Friday, March 11, 2016

10,000 रुपये से कम में मिलने वाले बेहतरीन स्मार्टफोन यू यूरेका प्लस कूलपैड नोट 3 शाओमी रेडमी 2 प्राइम फीकॉम पैशन 660 इंटेक्स क्लाउड फ्लैश यू यूनीक

सिर्फ़ एक ख़ासियत के आधार पर आप दुकान में जाकर किसी स्मार्टफोन को नहीं खरीद सकते। आप और हम हमेशा खरीदारी से पहले अपना बजट निर्धारित करते हैं, फिर अपनी चाहत के हैंडसेट की तुलना उसी प्राइस रेंज के बाकी स्मार्टफोन से करते हैं। इसके बाद ही किसी फैसले पर पहुंच पाते हैं। देखा जाए तो हर कंपनी ने अपने स्मार्टफोन के किसी एक खास फ़ीचर के जरिए कस्टमर को लुभाने की कोशिश करती है। ऐसा बेहद कम ही होता है जब हैंडसेट को पैकेज की तरह पेश किया जाए। इस कारण से यूज़र के लिए 'वैल्यू फॉर मनी' फोन चुन पाना और मुश्किल हो जाता है।
गौर करने वाली बात है कि कुछ स्पेसिफिकेशन कागज़ी तौर पर तो शानदार लगते हैं, पर ज़रूरी नहीं हैं कि उनकी परफॉर्मेंस भी शानदार हो। कई हाई-एंड स्मार्टफोन उम्मीद के मुताबिक परफॉर्मेंस नहीं देते हैं।
हमने आपके लिए 10,000 रुपये से कम में मिलने वाले उन चुनिंदा स्मार्टफोन की सूची तैयार की है जिनकी परफॉर्मेंस को रिव्यू के आधार पर अच्छा कहा जा सकता है। इसके अलावा हमने इसका भी ध्यान रखा है कि लिस्ट में उन फोन को शामिल किया जो पिछले 6 महीने के अंदर लॉन्च किए गए हैं।

फीकॉम पैशन 660हमने रिव्यू करने के बाद फीकॉम पैशन 660 को 'वैल्यू फॉर मनी' सेगमेंट में 9/10 की रेटिंग दी थी। इस साल जून महीने में लॉन्च किए गए इस डुअल-सिम स्मार्टफोन को डिजाइन के लिए 8/10 की रेटिंग मिली। डिस्प्ले, परफॉर्मेंस और कैमरा में भी इस स्मार्टफोन को अच्छी रेटिंग मिली। इस स्मार्टफोन को 10,999 रुपये में लॉन्च किया गया गया था, लेकिन अब इसे थर्ड-पार्टी ऑनलाइन स्टोर से 8,999 रुपये तक में खरीदा जा सकता है।इंटेक्स क्लाउड फ्लैशइंटेक्स क्लाउड फ्लैश भारतीय मार्केट में हाल ही में पेश किए गए हैंडसेट में से एक है। 4जी एलटीई को सपोर्ट करने वाले क्लाउड फ्लैश को दिसंबर महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। वैसे तो इस स्मार्टफोन को 9,999 रुपये में बाज़ार में उतारा गया, लेकिन इसे गैजेट्स 360 से 7,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। हमारेरिव्यू में इसके डिस्प्ले और परफॉर्मेंस को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। डिजाइन, बैटरी लाइफ और कैमरा डिपार्टमेंट में इस स्मार्टफोन को 7/10 की सम्मानजनक रेटिंग मिली।
यू यूरेका प्लस को इस साल जुलाई महीने में लॉन्च किया गया था। 15,000 रुपये के रेंज में यह बेहतरीन कैमरा फोन होने के साथ यह 10,000 रुपये से कम में मिलने वाला शानदार स्मार्टफोन है। रिव्यू के दौरान हमने इस हैंडसेट को शानदार रेटिंग दी। इसे 10 में से 9 रेटिंग प्वाइंट मिले। आज की तारीख में इस हैंडसेट को 8,999 रुपये तक में खरीदा जा सकता है।
रेडमी 2 प्राइम, चीन की टेक्नोलॉजी कंपनी शाओमी का पहला 'मेड इन इंडिया' हैंडसेट है। स्मार्टफोन को इस साल अगस्त महीने में 6,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। शाओमी रेडमी 2 प्राइम अपने 4.7 इंच आईपीएस शार्प आईपीएस डिस्प्ले और बेहतरीन बैटरी लाइफ के कारण इस सूची में जगह बनाने में कामयाब रहा है। इस हैंडसेट के कैमरे और डिजाइन को भी हमारे रिव्यू में 7/10 की सम्मानजनक रेटिंग मिली।
यू यूनीक
कूलपैड नोट 3 को इस साल अक्टूबर महीने में लॉन्च किया गया था। हमने रिव्यू में इस स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस को भी अच्छा पाया। 'वैल्यू फॉर मनी' सेगमेंट में हमने इस हैंडसेट को 10 में से 9 प्वाइंट दिए। हम इस हैंडसेट के तेज और सटीक काम करने वाले फिंगरप्रिंट सेंसर, कैमरा, बैटरी और परफॉर्मेंस से खुश हुए। हालांकि, इसके यूआई कस्टमाइजेशन से हम संतुष्ट नहीं हुए। यह हैंडसेट नामी ऑनलाइन रिटेल स्टोर पर 8,999 रुपये में उपलब्ध है।


यू यूरेका प्लस
शाओमी रेडमी 2 प्राइम
हमारी सूची में शामिल सभी हैंडसेट में से सबसे सस्ता है यू यूनीक। यह इस सूची में शामिल किया गया यू यूरेका प्लस के बाद यू टेलीवेंचर्स का दूसरा हैंडसेट भी है। सॉफ्टवेयर और वैल्यू फॉर मनी में हमने इस फोन को 8/10 की रेटिंग दी। यू यूनीक 4जी स्मार्टफोन को इस साल सितंबर महीने में 4,999 रुपये में लॉन्च किया गया था।

कूलपैड नोट 3

इनके अलावा मोटो ई (जेन 2) 4जी (रिव्यू), इनफोकस एम530 (रिव्यू), मेज़ू एम2 (रिव्यू) भी अच्छे परफॉर्मर हैं, लेकिन इनमें किसी एक डिपार्टमेंट में कुछ कमियां भी हैं जिस कारण से आपको इन्हें खरीदने में थोड़ी झिझक होगी। लेनेवो के3 नोट (रिव्यू) और लेनेवो ए7000 (रिव्यू) भी इस प्राइस रेंज में बेहतरीन विकल्प हैं, हालांकि इन्हें लॉन्च हुए 6 महीने से ज्यादा वक्त हो चुका है।