकार को कुछ गलत संदेश भी भेजे गए हैं. इन संदेशों से तुरंत ही सोशलमीडिया में तहलका मच गया. वहीं दूसरी ओर पत्रकार मेहर ने भी चौंक कर कुछ संदेशों पर जवाब दिया और ट्विटर इंडिया कोएक ट्वीट में इसकी जांच के लिए कहा. बाद में मेहर ने ट्वीट लिखा कि अब किसीभी संदेशों का जवाब नहीं दूंगी, ट्विटर आज क्रेजी हो गया है. यह समझने वाली बात है कि टेक्नोलॉजीके कुछ नकारात्मक पक्ष भी हैं. इतना भी नहीं जिसने शशि थरूर का ट्विटर अकांउट हैक किया है, उसने उनकी पत्नी के अकाउंट से भी मेहर तरार के लिए ट्वीट किया और मेहर को उल्टा-सीधा सीधा लिखा. सूत्रों के अनुसार शशि थरूर की पत्नी सुनंदा ने अपने पति पर पाकिस्तानकी पत्रकार मेहर तरार से विवाहेत्तर रिश्ता रखने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वे तलाक की मांग करेंगी. सुनंदा ने मेहर तरार पर आईएसआई का एजेंट होनेका आरोप लगाते हुए कहा कि तरार थरूर के पीछे पड़ी हुई है. | Read More » चुप रहना सबसे बड़ी ताकत | चुप रहकर बचा सकते हैं अपनी शक्तियों और गुणों को
हम सबने बहते हुए पानी को देखा है. उसके रास्ते में यदि चट्टान खड़ी हो तो वह कभी भी उसके साथ संघर्ष करने में समय खराब नहीं करता. पानी के सामने उद्देश्य है बहते जाने का. उसे कइयों की प्यास बुझानी है और धरती कोहरा-भरा करना है इसलिए वह 2 हिस्सों में बंटकर चट्टान के दोनों तरफ से पारहो जाता है और आगे जाकर पुन: एक हो जाता है. पानी ने चट्टान के साथ टकरावबाजी नहीं की, इसका अर्थ यह नहीं है कि वह कमजोर है या कसूरवार है. पानी तो बड़ी-बड़ी चट्टानों को रेत में बदल देता है, अपने साथ बहाकर उनके अहंकार रूपी कोनों को झाड़कर उन्हें चिकना बनादेता है. फिर लोग उन्हें शालिग्राम के रूप में पूजते भी हैं. परंतु वह जानता है कि अपनी इस शक्ति को कब-कब, कहां-कहां और कितना प्रयोग करना है. वह यह भी जानता है कि चट्टान का तो कोई जीवन लक्ष्य है ही नहीं, उसका तो एक ही काम है सबके मार्ग में अवरोध बनकर खड़े होना. उससे संघर्ष करके शक्ति को व्यर्थ करने से क्या फायदा. थोड़ा-बहुत संघर्ष(पुरुषार्थ) वहां तो उचित है जहां सामने वाले के संस्कार बदलने की उम्मीद हो पर जहां लगता है कि वर्षों संघर्ष के बाद भी उसे वैसेही रहना है तो चुप रहकर दिशा बदल लेने में ही भलाई है. उस ढीठ चट्टान केसाथ ढीठ बनने पर पानी अपना गुण भी खो देगा, चट्टान का क्या बिगड़ेगा इसलिए बुरे के साथ बुरा बनने से अपनी अच्छाई का नाश क्यों करें. चुप रहकर अपनी शक्तियों और गुणों को बचाना हार नहीं बल्कि जीत है. | Read More » मेरी पतंग कभी उलझती नहीं, अटकती नहीं – नरेंद्र मोदी |
अहमदाबाद : गुजरात के मुखयमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को लिखनेका काफी शौक है. मोदी राजनीति के साथ-साथ कविताएं भी लिखते हैं. हाल ही में मोदी ने अपनी वेबसाइट पर एक कविता पोस्ट की है. मोदी ने ट्विटर पर बतायाकि उन्होंने ‘उत्सव’ शीर्षक वाली यह कविता 80 के दशक में लिखी थी. मोदीने यह कविता गुजरात में मनाए जा रहे उत्सव उत्तरायण के मौके पर पोस्ट की है, वहीं कविता पढ़ने वाले इसके राजनीतिक मायने निकाल रहे हैं. मोदी की कविता की उस लाइन के सभी ज्यादा मायने निकाल रहे हैं जिसमें मोदी ने लिखा है-अनेक पंतगों के बीच मेरी पतंग उलझती नहीं, वृक्षों की डालियों में फंसती नहीं. मोदी ने ट्विटर पर उत्तरायण की शुभ कामनाएं देतेहुए कहा कि आज आसमान पर रंग-बिरंगी पतंगे उड़ेंगी. इस अवसर पर मोदी नेकहा कि इसलिए मैं भी अपनी एक कविता पोस्ट कर रहा हूं. मोदी के कविता शेयरकरने के बाद कई लोगों के कमेंट आ रहे हैं कि उन्होंने यह कविता कब लिखीजिस पर मोदी ने कहा कि उन्होंने यह कविता 80 के दशक में लिखी थी. आईए आपको बताते हैं मोदी के लिखी कविता उत्सव के बोल. उत्सव पतंग मेरे लिए उर्ध्वगति का उत्सव मेरा सूर्य की ओर प्रयाण. पतंग मेरे जन्म-जन्मांतर का वैभव, मेरी डोर मेरे हाथ में पदचिह्न पृथ्वी पर, आकाश में विहंगम दृश्य. मेरी पतंग अनेक पतंगों के बीच… मेरी पतंग उलझती नहीं, वृक्षों की डालियों में फंसती नहीं. पतंग मानो मेरा गायत्री मंत्र. धनवान हो या रंक, सभी को कटी पतंग एकत्र करने में आनंद आता है, बहुत ही अनोखा आनंद. कटी पतंग के पास आकाश का अनुभव है, हवा की गति और दिशा का ज्ञान है. स्वयं एक बार ऊंचाई तक गई है, वहां कुछ क्षण रुकी है. पतंग मेरा सूर्य की ओर प्रयाण, पतंग का जीवन उसकी डोर में है. पतंग का आराध्य(शिव) व्योम (आकाश) में, पतंग की डोर मेरे हाथ में, मेरी डोर शिव जी के हाथ में. जीवन रूपी पतंग के लिए (हवा के लिए) शिव जी हिमालय में बैठे हैं. पतंग के सपने (जीवन के सपने) मानव से ऊंचे. पतंग उड़ती है, शिव जी के आसपास, मनुष्य जीवन में बैछा-बैठा, उसकी डोर को सुलझाने में लगा रहता है. | Read More » मायावती की रैलीमें पैसा बहाया गया पानी की तरह खर्च हुए 1000 करोड़ | लखनऊ : बीएसपी अध्यक्ष मायावतीने लखनऊ में यूपी की सपा सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस पर पलटवार करते हुए सपा नेता रामगोपाल ने मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर मायावती दलित की बेटी हैं तो मुजफ्फरनगर दंगोंके चलते उन्हें अपना जन्मदिन नहीं मनाना चाहिए था। इसके साथ ही रामगोपालने यह भी कहा कि मायावती ने अपनी रैली में एक हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं. दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष एवं पार्टी विधायक रीता बहुगुणा जोशी ने मायावती के जन्म दिवस पर लखनऊ में की गई रैलीपर करोड़ों रुपये खर्च करने पर सवाल उठाते हुए कहा कि केवल केक नहीं काटनेसे ही सादगी नहीं होती है बल्कि ये पैसा ठंड से परेशान लोगों एवंमुजफ्फरनगर के पीडितों पर खर्च किया जा सकता था. उन्होंने कहा कि यह शक्ति प्रदर्शन है जिसमें करोड़ों रूपये खर्चकर मायावती को शक्तिशाली नेता के तौर पर पेश करते हुए लखनऊ में धूम पैदा की जा रही है. केवल केक नहीं काटना ही सादगी नहीं होता है. हालांकि उन्होंने इस अवसर परसुश्री मायावती को उनके जन्म दिवस पर बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस और कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल गांधी प्रधानमंत्री बने. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी यही चाहती हैं. प्रधानमंत्री के बारेमें फैसला सी.डब्लू.सी. एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी और हाई कमान करेगा. | Read More » सेक्स और ड्रग्स रैकेट की सूचना मिलने पर कानून मंत्री ने डाली रेड | नई दिल्ली :15 जनवरी की रात दिल्ली के कानून मंत्री सोमनाथ भारती दिल्ली पुलिस से उलझ गए और एक सुपर पुलिस के रोल में नजर आएं. सोमनाथ भारती को सेक्स और ड्रग्स रैकेट की सूचना मिलने पर उन्होंने रात 12 बजे खिड़की एक्सटेंशन में रेड डाली. सोमनाथ भारती को लोगों से खिड़की एक्सटेंशन में सेक्स रैकेट चलाए जाने की शिकायत मिली थी, जिसके बाद उन्होंने खिड़की एक्सटेंशन में छापामारी की. इतना ही नहीं, सोमनाथ भारती ने दिल्ली पुलिस की कड़ी अलोचना की और पुलिस पर सहयोग ना करने का आरोप लगाया. | Read More » सलमान की फिल्म 'बॉडीगार्ड' में काम ना करने का मलाल – डेजी | मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि) : अभिनेता सलमान खान की आनेवाली फिल्म 'जय हो' से अपने फिल्मी करियर कीशुरुआत करने जा रही नई कलाकार डेजी शाह को इस बात का पछतावा है कि उन्होंनेसलमान की फिल्म 'बॉडीगार्ड' में काम करने से मना कर दिया था. एक न्यूज एजेंसी को दिए एक साक्षात्कार में डेजी ने कहा कि, 'मुझे केवल एक बात का अफसोस है कि मैंने बॉडीगार्ड में सलमान के साथ अभिनय करने से मना कर दिया. मेरा ऐसा मानना है कि आप चाहे सलमान के साथ काम करें, चाहे नकरें, आपकी जिन्दगी में सलमान की मौजूदगी ही पर्याप्त है. इस नजरिए से मैं महसूस करतीं हूं कि मैंने उन्हें खो दिया. मैं उन्हें एक हीरो के रूप में देखती हूं अपने वास्तविक जीवन में भी और पर्दे पर भी. मैं उनकी दीवानी हूं. मै उनकी आनेवाली फिल्म(जय हो) में उनके साथ रोमांस कर रही हूं.' उल्लेखनीय हैकि डेजी को करीना कपूर की दोस्त के रूप में 'बॉडीगार्ड' फिल्म में अभिनय करनेका प्रस्ताव दिया गया था, लेकिन उन्होने इसे नकार दिया था. उनका कहनाहै कि मुझे जिस भूमिका का प्रस्ताव मिला था उससे मैं संतुष्ट नहीं थी. उस समय मै दक्षिण की एक फिल्म में अभिनय कर रही थी और उसमें तारीखभी एक समस्या थी. मै उस प्रोजेक्ट को रोक नहीं सकती थी और मुझे एक हीबिन्दु पर केन्द्रित होना था लिहाजा मैने दक्षिण की फिल्म में अभिनय करनेका फैसला किया. | Read More » राहुल गांधी बन सकते हैं प्रधानमंत्री? |
नई दिल्ली : कांग्रेस समिति की होने वाली बैठक से पूर्व पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी बड़ी जिम्मेदारी संभालने को तैयार दिखे. इस बैठक में उन्हें कांग्रेस का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किए जाने की संभावना है. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने एक हिंदी अखबार को दिए साक्षात्कार में कहा कि, 'मैं कांग्रेस का सिपाही हूं. मुझे जो भी आदेश दिया जाएगा, मैं उसका पालन करूंगा. कांग्रेस जो भी कहेगी,मैं करने को तैयार हूं हमारी पार्टीमें फैसले वरिष्ठ नेताओं द्वारा लिए जाते हैं.' बता दें कि राहुल गांधी से क्या वह प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने को तैयार हैं और क्या ऐसी अवधारणा है कि वह हठधर्मी हैं, सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि, 'पहले भी कुछ फैसले लिए गए. सत्ता जहर है लेकिन इसका मतलब यहनहीं है कि मैं जिम्मेदारी संभालने का इच्छुक नहीं हूं. मेरी जिंदगीमें हठधर्मिता का कोई शब्द नहीं है. कांग्रेस ने जो भी मुझसे चाहा, मैंने किया है.' पिछलेवर्ष जनवरी में जयपुर में पार्टी के चिंतन शिविर में राहुल गांधी की इस टिप्पणी पर कि उनकी मां सोनिया गांधी ने उन्हें बताया है कि सत्ता जहर है इससे इन अटकलों को हवा मिली थी कि कांग्रेस के उपाध्यक्ष जिम्मेदारी संभालने के इच्छुक नहीं हैं. इससे विपक्ष को भी पार्टी पर हमला करने का मौका मिल गया था. अपनी टिप्पणी की व्याख्या करते हुए राहुल ने कहा कि, 'सत्ता जहर है यह एक अवलोकन है कि जब सत्ता आती है तो सत्ताधारी को यह पता होना चाहिए कि इसके साथ आने वाले खतरों से कैसे निपटना है. कहने का मतलब यह है. सत्ता के जहर होने का मतलब है कि सत्ता का इस्तेमाल लोगों के कल्याण के लिए करो और किसीको इसका इस्तेमाल खुद को बड़ा या अधिक शक्तिशाली बनाने के लिए नहीं करना चाहिए.' इस संबंध में सीधा सवाल किए जाने पर कि क्या वह ऐसी कोई जिम्मेदारी स्वीकार करेंगे. राहुल गांधी ने कहा कि, 'मेरे परिवार में से किसी ने भी कभीभी सत्ता के लिए काम नहीं किया. न मेरे पिता ने और न मेरी दादी ने.' राहुल के अनुसार हमारा एक लोकतांत्रिक संगठन है. लोकतंत्र में हमारा विश्वास है. भारत की जनता अपने निर्वाचित प्रतिनिधियों के माध्यम से फैसला करेगी कि कौन देश का प्रधानमंत्री बनेगा. देश के हितों के लिए कांग्रेस कासत्ता में आना जरूरी है और उसके लिए संगठन ने जो भी जिम्मेदारी उन्हें दी है या दी जायेगी, वह उन्हें पूर्ण समर्पण से निभाएंगे. 'कांग्रेस मुक्तभारत' के नारे के लिए भाजपा की आलोचना करते हुए राहुल ने कहा कि, 'भाजपा एक व्यक्ति केंद्रित शासन चाहती है जो देश हित में नहीं है. देश पर शासनकिसी एक व्यक्ति विशेष के विचारों और उसके तौर तरीकों से नहीं चलाया जानाचाहिए. देश के 120 करोड़ लोगों के भविष्य को सबको साथ लेकर ही आकार दिया जासकता है और सुधारा जा सकता है.' राहुल गांधी ने यह भी स्पष्ट करने का प्रयास किया कि उनकी बहन और मित्र प्रियंका गांधी की कोई चुनावी भूमिका नहीं होगी और वह कांग्रेस की एकसक्रिय सदस्य के नाते उनकी मदद कर रही हैं. उन्होंने कहा कि, 'प्रियंका मेरी बहन और दोस्त है. इसके अलावा वह कांग्रेस की सक्रिय सदस्य है और यही कारण है कि वह मुझे और संगठन को मजबूत करने के लिए मदद कर रही है. मैंनहीं समझता कि उसकी कोई चुनावी भूमिका होगी.' वह प्रियंका के लिए बड़े और सीधी राजनीतिक भूमिका को लेकर लगाई जा रही अटकलों का जवाब दे रहे थे. राहुल गांधी ने कहा कि वर्ष 2004 और 2009 के लोकसभा चुनावों की तरह कांग्रेस का हमेशा खराब आकलन किया जाता रहा है. उन्होंने कहा कि, 'हां, आगामी चुनाव हंगामेदार रहेगा और मुझे पूरा विश्वास है कि हम चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.' पार्टी में अपनी भावी भूमिका के संबंध में किए गए सवालों का जवाब देते हुए राहुल गांधी ने एक ही व्यक्ति पर इतना अधिक ध्यान केंद्रित किए जाने पर निराशा जताई. उन्होंने कहा, 'मेरा सवाल यह है किसभी बहसें एक ही पद पर आकर क्यों रूक जाती हैं?इस पर राष्ट्रीय स्तर पर क्यों बहस होती है? क्यों एक व्यक्ति विशेष पर चर्चा की जाती है? कोई क्योंनहीं राजनीति में सुधार की बात करता है? क्यों कोई व्यवस्था को बदलने केलिए तैयार नहीं है? बहस इस बात पर केंद्रित होनी चाहिए कि कैसे हम राजनीतिक व्यवस्था में बदलाव कर सकते हैं.' राहुल गांधी ने इससे पूर्व कहा था कि उनकी पार्टी को आम आदमी पार्टीसे सीखना चाहिए. हालांकि उन्होंने अरविंद केजरीवाल की पार्टी से कुछ मुद्दोंपर असहमति भी जताई. उन्होंने कहा कि, 'कांग्रेस एक मजबूत और सक्रिय पार्टी है. कांग्रेस ने पहले भी देश में राजनीति के स्वरूप में बदलाव किया है और हम भविष्य में भी ऐसा करेंगे. हम इन मुद्दों को तब से ही उठा रहे हैं जबसे मैं राजनीति में आया हूं. इनमें से कुछ चीजों को आप ने लागू भी किया है लेकिन हमारा तरीका अलग है. मैं उनके कई तौर तरीकों से सहमत नहीं हूं.' कांग्रेस उपाध्यक्ष के अनुसार उनके फैसले लोगों के सुरक्षित भविष्यको ध्यान में रखते हुए होने चाहिए न कि तुच्छ हितों को ध्यान में रखकर. | Read More » मोदी नरभक्षी नहीं कांग्रेसभक्षी हैं – बाबा रामदेव |
नई दिल्ली : योग गुरू बाबा रामदेव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि केवल मोदी ही देश को स्थिरसरकार दे सकते हैं. रामदेव ने कहा कि केवल मोदी में ही देश की गंभीर समस्याओं से निपटने की काबिलियत हैं. इसके साथ ही रामदेव बाबा ने कहा कि मोदी नरभक्षी नहीं कांग्रेसभक्षी हैं. | Read More » कांग्रेस नामक बीमारी से देश को मुक्त करना है – नरेंद्र मोदी |
पणजी : कांग्रेस पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री पदके भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे द्वाराराज्य सरकारों से अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों के खिलाफ आतंकवादके मामलों की समीक्षा करने के लिए कहने पर उन्हें आड़े हाथों लिया. मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी हिम्मत तो देखिए, वे सांप्रदायिक राजनीति कर रहे हैं. गृह मंत्री ने राज्य सरकारों को पत्र लिखाहै कि अगर आप किसी कानून तोडऩे वाले को पकड़ते हैं तो देखिए कि मुस्लिमोंको गिरफ्तार नहीं किया जाए. ऐसा क्यों? क्या किसी कानून तोडऩे वाले का कोई धर्म होता है. उन्होंने यह भी कहा कि, 'क्या धर्म से कानून तोडऩे वाले का फैसला किया जाएगा कि उसे गिरफ्तार किया जाए या छोड़ दिया जाए? धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए. किसी को किसी धर्म विशेष का होने पर सजा नहीं दी जानी चाहिए बल्कि यह सभी पर लागू होना चाहिए. वोट बैंक की राजनीति नहीं होनी चाहिए.' मोदी का कहना है कि जब प्रधानमंत्री से इस तरह के पत्रों के बारे में पूछा जाता है तोवह उन पर आश्चर्य जताते हैं और कहते हैं कि वह मामले को देखेंगे. यह दिखाता है कि वह किस तरह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हैं. भाजपा नेता ने पर्यावरण मंत्री के पद से जयंती नटराजन के हटने का परोक्षरूप से उल्लेख करते हुए कहा कि पहली बार उन्होंने 'जयंती टैक्स' के बारेमें सुना. वह जयंती नटराज के कार्यकाल के दौरान लगे आरोपों का जिक्र कर रहेथे. उनके अनुसार पर्यावरण मंत्रालय को लेकर तूफान मचा और सभी फाइलें रोकदी गईं, बिना पैसे के कोई फाइल नहीं बढ़ रही. उन्होंने आयकर, बिक्री कर और आबकारी शुल्क के बारे में सुना है लेकिन पहली बार दिल्ली में जयंती टैक्स के बारे में सुना जिसके बिना कुछ आगे नहीं बढ़ता. मोदी ने कहा कि, 'जब तक भुगतान नहीं किया जाता, पर्यावरण मंत्रालय में फाइल आगे नहीं बढ़ सकती. मुझे इस तरह का अनुभव कभी नहीं हुआ क्योंकि मुझे इसकी जरूरत नहीं पड़ी लेकिन हम इस पर हैरान हैं.' | Read More » सोनिया गांधी से जलती हैं मेनका गांधी |
नई दिल्ली : भाजपाकी नेता मेनका गांधी के बयान के बाद कांग्रेसी नेताओं की तरफ प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है और इतना ही नहीं कांग्रेसी नेता मेनका गांधी पर तीखे से तीखा कटाक्ष करनेसे भी नहीं चूक रहे. गौरतलब है कि कांग्रेस के नेता राजीव शुक्लाने मेनका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि मेनका गांधी, प्रियंका गांधी के करिश्मे से डरी हुई हैं. वहीं राशिद अल्वी का कहना है कि मेनका गांधी काबयान दुर्भाग्यपूर्ण है. पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री फारुख अब्दुल्ला का कहना है कि मेनका गांधी, सोनिया गांधी से जलती हैं. इस संबंध में ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि, 'मैं किसी और व्यक्ति के कमेंट पर कमेंट नहीं करना चाहता लेकिन राजनीति में एक लेवल होना चाहिए और हम सभी को उसकी मर्यादा रखनी चाहिए.' बता दें कि मेनका गांधी ने गांधी परिवार पर जुबानी हमला करते हुए कहा था कि अब कोई भी गांधी मैदान में आ जाए लेकिन वह कांग्रेस पार्टी को दोबारा नहीं खड़ा कर सकता है क्योंकि यह पार्टी अब किंग माइनस (राजा विहीन) पार्टी हो गई है. मेनका गांधी ने यह भी कहा कि आगामी लोकसभा चुनावोंमें भाजपा का मुकाबला कांग्रेस पार्टी से नही होगा क्योंकि वह तो अब कहीं है हीनहीं. प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा था कि अब प्रियंका का ग्लैमरभी नहीं बचा पाएगा कांग्रेस को. | Read More » | |
No comments:
Post a Comment