Friday, March 11, 2016

आधार कार्ड का स्टेटस पता करने का तरीका |आधार कार्ड निकालना|आधार कार्ड नंबर|aadhar check status|आधार नंबर|आधार कार्ड संशोधन|आधार कार्ड चेक|aadhaar card update status|आधार कार्ड में सुधार||आधार कार्ड चेक|आधार कार्ड में सुधार|आधार कार्ड डाउनलोड|आधार कार्ड अब ऑनलाइन|आधार कार्ड देखे|आधार कार्ड खो गया है|आधार कार्ड नंबर|आधार कार्ड चेक करना||आधार कार्ड देखे|aadhar card download|आधार कार्ड में सुधार|आधार कार्ड चेक|aadhar card correction|आधार कार्ड अब ऑनलाइन|आधार कार्ड निकालना|aadhar card by name|आधार कार्ड उत्तर प्रदेश|आधार कार्ड डाउनलोड|आधार कार्ड चेक|आधार कार्ड में सुधार|आधार कार्ड अपडेट|aadhar card correction|आधार कार्ड देखे|आधार कार्ड अब ऑनलाइन|uidai portal|aadhar card status|aadhar card update|find uid|आधार कार्ड चेक करना|आधार कार्ड नंबर|आधार कार्ड निकालना|आधार कार्ड देखे|aadhar card status|check aadhar status on mobile|www.uidai.gov.in card status|e aadhar|aadhar check status online|aadhar card download|aadhar card update|emitra|आधार कार्ड डाउनलोड|आधार कार्ड चेक|आधार कार्ड में सुधार|आधार कार्ड अब ऑनलाइन|आधार कार्ड देखे|aadhar card correction|aadhar card by name|aadhar card print|aadhar card status enquiry|aadhar card update|aadhaar card enrolment status|aadhaar card status by name|aadhaar card update online|pan card status|aadhaar card update status mobile number|aadhaar card update status check online|uidai.gov.in status|aadhar card update|aadhar card address change|aadhar card update status|आधार कार्ड संशोधन|आधार कार्ड अपडेट|आधार कार्ड में संशोधन|आधार कार्ड चेक करना

|आधार कार्ड निकालना|आधार कार्ड नंबर|aadhar check status|आधार नंबर|आधार कार्ड संशोधन|आधार कार्ड चेक|aadhaar card update status|आधार कार्ड में सुधार||आधार कार्ड चेक|आधार कार्ड में सुधार|आधार कार्ड डाउनलोड|आधार कार्ड अब ऑनलाइन|आधार कार्ड देखे|आधार कार्ड खो गया है|आधार कार्ड नंबर|आधार कार्ड चेक करना||आधार कार्ड देखे|aadhar card download|आधार कार्ड में सुधार|आधार कार्ड चेक|aadhar card correction|आधार कार्ड अब ऑनलाइन|आधार कार्ड निकालना|aadhar card by name|आधार कार्ड उत्तर प्रदेश|आधार कार्ड डाउनलोड|आधार कार्ड चेक|आधार कार्ड में सुधार|आधार कार्ड अपडेट|aadhar card correction|आधार कार्ड देखे|आधार कार्ड अब ऑनलाइन|uidai portal|aadhar card status|aadhar card update|find uid|आधार कार्ड चेक करना|आधार कार्ड नंबर|आधार कार्ड निकालना|आधार कार्ड देखे|aadhar card status|check aadhar status on mobile|www.uidai.gov.in card status|e aadhar|aadhar check status online|aadhar card download|aadhar card update|emitra|आधार कार्ड डाउनलोड|आधार कार्ड चेक|आधार कार्ड में सुधार|आधार कार्ड अब ऑनलाइन|आधार कार्ड देखे|aadhar card correction|aadhar card by name|aadhar card print|aadhar card status enquiry|aadhar card update|aadhaar card enrolment status|aadhaar card status by name|aadhaar card update online|pan card status|aadhaar card update status mobile number|aadhaar card update status check online|uidai.gov.in status|aadhar card update|aadhar card address change|aadhar card update status|आधार कार्ड संशोधन|आधार कार्ड अपडेट|आधार कार्ड में संशोधन|आधार कार्ड चेक करना
आधार कार्ड का स्टेटस पता करने का तरीका  
आपने आधार कार्ड के लिए आवेदन किया है पर वह अभी तक नहीं मिला? परेशान होने की जरूरत नहीं, आप इंटरनेट पर जाकर आसानी से अपने आवेदन (एप्लिकेशन) का स्टेटस जान सकते हैं। इसके लिए आपको एकनॉलेजमेंट स्लिप की जरूरत पड़ेगी जो आपको इनरॉलमेंट सेंटर पर प्रोफाइलिंग प्रकिया के बाद दिया जाता है। अगर आपके पास वो स्लिप मौजूद है तो स्टेटस जाना पाना बेहद ही आसान है।

(यह भी देखें: आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करने का तरीका)

देश के सभी नागरिक आधार कार्ड पाने के हकदार हैं। 12 अंकों वाला यह सरकारी आइडेंटिफिकेशन नंबर अनिवार्य तो नहीं है, लेकिन यह ज्यादातर सरकारी कागजातों में पहचान पत्र के तौर पर काम आता है। आधार कार्ड को भारत सरकार की ओर से भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी किया जाता है। हाल के दिनों में कुछ सरकारी संस्थानों में तो इसे अनिवार्य भी कर दिया गया है। इसलिए हमारा सुझाव होगा कि आप इसे जरूर बनवाएं चाहे इसकी तत्काल जरूरत ना भी हो।

अपने आधार कार्ड के आवेदन की स्थिति जानने के लिए आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन कर सकते हैं।

1. UIDAI की वेबसाइट पर Aadhaar status page पर जाएं।

2. अपने आधार कार्ड के एकनॉलेजमेंट स्लिप को जांचें। इसके ऊपरी हिस्से में आप 14 नंबर का इनरॉलमेंट नंबर देख पाएंगे। इसके साथ इनरॉलमेंट की तारीख और वक्त का भी दिया होगा, यह भी 14 आंकड़ों का होगा।

3. इन डिटेल को EID और Date/ Time के बॉक्स में क्रमशः लिख दें।

4. इसके बाद कैप्चा कोड को Enter the Security Code वाले बॉक्स में लिखें।

5. अब Check Status पर क्लिक करें।

ऐसा करने से आप अपने आधार इनरॉलमेंट एप्लिकेशन का स्टेटस जान लेंगे। आपको बता दें कि इस प्रक्रिया के जरिए आप सिर्फ नए आवेदन की स्थिति जान सकते हैं। अगर आपने अपना कार्ड खो दिया है और उसकी डिजिटल कॉपी निकालना चाहते हैं तो आप आधार कार्ड की डिजिटल कॉपी डाउनलोड करने का तरीका जानें।