Tuesday, February 25, 2014

FeedaMail: Pits News Paper

feedamail.com Pits News Paper

फरवरी के आखिर या मार्च के पहले हफ्ते में लोकसभा चुनाव की तारीखों का एलान

नई दिल्ली : भारत एक लोकतंत्र सरकार है दुनिया में लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज होती जा रही है. चुनाव आयोग संभवत: फरवरी के अंत या मार्च में इसकी तारीखों की घोषणा कर दी जाएगी. इस चुनावों के अनुसार देश के 810 मिलियन वोटरों को अपने मताधिकार का स्वतंत्र और निष्पक्ष उपयोग करने में सक्षम बनाने के लिए 11 लाख से अधिक लोगों की मौजूदगी दी जाएंगी. देशभर में कई मतदान केंद्रों में करीब 15 लाख इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है.

बता दें कि लोकसभा चुनाव कई चरणों में संपन्न किए जाने की उम्मीद है और गर्म राज्यों में मतदान की तारीख संभवत: अप्रैल और मई के पहले हफ्ते में रखेगा दूसरी तरफ उत्तरी और पहाड़ी क्षेत्रों में  मई के पहले हफ्ते से लेकर बीच मई तक मतदान की तारीख रखी जाएगी और वोटों की गिनती का काम 15 मई से 20 मई के बीच में तारीक रखी जा रही है.

Read More »

ऑफिस में भी करें घर जैसा महसूस, लगाएं लक्की प्लांट

हमघर का हर कोना अपने हाथों से सजाते हैं, परंतु ऑफिस को डेकोरेट करने की जिम्मेदारी हम मैनेजमेंट पर ही थोप देते हैं. हमें अपने ऑफिस में जैसा भी डेस्क मिलता है, हम उसी से काम करने लगते हैं. उसे कभी सजाने या बेहतर दिखाने की कोशिश नहीं करते. इसका परिणाम यह होता है कि कुछ समय बाद हम उस माहौल औरवर्क रूटीन से बोरियत महसूस करने लगते हैं.

आईए आपको बताते है कि अपने ऑफिस में अपने डेस्क पर लकी प्लांट लगाकर आप कैसे अच्छा महसूस कर सकते हैं और काम मे नई उत्साह भी ला सकते हैं.

ऑफिस में पौधा लगा कर देखें: यह बात तो हम सभी मानते हैं कि यदि घर के अंदर हरे पौधे लगा दें, तो वह रूमपूरा दिन फ्रेश बना रहता है. हरे पौधों को देख कर दिल और दिमाग दोनों हीखुश रहते हैं  और साथ में कमरा भी सुंदर दिखता है. इसी तरह से क्या आपनेकभी सोचा है कि यदि ऑफिस में भी पौधे होते तो कितना अच्छा होता. ऑफिस एक ऐसी जगह है, जहां पर आप अपने दिन का आधे से ज्यादा समय गुजारतेहैं. इस दौरान आपको स्ट्रेस, टेंशन और तनाव से भी गुजरना पड़ता है, इसलिए आपएक छोटा सा बदलाव कर के अपनी ऑफिस में थोड़ा-बहुत अंतर ला सकती हैं.

लक्की प्लांटलगाएं: पौधा कैसा और कौन-सा होना चाहिए इस बात पर थोड़ा गौर जरूर करें. माना जाताहै कि ऐसे कई इनडोर प्लांट हैं, जिन्हें घर या ऑफिस डेस्क पर रखने सेपॉजिटिव एनर्जी मिलती है और काम में सफलता मिलती है. आजकल तो ऑफिस में पौधेरखने का चलन बहुत तेजी से बढ़ गया है. अगर आप भी अपने ऑफिस डेस्क पर पौधेसजाना चाहते हैं, तो कोई ऐसा-वैसा पौधा लगाने की अपेक्षा लक्की प्लांटलगाएं, जिससे आपकी किस्मत भी चमक उठे.

बैंबू: फेंगशुई के अनुसार बैंबू का पेड़ रखने से जहां किस्मत जागती है, वहीं पैसाभी आता है. इसे ऑफिस डेस्क पर रखने से मानसिक तनाव कम होता है, कलात्मकप्रतिभा और आत्मविश्वास बढ़ता है.

जेड प्लांट: इसे अपनी डेस्क पर रखें,यह ऑफिस में आपकी समृद्धि बढ़ाएगा. इसका अर्थ यहहै कि यह जिस तरह से बढ़ता है, उसी तरह से आपको भी ऑफिस में बढऩे का मौकादिलाता है.

मनी प्लांट: यह बहुत ही आम-सा पौधा है, यह आपके लिए लक्की साबित हो सकता है क्योंकि यहअच्छी सेहत, लंबे जीवन, पैसा और समृद्धि लाने का संकेत देता है. यह आपकेजीवन में पैसों की भरमार करता है.

स्नेक प्लांट: स्नेक प्लांट के बारे में कहा जाता है अपने चारों ओर से जहरीली गैसों को खींच लेताहै. यह आपके चारों ओर प्राकृतिक स्वच्छ हवा फैलाने में मदद करता है.

ड्रासाइना: यह आपके ऑफिस के लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है क्योंकि फेंगशुई केअनुसार इसमें लकड़ी और आग के तत्व हैं. ये आपकी ऊर्जा को प्रोत्साहित करतेहैं.

Read More »

अंतिरम बजट 2014 हुआ पेश

नई दिल्ली : आम चुनाव से ठीक पहले वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने लोकसभा में अंतरिमबजट पेश कर दिया है. उन्होंने इनकम टैक्स की दरों में कोई बदलाव नहीं किया, हालांकि कई प्रॉडक्ट पर एक्साइज ड्यूटी घटाकर आम आदमी को राहत जरूर दी. यहबजट चार महीने के लिए है. लोकसभा चुनाव के बाद नई सरकार पूर्ण बजट पेशकरेगी.

आइए आपको बताते हैं अंतरिम बजट में क्या-क्या निकला है. इससे किसको फायदा मिला, किसको नुकसान हुआ और कौन सी चीज हुई महंगी और कौन सस्ती.

रक्षा बजट में 10 प्रतिशत बढोत्तरी: चुनाव से पहले फौजियों के वोटों को अपने हक में करने के लिए बडा कदम उठातेहुए सरकार ने उनकी वर्षों पुरानी समान रैंक, समान पेंशन की मांग स्वीकारकर ली और रक्षा बजट दस प्रतिशत बढाकर 2 लाख 24 हजार करोड़ करने की घोषणाकी. चिदम्बरम ने अंतरिम बजट पेश करते हुए बताया कि समान रैंक पेंशन की मांगबहुत भावनात्मक मुद्दा थी जिसे स्वीकार कर लिया गया है और इसे 2014 सेलागू कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि रक्षा बजट में बीस हजार करोड़ कीबढोत्तरी की गई है. पिछले साल का रक्षा बजट दो लाख तीन हजार करोड़ था जिसेअब दो लाख 24 हजार करोड़ कर दिया गया है.

खाद्य मुद्रास्फीति अभी भी चिंता का विषय: चिदंबरम ने कहा कि सरकार और आरबीआई दोनों ने मुद्रास्फीति कम करने केलिए साथ-साथ काम किया है पर खाद्य मुद्रास्फीति का 8.8 प्रतिशत पर रहनाचिंता का विषय है. उन्होंने 2014-15 के अंतरिम बजट प्रस्ताव में कहा कि, 'सरकार और आरबीआई दोनों ने साथ-साथ(मुद्रास्फीति कम करने के लिए) कामकिया है. हमारी कोशिश बेकार नहीं गई लेकिन अभी कुछ दूरी तय करनी बाकी है.'

राजकोषीय घाटा सीमित रखा जाएगा: सरकार ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के लिए राजकोषीय घाटे को सकल घरेलूउत्पाद के 4.6% तक सीमित रखा जाएगा जो 4.8% के पहले केअनुमान से भी कम है. वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने संसद में पेश अंतरिमबजट में कहा कि, 'एक अच्छी खबर से शुरुआत करना चाहता हूं. वित्त वर्ष 2013-14 के लिए राजकोषीय घाटे को 4.6% तक सीमित रखा जाएगा जो पिछले साल तयलक्षमण रेखा से काफी कम होगा.'

बिजली उत्पादन क्षमता दोगुनी होकर 2.34 लाख मेगावाट: चिदंबरम ने संसद में अंतरिम बजट(2014-15) भाषण में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि, 'भारत की बिजली उत्पादन क्षमता दस साल पहले(2004 में) 1,12,700 मेगावाट थी जो अब बढ़कर 2,34,600 मेगावाट हो गई है.' उनके अनुसार मौजूदा वित्त वर्ष में ही 29000 मेगावाट से अधिक अतिरिक्त बिजलीउत्पादन क्षमता हासिल की गई है. उल्लेखनीय है कि बिजली सचिव प्रदीप कुमारसिन्हा ने पिछले सप्ताह विश्वास जताया था कि सरकार 2017 तक अतिरिक्त 1,18,000 मेगावाट क्षमता हासिल कर लेगी.

कृषि ऋण 7 लाख करोड़ रुपए के पार होगा: चिदंबरम ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में कृषि ऋण 7,00,000 करोड़ रुपए केपार होने तथा कृषि निर्यात 45 अरब डॉलर से अधिक रहने का अनुमान है. वित्तवर्ष 2014-15 का अंतरिम बजट पेश करते हुए उन्होंने कहा कि, 'हमें कृषि केशानदार प्रदर्शन को लेकर गर्व है, कृषि ऋण 7,35,000 करोड़ रुपए पहुंचने काअनुमान है जो 7,00,000 करोड़ रुपए के लक्ष्य से अधिक है.' चिदंबरम ने यहभी कहा कि कृषि निर्यात चालू वित्त वर्ष में 45 अरब डॉलर को पार कर सकता हैजो 2012-13 में 41 अरब डॉलर था.

चिदंबरम ने कहा कि कृषि वृद्धि दर में अच्छी वृद्धि की उम्मीद का कारणविभिन्न फसलों का बंपर उत्पादन का अनुमान है. उन्होंने कहा कि, 'वित्त वर्ष 2012-13 में खाद्यान उत्पादन 25.5 करोड़ टन रहा. चालू वित्त वर्ष में इसके 26.3 करोड़ टन रहने की उम्मीद है. गन्ना, कपास, दलहन, तिलहन का रिकार्डउत्पादन की उम्मीद है.' बेहतर मानसून के कारण खाद्यान उत्पादन में अच्छीवृद्धि की उम्मीद है.

विनिमय दर में स्थिरता आई है: सरकार के अनुसार भारतीय मुद्रा का प्रदर्शन अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओंकी करेंसी के मुकाबले बेहतर रहा है और विनिमय दर में स्थिरता आई है. वैश्विक हालात में उतार-चढ़ाव से पूंजी प्रवाह का जोखिम बढ़ा और अमेरिकीफेडरल रिजर्व की पिछले साल मई में राजकोषीय प्रोत्साहन धीरे-धीरे वापसलेने की घोषणा से रुपए का मूल्य बुरी तरह प्रभावित हुआ. वित्त वर्ष 2014-15 के लिए पेश अंतरिम बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि, 'सरकार, आरबीआई और सेबी ने पूंजी प्रवाह को बढ़ाने ओर विदेशी मुद्राबाजारमें स्थिरता लाने के लिए कई पहल किए.'

अर्थव्यवस्था इस समय अधिक स्थिर: चिदंबरम नेकहा कि सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की बदौलत दो साल पहलेके हालात के मुकाबले अर्थव्यवस्था इस समय अधिक स्थिर है और चालू वित्त वर्षकी दूसरी छमाही में विकास दर अधिक रहेगी. वहीं तेलंगाना मुद्दे पर भारी हंगामेऔर नारेबाजी के बीच चिदंबरम ने लोकसभा में 2014-15 का अंतरिम बजट पेश करतेहुए कहा कि, '2013-14 की पहली तिमाही में सकल घरेलू उत्पाद में गिरावट कोकाबू में कर लिया जाएगा और दूसरी तिमाही में वृद्धि चक्र बदलेगा 2013-14 कीतीसरी तथा चौथी तिमाही में कम से कम 5. 2 प्रतिशत की वृद्धि दर रहेगी.'

उन्होंने कहा कि, 'यूपीए सरकार की पिछले 10 साल की सकल घरेलू उत्पाद वृद्धिपिछले 33 वर्षों की 6.2% की वृद्धि से उपर है. यूपीए-1 में यहवृद्धिदर 8.4% थी जबकि यूपीए-2 में 6. 6%.' चिदंबरम ने कहाकि, '2014-15 में अनुमानित योजना व्यय 5, 55, 322 करोड़ रुपए है.यह लगभगपिछले वर्ष के बराबर है. गैर योजना व्यय में मामूली वृद्धि की गई है और यह 12, 07, 892 करोड़ रुपए अनुमानित है. उन्होंने बताया कि, '2013-14 के लिएवित्तीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद के 4.6% पर नियंत्रित कर लिया जाएगाऔर 2014-15 में यह 4.1% रहेगा.

अंतरिम बजट में नया कर नहीं: चिदंबरम ने आम चुनावों से पहले अंतरिम बजट पेश करते हुए कोई नया कर नहींलगाया और देश में विनिर्माण गतिविधियों को गति देने तथा घरेलू मांग बढानेके उद्देश्य से कार,मोबाइल, फ्रिज और एयरकंडिशनर को सस्ता करने की घोषणाकी. चिदंबरम ने भारी शोर शराबे के बीच वर्ष 2014-15 के लिए अंतरिम बजट पेशकिया. बजट में रक्षा व्यय में 10% की बढोतरी, एक रैंक एक पेंशन कोमंजूरी, शिक्षा ऋण में राहत देने, महिलाओं, अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जाति केलिए विशेष प्रावधान की घोषणा की गई.

चालू खाते का घाटा 45 अरब डॉलर रहने की संभावना: चिदंबरम ने कहा कि देश का चालू खाते का घाटा(सीएडी) मौजूदा वित्त वर्षमें 45 अरब डॉलर रहेगा जो 2012-13 के रिकार्ड उच्च स्तर से काफी नीचे है. चिदंबरम ने संसद में पेश अंतरिम बजट में कहा कि, 'सीएडी चालू वित्त वर्ष में 45 अरब डॉलर रहेगा जो पिछले साल 88 अरब डॉलर पहुंच गया था.' वित्त मंत्रीने यह भी कहा कि चालू वित्त वर्ष की समाप्ति तक विदेशी मुद्रा भंडार मेंलगभग 15अरब डॉलर की वृद्धि की उम्मीद है. वित्त वर्ष 2013-14 के पहले छहमहीने(अप्रैल-सितंबर) में सीएडी घटकर 26.9 अरब डॉलर(सकल घरेलू उत्पाद का 3.1%) रहा जबकि 2012-13 में यह 37.9 अरब डॉलर(जीडीपी का 4.5%) था.

सरकार और रिजर्व बैंक दोनों ने सोने का आयात कम करने के लिए कई कदम उठाएहैं. पिछले वित्त वर्ष 2012-13 में सीएडी बढऩे का एक प्रमुख कारण था. चिदंबरम ने यह भी कहा कि देश का निर्यात 2013-14 में 326 अरब डॉलर तक पहुंचसकता है जो 2012-13 में 304.5 अरब डॉलर था. उन्होंने कहा कि निर्यात औरआयात दोनों में मजबूत वृद्धि की संभावना है.

Read More »

धनुराशि के लिए कैसा रहेगा नया साल

आने वाला नया साल आपके लिए और आपके परिवार के लिए कैसा होगा यह जानने की उत्सुकता प्रत्येक व्यक्ति को होती है। चन्द्र राशि के आधार पर आपको यह बताने की कोशिश कर रहा है कि आने वाला साल आपके लिए कैसा होगा। आमतौर पर राशि की गणना सूर्य और चन्द्र राशि के आधार पर होती है लेकिन भारतीय पराशर ज्योतिष में चन्द्र राशि को ही मान्यता है और जातक का नाम भी चन्द्र राशि के आधार पर ही तय होता है। यदि आपका नाम  ये, यो, भा, भी, भू, ध, फ, ढ, भे से शुरू होता है तो आपकी चन्द्र राशि धनु है। धनु राशि के लिए आने वाला साल कुछ ऐसा रहेगा।

जनवरी
मासारम्भ में सूर्य चन्द्र, बुध आदि ग्रहों का संचार, गरू की शुभ तथा मंगल शनि की अशुभ दृष्टियां पड़ रही हैं। परिवार में शुभ एवं मंगल कार्य पर धन का खर्च होगा। उच्च प्रतिष्ठित लोगों में मेल जोल बढ़ेगा। शनि की दृष्टी होने से बनते कामों में विध्न , मानसिक तनाव और धन का अपव्यय होगा।

फरवरी
इस राशि पर गुरू की स्वगृही दृष्टि होने से धन लाभ, स्त्री एवं संतान सुख मिलेगा उच्चप्रतिष्ठित लोगों से संबंध बनेंगे परंतु शनि की अशुभ दृष्टि के कारण प्रत्येक कार्य में अड़चनें, अनावश्यक घर्च रहेंगे। 20 फरवरी के पश्चात मानसिक तनाव, परिवारिक उलझनें एवं विदेशी कार्यों में विध्नों के संकेत हैं।

मार्च
राशिस्वामी गरु की स्वगृही दृष्टि होने से कुछ रूके हुए कार्यों में सिद्धि प्राप्त होगी। स्त्री व संतान सुख मिलेगा। परिवार में शुभ मंगल कार्य भी संपन्न होंगे परंतु शनि की तृतीय दृष्टि होने से मानसिक तनाव, बनते कामों में विध्न, स्वास्थ्य ढीला एवं आर्थिक उलझनों के कारण मन परेशान रहेगा। चोटादि का भय भी रहेगा।

अप्रैल
शनि की दृष्टि के कारण मानसिक तनाव, असमंजसपूर्ण परिस्थितियों के बावजूद सफलता एवं लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। किसी से लेन देन करते समय विवाद उत्पन्न होगा। अधिकतर समय व्यर्थ के कामों में व्यतित होगा। धार्मिक कार्यों की ओर रूचि रहेगी।

मई
राशि पर गुरू एवं शनि की दृष्टियां होने से शुभाशुभ प्रभाव होंगे। पूर्वार्द्ध भाग में धन लाभ व सुख के साधनों में वृद्धि होगी। धर्म कर्म की ओर रूचि भी होगी परंतु आकस्मिक खर्चों के कारण घरेलू उलझनें व परेशानियां होंगी।

जून
गुरू, मंगल एवं शनि की संयुक्त दृष्टियां पड़ रही है। व्यवसाय में नए लोगों से मेल मिलाप होगा। परिवार में शुभ एवं धार्मिक कार्यों पर खर्च होगा। तीर्थ स्थल की यात्रा भी होगी। 19 जून से गुरू अष्टमस्थ होने से व्यर्थ की भागदौड़ अधिक रहेगी।

जुलाई
राशिस्वामी गरु उच्चस्थ होने के कारण व्यवसाय में धन लाभ एवं उन्नति के अवसर तो मिलेंगे परंतु मान प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ेगा। 13 जुलाई तक मंगल की इस राशि पर चतुर्थ दृष्टि पड़ने से स्वभाव में क्रोध की भावना अधिक रहेगी। मासांत में खर्च भी बढ़ चढ़ कर होंगे।

अगस्त
मासारम्भ में राशिस्वामी गरु उच्चराशिस्थ होकर अस्तंगत है, फलस्वरूप मास के शुरू में बनते कामों में अड़चने रहेंगी। धन लाभ भी अल्प रहेगा। खर्चों में अधिकता होगी। 5 अगस्त के उपरांत गुरू पूर्व दिशा में उदित होगा। बिगड़े कामों में सुधार होगा। आय के साधनों में वृद्धि होगी। मासान्त में कोई शुभ समाचार मिलेगा।

सितम्बर
राशिस्वामी गरु अष्टम भाव में होने से विदेश संबंधी कार्यों में विध्न तथा आर्थिक उलझनों के कारण व्यवसायिक क्षेत्रों में लाभ प्राप्त करने में कठिनाई होगी। उत्तरार्ध में किसी विशेष कार्य के बन जाने से खुशी मिलेगी परंतु भुमि जायदाद संबंधी मतभेद दूर होने में विलम्ब होगा।

अक्तूबर
मासारम्भ में आय के साधन बनते रहेंगे। विदेशी संबंधियों के सहयोग से धन लाभ एवं आयात निर्यात कार्य की योजना बनेगी। 18 अक्तूबर से मंगल का संचार होने से अत्यधिक खर्च एवं स्वास्थ्य कुछ ढिला रहेगा। परिवार में कुछ मनमुटाव भी रहेगा। स्वभाव में तेजी रहेगी। श्री दुर्गा कवच का पाठ करना शुभ रहेगा।

नवम्बर
2 नवम्बर से शनि की साढ़सति के प्रभाव से बनते कामों में विध्न, विदेश संबंधी कार्यों पर धन का खर्च अधिक होगा। राशि स्वामी गुरू अष्टम में एवं मंगल की नीच दृष्टि होने से स्वास्थ्य हानि, शरीर कष्ट एवं मन में अशांति रहेगी। श्री शिव पूजन करना शुभ होगा।

दिसम्बर
शनि की साढ़सति के प्रभाव से व्यवसाय के क्षेत्र में अनेक उतार चढ़ाव एवं परिवर्तनों का सामना करना पड़ेगा। वृथा भागदौड़ एवं धन का खर्च शुभ कामों पर होगा। उत्तरार्द्ध भाग में आर्थिक स्थिति में सुधार एवं उन्नति के योग हैं परंतु पेट विकार से परेशानी होगी।

मकर राशि का पूरे साल का राशिफल अगले हफ्ते दिया जाएगा.

Read More »

बच्चन होने कारण ऐश्वर्या ने मुझ से शादी नहीं की – अभिषेक बच्चन

मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि) : करण जौहर के शो कॉफी विथ करण में पहुंचे बॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन का कहना है कि बच्चन होने के कारण ऐश्वर्या राय ने उनसे शादी नही की है.

गौरतलब है कि अभिषेक के अनुसार ऐश्वर्या दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला है और उनकी अभिषेक के साथ कोई तुलना नही की जा सकती है. ऐश्वर्या इतनी खूबसूरत होने के बावजूद काफी डाउन टु अर्थ है और अन्य की तरह आम इंसान है.

अभिषेक ने कहा कि, 'ऐश्वर्या ने मुझसे इसलिए शादी नहीं कि है किमैं फिल्म स्टार हूं, या बच्चन हूँ. मैने भी ऐश्वर्या से इसलिए शादी नहीं कीहै कि वह धरती की सबसे खूबसूरत महिला और बहुत बड़ी स्टार हैं.'

Read More »

इंसानियत हुई शर्मसार, क्रूरता से की प्रेमी जोड़े की हत्या

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में कथित रूप से एक महिला के अवैध संबंधसे खफा ग्रामीणों ने उक्त महिला और उसके प्रेमी की पत्थरों सेमार-मारकर ‘संगसार’ हत्या कर दी. इस तरह की घटनाओं को देखकर लगता है कि इंसानियत का नामो निशान मिट गया है. लोग इस तरह से क्रूरता का प्रदर्शन कर रहे हैं कि मानवता शर्मसार हो जा रही है.

बता दें कि पाक दैनिक  द डॉन के अनुसार बलूचिस्तान के लोरालई जिले के मंजकई गांव में मानवता को शर्मसार करने की इस घटना को अंजाम दिया गया. सूत्रों के अनुसार एक मौलवी ने दोनों लोगों के खिलाफ फतवा जारी किया था. इन पर आरोप लगाया था कि दराज खान और उक्त महिला  के बीच अवैध संबंध है, जबकि दोनों पहले से किसी और से शादीशुदा हैं.

इन दोनों की ग्रामीणों ने पत्थरों से मारकर जान ले ली. दोनों के लिए फातिहा भी नहीं पढ़ा गया. दराज खान को कातोती क्षेत्र में दफनाया गया और महिला को उसके गांव में. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने गांव परछापा मारा और फतवा जारी करने वाले मौलवी और पत्थर मारकर हत्या करने वाले छह ग्रामीणों को गिरफ्तार किया. गांववालों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले में पुलिस के हस्तक्षेप करने के बाद गांव से कई लोग फरार हो गए हैं.

Read More »

टाटा मोटर्स, जीएम घटाएंगी इंडिया वाहनों के दाम

नई दिल्ली : अंतरिम बजट 2014-15में वाहनों पर उत्पाद शुल्क घटाए जाने के बाद वाहनकंपनी टाटा मोटर्स और जनरल मोटर्स इंडिया ने घोषणा की कि वे अपने वाहनोंके दाम घटाएंगी. टाटा मोटर्स की एक प्रवक्ता के अनुसार वह उत्पाद शुल्कमें कटौती का लाभ निश्चित तौर पर ग्राहकों तक पहुंचाएंगे और वह कीमत में कटौती संबंधी ब्यौरे पर काम कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि यात्री एवं वाणिज्यिक वाहनों के विभिन्न वर्गों में उत्पाद शुल्क में कमी किया जाना एकबहुत ही सकारात्मक कदम है क्योंकि इनसे उपभोक्ताओं व ट्रांसपोर्टरों के लिए वाहन किफायती हो जाएंगे. जनरल मोटर्स इंडिया के उपाध्यक्ष पी. बालेंद्रन ने कहा कि, 'जीएम इंडिया अपने ग्राहकों को इसका लाभ देगी और कंपनी इस संबंध में कीमत कटौती को लेकर अध्ययन कर रही है.' वाहन उद्योग को प्रोत्साहन देने के लिए वित्त मंत्रीपी. चिदंबरम ने अंतरिम बजट 2013-14 में विभिन्न वर्गों के वाहनों पर उत्पादशुल्क में कटौती की घोषणा की है. बजट प्रस्ताव के मुताबिक, छोटी कारों, स्कूटर, मोटरसाइकिल व वाणिज्यिक वाहनों पर उत्पाद शुल्क 12 प्रतिशत सेघटाकर 8 प्रतिशत कर दिया गया है. वहीं एसयूवी पर 30% की जगह अब 24% उत्पाद शुल्क लगेगा.

इसी तरहबड़ी कारों पर उत्पाद शुल्क 27% की जगह 24% होजाएगा. वहीं मध्यम आकार वाली कारों पर उत्पाद शुल्क 24% से घटकर 20% रह जाएगा. उत्पाद शुल्क में यह कटौती 20 जून, 2014 तक प्रभावी रहेगी. मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ के. आयुकावा के अनुसार वित्त मंत्री की इस घोषणा का काफी समय से इंतजार किया जा रहा है. उन्हें उम्मीद है कि इससे मांग में तेजी बहाल होगी और लोग वाहन खरीदने कोप्रोत्साहित होंगे.

सोसाइटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम)के अध्यक्ष विक्रम किर्लोस्कर ने कहा कि, 'उत्पाद शुल्क में कटौती से कीमतें नीचे आएंगी जिससे उपभोक्ताओं की धारणा में सुधार आएगा और उम्मीद है कि इससे वाहनों की मांग बढ़ेगी.'

Read More »

आम आदमी पार्टी के कार्यालय में एनसीपी कार्यकर्ताओं का हमला

मुंबई(पिट्स प्रतिनिधि):वर्तमान समय में सभी राजनीतिक पार्टियों के लिए आम आदमी पार्टी(आप)चुनौती बन गई है. गौरतलब है कि आए दिन देश के नेताओं तथा राजनीतिक पार्टियां आप पर जुबानी हमले करती नजर आती है. महाराष्ट्र में एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस की मौजूदगी में गत शनिवार को आप केकार्यालय पर हमला किया.सवाल अब यह उठ रहा है कि अगर कोई पार्टी दूसरे पार्टी पर आरोप करती है तो उस पार्टी का दायित्व है यह उसे अहिंसा के मार्ग से जवाब दे परंतु अब संतो की भूमि पर सवालों का जवाब हमले से दिया जानेवाला है?

बता दें कि पिछले दिनों आप पार्टी की नेता अंजली दमानिया ने बिजली विभाग से जुड़े 22 हजार करोड़ के घोटाले की बात को सामने रखा. इस घोटाले के आरोप सेनॅशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के ईमानदारी पर सीधा सवाल खड़ा हो रहा है. इसी बात से क्षुब्ध एनसीपी के कार्यकर्ताओं ने अंधेरी, चकाला स्थित आप के कार्यालय पर हमला किया और अरविंद केजरीवाल के पोस्टरों को जलाया.पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासतमें लिया.

इस घटना के संबंध में जब आप पार्टी के नेता मयंक गांधी से हमारे प्रतिनिधि ने पूछा कि इस घटना के प्रतिक्रिया में आप क्याकरेंगे तो उन्होंने कहा कि, 'हम सज्जन लोग है, ऐसे वारदात हमें शोभा नहीं देती और हमतो झाड़ू लेकर उनके कार्यालय पर जाएंगे और बाहर झाड़ू मारेंगे और कहेंगे कि थोड़ा सुधर जाओ. यह देश कीसबसे भ्रष्ट पार्टी है और उन्हें तकलीफ तो होगी ही जब हमारे जैसी ईमानदार पार्टी आएगी. हम उनके दर्द को समझते हैं. सब बौखला गए हैं.'

हालांकि यह सोचने की बात है कि इस तरहके वारदात बिना वरिष्ठ नेताओं के आज्ञा के बिना तो नहीं होते हैं? तो क्या महाराष्ट्र की राजनीति का स्तर इतना नीचे गिर गया है कि अब राजेनेता एकदूसरे के कार्यालयों पर हमला करने लगे हैं?

Read More »
 
Delievered to you by Feedamail.
Unsubscribe