Thursday, September 12, 2013

FeedaMail: Pits News Paper

feedamail.com Pits News Paper

मुगल सम्राट अकबर की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है : नजमा हेपतुल्ला

नई दिल्ली : इन दिनों टी.वी. धारावाहिक भी लोगों की जहन में बना रहता है लेकिन आज कल मुगल सम्राट अकबर पर बनाए गए एक धारावाहिक 'जोधा अकबर' काफी चर्चे में है. गौरतलब है कि इस धारावाहिक का प्रसारण रोकने की मांग करते हुए भाजपा ने मांग की कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर ऐतिहासिकतथ्यों के साथ छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए.

आपको बता दें कि भाजपा की नजमा हेपतुल्ला ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि ज़ी चैनल पर प्रसारित हो रहे धारावाहिक 'जोधा अकबर'में मुगल सम्राट अकबर की छवि खराब करने की कोशिश की गई है. उन्होंने कहा कि, 'अकबर एक धर्मनिरपेक्ष और उदार ह्रदय सम्राट थे लेकिन धारावाहिक में उन्हें एक 'जालिम' सम्राट बताया गया है जिसने आमेर के किले से जोधा को जबरन अपने महल में लाने के बाद उसे खुद से विवाह करने के लिए बाध्य किया.'

नजमा ने इसके साथ यह भी कहा कि टी.वी. एक सशक्त माध्यम है और स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को यह धारावाहिक अच्छा संदेश नहीं देता. धारावाहिक पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए उन्होंने कहा की, 'सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को ऐसे किसी भी कार्यक्रम का प्रसारण नहीं होने देना चाहिए जिसमें देश के इतिहास को गलत तरीके से पेश किया गया हो.'

वहीं जद(यू)ने भी इस मामले में ऐसा ही कहा. जद(यू) के शिवानंद तिवारी ने इस धारावाहिक पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि सम्राट अकबर को आज भी एक नजीर के तौर पर देखा जाता है और पूरा सम्मान दिया जाता है. ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ नहीं की जानी चाहिए.

इस मामले में संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि वह सूचना एवं प्रसारण मंत्री को सदस्यों की भावनाओं से अवगत कराएंगे. शून्यकाल में ही शिवसेना के भरत कुमार राउत ने भी ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ का मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा कि, 'सीबीएसई की किताबों में छठीं कक्षा से बारहवीं कक्षा तक इतिहास के कई पन्ने पढ़ाए जाते हैं लेकिन इसमें मराठा इतिहास वाले अध्याय में छत्रपति शिवाजी का उल्लेख केवल दो ही पंक्तियों में है. राउत ने कहा कि इन पंक्तियों में शिवाजी के नाम के आगे छत्रपति नहीं लिखा है. महाराणा प्रताप का जिक्र भी केवल एक ही पंक्ति में है. इसके अलावा, महाराष्ट्र के एक प्रख्यात संत के बारे में कहा गया है कि वह एक अस्पृष्य समुदाय से थे.

हम तो इतना ही कहेंगे कि राष्ट्रीय नायकों के प्रति सरकार को हमेशा संवेदनशील रहना चाहिए और देखना चाहिए कि कहीं किसी नायक की छवि को गलत तरीके से तो पेश नहीं किया जा रहा? उनकी गरिमा और सम्मान को बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है.

Read More »

असमा को भारत में मरवाना चाहते थे पाक सुरक्षा अधिकारी – अमेरिकी मीडिया

नई दिल्ली : अमेरिकी मीडिया की रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार पाक के सुरक्षा अधिकारी, मानवाधिकार कार्यकर्ता असमा जहांगीर को भारत में मरवाना चाहते थे लेकिन यह संभव नही हो पाया क्योंकि इसकी भनक अमेरिकी खुफिया एजेंसियोंको लग गई थी. गौरतलब है कि एडवर्ड स्नोडेन से मिले सबूतों के आधार पर वाशिंगटन पोस्ट ने इस बात का दावा किया है.

आपको बता दें कि पाक सेना की लगातार सार्वजनिक आलोचना से नाराज होकर ही असमा की हत्या की साजिश रची गई थी. अखबार के अनुसार मई 2012 में भी खुफिया एजेंसियों को इस संबंध में सुबूत मिले थे. टॉप सीक्रेट डिफेंस इंटेलीजेंस एजेंसी(डीआइए) की रिपोर्ट में किए खुलासा में यह बताया गया कि भारत में असमा को मारने का काम यहां के आतंकियों को दिया जाना था. अगर यह काम भारत में संभव नहीं हो पाता तो फिर यह काम पाक में रहने वाले आतंकियो को दिया जाता.

गौरतलब है कि रिपोर्ट में यह अंदेशा लगाया जा रहा हैं कि असमा की मौत के पीछे आईएसआई का हाथ था जिसके पीछे कारण सार्वजनिक आलोचनाओं से नाराज होना था.

Read More »

नवजोत सिंह सिद्धू कर रहे हैं फिर दमदार राजनीतिक तैयारी

चंडीगढ़ : लगता है नवजोत सिंह सिद्धू को अपनी गलती का एहसास हो गया है इसलिए तो वह पूरी तैयरी के साथ एक फिर राजनीति के मैदान में उतर रहे हैं. अमृतसर से भाजपा सांसद सिद्धू के इस राजनीतिक यू-टर्न को लेकर राजनीतिक गलियारों में बहस होना भी शुरू हो गया है. गौरतलब है कि नवजोत सिंह सिद्धू पिछले साल 10 दिसम्बर से अमृतसर से नदारद नज़र आ रहे हैं. हालांकि उनकी गुमशुदगी के पोस्टर लगने व अमृतसर लोकसभा में उनकी राजनीतिक सरगर्मियां ठप्प हो जाने से जब यह मामला काफी बढ़ गया तो सिद्धू ने फैसला किया कि वह 4 सितम्बर को अमृतसर में पहुंचकर रोड शो करेंगे.

आपको बता दें कि अमृतसर से सिद्धू के इस तरह गायब होने की वजह से लोकसभा हलके में यह चर्चा शुरू हो गई थी कि भाजपा इस हलके से अपना नया उम्मीदवार खड़ा करेगी. हालां कि सिद्धूके एक साल बाद प्रकट होने के कारण चर्चा ने फिर नया मोड़ ले लिया है कि सिद्धू व उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू भाजपा में ही रह कर सरगर्मियां करेंगे. गौरतलब है कि डॉ.नवजोत कौर सिद्धू 10 दिन पहले पार्टी हाई कमान के पास यह शिकायतें लेकर गई थीं कि अमृतसर को 100 करोड़ की ग्रांट पंजाब सरकार ने नहीं दी. इस कारण वह भी राजनीति छोड़ देंगी.

बता दें कि उन्होंने उप-मुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल के खिलाफ भी बयान बाजी की थी. अब नवजोत कौर सिद्धू नए सिरे से राजनीति करने लगी हैं. उन्होंने भाजपा मंत्री अनिल जोशी सहित अमृतसर से संबंधित भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के साथ खुद जाकर बैठकें की हैं. अब सिद्धू फैमिली चाहती हैकि अमृतसर में उनका गुम हुआ आधार फिर से पैदा किया जा सके.

भाजपा सूत्रोंके अनुसारनवजोत सिंह सिद्धू से पार्टी हाई कमान भी नाराजथी कि सिद्धू पार्टी से काफी समय से दूरी बनाकर चल रहे हैं. सूत्रों का कहना है किनवजोत कौर सिद्धूने पहले भाजपा नेताओं के साथ नाराजगीमोल ली, उसके बाद पंजाब के उप मुख्यमंत्री व मुख्यमंत्री के साथ भी नाराजगी हासिल कर ली है जो कि नवजोत सिंह सिद्धू के कहने पर ही किया गयाथा.

उल्लेखनीय है कि सिद्धू पहले बिग बॉस प्रोग्राम, फिर क्रिकेट कामेंट्री में और अब टी.वी. शो में व्यस्त हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि सिद्धू के रोड शो प्रोग्राम कितने लोगों को आकर्षित कर पाता है और इसकी कामयाबी ही निर्धारित करेगी कि लोगोंमें उनकी धाक अभी भी है या नहीं.

Read More »

माइक्रोसॉफ्टने खरीदा, नोकिया को 7.17 अरब डॉलर में

मुंबई(पिट्स प्रतिनिधि) : अमेरिका की दिग्गज साफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसाफ्ट ने कहा कि वह स्मार्टफोन बाजार में अपनी स्थिति सुदृढ करने के लिए फिनलैंड की दूरसंचार हार्डवेयर कंपनी नोकिया का मोबाइल हैंडसेट कारोबार 5.44 अरब यूरो(7.17 अरबडॉलर) में खरीदेगी. यह सौदा नकद आधार पर निपटाया जाएगा.

आपको बता दें कि इस सौदे के तहत माइक्रोसाफ्ट को नोकिया के उपकरणों व सेवाओं के कारोबार के साथ साथ उसकी पेटेंटशुदा तकनीकों के इस्तेमाल का भी अधिकार मिलेगा. माइक्रोसाफ्ट ने एक बयान में कहा कि, 'इस समझौते के तहत माइक्रोसाफ्ट कंपनी नोकिया के पूरे उपकरण और सेवा कारोबार के लिए 3.79अरब यूरो और नोकिया के पेटेंट अधिकारों के उपयोग के लिए 1.65 अरब यूरो का भुगतान करेगी.' माइक्रोसाफ्ट यह सौदा विदेश में जमा नकद धन से करेगी.ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि सौदे की पूरी औपचारि कताएं अगले साल की पहली तिमाही तक पूरी हो जाएंगी.

गौरतलब है कि इस प्रस्ताव को नोकिया के शेयरधारकों, नियामकीयऔर मंजूरियों के लिए रखा जाना बाकी है. इस अधिग्रहण में नोकिया के लाइसेंस और मैपिंग सेवा के उपयोग का अधिकार भी शामिल है. जुलाई 2011 में नोकिया ने घोषणा की थी कि वह लूमिया जैसे अपने स्मार्टफोन के लिए विंडोज साफ्टवेयर का उपयोग करेगी.

माइक्रोसाफ्ट के मुख्यकार्यकारी स्टीव बामर ने एक बयान में इसे अपनी कंपनी की ओर से, 'भविष्य की दिशा में एक साहसिक कदम'' बताया है. बामर के अनुसार नोकिया हर कीमत के फोन के मामले में नव प्रवर्तन की क्षमताऔर ताकत रखती है. उल्लेखनीय है कि नोकिया के पास हार्डवेयर डिजाइन, इंजीनियरिंग, आपूर्तिश्रृंखला, विनिर्माण प्रबंध, हार्डवयेर बिक्री और मार्केटिंग तथा वितरण की प्रमाणित क्षमता भी है.

Read More »

सलमान खान करना चाहते हैं करण जौहर के साथ काम

मुंबई(पिट्स फिल्मप्रतिनिधि) : यूं तो बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान के साथ सभी काम करना चाहते हैं. कई अभिनेत्रियां हैं जो सल्लू के साथ फिल्मों में रोमांस करना चाहती हैं. लेकिन कोई है जिसके साथ सलमान काम करने की इच्छा रखते हैं. हालांकि यह कोई अभिनेत्री नहीं बल्कि जाने माने फिल्मकार करण जौहर है. जी हां, 'बिग बॉस सीजन 7′ के प्रमोशन के सिलसिले में कर्लस पर प्रसारित हो रहे रियलिटी शो 'झलक दिखला जा सीजन 6′ के मंच पर पहुंचे सलमान खान ने कहा कि, 'मैं करण जौहर की फिल्म में काम करना चाहता हूं. पहले मैंने करण से इस बारे में बात नहीं की थी क्योंकि यह संभव नहीं हो सका था.'

आपको बता दें कि सलमान ने अपने ही अंदाज में कहा कि फिलहाल अभी मेरे पास करण की फिल्म में काम करने के लिए डेट्स नही है. बाद में जब मुझे अवसर मिलेगा तो अवश्य मैं करण की फिल्म में काम करूंगा. करण मेरे बहुत अच्छे मित्र हैं.'

उल्लेखनीय है कि सलमान खान ने करण जौहर की फिल्म 'कुछ कुछ होता है' में अतिथी कलाकार के रूप में काम किया था. 'कुछ कुछ होता है' करण जौहर की बतौर निर्देशक पहली फिल्म थी.

Read More »

मुंबई गैंगरेप के आरोपी अक्सर शिकार की तलाश में रहते थे

मुंबई(पिट्स प्रतिनिधि) : पिछले दिनों मुंबई के शक्ति मिल्स गैंगरेप मामले में पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस के सामने एक बयान दिया है जिससे उनकी विकृत मानसिकता साफ झलकती है. पुलिस को दिए बयान में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि वे लोग सेक्स करने के पीछे काफी पागल थे और इसी पागलपन को शांत करने के लिए शिकार की तलाश में रहते थे.

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने उन्हे बताया कि वे मदनपुरा, बाइकुला और अग्रीपाड़ा में नियमित रूप से पोर्न फिल्में देखते थे और रेड लाइट एरियामें भी वह आते जाते थे. पोर्न फिल्में देखने के बाद वह अक्सर शिकार के फिराक में रहते थे.

Read More »
 
Delievered to you by Feedamail.
Unsubscribe