Monday, March 3, 2014

FeedaMail: Pits News Paper

feedamail.com Pits News Paper

भाजपा से दोस्ती पड़ी भारी, पासवान पर सीबीआई का शिकंजा

नई दिल्ली: लोकजनशक्ति पार्टी के सुप्रीमो रामविलास पासवान पर बोकारो स्टील प्लांट भर्ती घोटाले मामले में सीबीआई जल्द शिकंजा कस सकती है. आरोप है कि साल 2008 में बोकारो स्टील प्लांट प्रबंधन में जूनियर और मिडिल लेवल में हुई भर्ती में घोटाला हुआ है. इस मामले में पूर्व एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर सहित कई बड़े अधिकारी नामजद आरोपी हैं. उच्च सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को कई ऐसे उम्मीदवारों के पते मिल गए हैं जो जूनियर और मिडिल लेवल पदों के लिए चयनित हुए थे.

उल्लेखनीय है कि 2004 से 2009 तक पासवान मनमोहन सिंह की सरकार में स्टील और रसायन मंत्री थे. सूत्रों ने कहा कि आगामी आम चुनावों के लिए बिहार में सीटों के बंटवारे पर वार्ता कर रहे पासवान कुछ दस्तावेजों की बरामदगी के बाद जांच के घेरे में हैं. इन दस्तावेजों में संकेत मिलते हैं कि हो सकता है कि पासवान के कार्यालय से जुड़े लोग कुछ अभर्थियों को लाभ पहुंचाने में सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं. सीबीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, 'संबंधित मंत्री की मंजूरी के बगैर निचले स्तर के कर्मचारी इस तरह के कदम नहीं उठा सकते. हम इस संबंध में पासवान से पूछताछ कर सकते हैं. पूछताछ को लेकर अंतिम फैसला जांच आगे बढऩे के बाद किया जा सकता है.'

बतां दें कि लालू प्रसाद यादव और कांग्रेस को छोड़ पासवान लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा के साथ गठबंधन करने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं इस मामले पर भाजपा नेता प्रकाश जावड़ेकर का कहना है कि कांग्रेस अपने पॉलिटिकल फायदे के लिए हमेशा सीबीआई का इस्तेमाल करती है. अब सीबीआई से डरने की जरूरत नहीं है. जो सही है, उसको कुछ नहीं होगा. जो गलत होगा, वही डरेगा. वहीं, भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि, 'सीबीआई कांग्रेस की सहयोगी है. जब कांग्रेस का कोई सहयोगी उससे अलग होता है तो कांग्रेस का हिडेन अलाई एक्टिव हो जाता है. एलजेपी के अलग होने की खबर से ही सीबीआई एक्टिव हो गई है.'

Read More »

मोदी दंगलीबद्दल माफ़ी का मागत नाहीत?- भाऊ तोरसेकर

अशा प्रकारे आपली कडव्या हिंदू नेत्याची प्रतिमा उभी राहिली, तर आघाडीच्या राजकारणात अन्य पक्ष सोबत येणार नाहीत व आपल्याला विरोध करतील; हा धोका मोदींनाही कळत होता व कळतो आहे. पण त्यांना आघाडीचे राजकारण करायचेच नसेल तर त्यांनी मित्रपक्षांची पर्वा कशाला करायची? त्यांना भाजपावरच कब्जा मिळवायचा असेल आणि त्यात पक्षातलेच प्रतिस्पर्धी आडवे येत असतील तर? म्हणूनच पाच वर्षापुर्वी राजनाथ सिंग पक्षाध्यक्ष झाले; तेव्हा त्यांनी मोदीसारख्या लोकप्रिय नेत्याला राष्ट्रीय कार्यकारीणीतून वगळले होते. कुठल्याही अधिकृत राष्ट्रीय संघटनेमध्ये मोदींना महत्वाची भूमिका पक्षाने नाकारली होती. कारण हा महत्वाकांक्षी माणूस दिल्लीत आल्यास आपल्या डोक्यावर चढून बसेल; याची दिल्लीतल्या 'श्रेष्ठींनाही' पुरेपुर कल्पना होती. सेक्युलर पक्ष, विचारवंत व माध्यमांना मोदी नको होते, त्यापेक्षा अधिक भाजपामधल्याच बड्य़ा लोकांना मोदी नको होते. कारण कानामागून आलेला नवखा राजकारणी तिखट होत चालला होता. जोवर दंगलीचे आरोप मोदी यांच्यावर होत राहिले व खटल्यांसह चौकशांचा ससेमिरा त्यांच्या मागे लागलेला होता; तोपर्यंत भाजपाचे नेते उपकार केल्याप्रमाणे मोदींची अनिच्छेने पाठराखण करताना दिसत होते. पण मन:पुर्वक कोणी मोदींचे समर्थन केले, असे कधीच दिसले नाही. उलट पदोपदी मोदी हा भाजपाच्या राष्ट्रीय राजकारणावरचा बोजा आहे; असे दाखवायची कुठलीही संधी भाजपाच्या दिल्लीतील राष्ट्रीय नेत्यांनी सोडली नाही. मोहिमा चालवा, आंदोलन करा व संघटनात्मक कामाचे ओझे उचला; याचा कंटाळा असलेले ऐदी लोक आज भाजपाचे श्रेष्ठी बनलेले आहेत. त्यांना मोदीसारखे आक्रमक नेतृत्व किंवा राजकारण नको आहे. सरकार कुठलेही असो, त्याने विरोधातल्या भाजपाच्या नेत्यांचे आर्थिक व व्यावसायिक हित जपावे एवढीच; अपेक्षा असलेले हे लोक आहेत. त्यांना सत्तेच्या स्पर्धेत ओढून कामाला जुंपणारा कोणी नको आहे. त्यामुळेच मोदींच्या दिल्लीत येण्यास तिथे बसलेले बहुतांश नेते विरोधातच होते. पण सेक्युलर मंडळी मात्र मोदींची पाठ सोडायला तयार नव्हती. भाजपाला देशभर बदनाम करण्यासाठी त्यांनी मोदीचा गवगवा चालूच ठेवला होता. मोदींना शिक्षा झालीच पाहिजे, मोदींनी माफ़ी मागितलीच पाहिजे, मोदी म्हणजेच हिंदू आक्रमकता, हिंदु दहशतवाद ही विशेषणे चिकटवली जात असताना, आपण अनवधानाने मोदींना देशाच्या कानाकोपर्‍यात घेऊन जातो आहोत, त्यांची कडवा हिंदू नेता अशी आयती प्रतिमा निर्माण करून देत आहोत; याचे भान सेक्युलर मंडळींनी अजिबात ठेवले नाही.

यातला एक भाग समजून घेण्याची गरज आहे. भाजपा कितीही हिंदूत्ववादी असला तरी कायद्याचे साखळदंड पायात असल्याने; धर्माच्या नावावर हिंदू मताचा जोगवा तो मागू शकत नाही आणि मोदीसुद्धा तसे करू शकत नाहीत. पण जो अपप्रचार झाला, त्यातुन जी कडव्या हिंदू नेत्याची प्रतिमा निर्माण झाली, तिने कडव्या हिंदूत्ववादी लोकांना नेता घरबसल्या मिळवून दिला. मोदी यांना मतांचा जोगवा मागताना, आता हिंदू हा शब्दही बोलायची गरज उरलेली नाही. त्यांचे काम सेक्युलर पक्ष व माध्यमांनी सोपे करून टाकले आहे. या देशातला बहूसंख्य हिंदू, धर्मासाठी मतदान करणार नाही, यात शंका घेण्याचे अजिबात कारण नाही. पण त्यातला काही अंशी म्हणजे दहा पंधरा टक्के तर हिंदू तसा असु शकतो ना? त्याला असा नेता हवा असू शकतो ना? पण सत्ता हाती येण्यासाठी बहुतांश भाजपा नेत्यांनी व पक्षाने हिंदूत्वाचा मुद्दा सोडून दिल्यामुळे असा हिंदू भाजपावर नाराज झाला होता. त्या्चा कडव्या हिंदू नेत्याचा शोध मात्र चालू होता. त्याच्या या शोधकामात सेक्युलर लोकांनी अमूल्य हातभार लावला. अधिक शोध न घेता घरबसल्या अशा कडव्या हिंदूला मोदी यांच्या कडव्या हिंदूत्वाचे दाखले सेक्युलर माध्यमांनी आणून दिलेच. पण सत्ता हाती असली तर हा माणूस किती 'कठोर' वागू शकतो, त्याची रसभरीत वर्णनेही ऐकवली. ज्या गोष्टी मोदी उघडपणे बोलायला धजावणार नाहीत, इतक्या स्फ़ोटक प्रक्षोभक गोष्टी सेक्युलर लोकांनी हिंदूंच्या मनात भरवल्या. अर्थात त्या सेक्युलरांना मोदींचे कौतुक करायचे नव्हते; तर मोदींच्या हिंदूत्वाचे भय घालून मुस्लिमांना कॉग्रेस वा अन्य सेक्युलर पक्षांच्या दावणीला आणून बांधायचे होते. पण अशा प्रचाराचा साईड इफ़ेक्ट मोदी यांच्या पथ्यावर पडला. आणि तो बघायचा असेल तर तटस्थपणे बघावा लागतो, दिसू शकतो. परवा 'टाईम्स नाऊ' वाहिनीवर चर्चेत भाग घेताना ब्रिटीश संसदेतले लॉर्ड मेघनाद देसाई यांनी त्यावरच नेमके बोट ठेवले, पण त्याच चर्चेत सहभागी झालेल्या अनेक सहकार्‍यांच्या डोक्यात मात्र प्रकाश पडू शकला नाही.

अर्णब गोस्वामी हा संयोजक मोदींच्या पंतप्रधानकीच्या शक्यतेवर चर्चा घडवून आणत होता. तेव्हा मोदींनी घडल्या दंगलीबद्दल माफ़ी मागितली तर त्यांच्या बाबतीतले बनलेले विरोधी मत बदलू शकते असा त्याचा दावा होता. तो खोडून काढताना मेघनाद म्हणाले, त्यामुळे इथेच बसलेले किती विरोधक मोदींना माफ़ करतील विचारा. प्रत्येकजण म्हणाला माफ़ करणार नाही. मग मेघनाद उत्तरले; हेच तर मोदीच्या आडमुठेपणाचे कारण आहे. यांच्यासाठी माफ़ी मागायची, त्याचा कुठलाही लाभ नाही. पण यांच्यापलिकडे असा मोठा मोदी चहातावर्ग आहे, ज्याला मोदीच्या आक्रमक हिंदूत्वाचे कौतुक आहे आणि मोदींनी माफ़ी मागू नये, असा त्यांचा आग्रह आहे. मोदींनी माफ़ी मागितली तर तोच पाठीराखा नाराज होईल. म्हणजे माफ़ी मागून काय होणार? विरोधक आहेत, त्यांचे मतपरिवर्तन होणार नाहीच. पण चहाते आहेत ते मात्र नाराज होतील. मग मोदीने माफ़ी कशाला मागायची? स्वत:चा राजकीय तोटा त्याने कशाला करून घ्यायचा? मोदी हा निवडणूकीच्या म्हणजेच मतांच्या राजकारणात आहे आणि त्याला मतांची फ़िकीर केली पाहिजे. त्यामुळेच त्याला मत देतील, त्यांच्या भावना जपायला हव्यात. असा जो देशभर वर्ग तयार झाला आहे, त्याला आक्रमक, निष्ठूर, कठोर मोदी आवडत असेल, तर तो दंगलीबद्दल माफ़ी कशाला मागणार? आपली हक्काची मते कशाला गमावणार? मोदीचा जो देशव्यापी हिंदूत्ववादी मतदारसंघ तयार झाला आहे, त्याला हवा तसाच आक्रमक मोदी राहिला तर ती मते मिळणार आहेत. पण त्याने आपला चेहरा सौम्य, उदारमतवादी बनवल्याने ही मते गमवावी लागतील. पण सेक्युलर मते मात्र त्याच्याकडे वळणार नाहीत. अगदी माफ़ी मागितली म्हणून त्याला मुस्लिमांची भरघोस मतेही मिळण्याची शक्यता नाही. आणि म्हणूनच कुठल्याही स्थितीत माफ़ी मागणार नाही, असा हट्ट मोदी धरून बसला आहे. मेघनाद देसाई यांचे हे विश्लेषण नेमके व नेटके आहे. मुठभर सेक्युलर जे कधीच मोदीला माफ़ करणार नाहीत, त्यांच्या खुशीसाठी मोदींनी आपल्या हुकूमी मतदाराला तिलांजली द्यायची काय?

मोदी हा माणुस किती धुर्त व सावध आहे त्याचा पत्ता यातून लागतो. त्याच्यासाठी सेक्युलर माध्यमांनी मोठ्या खुबीने अनेक वर्षे सापळा लावला आहे. पण तो त्यात अडकायला तयारच नाही. जेव्हा गुजरातची दंगल झाली, त्यानंतर सेक्युलर मंडळींना खुश करण्यासाठी पंतप्रधान अटलविहारी वजपेयी यांनी मोदी यांना 'राजधर्म' शिकवला होता, त्यामुळे भाजपाची प्रतिमा सेक्युलर वा सर्वसमावेशक होऊ शकली का? मोदी व गुजरातसाठी देशभर भाजपाच्या विरोधातला प्रचार चालुच राहिला ना? म्हणजे कितीही सेक्युलर चेहरा मुखवटा लावला, तरी भाजपावरचा हिंदूत्वाचा शिक्का पुसला जाणार नसेल तर ते नाटक करायचे तरी कशाला? त्यातून सेक्युलर वा मुस्लिम तुमच्या वाट्याला येत नाहीत. पण जे हिंदुत्वासाठी तुमच्या मागे आलेले आहेत, ते मात्र नाराज होऊन बाजूला पडतात. म्हणजेच सर्वसमावेशक चेहरा असा जो सापळा माध्यमे वापरतात, त्यात अडकणे हा शुद्ध मुर्खपणाच नाही काय? वाजपेयी यांच्यासह अडवाणी सुद्धा त्यात अनेकदा अडकलेले आहेत. पण मोदी मोठा चतुर व धुर्त माणूस आहे, तो असे सगळे प्रयत्न उधळून लावून आपल्या भूमिकेवर ठाम उभा आहे. त्याने स्वत:ला सेक्युलर सिद्ध करण्यास ठामपणे प्रत्येकवेळी साफ़ नकार दिला आहे. त्यातून आपल्या विरोधकांना व सेक्युलरांना स्वत:वर हिंदूत्वाचे सतत आरोप करण्याचीही भरपूर संधी दिलेली आहे. त्यातून आपली कडवा हिंदूत्ववादी अशी प्रतिमा तयार करून घेतली आहे. अगदी परवा अफ़जल गुरूला फ़ाशी दिल्यावर सेक्युलर माध्यमांची भाषाही बोलकी होती. एका फ़ाशीतून कॉग्रेसने 'मोदी इफ़ेक्ट' पुसून टाकला. पुसून टाकला तो मोदी इफ़ेक्ट म्हणजे तरी नेमके काय ते सांगाल की नाही? मोदी इफ़ेक्ट त्या फ़ाशीने पुसला गेला असेल तर तत्पुर्वी तो कसला इफ़ेक्ट होता, ते कोणी सांगायचे? ज्याला धर्मांध वा भगवा दहशतवादी असा लोकांसमोर दहा वर्षे सेक्युलर पक्ष व माध्यमांनी पेश केला, त्याचा कशावर, कुणावर, कसला इफ़ेक्ट होता, तो पुसण्यासाठी त्या बिचार्‍या अफ़जल गुरूला फ़ासावर का जावे लागले?

Read More »

शिवसेना ने एंटनी को बताया 'हिजड़ा'

मुंबई(पिट्स प्रतिनिधि):  मुंबई में सिंधुरत्न पनडुब्बी हादसे को लेकर शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रक्षा मंत्री ए.के.एंटनी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कहा कि, 'वायुसेना विभाग के लड़ाकू मिग विमान धाराशायी हो रहे हैं. सीमा पर सैनिकों के सिर छांटकर पाकिस्तान में ले जाया जा रहा है. इसके बावजूद देश के रक्षा मंत्री और उनके लोग हिजड़े के समान बैठे हैं.'

बता दें कि एंटनी पर निशाना साधते हुए उद्धव ने अपनी पार्टी के मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में लिखा है कि हिंदुस्तान के रक्षा विभाग को दीमक लग गया है. समुद्र में पनडुब्बियां आग में खाक हो रही हैं या फिर डूब रही हैं. पिछले कुछ महिनों से नौ सेना को हादसों का ग्रहण लगा है. जिसके कारण इस विभाग को बड़े पैमाने पर नुकसान हो रहा है. हिंदुस्तानी फौज की इस तरह हुई दुर्दशा को देखकर पड़ोसी दुश्मन राष्ट्र हमपर हंस रहा है क्योंकि किसी भी तरह का युद्ध होने के बावजूद हिंदुस्तानी सेना नष्ट हो रही है.

गौरतलब है कि मुंबई में हुए सिंधुरत्न हादसे की जिम्मेदारी स्वीकार करते हुए नौसेना प्रमुख डी.के.जोशी ने इस्तीफा दे दिया था. वहीं रक्षा मंत्री ने इसे स्वीकार भी कर लिया है.

Read More »

अब चंद मिनटों में होगा ऑनलाइन रिजर्वेशन

नई दिल्ली: रिजर्वेशन कराने के लिए परेशानी से दो-चार होनेवालों के लिए खुशखबरी है कि अब चंद मिनटों में ही वह ऑनलाइन रिजर्वेशन करवा सकते हैं. ऑनलाइन तत्काल रिजर्वेशन प्रक्रिया को तेज करने लिए आईआरसीटीसी ने अपनी वेबसाइट को सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12 बजे तक लाइट मोड में रखना शुरू कर दिया है. इससे सुबह 10 से 11 बजे के बीच ऑनलाइन टिकट बुकिंग में 20 फीसदी से अधिक की तेजी आई है.

इससे पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट को लेकर शिकायत थी कि सुबह 10 बजे तत्काल टिकट की बुकिंग शुरू होते ही हैंग हो जाती है. इससे निपटने के लिए आईआरसीटीसी ने सुबह 9:30 से 12 बजे तक को लाइट समय घोषित कर दिया है. आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर तत्काल रिजर्वेशन का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है.

Read More »

क्या हुआ जब आमिर खान भटकते हुए पहुंचे नक्सली इलाके में?

मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि):  'सत्यमेव जयते, सीजन-2' की शूटिंग के सिलसिले में दशरथ मांझी के गांव गहलौर जाने के दौरान आमिर खान और उनकी पूरी टीम रास्ता भटक गई. गौरतलब है कि 'सत्यमेव जयते, सीजन-2' की पूरी यूनिट और आमिर गया के नक्‍सली इलाके में 10 किमी अंदर तक चले गए.

बता दें कि गत मंगलवार सुबह 9:30 बजे पटना पहुंचने के बाद आमिर खान वहां से गया के गहलौर गांव के लिए रवाना हुए, जहां उन्हें दशरथ मांझी के परिवार से मिलना था. बिहार पुलिस की टीम भी आमिर और उनकी टीम के साथ थी, जो सुरक्षा के साथ ही रास्‍ता दिखाने का काम कर रही थी परंतु रास्ते में एक गलत मोड़ ने सभी को नक्‍सली इलाके में पहुंचा दिया.

लेकिन बताया जाता है कि जहानाबाद के बाद जब राजगीर होते हुए टीम गया जिले में प्रवेश करने वाली थी तभी नालंदा पुलिस यह सोच कर काफिले से अलग हो गई कि आगे गया की टीम उन्‍हें लीड करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. राजगीर से दो रास्‍ते अलग-अलग दिशाओं में जा रहे थे. आमिर खान का काफिला नक्‍सली इलाके में 10 किमी तक अंदर चला गया. बिहार पुलिस को जब अपनी भूल का अंदाजा हुआ तो उन्‍होंने गया पुलिस से संपर्क साधा. इसके बाद टीम वापस राजगीर पहुंची और आमिर और उनकी टीम को सही रास्‍ते पर आगे बढ़ाया. जानकारी के अनुसार नक्‍सली इलाके में भटकने का यह पूरा वाकया लगभग 30 मिनट का रहा.

इस भूल ने बिहार पुलिस की खामियों की ओर भी भौंहे टेढ़ी कर दी है, जिसने वीआईपी सुरक्षा को किसी सामान्‍य गतिविधी की तरह अंजाम दिया। बिहार पुलिस की टीम के बीच आपसी तालमेल की कमी का खामियाजा आमिर खान और उनकी टीम को भुगतना पड़ा। इस बात से पूरी टीम के होश उड़ गए। जानकारी के मुताबिक, जब आमिर खान को यह बात पता चली तो वह काफी नर्वस हो गए। वह गाड़ी के अंदर किसी से लगातार फोन पर बात कर रहे थे और सही रास्‍ते की जानकारी ले रहे थे। हालांकि आमिर खान ने इस बात से इंकार करते हुए कहा कि उन्‍हें नक्‍सलियों से डर नहीं लगता।

इसके बाद आमिर खान दशरथ मांझी के गांव गहलौर पहुंचे और उनकी समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित  कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की। दशरथ मांझी के परिवार वालो से मिलने आएं आमिर खान ने कहा कि उनसे जो बन पड़ेगा वह दशरथ मांझी के परिवार के लिए करेंगे। बिहार के लोगों ेस उन्हें जो जज्बात और प्यार मिला है वह उसके लिए लोगो का शुक्रिया अदा करना चाहता हूँ। आमिर ने कहा कि नक्सल प्रभावित इलाका होने के बाद भी उन्हें यहां आने में डर नही लगा और वह बिहार को समझने के लिए फिर यहां आएंगे।

Read More »

बचपन में चोरी करती थी करीना – करिश्मा कपूर

मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि) :  बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर बचपन में चोर थी. ऐसा हम नहीं बल्कि उनकी बड़ी बहन और बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री करिश्मा कपूर का कहना है. करीना चोरी करती थी यह सुनकर हम सभी हैरान हो गए. आइए बताते हैं करिश्मा कपूर ने टीवी रियलिटी शो 'मैड इन इंडिया' में करीना के चोरी के बारे में क्या कहा.

गौरतलब है कि करिश्मा ने कहा कि करीना बचपन में मेरी जीन्स चुराया करती थी. दरअसल, यह बात उन्होंने तब कही जब करिश्मा से उनके और उनकी बहन के रिलेशन के बारे में पूछा गया. तब उन्होंने बताया कि करीना बचपन में मेरी जीन्स चुराया करती थीं.

Read More »

नहीं होगा जीवन में कभी भी धन का अभाव

निराकार रूप में भगवान शिव शिवलिंग रूप में पूजे जाते हैं. शिवपुराण में कहा गया है कि साकार और निराकार दोनों ही रूपों में शिव जी की पूजा कल्याणकारी होती है लेकिन शिवलिंग की पूजा करना अधिक उत्तम है. शिव जी के अतिरिक्त अन्य कोई भी देवता साक्षात् ब्रह्मस्वरूप नहीं हैं. संसार भगवान शिव के ब्रह्मस्वरूप को जान सके इसलिए ही भगवान शिव ज्योर्तिलिंग के रूप में प्रकट हुए और शिवलिंग के रूप में इनकी पूजा होती है.
धर्म शास्त्रों में भगवान शिव को जगत पिता बताया गया हैं क्योंकि भगवान शिव सर्वव्यापी एवं पूर्ण ब्रह्म हैं. ‘शिव’ का अर्थ है – ‘कल्याणकारी’. ‘लिंग’ का अर्थ है- ‘सृजन’. सर्जनहार के रूप में उत्पादक शक्ति के चिन्ह के रूप में लिंग की पूजा होती है. लिंग के मूल में ब्रह्मा, मध्य में विष्णु और ऊपर प्रणवाख्य महादेव स्थित हैं. कुछ आदते अपनाने से आपके पास धन की कमी कभी नहीं रहेगी जैसे-

  • रोजाना सुबह शिव मंदिर जाएं और शिवलिंग पर चावल चढ़ाएं. शिवलिंग पर चावल चढ़ाने से घर में कभी भी धन की कमी नहीं होती.
  • रोजाना रात के समय शिव मंदिर जाएं और दीप दान करें. ऐसा करने वाले व्यक्ति के जीवन में कभी भी धन का अभाव नहीं होता.
  • मंत्र कामनापूर्ति का श्रेष्ठ साधन हैं. पश्चिम दिशा की ओर मुंह करके किया गया मंत्र जाप धन, वैभव व ऐश्वर्य की कामना को पूरी करता है. रूद्राक्ष की माला लेकर अपनी इच्छा अनुसार शिव मंत्र का जाप करें-

मन्दारमालाङ्कुलितालकायै कपालमालांकितशेखराय।
दिव्याम्बरायै च दिगम्बराय नम: शिवायै च नम: शिवाय।।
श्री अखण्डानन्दबोधाय शोकसन्तापहारिणे।
सच्चिदानन्दस्वरूपाय शंकराय नमो नम:॥
4 धन-हानि हो रही हो तो महामृत्युंजय मंत्र का जाप करें-
ॐ त्र्यम्बकम् यजामहे सुगन्धिम्पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनात् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात।।

5 सोमवार के दिन भगवान शिव जी को पंजीरी का भोग लगाएं। प्रशाद सबसे पहले गुरुजनों, बुजुर्गों, गरीबों, मित्र, परिवार में वितरित करें और अंत में स्वयं ग्रहण करें.

Read More »

इंटरनेट यूजर्स के लिए खुशखबरी

बर्सिलोना: यूनिलीवर और इंटरनेटडाटओआरजी मिलकर भारत के ग्रामीण क्षेत्र में इंटरनेट के प्रचलन के विस्तार की संभावनाओं के बारे में अध्ययन करेंगे. बता दें कि युनिलीवर रोजमर्रा के उपभोक्ता सामानों की भारतीय कंपनी हिन्दुस्तान लीवर की मूल कंपनी है, जबकि इंटरनेटडाटओआरजी सोशल साइट फेसबुक के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों का एक मंच है. इस पहल के तहत दोनों संगठन देश के ग्रामीण समाज में इंटरनेट की स्वीकृति का गहराई से अध्ययन करेंगे.

गौरतलब है कि इसमें इंटरनेट के बुनियादी ढांचे और उसकी लागत का अध्ययन करने के साथ-साथ यह भी देखा जाएगा कि क्या शिक्षा और सांस्कृतिक कारकों के कारण भी इंटरनेट का प्रसार बाधित होता है. भारत में इंटरनेट की उंची लागत भी इसका इस्तेमाल बढऩे की राह में एक बाधा बताई जाती है.

फेसबुक ने कहा कि, 'इंटरनेट तक लोगों की पहुंच की राह में अड़चनों को कम करने के लिए मिल-जुल कर प्रयास करने की आवश्यकता है. यूनिलीवर और इंटरनेटडाटओआरजी इस भागीदारी के जरिए एक अभियान चला रहे हैं, ताकि इंटरनेट का लाभ दुनिया के उस दो तिहाई आबादी तक भी पहुंचे, जो अभी तक इंटरनेट से नहीं जुड़ पाई है.' इंटरनेटडाटओरआरजी के सदस्यों में फेसबुक, एरिक्सन, मीडियाटेक, नोकिया, ओपेरा, क्वालकॉम और सैमसंग शामिल हैं. ये कंपनियां इसकी संस्थापक सदस्य हैं. विश्व में अभी करीब 5 अरब की आबादी इंटरनेट से नहीं जुड़ी है.

Read More »

'आप' जय जवान, जय किसान के नारे पर अमल करेगी: अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी(आप) के नेता और दिल्ली के पूर्व मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के रोहतक से जनसभा को संबोधित करते हुए कई बाते कहीं जिनमें मुख्य हैं-

  • हुड्डा सीएम नहीं प्रॉपर्टी डीलर
  • आम आदमी पार्टी किसानों के साथ
  • मुकेश अंबानी इस देश को चला रहें हैं
  • मुकेश अंबानी के राज को खत्म करना है
  • हुड्डा जी अब मुकेश अंबानी से वोट लेना
  • भाजपा-कांग्रेस वाले मिले हुए हैं
  • जय जवान, जय किसान के नारे पर अमल करेगी आप
  • ‘मोदी जी की रैली का खर्च कौन उठाता है?’
  • मुकेश अंबानी के दो मुखौटे-एक राहुल दूसरा मोदी
  • राहुल, मोदी हेलीकॉप्टर से घूमते है ये किसके हैं?
  • पूर्ण बहुमत दो, भ्रष्टाचार मिटा दूंगा
  • मैंने उसूलों पर इस्तीफा दिया
  • मुकेश अंबानी के कब्जे में मोदी, राहुल

गौरतलब है कि अरविंद को लगता है कि दिल्ली से सटा होने के चलते पार्टी को हरियाणा में भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. पार्टी के प्रमुख नेता संजय सिंह का कहना है कि इस रैली के जरिए कांग्रेस, भाजपा व इनेलो जैसी भ्रष्ट राजनीतिक पार्टियों का पर्दाफाश किया जाएगा और लोगों को इन दलों की नीतियों के खिलाफ जागरूक किया जाएगा.

Read More »

राखी ने रखा राहुल गांधी से शादी का प्रस्ताव

मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि): आइटम गर्ल राखी सावंत ने एक बार फिर शादी करने की इच्छा जाहिर की है. हालांकि इस बार वह कोई स्वयंवर रचाने नहीं जा रही बल्कि राखी ने कहा है कि राहुल गांधी हां कर दें, तो मैं उनसे शादी करने को तैयार हूं. गौरतलब है कि भोजपुरी फिल्म ‘कट्टा तनल दुपट्टा’ के प्रोमोशन के मौके पर आई राखी ने मीडिया से बात करते हुए राखी ने यह बात कही. इसके अलावा राखी ने कहा कि वह मोदी को भी बहुत पसंद करती हैं और उन्हें प्रधानमंत्री बनते हुए देखना चाहती हैं. राखी ने यह भी कहा कि अगर मोदी कहें तो वह उनकी पार्टी का प्रचार भी कर सकती है. नरेन्द्र मोदी अच्छे इंसान हैं, एक मौका तो उन्हें मिलना ही चाहिए.

जहां राखी ने राहुल और मोदी की तारीफ की वहीं दूसरी ओर केजरीवाल पर भी निशाना साधते हुए राखी ने कहा वह अब न घर के रहे न घाट के. वे दोबारा कभी मुख्यमंत्री नहीं बन सकते हैं. केजरीवाल ने जो वादे जनता से किए थे वो उनको पूरा नहीं कर पाए इसलिए लोगों में भी उनके लिए दिलचस्पी घट गई है.

Read More »

फेसबुक करने जा रही है कुछ बदलाव?

नई दिल्ली: सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अपनी ईमेल सर्विस बंद कर रही है. समाचार एजेंसी एएफपी को फेसबुक ने सूचित किया है कि वह अपनी ईमेल सेवा बंद कर रही है क्योंकि ज्यादातर लोग अपने फेसबुक ईमेल एड्रेस का इस्तेमाल नहीं करते हैं. कंपनी अब अपने मोबाइल मेसेजिंग अनुभव को बढ़ावा देगी.

बतां दें कि फेसबुक की ईमेल सेवा 2010 में शुरू हुई थी और 2012 में उसने यूजर्स के फेसबुक एड्रेस को मेसेज के लिए डिफॉल्ट एड्रेस के रूप में इस्तेमाल करना शुरू कर दिया था, जिससे लोग बेहद नाराज हो गए. कंपनी के एक प्रवक्ता ने यह बताया कि अब फेसबुक उन लोगों को यह सूचित कर रहा है जो उसके ईमेल एड्रेस फेसबुक.कॉम का इस्तेमाल करते हैं.

Read More »

तमन्ना भाटिया चाहती हैं शाहरुख और सलमान के साथ काम करना

मुबंई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि): फिल्मों में काम करने की चाहत रखनेवाली लड़कियों में कोई ही होगा जो शाहरूख और सलमान खान के साथ काम ना करना चाहती हो. गौरतलब है कि इस लिस्ट में दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री तमन्ना भाटिया का नाम भी जुड़ गया है. उनका कहना है कि वह शाहरुख खान और सलमान खान के साथ फिल्मों में काम करना चाहती हैं.

बता दें कि वर्ष 2006 में प्रदर्शित फिल्म ‘चांद सा रोशन चेहरा’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करने वाली तमन्ना भाटिया ने दक्षिण भारतीय फिल्मों में अपनी खास पहचान बनाई है. वर्ष 2013 में तमन्ना भाटिया की फिल्म ‘हिम्मतवाला’ प्रदर्शित हुई थी लेकिन यह फिल्म टिकट खिड़की पर बुरी तरह नकार दी गई. इस फिल्म में तमन्ना ने अजय देवगन के अपोजिट काम किया था.

तमन्ना बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाना चाहती है. तमन्ना भाटिया कहना है कि यदि उन्हें अवसर मिला तो शाहरूख और सलमान के साथ काम करना चाहेंगी. उन्होंने कहा कि दोनों कलाकार इंडस्ट्री के सुपरस्टार्स है. यदि दोनो में से एक को चुनना हो तो पहले मैं शाहरूख के साथ काम करना पसंद करूंगी. इसके साथ ही मैं अजय देगवन के साथ फिर से काम करना पसंद करूंगी. उल्लेखनीय है कि तमन्ना की आने वाली फिल्मों में इट्स इंटरटेनमेंट, ‘हमशक्लस’ और ‘नो एंट्री में एंट्री; प्रमुख है.

Read More »

लालू का अब पहले जैसा रूतबा नहीं रहा?

बिहार: लालू प्रसाद यादव की कभी तूती बोलती थी उनके अलग अंदाज की लोग नकल करते नहीं थकते थे और तो और उनके लिए ऐसा भी कहा गया कि जब तक समोसे में आलू रहेगा तब तक बिहार में लालू रहेगा. पर लगता है लालू यादव का वह सुनहरा दौर बीत गया है. बता दें कि बिहार राज्य का मुख्यमंत्री रहते हुए लालू प्रसाद यादव ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि 2014 का साल उनके सियासी सूर्य के अस्त होने का गवाह बनेगा.

लालू ने 1995 में वह दौर भी देखा है जब झाडख़ंड बिहार का हिस्सा था और इस संयुक्त बिहार में लालू की तूती बोलती थी. 1995 के विधानसभा चुनाव के दौरान संयुक्त बिहार की 324 में से 167 सीटें लालू की अध्यक्षता वाली जनता दल ने जीती थी. उस समय बिहार के मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव द्वारा कहा गया यह जुमला बहुत मशहूर था कि समोसे में आलू रहे या न रहे लेकिन बिहार में लालू जरूर रहेगा. लालू को अपने मुस्लिम यादव समीकरण पर इतना भरोसा था कि वह इस मुगालते में रह गए कि बिहार में उनका कोई तोड़ नहीं है. लेकिन जब 2000 में जनता दल की टूट के बद जनता दल यूनाइटेड अस्तित्व में आया तो लालू सत्ता से बाहर हो गए हाला कि उस वक्त भी लालू की पार्टी प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी थी. लेकिन दिसंबर 2000 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद हुए मध्यावधि चुनाव के दौरान लालू सत्ता से बाहर हो गए. हालांकि 2004 के लोकसभा चुनाव ने लालू को एक बार फिर ताकत दी और लालू केंद्र की यूपीए सरकार में रेल मंत्री बन गए.

उल्लेखनीय है कि पिछले साल के अंत में सीबीआई कोर्ट द्वारा उन्हें चारा घोटले में दोषी ठहराए जाने के बाद लालू के सियासी जीवन का लगभग अंत निश्चित हो गया क्योकिं इस सजा के साथ ही लालू के 11 साल तक चुनवा लडऩे पर भी रोक लग गई. हालांकि 2 दिन पहले ही एक न्यूज चैनल को दिए गए साक्षात्कार में लालू ने एक बार फिर देश का प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जताई थी लेकिन सोमवार को लालू की हुई टूट से लालू के सियासी सपने बिखर कर रह गए हैं.

Read More »

सोनम की बिकनी लुक और किसिंग सीन ने गाने को बनाया बोल्ड

मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि): फिल्म ‘बेवकूफियां’ का पहला सॉंग रिलीज हो गया है और इस सांग में लीडिंग रोल में आयुष्मान खुराना और सोनम कपूर काफी अच्छे मूड और दोस्तों के साथ मस्ती करते नजर आ रहे हैं.

उनकी 'बेवकूफ़ियां' मूवी के टाइटल के मुताबिक सोनम और आयुष्मान भी इस गाने में फुलटूस मस्ती करते नज़र आ रहे है.  सोनम कपूर  इस सॉंग में काफी हॉट और सेक्सी लग रही हैं. उनकी हॉट पिंक कलर की बिकनी लुक और किसिंग सीन ने तो सांग को काफी अट्रेक्टिव बना लिया है. रोमांस और कॉमेडी से भरपूर यशराज बैनर की यह मूवी 14 मार्च को रिलीज होने वाली हैं.

Read More »

मोदी को 'नपुंसक' कहने पर भड़के राहुल गांधी

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्रीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के बयान की निंदा की है. राहुल ने कहा कि, 'इस तरह की भाषा मुझे बिल्कुल पसंद नहीं.' राहुल गांधी से जब पूछा गया कि क्या वह विदेश मंत्री के बयान का समर्थन करते हैं तो उन्होंने कहा, 'हम इस तरह के बयान का समर्थन नहीं कर सकते.'

बता दें कि खुर्शीद ने भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए उन्हें 'नपुंसक' कहा था. खुर्शीद के बयान की भाजपा ने कड़ी निंदा की है. देश के उच्च पदों पर काम करनेवाले नेताओं से  इस तरह टिप्पणी भारतीय राजनीति में एक धब्बे की तरह प्रतीत होती है. नेताओं को अपनी भाषा और व्यवहार पर संयम रखने की आवश्यकता है.

Read More »

भगवान शिव का अदभुत करिश्मा

धार्मिक दृष्टि से पूरा संसार ही शिव का रूप है इसलिए शिव के अलग-अलग अद्भुत स्वरूपों के मंदिर और देवालय हर जगह पाए जाते हैं. ऐसा ही एक मंदिर स्थित है – हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में स्थित काठगढ़ महादेव. इस मंदिर का शिवलिंग ऐसे स्वरूप के लिए प्रसिद्ध है, जो संभवत: किसी अन्य शिव मंदिर में नहीं दिखाई देता. काठगढ़ महादेव संसार में एकमात्र शिवलिंग माने जाते हैं, जो आधा शंकर और आधा पार्वती का रूप लिए हुए हैं, यानि एक शिवलिंग में दो भाग हैं. शिव और शक्ति के अर्द्धनारीश्वर स्वरुप श्री संगम के दर्शन से मानव जीवन में आने वाले सभी पारिवारिक और मानसिक दु:खों का अंत हो जाता है.

ईशान संहिता के अनुसार इस शिवलिंग का प्रादुर्भाव फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी की रात्रि को हुआ था. यह पावन शिवलिंग अष्टकोणीय है तथा काले-भूरे रंग का है. लगभग 7-8 फुट ऊंचा भगवान शिव आशुतोष का प्रतिमा स्वरूप व लगभग 6-7 फुट ऊंचा इसी के साथ सटा हुआ माता पार्वती का प्रतिमा स्वरूप विराजमान है. दो भागों में विभाजित आदि शिवलिंग का अंतर ग्रहों एवं नक्षत्रों के अनुसार घटता-बढ़ता रहता है और शिवरात्रि पर दोनों का 'मिलन' हो जाता है. शिवरात्रि के अवसर पर हर साल यहां पर तीन दिवसीय भारी मेला लगता है. इस दिन भगवान शिव की शादी माता पार्वती के साथ हुई थी. उनकी शादी का उत्सव मनाने के लिए रात में शिव जी की बारात निकाली जाती है. रात में पूजा कर फलाहार किया जाता है. अगले दिन सवेरे जौ, तिल, खीर और बेल पत्र का हवन करके व्रत समाप्त किया जाता है.

काठगढ़ महादेव मंदिर के दक्षिण में ब्यास नदी है. इस धर्मस्थल से दो नदियों का मिलन स्थान है. इस मंदिर के साथ कई पौराणिक किंवदंतियां जुड़ी हुई है. लोगों के कथनानुसार मंदिर में स्थापित शिवलिंग स्वयंभू प्रकट है. कहा जाता है कि व्यास नदी के किनारे स्थित इस मंदिर के बारे में शिव पुराण में भी व्याख्या मिलती है. ब्रह्मा जी और विष्णु जी के बीच श्रेष्ठता का विवाद उत्पन्न हो गया और दोनों महेश्वर और पाशुपात अस्त्रों जैसे दिव्यास्त्र लेकर युद्ध हेतु उन्मुख हो उठे. इससे तीनों लोकों में नाश की आशंका होने लगी और भगवान शिव शंकर महाअग्नि तुल्य स्तंभ के रूप में ब्रह्मा जी और विष्णु जी के बीच में प्रकट हो गए. इससे दोनों देवताओं के दिव्यास्त्र स्वत: ही शांत हो गए और युद्ध खत्म हो गया. यही अग्नि तुल्य स्तंभ, काठगढ़ के रूप में जाना जाने लगा.

कहा जाता है कि त्रेता युग में जब महाराज दशरथ की शादी हुई थी तो उनकी बारात पानी पीने के लिए यहां रुकी थी और यहां एक कुएं का निर्माण किया गया था. यह कुआं आज भी यहां स्थापित हैं. जब भी भरत व शत्रुघ्न अपने ननिहाल कैकेय देश(वर्तमान कश्मीर) जाते थे तो वे व्यास नदी के पवित्र जल से स्नान करके राजपुरोहित व मंत्रियों सहित यहां स्थापित शिवलिंग की पूजा-अर्चना कर आगे बढ़ते थे.

एक किंवदंती में कहा गया है कि सिकंदर महान का विजयी अभियान यहीं आकर रुका था. विश्वविजेता सिकंदर ईसा से 326 वर्ष पूर्व जब पंजाब पहुंचा, तो प्रवेश से पूर्व मीरथल नामक गांव में अपने सैनिकों को खुले मैदान में विश्राम की सलाह दी. इस स्थान पर उसने देखा कि एक फ़कीर शिवलिंग की पूजा में व्यस्त था. उसने फ़कीर से कहा- 'आप मेरे साथ यूनान चलें. मैं आपको दुनिया का हर ऐश्वर्य दूंगा.; फकीर ने सिकंदर की बात को अनसुना करते हुए कहा- 'आप थोड़ा पीछे हट जाएं और सूर्य का प्रकाश मेरे तक आने दें.' फ़कीर की इस बात से प्रभावित होकर सिकंदर ने भोले नाथ के इस अलौकिक स्वरूप की पूजा-अर्चना की और यहां यूनानी सभ्यता की पहचान छोड़ते हुए शिवलिंग के चारों ओर अष्टकोणिय चबूतरों का निर्माण करवाया था. शिवालय की ऐतिहासिक चारदीवारी में यूनानी शिल्पकला का प्रतीक व प्रमाण आज भी मौजूद हैं.

बताया जाता है कि इस मंदिर ने महाराजा रणजीत सिंह के कार्यकाल में सबसे ज्यादा प्रसिद्धि प्राप्त की थी. कहते हैं, महाराजा रणजीत सिंह ने जब गद्दी संभाली, तो पूरे राज्य के धार्मिक स्थलों का भ्रमण किया. वह जब काठगढ़ पहुंचे, तो इतना आनंदित हुए कि उन्होंने आदि शिवलिंग पर सुंदर मंदिर का निर्माण करवाया और शिवलिंग की इस महिमा का गुणगान भी चारों ओर करवाया.  मंदिर के पास ही बने एक कुएं का जल उन्हें इतना पसंद था कि वह हर शुभकार्य के लिए यहीं से जल मंगवाते थे.

Read More »

सेबी-सहारा प्रकरण : सुब्रतो रॉय लखनऊ पुलिस की गिरफ्त में

लखनउ: सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुपालन में गत शुक्रवार यानि 28 फरवरी को पुलिस ने सहारा इंडिया परिवार के प्रमुख सुब्रत राय सहारा को हिरासत में ले लिया. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रवीन कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि राय को सुबह उनके निवास से हिरासत में लिया गया है. वहीं सुप्रीम कोर्ट ने कोई अंतरिम राहत नहीं प्रदान की और मामले की त्वरित सुनवाई से इनकार कर दिया.

गौरतलब है कि सहारा प्रमुख की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता एवं जाने माने कानूनविद् राम जेठमलानी ने कोर्ट को अवगत कराया कि उनके मुवक्किल ने लखनऊ पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है और इस मामले की गंभीरता के मद्देनजर त्वरित सुनवाई की जाए लेकिन कोर्ट ने इससे साफ इनकार कर दिया. कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि इस मामले में अब कोई भी सुनवाई चार मार्च से पहले नहीं होगी. शीर्ष अदालत द्वारा सहारा प्रमुख को अंतरिम राहत नहीं दिए जाने से अब उन्हें कम से कम चार मार्च तक हिरासत में ही रहना होगा. सुप्रीम कोर्ट ने सहारा के खिलाफ गैर जमानती वारण्ट जारी किया था और आगामी चार मार्च तक उन्हें  कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था. सुप्रीम कोर्ट ने सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत राय के खिलाफ परसों गैर जमानती वारण्ट जारी किया था. कोर्ट के आदेश के बावजूद व्यक्तिगत तौर पर सुनवाई के लिए हाजिर नहीं होने के बाद न्यायालय ने यह वारण्ट जारी किया था.

बता दें कि वहीं दूसरी ओर इससे पहले सहारा प्रमुख सुब्रत राय ने कहा कि वह गिरफ्तारी से भाग नहीं रहे हैं और सुप्रीम कोर्ट उन्हें जो भी निर्देश देगा वह उसका  'बिना किसी शर्त पालन करने' को तैयार हैं. राय ने कहा कि वह अब भी लखनउ में हैं और 'चिकित्सकों के एक पैनल' से विचार विमर्श करने के लिए कुछ देर के लिए बाहर गए थे.  राय ने कहा कि, 'उन्होंने पुलिस को पहले ही अपने कर्तव्य का पालन करने के लिए कहा है.' इससे एक ही दिन पहले पुलिस सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार उन्हें गिरफ्तार करने उनके घर गई थी लेकिन उसे वहां सहारा प्रमुख नहीं मिले थे. राय ने बयान जारी करके सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि वह उन्हें तीन मार्च 2014 तक घर में नजरबंद रहकर अपनी बीमार मां के पास रहने की अनुमति दे. उन्होंने कहा कि यदि कोर्ट चाहता है तो वह आज भी दिल्ली पहुंचने को तैयार हैं.

उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने राय के खिलाफ 26 फरवरी को गैर जमानती वारंट जारी करके पुलिस से उन्हें गिरफ्तार करने और चार मार्च को अपने समक्ष पेश करने को कहा था.

Read More »

मोदी को पार्टी से निकालें, तभी मिलेगी माफी

नई दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह के मुसलमानों से माफी मांगने के बयान को मुस्लिम धर्मगुरुओं ने सियासी करार देते हुए कहा कि अगर भाजपा नरेंद्र मोदी को पार्टी से निकाल देती है तो मुसलमान समुदाय से भाजपा को माफी मिल सकती है. गौरतलब है कि मौलाना कल्बे जव्वाद ने राजनाथ के बयान पर जबरदस्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक तरफ भाजपा गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर पेश कर रही है और दूसरी ओर राजनाथ सिंह मुसलमानों से माफी मांग रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी मोदी को पार्टी से निकाल दे तो मुसलमान उन्हें माफ कर देगा.

बता दें कि राजनाथ ने मुस्लिम समुदाय से अगले लोकसभा चुनाव में एक मौका देने की अपील करते हुए कहा था कि वह कांग्रेस के बहकावे में नहीं आए और अगर भविष्य में भाजपा से गलती हुई तो हम सिर झुकाकर माफी मांगेंगे. सिंह ने राजधानी में आयेजित पार्टी के एक कार्यक्रम 'मोदी फार पीएम मिशन 272' मुसलमान की भूमिका में भाग लेते हुए कहा था कि इस बात की गांठ बांध लें कि भाजपा मुसलमानों के खिलाफ नहीं है. अगर भविष्य में हमसे कोई गलती हुई या हमारी तरफ से कोई कमी रह गई तो वह आश्वासन देते हैं कि हम सिर झुका कर माफी मांगेंगे.

Read More »

मुंबई में अब नजर नहीं आएंगी झोपड़-पट्टियां?

मुंबई में अब नजर नहीं आएंगी झोपड़-पट्टियां?
पृथ्वीराज चव्हाण सरकार ने की स्लम ट्रांसफर पॉलिसी की घोषणा
सभी ने किया स्वागत…

मुंबई (पिट्स प्रतिनिधि):  मुंबई में वर्ष 1995 के पूर्व बने झोपड़े खरीदनेवालों को राज्य सरकार ने तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने गत बुधवार को विधानसभा में घोषणा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में 1995 के पूर्व के झोपड़े खरीदनेवाले मान्य होंगे. राज्य सरकार ने एक जनवरी 1995 के बने झोपड़े को वैधता प्रदान करते हुए एमआरटीपी अधिनियम के कलम 31(199) के अनुसार दिनांक 2011 में एक अधिसूचना जारी की थी, जिसके अनुसार वैध झोपडे से 1995 के बाद खरीदने वाले दूसरे पर पुनर्वसन योजना लाभ नहीं मिलने की तलवार लटकी हुई थी.

गौरतलब है कि इस समस्या को गंभीर मानते हुए और स्लम क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने अंतिम अधिसूचना करने का निर्णय लिया है जिसके अनुसार एक जनवरी 1995 के पूर्व के संरक्षण पात्र झोपड़ों के हस्तांतरण को नियमित करने जैसा लोकाभिमुख झोपड़ी हस्तांतरण कानून (स्लम ट्रांस्फर पॉलिसी) ऐसा झोपड़पट्टी धारकों का झोपड़पट्टी पुनर्वसन योजना में हक निश्चित करने का निर्णय लिया है. सरकार ने कहा कि इसके चलते झोपड़पट्टी मुक्त मुंबई शहर बनाने में मदद मिलेगी.

1995 के पूर्व के बने झोपड़ों को खरीदनेवाला व्यक्ति कानूनी दांवपेंच की वजह से उलझा हुआ था. लाखों झोपड़ावासी इस दर्द को झेल रहे थे. सालों से झोपड़ों के ट्रांसफर के इंतजार में बैठे झोपड़ावासी आघाड़ी सरकार के इस निर्णय से बेहद प्रसन्न हैं. इस निर्णय से लोकसभा में कांग्रेस-राकांपा को मुंबई में अवश्य फायदा मिलेगा. सरकार के इस फैसले से लाखों मुंबईकरों को बड़ी राहत मिलेगी. झोपड़ावासियों में सरकार के इस निर्णय के बाद हर्ष का माहौल है.

Read More »
 
Delievered to you by Feedamail.
Unsubscribe

Tuesday, February 25, 2014

FeedaMail: Pits News Paper

feedamail.com Pits News Paper

फरवरी के आखिर या मार्च के पहले हफ्ते में लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान

नई दिल्ली : भारत एक लोकतंत्र सरकार है दुनिया में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज होती जा रही है. चुनाव आयोग संभवत: फरवरी के अंत या मार्च में इसकी तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी. इस चुनावों के अनुसार देश के 810 मिलियन वोटरों को अपने मताधिकार का स्वतंत्र और निष्पक्ष उपयोग करने में सक्षम बनाने के लिए 11 लाख से अधिक लोगों की मौजूदगी दी जाएंगी. देशभर में कई मतदान केंद्रों में करीब 15 लाख इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव कई चरणों में संपन्न किए जाने की उम्मीद है और गर्म राज्यों में मतदान की तारीख संभवत: अप्रैल और मई के पहले हफ्ते में रखेगा दूसरी तरफ उत्तरी और पहाड़ी क्षेत्रों में  मई के पहले हफ्ते से लेकर बीच मई तक मतदान की तारीख रखी जाएगी और वोटों की गिनती का काम 15 मई से 20 मई के बीच में तारीक रखी जा रही है.

Read More »

ऑफिस में भी करें घर जैसा महसूस, लगाएं लक्की प्लांट

हमघर का हर कोना अपने हाथों से सजाते हैं, परंतु ऑफिस को डेकोरेट करने की जिम्मेदारी हम मैनेजमेंट पर ही थोप देते हैं. हमें अपने ऑफिस में जैसा भी डेस्क मिलता है, हम उसी से काम करने लगते हैं. उसे कभी सजाने या बेहतर दिखाने की कोशिश नहीं करते. इसका परिणाम यह होता है कि कुछ समय बाद हम उस माहौल औरवर्क रूटीन से बोरियत महसूस करने लगते हैं.

आईए आपको बताते है कि अपने ऑफिस में अपने डेस्क पर लकी प्लांट लगाकर आप कैसे अच्छा महसूस कर सकते हैं और काम मे नई उत्साह भी ला सकते हैं.

ऑफिस में पौधा लगा कर देखें: यह बात तो हम सभी मानते हैं कि यदि घर के अंदर हरे पौधे लगा दें, तो वह रूमपूरा दिन फ्रेश बना रहता है. हरे पौधों को देख कर दिल और दिमाग दोनों हीखुश रहते हैं  और साथ में कमरा भी सुंदर दिखता है. इसी तरह से क्या आपनेकभी सोचा है कि यदि ऑफिस में भी पौधे होते तो कितना अच्छा होता. ऑफिस एक ऐसी जगह है, जहां पर आप अपने दिन का आधे से ज्यादा समय गुजारतेहैं. इस दौरान आपको स्ट्रेस, टेंशन और तनाव से भी गुजरना पड़ता है, इसलिए आपएक छोटा सा बदलाव कर के अपनी ऑफिस में थोड़ा-बहुत अंतर ला सकती हैं.

लक्की प्लांटलगाएं: पौधा कैसा और कौन-सा होना चाहिए इस बात पर थोड़ा गौर जरूर करें. माना जाताहै कि ऐसे कई इनडोर प्लांट हैं, जिन्हें घर या ऑफिस डेस्क पर रखने सेपॉजिटिव एनर्जी मिलती है और काम में सफलता मिलती है. आजकल तो ऑफिस में पौधेरखने का चलन बहुत तेजी से बढ़ गया है. अगर आप भी अपने ऑफिस डेस्क पर पौधेसजाना चाहते हैं, तो कोई ऐसा-वैसा पौधा लगाने की अपेक्षा लक्की प्लांटलगाएं, जिससे आपकी किस्मत भी चमक उठे.

बैंबू: फेंगशुई के अनुसार बैंबू का पेड़ रखने से जहां किस्मत जागती है, वहीं पैसाभी आता है. इसे ऑफिस डेस्क पर रखने से मानसिक तनाव कम होता है, कलात्मकप्रतिभा और आत्मविश्वास बढ़ता है.

जेड प्लांट: इसे अपनी डेस्क पर रखें,यह ऑफिस में आपकी समृद्धि बढ़ाएगा. इसका अर्थ यहहै कि यह जिस तरह से बढ़ता है, उसी तरह से आपको भी ऑफिस में बढऩे का मौकादिलाता है.

मनी प्लांट: यह बहुत ही आम-सा पौधा है, यह आपके लिए लक्की साबित हो सकता है क्योंकि यहअच्छी सेहत, लंबे जीवन, पैसा और समृद्धि लाने का संकेत देता है. यह आपकेजीवन में पैसों की भरमार करता है.

स्नेक प्लांट: स्नेक प्लांट के बारे में कहा जाता है अपने चारों ओर से जहरीली गैसों को खींच लेताहै. यह आपके चारों ओर प्राकृतिक स्वच्छ हवा फैलाने में मदद करता है.

ड्रासाइना: यह आपके ऑफिस के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि फेंगशुई केअनुसार इसमें लकड़ी और आग के तत्व हैं. ये आपकी ऊर्जा को प्रोत्साहित करतेहैं.

Read More »

अंतिरम बजट 2014 हुआ पेश

नई दिल्ली : आम चुनाव से ठीक पहले वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने लोकसभा में अंतरिमबजट पेश कर दिया है. उन्होंने इनकम टैक्स की दरों में कोई बदलाव नहीं किया, हालांकि कई प्रॉडक्ट पर एक्साइज ड्यूटी घटाकर आम आदमी को राहत जरूर दी. यहबजट चार महीने के लिए है. लोकसभा चुनाव के बाद नई सरकार पूर्ण बजट पेशकरेगी.

आइए आपको बताते हैं अंतरिम बजट में क्या-क्या निकला है. इससे किसको फायदा मिला, किसको नुकसान हुआ और कौन सी चीज हुई महंगी और कौन सस्ती.

रक्षा बजट में 10 प्रतिशत बढोत्तरी: चुनाव से पहले फौजियों के वोटों को अपने हक में करने के लिए बडा कदम उठातेहुए सरकार ने उनकी वर्षों पुरानी समान रैंक, समान पेंशन की मांग स्वीकारकर ली और रक्षा बजट दस प्रतिशत बढाकर 2 लाख 24 हजार करोड़ करने की घोषणाकी. चिदम्बरम ने अंतरिम बजट पेश करते हुए बताया कि समान रैंक पेंशन की मांगबहुत भावनात्मक मुद्दा थी जिसे स्वीकार कर लिया गया है और इसे 2014 सेलागू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि रक्षा बजट में बीस हजार करोड़ कीबढोत्तरी की गई है. पिछले साल का रक्षा बजट दो लाख तीन हजार करोड़ था जिसेअब दो लाख 24 हजार करोड़ कर दिया गया है.

खाद्य मुद्रास्फीति अभी भी चिंता का विषय: चिदंबरम ने कहा कि सरकार और आरबीआई दोनों ने मुद्रास्फीति कम करने केलिए साथ-साथ काम किया है पर खाद्य मुद्रास्फीति का 8.8 प्रतिशत पर रहनाचिंता का विषय है. उन्होंने 2014-15 के अंतरिम बजट प्रस्ताव में कहा कि, 'सरकार और आरबीआई दोनों ने साथ-साथ(मुद्रास्फीति कम करने के लिए) कामकिया है. हमारी कोशिश बेकार नहीं गई लेकिन अभी कुछ दूरी तय करनी बाकी है.'

राजकोषीय घाटा सीमित रखा जाएगा: सरकार ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के लिए राजकोषीय घाटे को सकल घरेलूउत्पाद के 4.6% तक सीमित रखा जाएगा जो 4.8% के पहले केअनुमान से भी कम है. वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने संसद में पेश अंतरिमबजट में कहा कि, 'एक अच्छी खबर से शुरुआत करना चाहता हूं. वित्त वर्ष 2013-14 के लिए राजकोषीय घाटे को 4.6% तक सीमित रखा जाएगा जो पिछले साल तयलक्षमण रेखा से काफी कम होगा.'

बिजली उत्पादन क्षमता दोगुनी होकर 2.34 लाख मेगावाट: चिदंबरम ने संसद में अंतरिम बजट(2014-15) भाषण में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, 'भारत की बिजली उत्पादन क्षमता दस साल पहले(2004 में) 1,12,700 मेगावाट थी जो अब बढ़कर 2,34,600 मेगावाट हो गई है.' उनके अनुसार मौजूदा वित्त वर्ष में ही 29000 मेगावाट से अधिक अतिरिक्त बिजलीउत्पादन क्षमता हासिल की गई है. उल्लेखनीय है कि बिजली सचिव प्रदीप कुमारसिन्हा ने पिछले सप्ताह विश्वास जताया था कि सरकार 2017 तक अतिरिक्त 1,18,000 मेगावाट क्षमता हासिल कर लेगी.

कृषि ऋण 7 लाख करोड़ रुपए के पार होगा: चिदंबरम ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में कृषि ऋण 7,00,000 करोड़ रुपए केपार होने तथा कृषि निर्यात 45 अरब डॉलर से अधिक रहने का अनुमान है. वित्तवर्ष 2014-15 का अंतरिम बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि, 'हमें कृषि केशानदार प्रदर्शन को लेकर गर्व है, कृषि ऋण 7,35,000 करोड़ रुपए पहुंचने काअनुमान है जो 7,00,000 करोड़ रुपए के लक्ष्य से अधिक है.' चिदंबरम ने यहभी कहा कि कृषि निर्यात चालू वित्त वर्ष में 45 अरब डॉलर को पार कर सकता हैजो 2012-13 में 41 अरब डॉलर था.

चिदंबरम ने कहा कि कृषि वृद्धि दर में अच्छी वृद्धि की उम्मीद का कारणविभिन्न फसलों का बंपर उत्पादन का अनुमान है. उन्होंने कहा कि, 'वित्त वर्ष 2012-13 में खाद्यान उत्पादन 25.5 करोड़ टन रहा. चालू वित्त वर्ष में इसके 26.3 करोड़ टन रहने की उम्मीद है. गन्ना, कपास, दलहन, तिलहन का रिकार्डउत्पादन की उम्मीद है.' बेहतर मानसून के कारण खाद्यान उत्पादन में अच्छीवृद्धि की उम्मीद है.

विनिमय दर में स्थिरता आई है: सरकार के अनुसार भारतीय मुद्रा का प्रदर्शन अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओंकी करेंसी के मुकाबले बेहतर रहा है और विनिमय दर में स्थिरता आई है. वैश्विक हालात में उतार-चढ़ाव से पूंजी प्रवाह का जोखिम बढ़ा और अमेरिकीफेडरल रिजर्व की पिछले साल मई में राजकोषीय प्रोत्साहन धीरे-धीरे वापसलेने की घोषणा से रुपए का मूल्य बुरी तरह प्रभावित हुआ. वित्त वर्ष 2014-15 के लिए पेश अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि, 'सरकार, आरबीआई और सेबी ने पूंजी प्रवाह को बढ़ाने ओर विदेशी मुद्राबाजारमें स्थिरता लाने के लिए कई पहल किए.'

अर्थव्यवस्था इस समय अधिक स्थिर: चिदंबरम नेकहा कि सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की बदौलत दो साल पहलेके हालात के मुकाबले अर्थव्यवस्था इस समय अधिक स्थिर है और चालू वित्त वर्षकी दूसरी छमाही में विकास दर अधिक रहेगी. वहीं तेलंगाना मुद्दे पर भारी हंगामेऔर नारेबाजी के बीच चिदंबरम ने लोकसभा में 2014-15 का अंतरिम बजट पेश करतेहुए कहा कि, '2013-14 की पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद में गिरावट कोकाबू में कर लिया जाएगा और दूसरी तिमाही में वृद्धि चक्र बदलेगा 2013-14 कीतीसरी तथा चौथी तिमाही में कम से कम 5. 2 प्रतिशत की वृद्धि दर रहेगी.'

उन्होंने कहा कि, 'यूपीए सरकार की पिछले 10 साल की सकल घरेलू उत्पाद वृद्धिपिछले 33 वर्षों की 6.2% की वृद्धि से उपर है. यूपीए-1 में यहवृद्धिदर 8.4% थी जबकि यूपीए-2 में 6. 6%.' चिदंबरम ने कहाकि, '2014-15 में अनुमानित योजना व्यय 5, 55, 322 करोड़ रुपए है.यह लगभगपिछले वर्ष के बराबर है. गैर योजना व्यय में मामूली वृद्धि की गई है और यह 12, 07, 892 करोड़ रुपए अनुमानित है. उन्होंने बताया कि, '2013-14 के लिएवित्तीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद के 4.6% पर नियंत्रित कर लिया जाएगाऔर 2014-15 में यह 4.1% रहेगा.

अंतरिम बजट में नया कर नहीं: चिदंबरम ने आम चुनावों से पहले अंतरिम बजट पेश करते हुए कोई नया कर नहींलगाया और देश में विनिर्माण गतिविधियों को गति देने तथा घरेलू मांग बढानेके उद्देश्य से कार,मोबाइल, फ्रिज और एयरकंडिशनर को सस्ता करने की घोषणाकी. चिदंबरम ने भारी शोर शराबे के बीच वर्ष 2014-15 के लिए अंतरिम बजट पेशकिया. बजट में रक्षा व्यय में 10% की बढोतरी, एक रैंक एक पेंशन कोमंजूरी, शिक्षा ऋण में राहत देने, महिलाओं, अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जाति केलिए विशेष प्रावधान की घोषणा की गई.

चालू खाते का घाटा 45 अरब डॉलर रहने की संभावना: चिदंबरम ने कहा कि देश का चालू खाते का घाटा(सीएडी) मौजूदा वित्त वर्षमें 45 अरब डॉलर रहेगा जो 2012-13 के रिकार्ड उच्च स्तर से काफी नीचे है. चिदंबरम ने संसद में पेश अंतरिम बजट में कहा कि, 'सीएडी चालू वित्त वर्ष में 45 अरब डॉलर रहेगा जो पिछले साल 88 अरब डॉलर पहुंच गया था.' वित्त मंत्रीने यह भी कहा कि चालू वित्त वर्ष की समाप्ति तक विदेशी मुद्रा भंडार मेंलगभग 15अरब डॉलर की वृद्धि की उम्मीद है. वित्त वर्ष 2013-14 के पहले छहमहीने(अप्रैल-सितंबर) में सीएडी घटकर 26.9 अरब डॉलर(सकल घरेलू उत्पाद का 3.1%) रहा जबकि 2012-13 में यह 37.9 अरब डॉलर(जीडीपी का 4.5%) था.

सरकार और रिजर्व बैंक दोनों ने सोने का आयात कम करने के लिए कई कदम उठाएहैं. पिछले वित्त वर्ष 2012-13 में सीएडी बढऩे का एक प्रमुख कारण था. चिदंबरम ने यह भी कहा कि देश का निर्यात 2013-14 में 326 अरब डॉलर तक पहुंचसकता है जो 2012-13 में 304.5 अरब डॉलर था. उन्होंने कहा कि निर्यात औरआयात दोनों में मजबूत वृद्धि की संभावना है.

Read More »

धनुराशि के लिए कैसा रहेगा नया साल

आने वाला नया साल आपके लिए और आपके परिवार के लिए कैसा होगा यह जानने की उत्सुकता प्रत्येक व्यक्ति को होती है। चन्द्र राशि के आधार पर आपको यह बताने की कोशिश कर रहा है कि आने वाला साल आपके लिए कैसा होगा। आमतौर पर राशि की गणना सूर्य और चन्द्र राशि के आधार पर होती है लेकिन भारतीय पराशर ज्योतिष में चन्द्र राशि को ही मान्यता है और जातक का नाम भी चन्द्र राशि के आधार पर ही तय होता है। यदि आपका नाम  ये, यो, भा, भी, भू, ध, फ, ढ, भे से शुरू होता है तो आपकी चन्द्र राशि धनु है। धनु राशि के लिए आने वाला साल कुछ ऐसा रहेगा।

जनवरी
मासारम्भ में सूर्य चन्द्र, बुध आदि ग्रहों का संचार, गरू की शुभ तथा मंगल शनि की अशुभ दृष्टियां पड़ रही हैं। परिवार में शुभ एवं मंगल कार्य पर धन का खर्च होगा। उच्च प्रतिष्ठित लोगों में मेल जोल बढ़ेगा। शनि की दृष्टी होने से बनते कामों में विध्न , मानसिक तनाव और धन का अपव्यय होगा।

फरवरी
इस राशि पर गुरू की स्वगृही दृष्टि होने से धन लाभ, स्त्री एवं संतान सुख मिलेगा उच्चप्रतिष्ठित लोगों से संबंध बनेंगे परंतु शनि की अशुभ दृष्टि के कारण प्रत्येक कार्य में अड़चनें, अनावश्यक घर्च रहेंगे। 20 फरवरी के पश्चात मानसिक तनाव, परिवारिक उलझनें एवं विदेशी कार्यों में विध्नों के संकेत हैं।

मार्च
राशिस्वामी गरु की स्वगृही दृष्टि होने से कुछ रूके हुए कार्यों में सिद्धि प्राप्त होगी। स्त्री व संतान सुख मिलेगा। परिवार में शुभ मंगल कार्य भी संपन्न होंगे परंतु शनि की तृतीय दृष्टि होने से मानसिक तनाव, बनते कामों में विध्न, स्वास्थ्य ढीला एवं आर्थिक उलझनों के कारण मन परेशान रहेगा। चोटादि का भय भी रहेगा।

अप्रैल
शनि की दृष्टि के कारण मानसिक तनाव, असमंजसपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद सफलता एवं लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। किसी से लेन देन करते समय विवाद उत्पन्न होगा। अधिकतर समय व्यर्थ के कामों में व्यतित होगा। धार्मिक कार्यों की ओर रूचि रहेगी।

मई
राशि पर गुरू एवं शनि की दृष्टियां होने से शुभाशुभ प्रभाव होंगे। पूर्वार्द्ध भाग में धन लाभ व सुख के साधनों में वृद्धि होगी। धर्म कर्म की ओर रूचि भी होगी परंतु आकस्मिक खर्चों के कारण घरेलू उलझनें व परेशानियां होंगी।

जून
गुरू, मंगल एवं शनि की संयुक्त दृष्टियां पड़ रही है। व्यवसाय में नए लोगों से मेल मिलाप होगा। परिवार में शुभ एवं धार्मिक कार्यों पर खर्च होगा। तीर्थ स्थल की यात्रा भी होगी। 19 जून से गुरू अष्टमस्थ होने से व्यर्थ की भागदौड़ अधिक रहेगी।

जुलाई
राशिस्वामी गरु उच्चस्थ होने के कारण व्यवसाय में धन लाभ एवं उन्नति के अवसर तो मिलेंगे परंतु मान प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। 13 जुलाई तक मंगल की इस राशि पर चतुर्थ दृष्टि पड़ने से स्वभाव में क्रोध की भावना अधिक रहेगी। मासांत में खर्च भी बढ़ चढ़ कर होंगे।

अगस्त
मासारम्भ में राशिस्वामी गरु उच्चराशिस्थ होकर अस्तंगत है, फलस्वरूप मास के शुरू में बनते कामों में अड़चने रहेंगी। धन लाभ भी अल्प रहेगा। खर्चों में अधिकता होगी। 5 अगस्त के उपरांत गुरू पूर्व दिशा में उदित होगा। बिगड़े कामों में सुधार होगा। आय के साधनों में वृद्धि होगी। मासान्त में कोई शुभ समाचार मिलेगा।

सितम्बर
राशिस्वामी गरु अष्टम भाव में होने से विदेश संबंधी कार्यों में विध्न तथा आर्थिक उलझनों के कारण व्यवसायिक क्षेत्रों में लाभ प्राप्त करने में कठिनाई होगी। उत्तरार्ध में किसी विशेष कार्य के बन जाने से खुशी मिलेगी परंतु भुमि जायदाद संबंधी मतभेद दूर होने में विलम्ब होगा।

अक्तूबर
मासारम्भ में आय के साधन बनते रहेंगे। विदेशी संबंधियों के सहयोग से धन लाभ एवं आयात निर्यात कार्य की योजना बनेगी। 18 अक्तूबर से मंगल का संचार होने से अत्यधिक खर्च एवं स्वास्थ्य कुछ ढिला रहेगा। परिवार में कुछ मनमुटाव भी रहेगा। स्वभाव में तेजी रहेगी। श्री दुर्गा कवच का पाठ करना शुभ रहेगा।

नवम्बर
2 नवम्बर से शनि की साढ़सति के प्रभाव से बनते कामों में विध्न, विदेश संबंधी कार्यों पर धन का खर्च अधिक होगा। राशि स्वामी गुरू अष्टम में एवं मंगल की नीच दृष्टि होने से स्वास्थ्य हानि, शरीर कष्ट एवं मन में अशांति रहेगी। श्री शिव पूजन करना शुभ होगा।

दिसम्बर
शनि की साढ़सति के प्रभाव से व्यवसाय के क्षेत्र में अनेक उतार चढ़ाव एवं परिवर्तनों का सामना करना पड़ेगा। वृथा भागदौड़ एवं धन का खर्च शुभ कामों पर होगा। उत्तरार्द्ध भाग में आर्थिक स्थिति में सुधार एवं उन्नति के योग हैं परंतु पेट विकार से परेशानी होगी।

मकर राशि का पूरे साल का राशिफल अगले हफ्ते दिया जाएगा.

Read More »

बच्चन होने कारण ऐश्वर्या ने मुझ से शादी नहीं की – अभिषेक बच्चन

मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि) : करण जौहर के शो कॉफी विथ करण में पहुंचे बॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन का कहना है कि बच्चन होने के कारण ऐश्वर्या राय ने उनसे शादी नही की है.

गौरतलब है कि अभिषेक के अनुसार ऐश्वर्या दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला है और उनकी अभिषेक के साथ कोई तुलना नही की जा सकती है. ऐश्वर्या इतनी खूबसूरत होने के बावजूद काफी डाउन टु अर्थ है और अन्य की तरह आम इंसान है.

अभिषेक ने कहा कि, 'ऐश्वर्या ने मुझसे इसलिए शादी नहीं कि है किमैं फिल्म स्टार हूं, या बच्चन हूँ. मैने भी ऐश्वर्या से इसलिए शादी नहीं कीहै कि वह धरती की सबसे खूबसूरत महिला और बहुत बड़ी स्टार हैं.'

Read More »

इंसानियत हुई शर्मसार, क्रूरता से की प्रेमी जोड़े की हत्या

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में कथित रूप से एक महिला के अवैध संबंधसे खफा ग्रामीणों ने उक्त महिला और उसके प्रेमी की पत्थरों सेमार-मारकर ‘संगसार’ हत्या कर दी. इस तरह की घटनाओं को देखकर लगता है कि इंसानियत का नामो निशान मिट गया है. लोग इस तरह से क्रूरता का प्रदर्शन कर रहे हैं कि मानवता शर्मसार हो जा रही है.

बता दें कि पाक दैनिक  द डॉन के अनुसार बलूचिस्तान के लोरालई जिले के मंजकई गांव में मानवता को शर्मसार करने की इस घटना को अंजाम दिया गया. सूत्रों के अनुसार एक मौलवी ने दोनों लोगों के खिलाफ फतवा जारी किया था. इन पर आरोप लगाया था कि दराज खान और उक्त महिला  के बीच अवैध संबंध है, जबकि दोनों पहले से किसी और से शादीशुदा हैं.

इन दोनों की ग्रामीणों ने पत्थरों से मारकर जान ले ली. दोनों के लिए फातिहा भी नहीं पढ़ा गया. दराज खान को कातोती क्षेत्र में दफनाया गया और महिला को उसके गांव में. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने गांव परछापा मारा और फतवा जारी करने वाले मौलवी और पत्थर मारकर हत्या करने वाले छह ग्रामीणों को गिरफ्तार किया. गांववालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस के हस्तक्षेप करने के बाद गांव से कई लोग फरार हो गए हैं.

Read More »

टाटा मोटर्स, जीएम घटाएंगी इंडिया वाहनों के दाम

नई दिल्ली : अंतरिम बजट 2014-15में वाहनों पर उत्पाद शुल्क घटाए जाने के बाद वाहनकंपनी टाटा मोटर्स और जनरल मोटर्स इंडिया ने घोषणा की कि वे अपने वाहनोंके दाम घटाएंगी. टाटा मोटर्स की एक प्रवक्ता के अनुसार वह उत्पाद शुल्कमें कटौती का लाभ निश्चित तौर पर ग्राहकों तक पहुंचाएंगे और वह कीमत में कटौती संबंधी ब्यौरे पर काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि यात्री एवं वाणिज्यिक वाहनों के विभिन्न वर्गों में उत्पाद शुल्क में कमी किया जाना एकबहुत ही सकारात्मक कदम है क्योंकि इनसे उपभोक्ताओं व ट्रांसपोर्टरों के लिए वाहन किफायती हो जाएंगे. जनरल मोटर्स इंडिया के उपाध्यक्ष पी. बालेंद्रन ने कहा कि, 'जीएम इंडिया अपने ग्राहकों को इसका लाभ देगी और कंपनी इस संबंध में कीमत कटौती को लेकर अध्ययन कर रही है.' वाहन उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए वित्त मंत्रीपी. चिदंबरम ने अंतरिम बजट 2013-14 में विभिन्न वर्गों के वाहनों पर उत्पादशुल्क में कटौती की घोषणा की है. बजट प्रस्ताव के मुताबिक, छोटी कारों, स्कूटर, मोटरसाइकिल व वाणिज्यिक वाहनों पर उत्पाद शुल्क 12 प्रतिशत सेघटाकर 8 प्रतिशत कर दिया गया है. वहीं एसयूवी पर 30% की जगह अब 24% उत्पाद शुल्क लगेगा.

इसी तरहबड़ी कारों पर उत्पाद शुल्क 27% की जगह 24% होजाएगा. वहीं मध्यम आकार वाली कारों पर उत्पाद शुल्क 24% से घटकर 20% रह जाएगा. उत्पाद शुल्क में यह कटौती 20 जून, 2014 तक प्रभावी रहेगी. मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ के. आयुकावा के अनुसार वित्त मंत्री की इस घोषणा का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है. उन्हें उम्मीद है कि इससे मांग में तेजी बहाल होगी और लोग वाहन खरीदने कोप्रोत्साहित होंगे.

सोसाइटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम)के अध्यक्ष विक्रम किर्लोस्कर ने कहा कि, 'उत्पाद शुल्क में कटौती से कीमतें नीचे आएंगी जिससे उपभोक्ताओं की धारणा में सुधार आएगा और उम्मीद है कि इससे वाहनों की मांग बढ़ेगी.'

Read More »

आम आदमी पार्टी के कार्यालय में एनसीपी कार्यकर्ताओं का हमला

मुंबई(पिट्स प्रतिनिधि):वर्तमान समय में सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए आम आदमी पार्टी(आप)चुनौती बन गई है. गौरतलब है कि आए दिन देश के नेताओं तथा राजनीतिक पार्टियां आप पर जुबानी हमले करती नजर आती है. महाराष्ट्र में एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मौजूदगी में गत शनिवार को आप केकार्यालय पर हमला किया.सवाल अब यह उठ रहा है कि अगर कोई पार्टी दूसरे पार्टी पर आरोप करती है तो उस पार्टी का दायित्व है यह उसे अहिंसा के मार्ग से जवाब दे परंतु अब संतो की भूमि पर सवालों का जवाब हमले से दिया जानेवाला है?

बता दें कि पिछले दिनों आप पार्टी की नेता अंजली दमानिया ने बिजली विभाग से जुड़े 22 हजार करोड़ के घोटाले की बात को सामने रखा. इस घोटाले के आरोप सेनॅशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के ईमानदारी पर सीधा सवाल खड़ा हो रहा है. इसी बात से क्षुब्ध एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने अंधेरी, चकाला स्थित आप के कार्यालय पर हमला किया और अरविंद केजरीवाल के पोस्टरों को जलाया.पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासतमें लिया.

इस घटना के संबंध में जब आप पार्टी के नेता मयंक गांधी से हमारे प्रतिनिधि ने पूछा कि इस घटना के प्रतिक्रिया में आप क्याकरेंगे तो उन्होंने कहा कि, 'हम सज्जन लोग है, ऐसे वारदात हमें शोभा नहीं देती और हमतो झाड़ू लेकर उनके कार्यालय पर जाएंगे और बाहर झाड़ू मारेंगे और कहेंगे कि थोड़ा सुधर जाओ. यह देश कीसबसे भ्रष्ट पार्टी है और उन्हें तकलीफ तो होगी ही जब हमारे जैसी ईमानदार पार्टी आएगी. हम उनके दर्द को समझते हैं. सब बौखला गए हैं.'

हालांकि यह सोचने की बात है कि इस तरहके वारदात बिना वरिष्ठ नेताओं के आज्ञा के बिना तो नहीं होते हैं? तो क्या महाराष्ट्र की राजनीति का स्तर इतना नीचे गिर गया है कि अब राजेनेता एकदूसरे के कार्यालयों पर हमला करने लगे हैं?

Read More »
 
Delievered to you by Feedamail.
Unsubscribe