Monday, August 26, 2013

FeedaMail: Pits News Paper

feedamail.com Pits News Paper

ग्रेच्युटी और पेंशन रोकने का अधिकार किसी कोनहीं : सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायलय ने ग्रेच्युटी और पेंशन के संबंध में महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि पेंशन तो एक तरह से 'संपत्ति' है.कोर्ट के अनुसार विभागीय या आपराधिक कार्यवाही लंबित होनेके आधार पर सरकार इस अधिकार से कर्मचारी को वंचित नहीं कर सकती है. यह महत्वपूर्ण फैसला जजके.एस.राधाकृष्णन और जज ए.के.सीकरी की खंडपीठ नेकिया है.

इस खंडपीठ ने कहा कि एक कर्मचारी लगातार, निष्ठापूर्वक लंबी अवधि तक नौकरी करके ये लाभ अर्जितकरता हैइसलिए यह मेहनत से अर्जित लाभ है, जो एक कर्मचारी जमा करता है औरयह 'संपत्ति' जैसा ही है. जजों के अनुसार इस संपत्ति के अधिकार को संविधानके अनुच्छेद 300-ए के प्रावधानों के अनुरूप कानूनी प्रक्रिया का पालन किए बगैर उससे नहीं लिया जा सकता है. गौरतलब है कि कोर्ट ने झारखंड हाई कोर्ट के फैसले केखिलाफ राज्य सरकार की अपील खारिज करते हुए यह व्यवस्था दी.

उल्लेखनीय है कि हाई कोर्ट ने जीतेन्द्र कुमार श्रीवास्तव नाम के सेवानिवृत्त कर्मचारी कीबकाया राशि का भुगतान करने का निर्देश दिया था. राज्य सरकार ने उसके खिलाफआपराधिक मामले लंबित होने के आधार पर ये भुगतान रोक लिए थे. जजों ने कहा कि,'हमारी राय है कि संविधान के अनुच्छेद 31(1) के तहत पेंशन प्राप्त करनाश्रीवास्तव का अधिकार है और एक सरकारी आदेश के तहत इसे रोकने का राज्य कोअधिकार नहीं है.'

कोर्ट ने यह भी कहा कि श्रीवास्तव को पेंशन के अधिकार से वंचित करने संबंधी 12 जून, 1968 का आदेश संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (एफ) और अनुच्छेद 31 (1) केतहत उसके मौलिक अधिकार को प्रभावित करता है. कानूनीव्यवस्था के बगैर किसी व्यक्ति को उसकी पेंशन से वंचित नहीं किया जा सकता.

गौरतलब है कि राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के31अक्टूबर, 2007के आदेश को चुनौती दी थी. हाईकोर्ट ने कहा था कि बिहार पेंशन नियमों के तहत सरकार को विभागीय याआपराधिक कार्यवाही लंबित होने के दौरान ग्रेच्युटी और पेंशन रोकने काअधिकार नहीं है. कोर्ट ने यह भी कहा था कि सरकार को कार्यवाही के दौरान याकार्यवाही पूरी होने के बाद छुट्टियों की एवज में देय राशि रोकने का अधिकारनहीं है.हाई कोर्ट ने याचिकाकर्ता की याचिका पर यह व्यवस्था दी.

उल्लेखनीय है कि यह कर्मचारी रांचीमें 2002में सेवानिवृत्त हुआ था और चाहता था कि उसकी आंशिक पेंशन और अन्यदेय राशि का भुगतान किया जाए. इस कर्मचारी ने बिहार सरकार के पशुपालन औरमतस्य विभाग में 1966 में नौकरी शुरू की थी. इसके खिलाफ 1990और 1991 केदौरान वित्तीय अनियमित्ताओं के आरोप में 1996 में भारतीय दंड संहिता औरभ्रष्टाचार निवारण कानून के तहत दो मामले दर्ज किए गए थे. झारखण्ड राज्य केगठन के बाद याचिकाकर्ता इन दो मामलों में आपराधिक कार्यवाही लंबित होने केदौरान ही इस राज्य का कर्मचारी हो गया था. याचिकाकर्ता के 2002 मेंसेवानिवृत्त होने पर सरकार ने उसकी 90फीसदी तदर्थ पेंशन मंजूर की जबकि दसफीसदी पेंशन और निलंबन अवधि का वेतन लंबित आपराधिक कार्यवाही का निबटाराहोने के आधार पर रोक लिया था.

Read More »

ऐश्वर्या राय मनाती हैं आम लोगों की तरह रक्षाबंधन

मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि):ऐसा हम नहीं बल्कि खुद बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री ऐश्वर्यारायबच्चनका कहना है कि वह भी आम लोगों की ही तरह ही रक्षाबंधन का त्योहार मनातीहैं.

आपको बता दें कि ऐश्वर्यालोढा समूह के 'द पार्क संकुल' परियोजनाका अनावरण करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत की.इसअवसर पर जब उनसे संजय लीला भंसाली की नई फिल्म 'रामलीला' में अभिनय करने के संबंध मेंपूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में फिल्म के निर्माता और निर्देशक ही घोषणाकरेंगे.

Read More »

ऋतिक रोशन बहन की एक मुस्कान के लिए कुछ भी कर सकते हैं

मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि) : रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के रिश्ते के लिए जाना जाता है. भाई-बहन का रिश्ता अपने आप में अनोखा रिश्ता होता है. इस अनोखे और खूबसूरत रिश्ते में सब भाई अपनी-अपनी बहनों से बेहद प्यार करते हैं. हालांकि कुछभाई ऐसे भी हैं जो अपनी बहन की खुशी के लिए कुछ भी कर सकते हैं और ऐसे ही भाईयों में शामिल हैं बॉलीवुड के सूपरमैन डुग्गू यानी ऋतिक रोशन.

ऋतिकके अनुसार उनकी बहन की एक मुस्कान ही उनके लिए सब कुछ है.ऋतिक काकहना है कि वह जब भीमुस्कराती हैं उनकी जिंदगी में जैसे बहार आ जाती है. वहीं बहन सुनैना भी अपने भाई से बहुत लगाव रखती हैं. ऋतिक की हर छोटीबड़ी बात और तोहफ को संभाल कर रखती हैं.

Read More »

'ढूंढ'(दमिस्टेरियस सर्च) फिल्म जल्द प्रदर्शित होगी सिनेमाघरों में…

 

मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि) : मुंबई को फिल्मों का गढ़ माना जाता है ,ऐसी ही एक कंपनी है जो इंटरटेनमेंट की दुनिया में अपना मकाम बनाई हुई, ऑर्गन इन्टरटेन्मेन्ट कंपनी जल्द ही 'ढूंढ'(द मिस्टेरियस सर्च)फिल्म को रिलीज करनेवाली है. कॉमेडी और सस्पेंस विषय पर अधारित इस फिल्म की शूटिंग उत्तरप्रदेश के लखनऊ, अयोध्या, फैजाबाद और आसपास के कई गांवों के क्षेत्र में की गई है. इस फिल्ममें उन कलाकारों को काम करने का मौका दिया गया है जो उत्तरप्रदेश के स्थानीय कलाकार हैं. जिससे वहां के कलाकारों को रोजगार प्राप्त हुआ है. ढूंढ फिल्म के लिए जो संवाद उत्तर प्रदेश की कुछ भाषा में चाहिए था वह मकसद भी पूरा हुआ है. इस फिल्म के निर्माता और निर्देशकस्वदेश मिश्रसे हमारे प्रतिनिधि ने इस फिल्म के बारे में बात कि, उनका कहना था कि,'यह फिल्म लोगों का भरपूर मनोरंजन करेगी ,इसमें कॉमेडी के अलावा सस्पेंस भी है इसलिए दर्शक इसे खूब पसंद करेंगे. क्योंकि आज के खराब हालात देखते हुए लोग हंसना भूल गए हैं इसलिए लोगों को हंसाना और उनके जीवन में थोड़ी बहुत खुशियां लेकर आना यह छोटा सा प्रयास करना चाहता हूं.'

इस फिल्म के गीत प्रसिद्ध लेखक और गीतकार प.किरन मिश्र ने लिखे हैं और इसको सिंह ब्रदर्स ने संगीत दिया है. इसमें कलाकार के रूप में कुमार संभव साहू, अनंगत्रिपाठी, अरविंद अग्रवाल, चंद्र पांडे, आशीष अग्रवाल, सौमित्र मिश्र, लल्लन लहरी, संदीप, अमित मिश्र, प्रवीन शास्त्री, आशुतोष मिश्र और शैलेश साहू ने काम किया है.

Read More »

चीन ने तीन साल में की 600 बार घुसपैठ

नई दिल्ली:पिछले कुछ दिनों में चीनी सैनिकों की दखलअंदाजी भारतीय सरहदों में काफी देखी गई. इतना ही नहीं चीनी सैनिकों ने कई बार भारतीय सीमाओं को लांघकर उसमें घुसपैठ करने की कोशिश की. गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के जगत प्रकाश नाडा ने राज्यसभा में अरूणाचल प्रदेशमें घुसपैठ का मुद्दा उठाते हुए आरोप लगाया कि चीन ने तीन साल से देश कीसीमा पर 600बार घुसपैठ की है. नाडा ने शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठायातो उनकी पार्टी के सांसद बलवीर पुंज तथा समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवालसमेत कांग्रेस के भी एक सांसद ने इसका समर्थन किया.

नाडा ने कहा कि चीन ने पिछले आठ महीने में हमारी सीमा पर 150बार घुसपैठ कीहै. उन्होंने कहा कि  इसबार भी 11अग्रस्त को चीनी सेना ने 20 किलोमीटर तकघुसपैठ की. बलवीर पुंज के अनुसारचीन हमेशा इस तरह की कार्रवाईकरता रहता है. उन्होने इस मुद्दे पर नियम 267 के तहत नोटिस भी दे रखा है. उनका कहना है कि यहकेवल शून्यकाल का मुद्दा नहीं है.

Read More »

दिल्ली गैंगरेप मामले में नाबालिग पर फैसला 31 अगस्त को

नई दिल्ली : पिछले साल 16 दिंसबर को हुए सामूहिक बलात्कार औरलूटपाट की घटनाके संबंध मेंकिशोर न्याय बार्ड ने नाबालिग आरोपी को लेकर फैसला 31 अगस्त तक टाल दिया है. गौरतलब है कि अगर नाबालिग आरोपी दोषी पाया जाता है तो उसे ज्यादा से ज्यादा तीन साल केलिए किशोर सुधार गृह भेजा जाएगा.

इस गंभीर अपराध में शामिल नाबालिग का मुकदमा सामान्य अदालतोंमें चलाए जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका याचिका दायर हुई थीजिसके चलते 4 अगस्त को न्यायिक बोर्ड ने अपना फैसला टाल दिया था. आपको बता दें कि इस आरोपीको लेकर देशभर में इस बात पर बहस छिड़ गई थी कि नाबालिग की उम्र सीमा 18सेघटाकर 16 कर दी जाए हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने इस मांग को खारिज कर दिया.

उल्लेखनीय है कि 16दिसंबर 2012को राजधानी दिल्ली में चलती बस में 23 साल कीछात्रा के साथ 6लोगों ने सामूहिक बलात्कार किया और फिर उसे मरा हुआ जानकरचलती बस से नीचे फेंक दिया. 13 दिन तक जिंदगी की जंग लडऩे के बाद पीड़ितलड़की नेसिंगापुर के अस्पताल में दम तोड़ दिया.दिल्ली गैंगरेप कांड केबाद कई सामाजिक संगठनों ने नाबालिग आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने कीमांग की थी. हालांकि देश के कानून के मुताबिक नाबालिग आरोपी को सख्त सजा नहींमिल सकती है.

Read More »

दिग्गज उद्यगोपति यूपीए सरकार की नाकामी से संयम खो रहे हैं

नई दिल्ली : दिग्गज उद्यगोपति सरकार की नाकामी पर अपना संयम खोते जा रहे हैं. इसी की वजह से 29जुलाई को प्रधानमंत्रीमनमोहन सिंह की ट्रेड और इंडस्ट्री पर काउंसिल में शामिल 20 कॉर्पोरेटलीडर्स में से 5 ने मीटिंग में हिस्सा भी नहीं लिया.गौरतलब है कि यह मीटिंगगिरते रुपए औरकरंट अकाउंट डेफिसिट के मुद्दे पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी.सूत्रों के अनुसार मीटिंग मेंशामिल हुए उद्योगपतियों ने सरकार की ढीली पॉलिसी को लेकर सवाल उठाए.

सूत्रों के अनुसार बजाज ऑटो के चेयरमैन राहुल बजाज ने प्रधानमंत्री सेसवाल किया कि सरकार कब देश के हितों के प्रति सजग होगी और उनके हितों कीरक्षा करेगी? वहीं भारती ग्रुप के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने काउंसिलको बताया कि कंपनी पर हाल ही में  टेलिकॉम डिपार्टमेंट की ओर से 650 करोड़रुपए की पेनल्टी लगाई गई है जो कि गलत है.

राहुल बजाज ने चीन जैसे देशों से कंज्यूमर गुड्स के बढ़ते आयात  काजिक्र किया और बताया कि इससे ट्रेड और करंट अकाउंट बैलेंस कमजोर हो रहा है. आपको बता दें कि इस मीटिंग में रतन टाटा,कुमार मंगलम बिड़ला,केशुब महिंद्रा,अनु आगा और किरण मजूमदार शॉ मौजूद नहीं थे.

Read More »

फिल्म 'सत्याग्रह' अण्णा हजारे के आंदोलन पर आधारित नहीं – प्रकाश झा

मुंबई(पिट्स फिल्मप्रतिनिधि) : फिल्मकार प्रकाश झा अलग अलग और ज्वलंत विषयों पर फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं. झा की आनेवाली फिल्म 'सत्याग्रह' को लेकर कई चर्चाएं मार्केट में हो रही हैं. हालां कि प्रकाश झा का कहना है कि उनकी फिल्म सत्याग्रह समाजसेवी अण्णा हजारे के भ्रष्टाचार के विरोधी आंदोलन पर आधारितनहीं है.

प्रकाश झा ने कहा कि, 'मुझे मेरी फिल्म 'सत्याग्रह' की प्रेरणा विश्व के विभिन्न देशों में हुए जन आंदोलनों से मिली है. अण्णा हजारे के लोकपाल को लेकर किए गए आंदोलन ने आम आदमी को एक दूसरे से जोड़ा लेकिन मेरीफिल्म में आंदोलन और उसका मकसद अलग है.'

प्रकाश झा ने कहा कि वहअण्णाके आंदोलन पर कुछ नहीं कहना चाहते और यह भी नहीं चाहते कि कोई उनकी फिल्म के बारे में अनुमान लगाए. उन्होंने कहा कि, 'अण्णा हजारेके आंदोलन के साथ इस फिल्म को जोडऩे का तर्क अनुचित है लेकिन मैं इस बारेमे कुछ नहीं कर सकता हूं.' उल्लेखनीय है कि सत्याग्रह फिल्म में अभिनेता अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अर्जुन रामपाल, मनोज वाजपेयी और करीना कपूर जैसे कलाकार नजर आएंगे. यहफिल्म 30 अगस्त को प्रदर्शितहोगी.

आपको बता दें कि प्रकाश झा ने मृत्युदंड, गंगाजल, अपहरण और राजनीति जैसी फिल्में बनाईं हैं.

Read More »

भारत ने चीन को दिया जवाब, लद्दाख में उतारा 'सुपर हक्र्युलस'

नई दिल्ली : चीन केबढ़ते हौसले को मद्देनजर रखते हुए लद्दाख में भारत ने चीन को पहली बार अपनी ताकत का एहसास करवाया है. गौरतलब है कि चीनसे लगातार मिल रही वार्निंग को नजरअंदाज करते हुए भारतीय वायुसेना ने 22 अगस्त को तड़के लाइन ऑफ ऐक्चुअल कंट्रोल(एलएसी)से कुछ ही दूर दौलत बेग ओल्डी सेक्टरमें  स्थित हवाई पट्टी पर अपना सी-130जे सुपर हक्र्युलस एयरक्राफ्ट उतारा. सूत्रों के अनुसार लद्दाख में चीन की बढ़ती घुसपैठ की घटनाओं के बाद सुपर हक्र्युलस को एलएसीके साथ उतारने को चीन को संदेश देने के तौर पर देखा जा रहा है.

आपको बता दें कि चीन को जैसे ही सुपर हक्र्युलस को लद्दाख भेजने की भनकलगीउसने विरोध जताना शुरू कर दिया था.चीन ने लद्दाख में सुपर हक्र्युलसको न उतारने के लिए भी भारत को चेताया था. हालांकि भारत ने चीन को ठेंगादिखाते हुए अपनी ही जमीन पर अपना विमान उतारा. वायुसेना के एक अधिकारी के अनुसार सुपर हक्र्युलस कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन तेजबीर सिंह और 'वेल्ड वाइपर्स' की टुकड़ी के साथ इस हवाई पट्टी पर उतरा. हालांकि बाद मेंये वापस हिंडन एयरबेस लौट गया.

उल्लेखनीय है कि अक्साई चीन इलाके के दौलत बेग ओल्डी सेक्टरकी यह हवाई पट्टी 16614 फीट(5065 मीटर) ऊंचाई पर है. दौलत बेग ओल्डीभारतीय सेना की बेहद अहम पोस्टहै.यह चीन की ओर जाने वाले पुराने सिल्करूट को जोड़ती है.गौरतलब है कि 1962मेंभारत-चीन युद्ध के दौरान भारतीय सेना ने यहबेस बनाया था. भारतीय वायुसेनाऔर भारतीय सेना ने मिलकर इस बेस को फिर सेऐक्टिवेट किया है. पिछले दिनों 43 साल बाद दो इंजन वाले एएन 32 एयरक्राफ्ट कोयहां उतारा गया.

Read More »

गाडिय़ोंके ऊपर सेलाल बत्ती हटाई जाए – सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली : दूर से ही जब लाल बत्ती वाली कोई गाड़ी सायरन देती हुई आतीहै तो पहचानने में देर नहीं लगता कि इस गाड़ी में कोई वीआईपी बैठा है. लेकिन अब लगता है कि सड़कों पर से लाल बत्ती वाली गाड़ियां गायब होनेवाली हैं. जी हां, वीआईपी गाडिय़ों में लाल बत्ती और सायरन पर सुप्रीम कोर्ट ने केन्द्र औरराज्य सरकारों से कहा कि सभी वीआईपी गाडियों से सायरन हटाए जाएंक्योंकियह नियमों के खिलाफ है.

गौरतलब है कि कोर्ट ने संकेत दिया है गाडिय़ों पर लाल बत्तियोंका दुरुपयोग रोकने के लिये शीघ्र ही आदेश पारित किया जायेगा. न्यायमूर्ति जी.एस.सिंघवी और न्यायमूर्ति वी.गोपाल गौड़ा की खंडपीठ ने कहाकि वीआईपी गाडिय़ों में लाल बत्ती और सायरन के इस्तेमाल से 'ब्रिटिश राज कीझलक' मिलती है. उल्लेखनीय है कि न्यायाधीशों ने सवाल किया कि जब गृह मंत्री के रूप में पी.चिदंबरम ने इस सुविधा से इनकार कर दिया था तो फिर मंत्रियों, नौकरशाहों औरनेताओं को ये सुविधायें क्यों दी जा रही हैं?

Read More »

सोनिया गांधी ने किया विरोध के बीच दिल्ली में खाद्य सुरक्षा योजना का शुभारंभ

ई दिल्ली : पिछले कुछ महीनों से खाद्य सुरक्षा योजनाको लेकर काफी बवाल मचा रहा. हालां कि कांग्रेसने आनेवाले चुनाव को मद्देनजर रखते हुए अपना पहला दाव खेल दिया है. सूत्रों के अनुसार गत मंगलवार को कांग्रेसने दिल्ली में खाद्य सुरक्षा योजना लागू कर दी है.कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के अनुसार दिल्ली के 73 लाख लोगों को इस बिल का फायदा मिलेगा.

आपको बता दें कि सोनिया ने कहा कि,'दिल्ली में पिछले 15 साल में जोविकास हुआ वो बेमिसाल है. हमारी पार्टी हमेशा से आम आदमीके साथ रही है. इस योजना का मकसद है कि कोई गरीब भूखा न रहे.' दिल्ली में खाद्य सुरक्षा योजना लागू हो गई है और सोनिया गांधी नेइस योजना की शुरुआत की.

वहीं दूसरी ओर उत्तराखंड और हरियाणा में भी भोजन गारंटी काशुभारंभ किया गया. उल्लेखनीय है कि खाद्य सुरक्षा योजना का भाजपा कड़ा विरोध कर रही थी और दिल्ली में इसके लागु हो जाने से भाजपा ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम के बाहर प्रदर्शन किया. इसी स्टेडियम में सोनिया गांधी भोजन गारंटी कार्यक्रम केलिए मौजूद थीं.

Read More »

मुंबई भी नहीं रही सेफ

सेफ सिटी बनते जा रही है रेप सिटी???
दिल्ली दामिनी रेपकांड की तरह मुंबई में 23 वर्षीय फोटोपत्रकार के साथ गैंगरेप
महाराष्ट्र सरकार अब पत्रकारों की भी सुरक्षा नहीं करसकती है?

मुंबई(चंदन पवार)Email:chandanpawar.pits@gmail.com

कहा जाता है कि पूरे देश में मुंबई से ज्यादा सुरक्षित जगह कोई नहीं है. यहां महिलाएं आधी रात को भी निडर होकर ऑफिस से घर जा सकती हैं या घूम फिर सकती है. लेकिन पिछले कुछ दिनों सेमुंबई में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते वारदातों को देखते हुए लगता है कि अब मुंबई भी सेफ नहीं है. गौरतलब है कि मुंबईके परेल इलाके में 22 अगस्त की रात को23 वर्षीय महिला फोटो पत्रकार के साथ हुएसामूहिक बलात्कार के मामलेनेमुंबई के सुरक्षित होने और महाराष्ट्र सरकारके सुरक्षा कीसारी पोल खोल दी है.

इस घटनाके बाद पुलिस काफी सतर्क हो गई है औरआरोपियों को पकड़नेकेलिएजुटगई है. पुलिस ने पांचों आरोपियों के स्केच भी जारी किए हैं. आरोपियों की धरपकड़ के लिए पूरे शहर में छानबीन करने के अलावा पुलिस नेकरीब 20ग्रूप बनाए हैं. आपको बता दें कि पीड़िता एक अंग्रेजी पत्रिका में बतौर ट्रेनी काम कररही थी और अपने एक मित्र के साथ शाम6 बजे के समय फोटोग्राफ लेने के लिए लोअर परेल स्थितशक्ति मिल्स इलाके में गई थी.जहां आरोपियों ने पीड़िता के मित्र को बांधदिया और फिर युवती से बलात्कार किया.पीड़िता 'चॉल' पर एक रिपोर्ट तैयार कर रही थी. पीड़िता के मित्र ने पुलिस को आरोपियोंका जो विवरण बताया था,उसी आधार पर स्केच बनाए गए हैं.जिस तरह पिछले साल दिसंबर में दिल्ली में दामिनी पर अत्याचार किए गए बस उसी तरह मुंबई के फोटोपत्रकार के साथ घटना घटी है.गौरतलब है कि इन सभी आरोपियों की उम्र 24 से 30वर्ष के बीच बताई गई है. पुलिस के अनुसार पीड़िता को जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिरबनी हुई है.रिपोर्ट केअनुसार युवती को अंदरूनी तौर पर काफी चोट आई है.इस वारदात के बाद चारों तरफ आक्रोश का माहौल है. इस गंभीर मुद्दे को अब संसद में भी उठाया गया है.

सत्यपाल सिंह, पुलिस कमिश्नर, मुंबई

पुलिस कमिश्नर सत्यपाल सिंहका कहना है कि दो आरोपी को स्कैच केआधार पर गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी घटनास्थल के पास के रहनेवाले हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि बाकी आरोपियों की शिनाख्त हो चुकी है. हालांकि वह आरोपियोंका नाम नहीं बताना चाहते क्योंकि मामला संवेदनशील है.

 

सैय्यद शाहनवाज हुसैन, भाजपा प्रवक्ता

इस सामुहिक बलात्कार को जघन्य घटना करार देते हुए भाजपा प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओंसे बात करते हुए कहा कि, 'सरकार कानून बना रही है लेकिन इसे लागू करने में कमजोर दिख रहीहै. इतने कड़े कानून के बाद भी अपराधियों में डर पैदा नहीं होरहा है. इस प्रवृति पर विचार किये जाने की जरूरत है.' उनके अनुसार ऐसीघटनाओं पर लगाम लगाने के लिए राजनीतिक व्यवस्था और इच्छाशक्ति को मजबूतबनाए जाने की जरूरत है.

 

राज ठाकरे

राज ठाकरे ने कड़ा रूख अपनाते हुए राज्य के गृहमंत्री आर.आर. पाटिल से इस्तीफे की मांग की है. इतना ही नहीं उन्होंने दबाव बनाने के लिए प्रदेश की सारी महिलाओं से पाटिल को चूडिय़ां भेजने की अपील की है. ठाकरे ने यह भी कहा कि पाटिल ने अगर इस्तीफा नहीं दिया तो उनके जैसा बेशर्म कोई नहीं होगा.

 

उद्धव ठाकरे

इस मामले में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का कहना है कि ऐसे बलात्कारियों को गधे पर बिठाकरसड़क पर घुमाया जाना चाहिए.

 

जयाप्रदा

सांसद औरअभिनेत्रीजयाप्रदा ने कहा कि पीड़ित लड़कीके साथ जोहुआवह शर्मनाक है और इस घटना ने देश को शर्मिंदा किया है. जयाप्रदा ने यहभीकहा कि सरकार को पीड़िता के अकाउंट में एक करोड़ रूपये जमाकरवानेचाहिएजिससेपीड़ित लड़की अपना जीवन अच्छी तरह से जी सके.

 

अमिताभ बच्चन

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने इस गैंगरेप पर कहा कि इस तरह की हरकत ने पूरे मुंबई को शर्मसार कियाहै.उन्होंने कहाकि मुंबई शहर को महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित मानाजाता थालेकिन अब लगताहै कि मुंबई भी अब सुरक्षित नहीं रहा. अमिताभ बच्चन ने दोषियों के लिए कड़ी से कड़ी सजाकी मांग की है और सख्त कानून लागू करने की अपील की है.

मुंबई में इस तरह की वारदात आम औरतों के साथ रोजाना होते हुए दिख रही हैक्योंकि कुछ वारदातें सामने आती है कुछ नहीं. परंतु इन आरोपियों को यहपत्रकार है, यह मालूम होते हुए भीआरोपियों कोकोई डर नहीं लगा क्योंकि उनकोविश्वास है कि कानून हमारा कुछ नहीं कर सकता है और अगरहम किसी राजनेता को हमारे साथ ले लेते हैं तो इस गंभीर मुद्दे पर राजनीति चल जाएगी और उन्हें कोई बड़ी सजा नहीं मिलेगी. आज महाराष्ट्र के कई जिलोंमेंपत्रकारों के ऊपर जानलेवा हमले हो रहेहैंफिर भी महाराष्ट्र सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के विषय में बिल्कुल गंभीर नहीं है. इसका महत्वपूर्ण कारण यह भी हैकि पत्रकार इनके भ्रष्टाचार और इनकी बेईमानी की कहानियां बाहर लाते हैं. अगर इनपत्रकारों का सुरक्षा विषयक विधेयक पास कर लिया तो यह हमारे सर परबैठकरभरतनाट्यम करेंगे. इसीडर कीवजह से आजतक पत्रकारों की सुरक्षा के ऊपर कोई विचार नहींकिया गया है. बड़ी दुख की बात है जो देश के लोकतंत्र का चौथा हिस्सा है उसी के साथ अन्याय होरहा है.

Read More »

सनी लियोन सीख रही हैं बॉक्सिंग

मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि):पोर्न स्टार और बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन अपनी आने वाली फिल्म 'टीना एंड लोलो' के लिए इन दिनों  बॉक्सिंग सीख रही हैं. निर्देशक देवांग ढ़ोलकिया की फिल्म' टीना एंड लोलो' में सनी पर कई एक्शन दृश्य फिल्माये जानेवाले हैं.

आपको बता दें कि सनी अपने किरदार प्रभावशाली तरीके से निभाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैंइसलिए वह इन दिनोंबाक्सिंग सीख रही हैं.गौरतलब है कि सनी लियोन तीन बार विश्व चैंपियन रह चुके टेरीनॉरिस से बाक्सिंग सीख रही हैं.इतना ही नहीं वह इसके अलावा सनी मुंबई के मशहूर गन क्लब सेबंदूक चलाना भी सीख रही है.

इस फिल्म में सन्नी के अलावा मिनिषा लांबा की भी मुख्य भूमिका है. फिल्म की शूटिंग मुंबईऔर जॉर्जिया में की जाएगी.

Read More »

अध्यात्म के पीछे का अंधेरा

आसाराम ने किया अपने नाम को मलिन???
लड़की के परिवार को दी धमकी " मैंभगवान हूं, आपका परिवार भस्म कर दूंगा"

मुंबई(रजिया निसार): अध्यात्मगुरु आसाराम एक ऐसा नाम है जो देश और दुनियादोनोंमें काफी प्रसिद्ध है. हालांकि इस नाम से ऐसे कई संगीन मामले जुड़ चुके हैं जो अध्यात्म गुरूओं के नाम पर कालिख पोतते हैं, उन्हें शर्मसार करते हैंऔर लोगों का भरोसा उन पर सेउठाते हैं.अब आपको बता दें कि पिछले दिनों अध्यात्मगुरु असाराम के नाम से जो संगीन मामला जुड़ा वह काफी हैरान कर देनेवाला था. अध्यात्मगुरु आसाराम परएक नाबालिग ने बलात्कार करने का आरोप लगा है. यह खबर सुर्खियों में है कि इनके ही आश्रम मेंवह नाबालिग लड़की पढ़ती थी मगर आसाराम ने उस नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाया?

आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जिसने आसाराम परकीचड़उछाला है. इससे पहले भी कई बारआसाराम का नामसंगीन गुनाहों से जुड़ चुका है. इन्हीं वजहों से आसाराम का मीडिया और पुलिस से आमना सामना होता ही रहा है. गौरतलब है कि आसाराम के खिलाफ मामला तो दर्ज हुआ है, जांच भीबैठी है लेकिन कानून का शिकंजा उनपर आज तक नहीं कसा है. इन सब बातोंकेबाद महत्वपूर्ण प्रश्न यह उठता है कि क्या आसाराम पर लगे आरोप सच हैं या उन्हें फंसाने केलिए यह सब किया जा रहा है?लेकिन अगर यह आरोप सच हैं तो इस तरह से कब तक देश की जनता बेवकूफ बनती रहेगी और अध्यात्म और धर्म के नामपर ऐसे लोग कब तक लोगों को ठगते रहेंगे?

आसारामके ऊपरआज तक कोई कार्रवाई नहीं हुईहै क्योंकि उनका समाज में बड़ा नाम है, प्रतिष्ठा औरपैसा है. इसके अलावा यह भी हो सकता है कि वह बेकसूर होंलेकिन प्रश्न यह भी है कि बार बार उनके नाम के साथ ही आरोप क्यों जुड़ते हैं?आपको बता दें कि पीड़ित लड़की जोधपुर के गुरुकुल में पढ़ती थी. उसने आरोप लगाया है कि आसाराम बापू ने उसे अपने आश्रम में बुलवाकर उसके साथ रेपकरने की कोशिश की. दूसरी ओर आसाराम बापू की प्रवक्‍ता नीलम दुबे का कहना हैकि जांच हो जाने दीजिए दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा. आसाराम ब्रह्म ज्ञानी हैं वो ऐसा कभी नहीं कर सकते.

उल्लेखनीय है कि आसाराम के खिलाफ 376, 342, 506के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और इस केसको ट्रान्सफरभी कर दिया गया है लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि इस बार आसाराम पुलिस के शिकंजे में आते हैं या फिर बाल बाल बच जाते हैं. हालांकि पहली बार ऐसा हुआ है कि आसाराम के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. इस वारदात के बाद सोशल मीडिया और मीडियामें आसाराम काफी सुर्खियों में रहे. लेकिन क्या कुछ दिनों तक ऐसे मुद्दों पर बात करने से यह मामले हल हो जाएंगे? नहीं, बिल्कुल नहीं, मीडिया को चाहिए कि इन मुद्दों पर लगातार नजर बनाए रखे और ऐसी समस्याओं को जड़ से उखाड़ने की कोशिश करे.

आपको बता दें कि बलात्कार के संगीन आरोप से पहले भी आसाराम कोइन आरोपों का सामना करना पड़ा था. हाल ही में आसाराम के खिलाफ एक भक्त को लात मारने के मामले में कोर्टने जमानती वारंट जारी किया था. जिसमें उन परआरोप है कि शहर के मैदा मिल परिसरमें प्रवचन के बाद पैर छूने झुके भक्त अमान सिंह दांगी को उन्होंने लातमारकर अभद्रता की थी.

आसाराम पर कुछ महीनों पहले गाजियाबाद में एक पत्रकार के सवाल पूछने परउसे थप्पड़ मारने का मामला सामनेआया था. रोहित गुप्ता नामक पत्रकार ने आसारामपर आरोप लगाया था कि आसाराम केएक समारोह कवरेजमें उनके द्वारा भक्तों को भड़काया गया था जिसकी वजह से आसाराम के समर्थकों नेउस पर हमला कर दिया और उसकी पिटाई की.

इसके अलावा आसाराम समय समय पर सुर्खियों में रहे. उन्होंने 8 जुलाई 2009को कहा कि पत्रकार कुत्ते हैं और मैं उनके आगे टुकड़े नहीं डालूंगा. 9 अक्टूबर 2011को दिल्ली में आसाराम ने राहुल गांधी के लिए भी एकविवादित बयान देते हुए कहा कि राहुल गांधी कम बुद्धी वाले बबलू हैं. इतना ही नहीं आसाराम और उनके बेटे पर मध्य प्रदेश के रतलाम में 700 करोड़ रुपए की जमीनहड़पने का संगीन आरोप लगा था. होली में पानी बचाने की अपील पर भी आसाराम एक विवादित ब्यान देने के बादसुर्खियों में आ गए. आपको बता दें कि आसाराम ने कहा कि पानी किसी के बाप का नहीं है.

आसाराम जैसे कई ऐसे बाबा और गुरू हैं जो अध्यात्म के नाम पर लोगों को मुर्ख बना रहे हैं. आपको बता दें कि ऐसे कई बाबाओं की कहानी सामने आ चुकी है जो कि बाबा बनने की आड़ में अपनी हवस का शिकार महिलाओं को बनाते हैं.कई बाबाओं को कैमरे में अश्लील हरकतें और यौन शोषण करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है. इनमें  सबसे ऊपर  नामआता है स्वामी नित्यानंद का.नित्यानंदके ऊपर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगे हुए हैं. आपको  बता दें की भीमानंद उर्फ इच्छाधारी बाबा के नाम से प्रसिद्ध बाबा को भी धर्म के नाम पर लोगों की भीड़ जुटाने की महारत हासिल थी लेकिन धर्म के आड़ में वह देह व्यापार का धंधा चलाता था.ऐसे बाबाओं से देशवासियों को सचेत होने की जरूरत है.

Read More »
 
Delievered to you by Feedamail.
Unsubscribe