Monday, July 29, 2013

FeedaMail: Pits News Paper

feedamail.com Pits News Paper

मेरा पुनर्जन्म हुआ है – मनीषा कोइराला
मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि) : बॉलीवुड की नाजुक हसीन अभिनेत्री मनीषा कोइराला की हालत में अब सुधार हो रहा है. मनीषा अब स्वस्थ हैं और उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यह उनका पुनर्जन्म है.
आपको बता दें कि मनीषा को गर्भाशय का कैंसर हो गया था और पिछले 28 नवंबर को वह मुंबई के जसलोक अस्पताल में कैंसर के इलाज के लिए भर्ती हुईं थी. हालांकि कुछ समय बाद वह अपने इलाज के लिए अमेरिका चली गईं. यहां उन्होंने अपने कैंसर की सर्जरी करवाई थी. उनकी यह सर्जरी सफल रही.

Read More »

पाकिस्तान में नहीं होंगे अब कंडोम के विज्ञापन

इस्लामाबाद : पाकिस्तान की टीवी पर अब कंडोम के प्रचार नहीं दिखाए जाएंगे क्योंकि वहां की मीडिया नियामक ने टीवी चैनलों पर कंडोम के कामोत्तेजक विज्ञापनों पर रोक लगा दिया है. कामोत्तेजक विज्ञापनों के प्रसारण पर पाबंदी लगाते हुए कहा गया है कि इस तरह की अनैतिक विषय वस्तु को रमजान के पवित्र महीने के दौरान प्रसारित नहीं किया जाना चाहिए. गौरतलब है कि यह विज्ञापन अदाकारा मथीरा पर फिल्माया गया है.
आपको बता दें कि पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण(पीईएमआरए) ने इस 50 सेकंड के विज्ञापन के अश्लील होने के बारे में कई शिकायतें मिलने के बाद इसपर पाबंदी लगाई है. यह जानकारी प्राधिकरण के प्रवक्ता फक्र मुगल ने दी. उन्होंने मीडिया से कहा कि, 'पाकिस्तानी चैनलों पर इस तरह के अनैतिक विज्ञापन का प्रसारण और वह भी रमजान के महीने में, गंभीर कार्रवाई की मांग करता है.'
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में इस कंडोम का विपणन अमेरिका की एक गैर लाभकारी संस्था करती है जो परिवार नियोजन और ऐड्स की रोकथाम के काम में सक्रीय है.

Read More »

डान्स बार बंद कराएगी महाराष्ट्र सरकार ?

मुंबई(पिट्स प्रतिनिधि) : कोर्ट द्वारा मुंबई में डांस बार खुलने को मिली रजामंदी पर महाराष्ट्र सरकार तिलमिलाई हुई है और उसने स्पष्ट किया है कि फाइव स्टार होटलों को मिले 'डांस परफॉर्मेंस' के लाइसेंस महाराष्ट्र सरकार रद्द करेगी.
आपको बता दें कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री आर.आर.पाटिल ने विधानसभा में संकेत देते हुए स्पष्ट किया है कि डांस बार पर लगी पाबंदी पर सरकार दृढ़ है. सरकार फाइव स्टार और दूसरे डांस बारों में फर्क खत्म कर देगी. गौरतलब है कि पाटिल ने इस मुद्दे पर विधानभवन में गृह विभाग के अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने इस मामले में महाधिवक्ता की राय मंगवाई है. सरकार जल्द ही इस मामले पर नीतिगत फैसला कर लेगी.
उल्लेखनीय है कि मुंबई के छह और पांच तारांकित होटलों को 'डांस बार' का लाइसेंस मिला हुआ है. सुप्रीम कोर्ट ने इन आलीशान फाइव और थ्री स्टार होटलों को लाइसेंस देने और बाकी सामान्य होटलों को लाइसेंस ना देने के राज्य सरकार के फैसले को भेदभावपूर्ण ठहराया  था और डांस बार में महिलाओं के काम करने पर लगाई गई पाबंदी को रद्द कर दिया था.

Read More »

राहुल गांधी अब पांचवी के पाठ्य पुस्तक में
राहुल गांधी अब पांचवी के पाठ्य पुस्तक में
महात्मा गांधी और जवाहरलाल नेहरू, इनके साथ मिली जगह

नई दिल्ली : राहुल गांधी को अब छोटे छोटे बच्चे भी पढ़ते नज़र आएंगे. जी हां भले ही  कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उनके आलोचक पप्पू जैसे नामों से संबोधित करें लेकिन मैसूर के एक स्कूल ने अपनी पाठ्य पुस्तक में उनको जगह दी है. गौरतलब है कि 5 वीं क्लास में पढ़ाई जानेवाली किताब गाइडबुक 'टुगेदर विद इंग्लिश'  के एक चैप्टर में राहुल गांधी को भी जगह दी गई है.
आपको बता दें कि मैसूर का प्रमाति स्कूल सी.बी. एस.ई. से मान्यता प्राप्त है और इसी स्कूल में 5 वीं क्लास की अंग्रेजी की किताब में यह चैप्टर रखा गया है. किताब रचना सागर पब्लिशर्स ने प्रकाशित की है.
उल्लेखनीय है कि इस चैप्टर में महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू जैसे नेताओं के साथ राहुल गांधी को जगह दी गई है. 5 वीं क्लास के बच्चों के लिए तैयार इस चैप्टर में राहुल गांधी की जबरदस्त तारीफ की गई है.

Read More »

अण्णा देखेंगे 'सत्याग्रह'

मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि) : बॉलीवुड फिल्म निर्माता प्रकाश झा की आनावाली पोलिटिकल ड्रामा फिल्म 'सत्याग्रह' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई जिसमें विशेष रूप से अण्णा टीम के लिए प्रबंध किए गए. ऐसा भी कहा जा रहा है कि यह फिल्म अण्णा  और उनकी टीम से इंस्पायर होकर ही बनाई गई है.
अण्णा टीम के एक करीबी सूत्र की मानें तो उनकी भी इस फिल्म पर नज़र थी और इसके पोस्टर को देखने के बाद भी वह लोग काफी उत्साहित थे और फिल्म का इंतजार कर रहे थे. सूत्रों के अनुसार ऐसा भी कहा जा रहा है कि अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म में अण्णा हजारे की भूमिका निभाई है जिसमें ये साफ तौर पर दिखाया गया कि अण्णा हजारे की मूवमेंट्स को लोगों ने हमेशा स्वीकारा है.
गौरतलब है कि 23 अगस्त को इस फिल्म का सिनेमाघरों में प्रदर्शन किया जाएगा. इसमें अमिताभ बच्चन के अलावा अर्जुन रामपाल, करीना कपूर,  मनोज वाजपेयी और अमृता अरोड़ा भी है. इस फिल्म का ज्यादातर हिस्सा भोपाल में फिल्माया गया है.

Read More »

जिया खान के साथ हुआ था रेप
मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि): बॉलीवुड अभिनेत्री जिया खान सुसाइड मामले में एक के बाद एक सनसनीखेज खुलासा हो रहा है. अब तक जिया के ब्वॉयफ्रेंड सूरज पंचोली मीडिया के सामने नहीं आए थे लेकिन हाल ही में दिए एक इंटरव्यू द्वारा उन्होंने लोगों को चौंका दिया.
आपको बता दें कि इस इंटरव्यू में सूरज ने कई हैरान कर देनेवाले खुलासे किए हैं. सूरज ने कहा कि जिया के साथ रेप हुआ था, इसके अलावा जिया के पूर्व ब्यॉयफ्रेंड भी उनके साथ मारपीट करते थे. उल्लखेनीय है कि जिया खान ने 3 जून 2013 को अपने फ्लैट पर फांसी लगा कर सुसाइड कर लिया था.
गौरतलब है कि सूरज पंचोली को जमानत मिले हुए लगभग एक महीना होनेवाला है. वह जिया की मौत  से काफी सकते में हैं लेकिन अब अपनी सामान्य जिंदगी में लौटने की भी भरपूर कोशिश कर रहे हैं.

Read More »




No comments:

Post a Comment