Monday, September 2, 2013

FeedaMail: Pits News Paper

feedamail.com Pits News Paper

अजीबों गरीब हादसा

नवयुवक ने विमान के पहियों के बीच छिपकर की यात्रा

लागोस : हमने कई अजीबों गरीब कारनामा करते हुए लोगों को देखा है लेकिन यह बात काफी आश्चर्यजनक है कि विमान के पहियों के बीच छिपकर यात्रा करने वाला एक नाइजीरियाई नवयुवकसकुशल बच गया. जी हां परिवार के लोगों की प्रताड़ना से बचने के लिए इस युवक ने ऐसा किया.

आपको बता दें कि एरिक एयर के प्रवक्ता ओला अदेबानजी के अनुसार  नाइजीरिया काएक नवयुवकडेनियल इहेकिना अपने गृहनगर बेनिन के हवाई अड्डे से लागोस जानेके लिए सुरक्षा प्रबंधों की आंखों में धूल झोंकते हुए विमान के पहियों के अपनी जगह परजाने के दौरान ही वहां छिप गया था. बाद में विमान के यात्रियों की नजर उस पर गईतो उन्होंने विमान केकर्मचारियों को इसकी सूचना दी. प्रवक्ता के मुताबिक इस घटना को लेकरअधिकारियों को जांच पड़ताल के आदेश दिएगए हैं.

उन्होंने कहा कि नवयुवक कासकुशल बचना किसी चमत्कार से कम नहीं है. बहुत से लोग ऐसा नहीं कर सकतेजबकि वह सकुशल बच गया. आदेबानजी ने कहा किसंक्षिप्त उडान की वजह से विमान केवल 21हजार फुट की ऊंचाई पर था. नवयुवकने पूछताछ में पुलिस को बताया कि परिवार के लोग उसे प्रताड़ित किया करते थेजिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया.लेकिन इस वारदात को देखकर यह कहना लाजिमी है किजाको राखे साईंया मार सके ना कोई.

Read More »

द्रौपदी को तो कृष्णी ने बचा लिया था, लेकिन आपको बचाने कोई नहीं आएगा – हेमा मालिनी

मुंबई(पिट्स प्रतिनिधि) : इन दिनों मुंबई गैंगरेप सभी के चिंताओं का सबब बना हुआ है.इस संबंध में कई टिप्पणियां भी आ रही है. भाजपा नेता हेमा मालिनी ने पुणे मेंएक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस के दौरान महिलाओंको सलाह दी और कहा है कि औरतों को कहीं भी अकेले नहीं जाना चाहिए. औरतों को भी बहुत सतर्क रहने की जरूरत है.

मुंबई गैंगरेप के बारे में जब हेमासे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कहीं भी अकेले जाने पर महिलाओं को कोई भी चंगुल में फंसासकता है. कुछ भी हो सकता है. उन्‍होंने महिलाओं को सलाह देते हुए कहा, 'आपको बचाने के लिए कोई भी आगे नहीं आएगा. आपको खुद को सुरक्षित रखनाहोगा.

इतना ही नहीं हेमाने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि समाज में भयभीत कर देने वाली घटनाएं हो रही हैं. इसलिए पुलिस को भी सतर्कता बढ़ा देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि, 'शक्ति मिल में हुई वारदात एक बड़ा सबक है, पर दुर्भाग्‍य यह है कि सबक कुछ लड़कियों की इज्‍जत की कीमत पर हासिल हुआ.' हेमा ने यह भी कहा कि, 'द्रौपदी को बचानेके लिएतो भगवान कृष्‍ण आ गए थे, पर इस दौर में आपको बचाने कोई नहीं आएगा. आपको अपनी हिफाजत खुद करनी होगी.'

Read More »

अल कायदा के ब्रेस्ट बम हमले की आशंका

आतंकवाद का खतरा: दुनिया के बड़े एयरपोर्ट पर हाई एलर्ट

अल कायदा के ब्रेस्ट बम हमले की आशंका

नई दिल्ली : देश और दुनिया में आतंकवाद का खतरा अभी भी बना हुआ है. समय समय पर अशांति और मौत का मातम फैलानेवाले आतंकवादी अभी भी सक्रीय नजर आत हैं. गौरतलब है कि लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर ब्रेस्ट बम से हमले की आशंका के बाद भारत मेंभी सुरक्षा कड़ी की गई. खबर के अनुसार भारतीय एयरपोर्ट भी ब्रेस्ट बम केहमले के शिकार हो सकते हैं. खतरे की बात यह है कि भारत के एयरपोर्ट पर ऐसीमशीनें नहीं हैं, जो पूरी बॉडी को स्कैन कर यह पता लगा सके कि शरीर केअंदर विस्फोटक या मेटल तो नहीं है.

आपको बता दें कि इस समय सुरक्षा एजेंसियां सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए मैनुअल जांच के भरोसे हैं. ब्रेस्ट बमकी आशंका के बाद भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने एयरपोर्ट एजेंसियों को सतर्ककर दिया है. एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिए गए हैं किमहिला यात्रियों की दोहरी जांच की जाए. इस निर्देश की वजह है भारत में किसीभी एयरपोर्ट पर फुल बॉडी स्कैनर का न होना. यह स्कैनर ब्रेस्ट इंप्लांटसर्जरी या किसी और मेडिकल तरीके से शरीर के अंदर फिट किए बम को डिटेक्ट करसकते हैंजो कि भारत के पास नहीं है.

उल्लेखनीय है कि एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक एयरपोर्ट सिक्युरिटी से जुड़ेअफसरों ने बताया कि सुरक्षा जांच में लगी महिला कर्मचारियों को इस नए खतरेके बारे में विस्तार से समझाया गया है. ब्रेस्ट इंप्लांट में अगर कोई मेटलमटीरियल इस्तेमाल नहीं किया गया है, तो उसे डिटेक्ट करना मुश्किल होता है, ऐसे में मैनुअल जांच का ही सहारा रह जाता है.

Read More »

कांग्रेस तो मुन्नी से भी बदनाम – नवजोत सिंह सिद्धू

नई दिल्ली : सांसद नवजोत सिंह सिद्धू अपनी बेबाक बोल के लिए काफी प्रसिद्ध हैं. हालांकि पिछले दिनों वह राजनीतिक पृष्ठभूमि से काफी पीछे रहेजिसके लिए अमृतसर में उन्हें 'लापता' भी कहा गया. गौरतलब है कि एक बार फिर सिद्धू ने अपने अंदाज मेंकांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा किकांग्रेस तो मुन्नी से भी ज्यादा बदनाम हो गई है. सिद्धू भाजपा की पूर्वांचलमोर्चा बैठक में शामिल हुए थे जिसमें उन्होंने कांग्रेस की तूलना मुन्नी से की.

आपको बता दें कि इन दिनों नवजोत सिंह सिद्धू टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ में दिखाए दे रहे हैं. सिद्धू के शहर से गयाब होने के पर उनके शहर अमृतसर में उनकेगायब होने के पोस्टर लग गए थे. अमृतसर की एक समाजिक संस्था 'अमृतसर संघर्षसमिति' ने उनको ढूंढ़ कर लाने वाले को 2 लाख रूपए नकद इनाम देने की बता भीलिखी थी. साथ ही इस पोस्टर में उनकी कही हुई बातें उनके ही अंदाज़ में लिखीगई.

Read More »

आमिर – कैट शिकागो में कर रहे हैं खतरनाक स्टंट

मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि) : फिल्म में अगर एक्शन सीन हो तो वह दर्शकों को काफी आकर्षित करती है. इसके अलावा आज-कल बॉलीवुड में एक्शन सीन का काफी प्रचलन भी है. इसी तर्ज पर बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आज कल स्टंट सीन करने में जुटे हुए हैं और इनका साथ दे रही हैं बॉलीवुड की बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ

आपको बता दें कि पहले एक्शन फिल्म करने के लिए अक्षय कुमार,अजय देवगन फेमश हुआ करते थे लेकिन वर्तमान समय में सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान भी एक्शन फिल्में करने लगे हैं. गौरतलब है कि आमिर अपनी आनेवाली फिल्म 'धूम-3′में एक्शन करते नजर आएंगे.

पहले से ही 'धूम 3' फिल्म काफी चर्चाओं में है और आमिर खानक नाम इससे जुड़ने से सोने पर सुहागा हो गया है. इस फिल्म का हाल ही मेंपहला पोस्टर और करीब एक मिनट का टीजर जारी हो गया है. फिल्म के पोस्टर परलिखा है, 'ये साल धूम के साथ खत्म होगा. उल्लेखनीय है कि फिल्म इस साल क्रिसमस पर रिलीजहोगी.

Read More »

ज्वाला का पहला प्यार है बैडमिंटन …उसके लिए ठुकराए डेढ़ करोड़

नई दिल्ली : इंडियन बैडमिंटन लीग के दौरान साइना नेहवाल के साथ विवाद के कारण बैडमिंटनस्टार ज्वाला गुट्टा एक बार फिर सुर्खियों में आगईं. गौरतलब है कि टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही ज्वाला बेस प्राइज को कम किए जाने पर नाराज थी. ज्वाला ने यह कहते हुए आईबीएल आयोजकों की खिंचाई भी की कि बात पैसेकी नहीं विश्वास की है.

आपको बता दें कि ज्वाला के अनुसार यदि कोई बदलाव किया जा रहा था तो उन्हेंभी इस प्रक्रिया में शामिल किया जाना चाहिए था. ज्वाला बैडमिंटन को ज्यादा प्राथमिकता देती है और बैडमिंटन को ही अपना पहला प्यार मानती हैं. एक इंटरव्यू में ज्वाला ने कहा था कि मेरे जीवन में टूर्नामेंट और प्रैक्टिस शेड्यूल के अलावा किसी तरह की कोई प्लानिंग नहीं होती.

उल्लेखनीय है कि ज्वाला ने तेलुगु फिल्म'गुंडे जारी गैलांथाययिंडे'में एकआइटम सॉग किया है. उन्हें कई तेलुगु फिल्मों में अभिनय करने के ऑफर मिलचुके हैं. हाल ही में ज्वाला को टीवी शो 'झलक दिखला जा-6' से भी डेढ़ करोड़रुपए का ऑफर आया थालेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया. इसकी वजह थी उनका पहला प्यार क्योंकि वे बैडमिंटन को ज्यादा प्राथमिकता देती हैं.

Read More »

नाबालिग लड़की से सहमति से यौन संबंध अपराध नहीं – अदालत

नई दिल्ली : दिल्ली की एक अदालत के अनुसार 18 साल से कम उम्र की लड़की के साथ उसकी सहमति से शारीरिक संबंध स्थापित करना 'यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण कानून(पोक्सो) के तहत अपराध नहीं है. गौरतलब है कि अदालत ने पुलिस और दिल्ली महिला आयोग की इसदलील को भी ठुकरा दिया कि पोक्सो कानून के तहत किशोर वय के साथ किसी भी प्रकारके यौन रिश्ते स्थापित करने पर पूर्ण प्रतिबंध है.

अतिरिक्त सत्र न्यायालय धर्मेश शर्मा ने अपनेआदेश में कहा कियदि उपरोक्त व्याख्या को मान लिया जाए तो इ सकामतलब यह होगा कि 18 साल से कम आयु का प्रत्येक मानव शरीर राज्य की संपत्ति होगा और 18 साल से कम आयु के किसी भीव्यक्ति को शारीरिकआनंद लेने की अनुमति नहीं होगी. आपको बता दें कि अदालत ने 22 वर्षीय युवक को 15 साल की लड़की के अपहरण और उससे बलात्कार के आरोपसे बरी करते हुए यह टिप्पणी की. इस युवक ने बाद में लड़की से शादी कर ली थी.

उल्लेखनीय है कि पोक्सो कानून के अंतर्गत 18 साल से कम आयु के व्यक्ति को बच्चा माना गया है. यह कानून कहता है किकिसी लड़की से उसकी सहमति से इस तरह के शारीरिक रिश्ते स्थापित किए जाते हैं जो हिंसा के प्रवृत्ति केनहींहैं या फिर गैरकानूनी तरीके से उसकीसहमति नहींली गई है तो इस कानून के अनुसार यह अपराध नहीं माना जाएगा.

Read More »

तमाशाराम और नौटंकीराम हैं आसाराम – शरद यादव

जोधपुर : इन दिनों आसाराम बापू सुर्खियों में बने हुए हैं, कोई उनके पक्ष में बोल रहा है तो कोई उनके खिलाफ नजर आ रहा है. आसाराम बापू को आड़े हाथों लेते हुए शरद यादव ने कहा कि आसाराम तमाशाराम और नौटंकीराम हैं. इतना ही नहीं शरद यादव ने आसाराम की तत्‍काल गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा किआसाराम जेल जाने पर सही होंगे.

आपको बता दें कि आसाराम बापू पर एक नाबालिग नेयौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है.हालांकि सबूत की तलाश में पुलिस के दलों को आसाराम के खिलाफ नाबालिग लड़की का यौन उत्पीडऩ करने के आरोप कोलेकर उनके कई आश्रमों में भेजा गया है. पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसेफ के अनुसार आसाराम से पूछताछ के लिए अगलेदो-तीन दिनों में उनसे संपर्क किया जा सकता है.

आपको बता दें कि पुलिस ने अब तक आसाराम से संपर्क नहीं किया है. डीसीपी(पश्चिम) अजय पाल लांबा ने कहा कि, 'हमआरोपों की सत्यता जानने के लिए वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्र कर रहे हैं और इसकेबाद आसाराम से पूछताछ की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.' उन्होंने यह भी कहा कि यहबात साबित हो गई है कि शिकायत में जिस अवधि का जिक्र है उस दौरान लड़की औरउसका परिवार आसाराम के आश्रम में मौजूद थे.

 

Read More »

कोल करना चाहती हैं पति का पर्दाफाश

लास एंजेलिस : कभी कभी रिश्तों में आई कड़वाहट उस रिश्ते को खत्म कर देता है. हालांकि अगर समय रहते रिश्ते को बचाने की कोशिश की जाए तो शायद रिश्ता बच जाए. लेकिन टीवी प्रस्तोता कोल कार्डेशियन अपने पति लामार ओडम का पोलीग्राफ टेस्ट कराना चाहती हैं जिस से वह खुद को बेगुनाह साबित कर सकें. गौरतलब है कि वेबसाइट 'फीमेल फस्र्ट डॉट को डॉट यूके' के अनुसार कोल और ओडम के वैवाहिक रिश्ते में उस समय कड़वाहट आई जब दो अन्य महिलाओं ने ओडम पर उनके साथ रिश्ते में रहने का आरोप लगाया.

आपको बता दें कि अभी तक दोनों ही महिलाओं ने कोल और ओडम के तलाक की बात नहीं उठाई है लेकिन कोल इस बात की सच्चाई जानना चाहती हैं. पत्रिकाके अनुसार एक सूत्र ने बतायाकि, 'वैसे परिस्थति इतनी भी बुरी नहीं हुई है, फिरभी कोल सच जानना चाहती हैं. वह ओडम की पोलीग्राफ टेस्ट कराना चाहती हैं. परंतु इस बात से ओडम चकित और नाराज हैं.' सूत्र के अनुसारजब भी कोल ओडम सेटेस्ट के बारे में बात करती हैं, वह भड़क जाते हैं और उन पर भरोसा नहींकरने के लिए कोल पर नाराज होते हैं.

Read More »

मेयर के सामने पत्रकार हो गई टॉपलेस

ओटावा : पत्रकारों का काम होता है अपनी खबरों और अपने कलम की ताकत से लोगों को चौंका देना. लेकिन एक साक्षात्कार लेते हुए एक पत्रकार ने ऐसी हरकत की कि सब आश्चर्यचकित रह गए. खबर के अनुसार रेडियो होस्ट और लेखिका लोरी वेलबर्न नामक महिला पत्रकार मेयर का साक्षात्कार लेते समय टॉपलेस होगई. इस वजह से यह पत्रकार काफी चर्चा में भी हैं.

आपको बता दें कि पत्रकार की इस हरकत से मेयर भी चौंक गए हालांकि बाद में उन्होंने खुद को संभालतेहुए पत्रकार के सारे सवालो के जवाब दिए. गौरतलब है कि इस महिला पत्रकार ने ऐसा 'गो टॉपलेस डे' पर पूछे गए अपने एक सवाल के लिए किया. इस इंटरव्यू में पत्रकार ने मेयर से पूछा कि 'गो टॉपलेस डे' के दिन महिलाएं किस हद तक एक्सपोज कर सकती हैं? इस प्रश्न के जवाब में मेयर ने कहा कि महिलाओं के लिए उस दिन टॉपलेस घूमने में कोई बुराई नहीं है.

उल्लेखनीय है कमि 'गो टॉपलेस डे' कनाडा में मनाया जाने वाला एक ऐसा दिन हैंजिस दिन महिलाएं सार्वजनिक तौर पर बिना शर्ट के घूमती हैं.

Read More »

'हैपी न्यू इयर'भी 'चेन्नई एक्प्रेस' की तरह होगी सुपरहिट

मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि):इन दिनों शाहरूख खान की गाड़ी बहुत स्पीड में सफलता की राह आगे जा रही है. शाहरूख अभिनित फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. जिसे देखते हुए बॉलीवुड की जानी-मानी निर्देशक फराह खान को उम्मीद है कि उनकीआने वाली फिल्म 'हैपी न्यू इयर' भी'चेन्नई एक्सप्रेस' की तरह ही सुपरहिटसाबित होगी.

गौरतलब है कि फरहा खान 'हैपी न्यू इयर' नामक एक फिल्मबना रही है जिसमें शाहरूख खान की मुख्य भूमिका है. इस संबंध में फराह खान का कहना है कि, 'मैं 'चेन्नई एक्सप्रेस' की सफलता से बेहद खुश हूं.इस फिल्म ने सारे रिकार्ड कोतोड़ दिया है. शाहरुख मेरी फिल्म 'हैपी न्यूर' में हीरो और निर्माता हैं. हैपी न्यू इयर में शाहरूख एक बार फिर से अधिक उर्जा केसाथ काम करनेवाले है. मैं उम्मीद करती हूँ हैपी न्यू इयर को भी शाहरुखअधिक कमाई करने वाली फिल्म बना देंगे.' फराह का कहना है कि यह फिल्म अगले महीने शुरू की जाएगी.

आपको बता दें कि फराह खान ने शाहरुख खान की फिल्म 'मैं हूं ना' से बतौरनिर्देशक अपने करियर की शुरूआत की थी. इसके बाद फराह ने शाहरुख खान कीफिल्म 'ओम शांति ओम' का भी निर्देशन किया था और अब वह 'हैपी न्यू इयर' का भीनिर्देशन करने जा रही हैं.

उल्लेखनीय है कि 'हैपी न्यू इयर' में शाहरुख खान के अलावा अभिषेकबच्चन, दीपिका पादुकोण,नसीरउद्दीन साह के बेटे विवन शाह, बोमन इरानी, सोनु सूद और जैकी श्राफ जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे.

Read More »

सोहा खानने किया परिवार की इच्छा का विरोध

मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि) : कई लड़कियों को लगता है कि उनके मन की करने के लिए केवल उन्हें ही रोका जाता है लेकिन बॉलीवुड में भी ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्हें फिल्मों में आने से रोका जाता है. गौरतलब है कि बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री सोहा अली खान के अनुसार उन्होंने अपने परिवारवालों की इच्छा के खिलाफ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था.

आपको बता दें कि सोहा अली खान ने वर्ष 2004 में प्रदर्शित फिल्म 'दिल मांगे मोर' से अपने करियर की शुरूआतकी थी. सोहा बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री शर्मिला टैगोर की सुपुत्री हैं. सोहा अली खान ने कहा कि, 'जब मै 25 वर्षकी थी तब मैने अपने परिवार वालों के विरूद्ध जाते हुए इंडस्ट्री में कदमरखा था. मैंने कभी सपने में नही सोंचा था कि मैं एक अभिनेत्री बनूंगीक्योंकि मै हमेशा कुछ नया और अलग करना चाहती थी. उन्होंने आग कहा कि, 'मेरा मानना था कि यदि मैं अभिनेत्री बनती हूं तोलोग मेरी तुलना मेरी मां शर्मिला टैगोर और भाई सैफ अली खान से करेंगे.' उल्लेखनीय है कि सोहा फिल्मों में आने से पहले बैंक में नौकरी करती थीं और फिल्मों के प्रति रूचि के कारण उन्होंने नौकरी छोड़ दी और इंडस्ट्री में काम करना स्वीकार किया.

आपको बता दें कि सोहा अली खान को इंडस्ट्री में आए हुए दस वर्षो से अधिक समय हो गयाहै. इन दस सालोंमेंसोहा ने 'रंग दे बसंती', 'शादी नंबर वन',’आहिस्ता आहिस्ता', '99′, 'तुम मिले' और 'साहेब बीबी और गैंगस्टर' जैसी फिल्मों में काम कियाहै. बता दें कि सोहा की आने वाली फिल्मों में वार छोड़ ना यार और एयरपोर्ट प्रमुख है.

Read More »

'अन्न सुरक्षा विधेयक'

'अन्न सुरक्षा विधेयक' से गरीबों को मिलेगी हक की रोटी…
'अन्न सुरक्षा को मत सुरक्षा' भले ही माना जा रहा हो परंतु गरीबों के लिए ऐतिहासिक कानून तो बनेगा?

मुंबई(चंदन पवार) Email:chandanpawar.pits@gmail.com

भारत की सार्वभौम संसद लोकसभा में अन्न सुरक्षा विधेयकपास हुआ है. देश केमानव विकास और कृषि क्षेत्र को गति देनेवाले इसविधेयक को कांग्रेस ने पास करवा कर हीदम लिया है. 2014 का चुनाव भले ही ध्यान में रखकर कांग्रेस ने इस विधेयक को देश में लागूकरनेका फैसला किया होपरंतु एक ऐतिहासिक निर्णय लेकरगरीबों को अपने हक की रोटी दिलाने में यूपीए सरकार जरूर अपने मकसद मेंसफल हुई है. भले ही इस विधेयक को भाजपा मतसुरक्षा विधेयक कह रही है परंतु यहसत्यकोई नकार नहीं सकता है कि इससे गरीबी रेखा के नीचे अपना जीवनबितानेवाले लोगों का भला होगया है.

भाजपा ने यहविधेयक चार साल तक रोकने की भरपूर कोशिश की,यह विधेयक आने ना पाए इसलिए भाजपा हर एक अधिवेशन के समय भ्रष्टाचार का मुद्दा, 2जी घोटाला, कोयला घोटालाजैसे अनेक घोटालों को सामने लाकर इस विधेयक को टालने का दबाव बना रही थी. जब देश में आर्थिक स्थिति कमजोरबनी हुई हैऐसे वक्त में इस विधेयक को लाना कितना उचित है?इस तरह का सवाल भाजपा यूपीए सरकार से पूछ रहीथी और इनका यह सवाल सहीमेंसोचने के लायक है. जब देश आर्थिक संकट से जूझरहा है, रूपये की कीमत दिन ब दिन कम होती जारही है उस वक्त इस विधेयक के आने से देश में आर्थिक संकट और उभरकरसामने आएगाऔर इसमेंउच्च और मध्यम वर्गके लोग टैक्स भरकर पिसते नज़र आएंगे.

कांग्रेस ने जब आखरी समय तकइस विधेयक को लाने की ठान लीतोभाजपा ने भी इसे समर्थन देने की बात कही क्योंकि इनको डर थाकि अगर हम इस विधेयक का विरोध जारी रखते हैं तो देश मेंहमारी प्रतिमा गरीब विरोधी हो जाएगी जिसकी बदौलत हमें 2014 के चुनावों में हार का सामना करनापड़ सकता है? या सिटें कम होजाने का एहसास थाइसलिए मजबूरी में इनको अन्न सुरक्षा विधेयक को समर्थन देना पड़ा.

जिस भारत देश को कृषि प्रधान देश का दर्जा दिया गया है उस देश में कुपोषण, भूखमरी और गर्भवती माताओं के कुपोषण का मुद्दा गंभीर बनते जा रहा है. ऐसे में अगर यहविधेयक गरीबों की झोली में पड़ जाता है तो गरीब अपने हककी रोटी जरूर खासकता है. इसलिए अब उसे भूखे पेट सोना नहीं पड़ेगा. इस विधेयक की वजह से एक और फायदा होगा वो है देश कासच्चामालिक किसान को, क्योंकिकिसान यहऐसा इंसान है जो खुद अनाज की बड़ी पैदावार करके भी भूखा पेट सोता थाक्योंकि अनाज को सही दाम ना मिलने की वजह से उस अनाज पर किए हुए खर्चे सेकम पैसा उसको मिलता है और कभी-कभी उस अनाज को दाम ना मिलने की वजह से उसे जानवरों को खिला देना पड़ता था इसलिए दिन बदिनउसके ऊपर कर्ज बढ़ता जाता था. परंतु अब अन्न सुरक्षा विधेयक से अनाज की डिमांड बढ़ेगी तो किसान के अनाज का भाव भी बढ़ेगा इसलिए किसान को भी फायदा मिलने कीउम्मीद है?

अब यह विधेयक राज्यसभा के मंजूरी के लिए गया हैवहां पर भी इस विधेयक पर चर्चा होगी और यहविधेयकपास होजाएगा?फिर यह कानून में तबदील होजाएगा. परंतु अब सवाल यह है कि भारत में गरीबी रेखा के नीचे रहनेवाले लोगों के लिए पहले ही अंत्योदय योजना चल रही है जिससे एक परिवार को एक रूपये के हिसाब से 35 किलो अनाज मिलता है. ऐसे लगभग 2.5 करोड़ लोग देश में हैं जिनको इस विधेयक में समाविष्ट नहीं कियागया है. उनकी व्यवस्था सरकार किस तरह करेगी यह सवाल है?दूसरी बात यह है कि जब इस विधेयक को लागू करवाया जाएगा तब इसको गरीबों तक सही ढंग से पहुंचाना बहुत जरूरी है क्योंकि देश मेंकुछ लोगों ने भ्रष्टाचार की जड़ेमजबूत फैला रखी हैं. ऐसे में यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि गरीबों को अन्न की सुरक्षा देनेवाली सरकार के अधिकारी गरीबोंकेद्वार तक कितना अनाज जाने देते हैं? क्योंकि आज कई ऐसे विभाग हैं जिन्होंने भ्रष्टाचार में महारत हासिलकर ली है उसमें सेएक है राशन विभाग. इस विभाग से ही गरीब लोगों के पास अनाज पहुंचेगाइसलिए अब सरकार को ऐसी व्यवस्था बनानी चाहिए जिससे इस अनाज वितरण प्रणाली में भ्रष्टाचार को रोकने की ताकद हो क्योंकि आज कई विभागों मेंसिर्फ कागज पर ही लाखों लोगों के नाम दिखाकर देश को लूटनेवालों की कमी नहीं है. इन राक्षसों का बंदोबस्त करना अब सरकार कीप्राथमिकता औरजिम्मेदारी है तभीजाकरइस विधेयक को सही ढंगसे लोगोंके घर में पहुंचाया जा सकता है नहीं तो फिर वही भ्रष्टाचार की कहानी, फिर समिति और…?

Read More »

लाईफ स्टाइल – मेकअप के रिएक्शन से संभाले अपने आप को

कई लोगों को लगता है कि वह जो मेकअप किट इस्तेमाल करती हैं वह कभी एक्सपायर नहीं होता. लेकिन यह आर्टिकल पढ़कर ऐसा माननेवाली महिलाएं जरूर चकित होंगी. लेकिन सच यही है कि हर पैक्ड सामान की तरहमेकअप के सामान की भी एक्सपायरी डेट होती है जिसकी तरफ ध्यान न देते हुए हमउसे तब तक इस्तेमाल करते हैं, जब तक कि वह पूरी तरह से खत्म न हो जाए. लेकिन ऐसे प्रोडक्ट इस्तेमाल करते समय भी ध्यान दें कुछ बातों पर.

जिन प्रोडक्ट की एक्सपायरी डेट आगे निकल जाती है उन्हें इस्तेमाल करने से आपको एलर्जी की शिकायत हो सकती है. ऐसे में आप दुकानदार से भी शिकायत नहीं कर सकतीं इसलिए जरूरी है कि मेकअप प्रोडक्ट के अंबार लगाने से अच्छा है कि आप जो भी प्रोडक्ट इस्तेमाल करें उसकी एक्सपायरी डेट देख लें. एक्सपायरी डेटवाले प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से स्किन में खारिश से लेकर रैशेज तक की समस्याएं हो सकती हैं. स्किन से ग्लो भी चला जाता है. एक्सपायरी डेट के बाद यदि आप लिपस्टिक लगाती हैं तो न तो वह सही शेड देतीहै और होंठों के सूजने,खारिश तथा एलर्जी जैसी समस्याओं को भी जन्म देतीहै. एक्सपायर्ड क्रीम, फाऊंडेशन एवं पाऊडर इत्यादि को यूज करने से पिंपल्स, रैशेज, एलॢजक रिएक्शन, ड्राई स्किन तथा त्वचा के बदरंग होने जैसी समस्याएंउत्पन्न होती हैं. पुराने काजल, आईशैडो या आईब्रो पैंसिल से आंखों में जलन, लाली का आना तथा खारिश इत्यादि की समस्या आम बात है.

मेकअप से ऐसे होता है रिएक्शन: अधिकांश युवतियां और महिलाएं यह सोचती हैं कि क्रीम, फेस पैक या फिरकांपैक्ट पाऊडर इत्यादि कम से कम एक-दो सीजन चल जाएंगे. यही नहीं, ऑर्गैनिकऔर मिनरल बेस्ड प्रोडक्ट्स को महंगे रेट और अच्छे परिणाम मिलने के कारण तोवह उन्हें खत्म होने तक फेंकना ही नहीं चाहतीं. ऐसे में स्किन रिएक्शन का सही कारण तो उन्हें समझ ही नहीं आता. यही कारण है कि वह सहीउपचार भी नहीं करा पातीं.

यदि आप भी किसी ऐसी ही समस्या से जूझ रही हैं तो सबसेपहले यह जान लें कहीं आप एक्सपायरी डेट वाला कोई ब्यूटीप्रोडक्ट तो नहीं इस्तेमाल कर रहीं. आईए आपको बताते हैं कि कैसे आप इन समस्याओं से बच सकती हैं.

-    जबभीकोईमेकअपप्रोडक्टखरीदेंतोउसकीमैन्युफैक्चरिंगएवंएक्सपायरीडेट अवश्य देख लें. इसके बावजूद यदि आपको एलर्जी होती है तो इसका अर्थ यहहै कि उस प्रोडक्ट के किसी केमिकल से आपको एलर्जी है इसलिए उसका इस्तेमाल ना करें.

-    पाऊडर की तुलना में लिक्विड प्रोडक्ट्स जल्दी खराब हो जाते हैं.

-    यदि आईलाइनर को सूखने पर पानी डाल कर यूज करती हैं तो सावधान हो जाएंक्योंकि पानी डालने से उसमें फंगल ग्रोथ होती है और इससे स्किन और आईइन्फेक्शन होता है.

-    मेकअप ब्रश को छ: महीने से ज्यादा यूज न करें. मेकअप किट में रखने से पहलेउसे अच्छी तरह से सुखा लेंनहीं तो स्किन में बैक्टीरियल इन्फेक्शन होसकता है.

-    यदि एक्सपायरी डेट निकल चुकी हो तो उस लिपस्टिक के साथ नई  लिपस्टिक काशेड लगाने पर भी यह होंठों पर पुरानी लिपस्टिक की तरह ही बुरा असर करेगी.

-    कभी भी अपना मेकअप का सामान किसी दूसरे के साथ शेयर न करें. इससे कोल्ड सोर,हरपीज एवं डर्मेटाइटिस जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

-    गर्मियों में फेस पाऊडर का टचअप देते समय चेहरे का पसीना और ऑयल फेसपाऊडर के पफ में चले जाते हैं और धीरे-धीरे पफ में पसीने की गंध भी बसनेलगती है. इससे फंगल ग्रोथ होने लगती है जो मॉनसून में ज्यादा बढ़ती है. इससे मुहांसों, हल्की खारिश और रैशेज जैसी समस्याएं होने लगती हैं. इससे बचें.

-    बॉडी लोशन, फेस वॉश, बॉडी वॉश, स्क्रब, अंडर आई जैल, हेयर कलर, कंडीशनरतथा शैंपू जैसे प्रोडक्ट्स की भी एक्सपायरी डेट अवश्य जांचें.

रखें इसका भी पूरा ध्यान: कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स में उनकी मैन्यूफैक्चरिंग डेट का तो जिक्र होता हैपरंतु एक्सपायरी डेट का नहीं. ऐसे में जब किसी प्रोडक्ट के रंग या महक मेंबदलाव देखें तो जान लें कि उसकी एक्सपायरी डेट निकल गई हैइसलिए उसेलगाने का अर्थ है कि आपको स्किन एलर्जी रिएक्शन का सामना करना पड़ सकता है.

एक्सपायरी डेट्स
मस्कारा : 4 माह
कंसीलर : 8 माह
मॉइश्चराइजर : 1 साल
आईलाइनर : 1 साल
आई शैडो : 1 साल
लिपस्टिक : छ: माह से एक साल तक
ब्लशर और ब्रोंजर  : 2 साल
फेस पाऊडर : 2 साल
लिक्विड फाऊंडेशन : 6 साल

Read More »

नवाज शरीफ भारत को तोहफे के रूप में दें सकते हैं दाऊद को?

इस्लामाबाद : अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम क संयुक्त राष्ट्र संघ और अमेरिका ने आतंकवादियों की सूची में दाल दिया है. वहीं दाऊद इब्राहिम के कमजोर होने के खबरों के बाद एजेंसियों ने उसके रियल एस्टेट, शिपिंग और ट्रांसपोर्ट के कारोबार पर नजरे टिकाए हुए हैं. गौरतलब है कि इन्हीं कारणों की वजह से केंद्र सरकार भी पाकिस्तान पर दाऊद को सौंपने का दबाव बना रही है.

उच्च पदाधिकारी सरकारी सूत्रों के अनुसार भारत-पाक के बीच रिश्तों की नई शूरूआत के लिए पाक की नई नवाज शरीफ की सरकार भारत के प्रधानमंत्री को दाऊद का तोहफा देकर खुश कर सकती है. नवाज शरीफ की सरकार ऐसाकरने पर इसलिए भी मजबूर है क्योंकि अमेरिका भी पाक सरकार पर भारत के साथ संबंध मजबूत करने का दबाव बनाए हुए है.

आपको बता दें कि इन बातों के ध्यान में रखकर ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि लश्कर आतंकी हाफिज सईद या लखवी जैसे आतंकी तो नहीं ले किन पाकिस्तान दाऊद को तो भारत के सुपुर्द कर सकता है.

Read More »

आसाराम बापू इलाज के बहाने कमीज उतारी और हरकतें करने लगे- पीड़ित लड़की

जोधपुर : अध्यात्मिक गुरू आसाराम बापूकी समस्या कम होती नजर नहीं आ रही है. गौरतलब है कि आसाराम बापू पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली नाबालिग लड़की का कहना है कि बापू ने जब उसके कपड़े उतारे तभी घटना के बारे में किसी को न बताने की धमकी भी दीथी. मामले की जांचकर रही टीम के सूत्रों के अनुसार आसाराम ने नाबालिग से ओरल सेक्स करने को भी कहा था, लेकिन वो नहीं मानी.

आपको बता दें किसूत्रों के अनुसार आसाराम ने नाबालिग लड़की के कमर से नीचे के कपड़े नहीं उतारे और यह रेप का मामला नहीं है. सूत्रों का यह भी कहना है कि पीड़ित की शिकायत और बयान में बलात्कार का उल्लेख नहीं है. अभी तक की जांच में यही सामने आया है कि यह घटना 15अगस्त की रात 10 बजे जोधपुर शहर से करीब 40किमी दूर की है.

उल्लेखनीय है कि पीड़ित लड़की आसाराम द्वारा मध्यप्रदेश में चलाए जा रहे एक स्कूल की छात्राहै और उसके माता-पिता आसाराम से लड़की के इलाज के सिलसिले में मिले थे. जोधपुर के उस आश्रम में मुलाकात की जगह पर काफी अंधेरा था और लड़की के माता-पिता को गेट के बाहर की खड़े रहने को कहा गया था. लड़की को अकेले ही अंदर ले जाया गया. आसाराम को कुछ धार्मिक क्रियाओं से लड़की का इलाज करना था. लड़की के माता-पिता के अनुसार वह समझ रहे थे कि इलाज के लिए होने वाले धार्मिक अनुष्ठान ग्राउण्ड फ्लोर के बाहर की बालकनी में ही होंगे,जबकि लड़की ने अपने बयानमें कहा है कि उसे पिछले दरवाजे से कमरे में ले जाया गया.

इस बातकी पुष्टि जांच में जुटी टीम ने भी की है. कमरे से बाहर आकर लड़की ने अपने माता-पिता को सबकुछ बताया. लड़की ने कहा, 'उन्होंने मेरी कमीज उतारी और मेरे बदन को यहां-वहां पुचकारने लगे. आध्यात्मिक गुरु ने इससे पहले यौनसंबंध के लिए भी पहल की थी जिससे लड़की ने इनकार कर दिया था.

Read More »

मुंबई गैंगरेप के आरोपी पर अदालत के बाहर अंडे फेंके…

नई दिल्ली : मुंबई में फोटोपत्रकारके साथ हुए सामूहिक बलात्कार मामले के आरोपियों को गत शुक्रवार, 30 अगस्त को मुंबई की कोर्ट में पेश किया गया. इस वारदात के होने के बाद आम जनता का गुस्सा बड़े पैमाने पर है और लोग आक्रोश में हैं.कुछ महिलाओं का आक्रोश काफी बढ़ा हुआ था इसलिए उन्होंने कोर्ट के बाहर आरोपियों पर अंडे फेंके. गौरतलब है कि स्थानीय किला कोर्ट अदालत ने तीन आरोपियों को पांच सितंबर तक पुलिस हिरासतमें भेज दिया है.

आपको बता दें किइस मामले में कासिम नामक आरोपी की उम्र कम होने के कारण उसे 30 अगस्त को बाल अदालतमें पेश किया गया हालांकि पुलिस इस आरोपी के  सही उम्र की जानकारी के लिएपरीक्षण कराएगी.

उल्लेखनीय है कि तीनो आरोपियों को किला कोर्ट से लेकर जब पुलिस बाहर निकल रही थी तभी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी(राकांपा) की महिला शाखा की कुछ कार्यकर्ताओंने आरोपियों पर अंडा फेंका और उन तक पहुंचने की कोशिश की. इस मामले में पुलिस ने कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया है.

बता दें कि गत 22 अगस्त की शाम को परेल इलाके में बंद पड़ चुकी शक्ति मिल के परिसर में 23 साल की छाया पत्रकार से सामूहिक बलात्कार किया गया था.

Read More »

घर परिवार – ढलती उम्र व महिलाएं- भाग 1

प्रश्न: उम्र का ढ़लना कब शुरू होता है?

उत्तर: ऐसे तोकहा जाता है कि हम हमारी सोच बूढ़े नहीं होते बल्कि शरीर से होते हैं. किंतु शरीर की क्रियावश 40 वर्ष की उम्र के बाद से शरीर में बदलाव शुरू होते हैं.

प्रश्न: शरीर में क्या बदलाव आते हैं?

उत्तर: सफेद बालों का आना, चेहरे पर हलकी झुर्रियां आना, मासिक धर्म असंतुलित होना, जोड़ों में दर्द महसूस होना.

प्रश्न: वृद्धावस्था की पूर्व तैयारी कैसे करें?

उत्तर: युवावस्था से ही अपने आपको कार्य में व्यस्थ रखने की आदत डालें. स्वय: को किसी कार्य में जो आपको पसंद हो उसमें कुछ समय व्यतीत करें. वृद्धावस्था में वह आपका सच्चा साथी बन सकता है. इससे आप शरीर व मन से प्रफ्फुलित रहेंगे.

प्रश्न: वृद्धा व युवा अपने संबंध कैसे बनाए रखें?

उत्तर: युवा पीढ़ी की अपनी सोच होगी ही-स्वाभाविक है व आपकी अपनी सोच होगी वह भी स्वाभाविक है. दोनों में मतभेद होना भी स्वाभाविक है. जरूरी है परिस्थिति को स्वीकारना व अपनी राय जरूरत होने से ही देना और राय को दूसरों पर थोपना नहीं चाहिए. जब आप उनमें घुलमिल जाएंगी तब शांति से अपनी बात बता सकती है.

आहार:

सोयाबीन शक्ति का भंडार है. इसमें रोगप्रतिकार रासायनिक तत्व जैसे जेंटीस्टीन, डेडजीन, प्रोटीयेज इंटीबीट्स, ग्यायसीन, अर्जानीन इत्यादि है. जेंटीस्टीन स्तन कैंसर से बचाता है. इस्ट्रोजन से उत्तेजित होनेवाले गुण-सूत्र को मार देता है. यह रक्त वाहिनी के गठन को रोककर नई शिराएं तैयार करने में मदद करता है जिससे रक्त गठन से होनेवाले ह्रद्यरोग व लकवे से भी बचा जा सकता है.

-    सोयाबीन के सेवन से शरीर में कैल्शियम का संग्रह बढ़ता है.

-    ग्लायसीन व आर्जीनीन से शरीर में इंस्यूलीन की मात्रा बनी रहने से रक्त में शक्कर का सही प्रमाण बना रहता है.

आहार में सोयाबीन का सेवन:

-    चपाती के आटे में सोयाबीन का आटा आधा मिलाएं

-    सोयाबीन के आटे में अंकुरित मूंग या कोई भी सब्जी डालकर पराठा बनाएं

-    बेकरी की चीजों में 1/3 हिस्सा सोयाबीन आटा का रखें

-    सोया-दूध का उपयोग करें

-    सोयाबीन को तलकर या भूनकर बच्चों को खिलाएं

-    फलों के रस में सोया दूध डालें

-    सोया के खाखरे, दही व पनीर(टोफू) का प्रयोग करें

व्यस्क महिलाओं में पोषकतत्व

प्रश्न: संतुलित और पोषकतत्वों से भरपूर आहार क्या है?

उत्तर: पोषणयुक्त आहार वो है जिसमें सारे जरूरी पोषकतत्व, प्रोटीन, चरबी, कार्बोहाईड्रेड्स विटामिन और क्षार हो. जो शक्ति और शारीरिक प्रक्रियाओं के लिए आवश्यक है.

प्रश्न: क्या आहार की मात्रा वयस्कों के लिए मायने रखती है?

उत्तर: मात्रा से अधिक गुणवत्ता जरूरी है. पोषण तत्व आयु, लिंग, ऊंचाई, वजन और शारीरिक व्यायामों व कार्यों पर निर्भर होता है.

उदाहरण के तौर पर-

-    200 ग्राम गेहूं ग्राम और वही मात्रा के चावल में 6.4 ग्राम प्रोटीन होता है.

200 ग्राम रागी में 344 मिलीग्राम और वही मात्रा के चावल में 9 मिलीग्राम कैल्शियम है.

प्रश्न: एक वयस्क महिलाओं के आहार में रेशायुक्त या फायबर सहित आहार महत्वपूर्ण है?

उत्तर: कब्ज की शिकायत रोकने के लिए यह जरूरी है. अक्सर व्यस्क व्यक्ति को क्षारयुक्त तेल या चूर्ण इस्तेमाल करते हैं. इसलिए उन्हें रागी गेहूं, हरे पत्तेवाली सब्जियां, सरसों का शाग, करेला, फल जैसे खजूर, अंजीर, पेरू, सेब, मोसंबी खाना चाहिए.

प्रश्न: जैसे आयु बढ़ती जाती है,वैसे क्या कम खाना चाहिए?

उत्तर: आयु के बढ़ने के साथ शक्ति कम लगती है क्योंकि शारीरिक कार्य व 'मेटाबोलिक रेट(अन्य प्रक्रियाएं) कम हो जाती हैं. क्रमश:

अगले सप्ताह पढ़ें.

Read More »

हेल्थ टिप्स – रोने से बनती है सेहत

लोगों का मानना है कि रोना सेहत के लिए अच्छा नहीं होता और ज्यादा रोने से आंखों की रोशनी कम हो जाती है. हालांकि मनोवैज्ञानिक इस संबंध में कुछ अलग ही मानते हैं. मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि बच्चे के रोने की जो कला है वह उसके तनाव से मुक्त होने कीव्यवस्था है. उनके अनुसार बच्चे पर बहुत तनाव होता है और जब बच्चे को भूख लगी होती है और मां दूर हैया काम में उलझी है. तो ऐसे समय में बच्चे को भी क्रोध आता है और अगर बच्चा रो ले तो उसकाक्रोध बह जाता है और बच्चे क मन हल्का हो जाता है.

बच्चा जब रोने की मुद्रा में होता है तो हम उसे खिलौना पकड़ा देते हैं ताकि बच्चा रोए नहीं. खिलौना मिल जाने से बच्चे का मन भटक जाता है और रोना भूल खिलौने से खेलने लगता है.हालांकि उसके अंदर रोने की जो प्रक्रिया भीतर चलरही थी वह रुक गई और जो आंसू बहने चाहिए थे वे अटक गए इसलिए उसका मन भी हल्का नहीं हो पाया. इसका परिणाम यह होता है कि उसके अंदर विष इकट्ठा होने लगता है. मनोवैज्ञानिकों के अनुसार बच्चा इतना विष इकट्ठा कर लेता है कि वही उसकी जिंदगी में दुख का कारण बन जाता है. इसकी वजह से वह उदास रहेगा.

वैज्ञानिकों के अनुसार सब तरह का रोना थैराप्यूटिक है. रोने से हृदय हल्का हो जाता है. रोने में सिर्फ आंसू ही नहीं बहते, भीतर का शोक,क्रोध, हर्ष,मनोवेश भी आंसुओं के सहारे बाहर निकल जाते हैं और भीतर कुछइकट्ठा नहीं होता है.

स्क्रीम थैरेपी के लोगों का कहना है कि जब भी कोई आदमी मानसिक रूप से बीमार होतो उसे इतने गहरे में रोने की आवश्यकता है कि उसका रोम-रोम, उसके हृदय काकण-कण, श्वास-श्वास, धड़कन-धड़कन रोने में सम्मिलित हो जाएं. एक ऐसेचीत्कार की जरूरत है जो उसके पूरे प्राणों से निकले जिसमें वह चीत्कार हीबन जाए. आंख से आंसू बह जाते हैं, वह हृदय से नहीं आते लेकिन चीत्कार ऐसीचाहिए जो आपकी नाभि से उठे और आपका पूरा शरीर उसमें समाविष्ट हो जाए. इससे आपका पूरा दर्द बाहर निकल जाता है और आप काफी हल्का महसूस करने लगते हैं. इससे आपकी सेहत भी अच्छी रहती है.

Read More »

सलवार – कमीज पहनने वाली औरतों का भी बलात्कार होता है : हरसिमरत बादल

नई दिल्ली : मुम्बई में एक फोटो पत्रकार के साथ हुए सामूहिक बलात्कार के बाद फिर यह मुद्दा लोगों की जहन पर चोट कर रहा है. एक बार फिर इस गंभीर और शर्मनाक समस्या को खत्म करने की बातें शुरू हो गई हैं. इसी बीच इस मुद्दे पर लोगों की काफी प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी(सपा) के नेता नरेश अग्रवाल की तरफ से औरतों के पहनावे पर की गई टिप्पणी महिला सांसदों को रास नहीं आई है.

अग्रवाल की बात का पलटवार करते हुए बठिंडा से शिरोमणी अकाली दल की लोकसभा सदस्य हरसिमरत बादल ने कहा कि देश में महिलाओं के साथ हुई ज्यादतियों के 1 लाख से ऊपर मामले लम्बित हैं. ऐसे में सवाल यह उठता है कि इन सभी औरतों के साथ अत्याचार इनके पहनावों के कारण तो हुआ नहीं, इन 1 लाख मामलों में बच्चियांभी शामिल हैं, उनके पहनावे के बारे में ऐसे नेता क्या कहेंगे, इसके अलावा हरसिमरत ने कहा कि औरतों के साथ ज्यादतियों के लिए उनके पहनावे को जिम्मेदार बतानेकी मानसिकता गलत है और ऐसे मामलों में औरतों के पहनावे पर उंगली उठाने की बजाय दोषियों के खि़लाफ़ कार्यवाही करने की बात की जानी चाहिए.

उल्लेखनीय है कि मुंबई में महिला पत्रकार के साथ हुए बलात्कार के बाद सपा के नेता नरेश अग्रवाल ने गैर-जिम्मेदाराना बयान देते हुए कहा था कि ऐसी वारदातों के लिए औरतों का पहनावा कई हद तक जिम्मेदार है. उन्होंने सलाह भी दी थी कि औरतों को भड़काऊ कपड़े नहीं पहनने चाहिए क्योंकि औरतों के भड़काऊ कपड़े ही ऐसीं वारदातों के लिए जिम्मेदार हैं.

Read More »

सलमान ने बॉलीवुड में पूरा किया 25 साल का सफर

मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि) : सलमान खान के कायल ना केवल उनके चाहने वाले आम जनता हैं बल्कि खुद बॉलीवुड के कई लोग उनसे प्रेरित हैं. सलमान खान पिछले 25 सालों से लोगों को मनोरंजित कर रहे हैं. कहने का मतलब यह है कि बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी सिल्वर जुबली यानि 25 साल पूरे कर लिए हैं.

आपको बता दें कि 1988में सलमान खान ने फिल्म 'बीबी हो तो ऐसी' से अपने सिने करियर की शुरूआत की थी. हालांकि इस फिल्म में रेखा और फारूख शेख ने मुख्य भूमिका में थे और सलमान खान ने छोटी सी भूमिका निभाई थी. यह फिल्म 22 अगस्त 1988 को प्रदर्शित हुई थी. इसके बाद वर्ष 1989में प्रदर्शित फिल्म जो राजश्री प्रोडक्शन के बैनर तले बनी, वह थी 'मैंने प्यार किया' इस फिल्म के ब्लॉक बस्टर सफलता के साथ ही सलमान खान जवां दिलो के धड़कन बन गए और इसके बाद उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी और दर्शकों के चहीते बन गए.

उल्लेखनीय है कि सलमान खान ने अपने सिने करियर में 'साजन', 'सनम बेवफा', 'हम आपके है कौन', 'जुड़वा', 'तेरे नाम', 'नो एंट्री', 'वॉंटेड', 'दबंग', 'बॉडीगार्ड', 'रेडी', 'एक था टाइगर' और 'दंबग 2′ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया.

बता दें कि सलमान खान की आनेवाली फिल्मों में मेंटल और किक प्रमुख है. वहीं सलमान खान, सूरज बडज़ात्या के साथ भी एक फिल्म में काम करने वाले हैं.

Read More »

आतंकवादी यासीन भटकल भारत की गिरफ्त में…

पटना : देश में कई बम धमाकों का आरोपी और आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन(आइएम) के संस्थापकों में से एक यासीन भटकल अब भारत सरकार की गिरफ्तमें है हालांकि उसके गिरफ्तारी केलिए चलाया गया अभियान बेहद गुप्त था और गिरफ्तारी के बाद भी इस बात की सूचना बिहार के कुछ शीर्ष पुलिस अधिकारियों को ही दी गई थी.

बिहार पुलिस प्रमुख अभयानंद ने गत गुरुवार को कहा कि बिहार पुलिस ने भटकलकी गिरफ्तारी में अहम भूमिका निभाई है. अभयानंद के अनुसार यह बिहार पुलिस है जिसने राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) और अन्य सरकारी एजेंसियों की भटकल की गिरफ्तारी में मुख्य रूप से मदद की है. आपको बता दें कि भटकल और उसके सहयोगी हड्डी को भारत-नेपाल सीमा से गत बुधवार रात गिरफ्तार किया गया और वह बिहार पुलिस की हिरासत में है. राज्य सरकार ने पूरे बिहार में विशेषकर सीमावर्ती जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है.

गौरतलब है कि यासीन भटकल और उसका सहयोगी असदुल्लाह अख्तर उर्फ हड्डी को गत शुक्रवार कड़ी सुरक्षाव्यवस्था के मद्देनजर विशेष विमान से दिल्ली भेज दिया गया. दोनों आतंकियोंको सीधे कारगो के रास्ते रनवे तक ले जाया गया जहां पहले से उन्हें दिल्ली ले जाने के लिये सीमा सुरक्षा बल का विशेष विमान तैयार था. उल्लेखनीय है कि दोनों आतंकियों को शुक्रवार को ही दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया.

दोनो आतंकियों से एनआइए और बिहार पुलिस ने सघन पूछताछ कीहै जिसके दौरान भटकल और  हड्डी ने कई बम धमाकों में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है. सूत्रों के अनुसार दोनों को इस बात का का कोई अफसोस नहीं है कि इन बम धमाकों में उनकी वजह से कई घर बर्बाद हो गए. एनआइए की टीम ने बोधगया मंदिर धमाकों के बारे मे भी उससे पूछताछ की है.

Read More »
 
Delievered to you by Feedamail.
Unsubscribe