Friday, March 11, 2016

इंटेक्स एक्वा ट्विस्ट बजट स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और सारे स्पेसिफिकेशन


इंटेक्स ने अपना नया बजट स्मार्टफोन एक्वा ट्विस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इंटेक्स के इस स्मार्टफोन की कीमत 5,199 रुपये है। इंटेक्स एक्वा ट्विस्ट कंपनी की वेबसाइट रपर लिस्ट किया जा चुका है और जल्द ही इसके बाजार में उपलब्ध होने की उम्मीद है। 

इंटेक्स एक्वा ट्विस्ट का सबसे खास फीचर इसमें दिया गया 5 मेगापिक्सल का कैमरा है जो किसी भी मिडरेंज फोन को खास बनाता है। इस कैमरे के रोटेटिंग फीचर की मदद से इसे रियर और फ्रंट दोनों कैमरे की तरह इस्तेमाल किया जा सकता है। पिछले साल, आईबॉल ने 5,999 रुपये की कीमत पर एंडी एवोंटे 5 स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसमें डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा दिया गया था।

डुअल सिम इंटेक्स एक्वा ट्विस्ट एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर चलता है और इसमें (480x854 पिक्सल) रिजॉल्यून का 5 इंच का आईपीएस डिस्प्ले है। नए इंटेक्स स्मार्टफोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाडकोर मीडियाटक एमटी6580 प्रोसेसर और एक जीबी रैम दी गई है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाकर 32 जीबी तक किया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो स्मार्टफोन में 3जी (एचएसपीए+), वाई-फाई 802.11 बी/जी/एएन, ब्लूटूथ 4.0, माइक्रो-यूएसबी 2.0, जीपीएस/ए-जीपीएस और 3.5 एमएम जैसे फीचर दिये गए हैं। फोन का डाइमेंशन 144x72x8.4 मिलीमीटर और वजन 175 ग्राम है।

फोन में 2200 एमएएच की बैटरी दी गई है जिसके 275 घंटे तक स्टैंडबाय टाइम और 18 घंटे तक का टॉकटाइम देने की बात कही गई है। फोन में एक्सीलेरोमीटक, एम्बियेंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर है। फोन में मातृभाषा, ओएलएक्स, गोआईबीबो, फ्रीचार्ज, न्यूज़हंट, फोलो, ओपेरा मिनी और हाइक मैसेंजर जैसे ऐप्लिकेशन दिये गए हैं। स्मार्टफोन ब्लैक और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा।  

इंटेक्स ने पिछले हफ्ते ही 3,999 रुपये की कीमत पर क्लाउड ब्रीज स्मार्टफोन लॉन्च किया था। यह फोन ई-कॉमर्स वेबसाइट स्नैपडील पर एक्सक्लूसिव तौर पर उपलब्ध है।

No comments:

Post a Comment