Monday, December 23, 2013

FeedaMail: Pits News Paper

feedamail.com Pits News Paper

लोकपाल बिल के पास होने से रालेगणसिद्धि में जश्न

नई दिल्ली :18 दिसंबर को लोकसभा में हंगामे के बीच लोकपाल बिल आखिरकार पास हो गया, इससे पहले बिल राज्यसभा में पास हो चुका है. गौरतलब है कि बिल जब लोकसभा में पेश किया तो विभिन्नदल हंगामा करने लगे, वहीं समाजवादी पार्टी ने लोकपाल विधेयक के मौजूदा स्वरूप के विरोध में लोकसभा से वॉकआउट कर दिया.

बता दें कि अण्णा हजारे के गांव रालेगांव सिद्धि में जश्न का माहौल बना हुआ है. अण्णा सभी से अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं और लोग जोर-जोर से नारे लगा रहे हैं. बिल को केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने पेश किया था. राज्यसभा में बिल पास होने पर अण्णा हजारे ने खुशी जाहिर की. वहीं सूत्रों के अनुसार उम्मीद जताई जा रही है कि आज लोकपाल में बिल पेश होने पर अन्ना अपना अनशन खत्म कर सकते हैं. अण्णा ने कहा कि सांसदों को लोकसभा में भी लोकपाल बिल पास करवाए. यह कहना तो गलत होगा कि इससे भ्रष्टाचार पूरी तरह खत्म हो जाएगा लेकिन थोड़ा कम तो अवश्य होगा.

लोकसभा में लोकपाल बिल पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं

बता दें कि केंद्रीय कानून मंत्री कपिल सिब्बल ने बिल को लोकसभा में पेश किया था. जैसेही बिल को लोकसभा में पेश किया गया विभिन्न दलों के नेताओं ने हंगामा करनाशुरू कर दिया और बिल पर अपनी प्रतिक्रिया दी. वहीं समाजवादी पार्टी नेलोकपाल विधेयक के मौजूदा स्वरूप के विरोध में लोकसभा से वॉकआउट कर दिया.

सुषमा स्वराज(विपक्ष नेता, भाजपा) : इसका श्रेय अन्ना हजारे को जाता है.

मुलायम सिंह(अध्यक्ष, सपा) : देश के लिए लोकपाल बिल खतरनाक है इससे देश में अराजकता फैलेगी.

राहुल गांधी(उपाध्यक्ष, कांग्रेस) : भ्रष्टाचार के लिए लोकपाल जरूरी. लोकपाल बिल पास कर हमारेपास इतिहास बनाने का मौका.

शरद यादव(राष्ट्रीय अध्यक्ष, जनता दल(यू) : लोकपाल बिल से भ्रष्टाचार नहीं मिटेगा.

Read More »

केजरीवाल और सोनिया बताएं, समर्थन के लिए क्या है उनका गुप्त समझौता – हर्षवर्धन, भाजपा नेता

नई दिल्ली : सरकार गठन को लेकर गतिरोध के बीच भाजपा ने आम आदमी पार्टी(आप) पर आरोप लगाया कि उसने सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी से समर्थन नहीं लेने की अपनी घोषित नीति के खिलाफ जाकर कांग्रेस के साथ एक 'गुप्त समझौता' किया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार हर्षवर्धन ने चुनाव के बाद आयोजित अपने पहले संवाददाता सम्मेलन में साथ ही 'आप' पर आरोप लगाया कि उसने कांग्रेस के इशारे पर सरकार गठन के अपने रुख में बदलाव करलिया है. उन्होंने आप को कांग्रेस की 'बी टीम' करार दिया और दावा किया किदोनों दलों ने भाजपा को सत्ता से दूर रखने के लिए चुनाव से पहले एक 'अपवित्र गठबंधन' बनाया था.

हर्षवर्धन ने यह इशारा किया कि आप कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाएगी और कहा कि, 'कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन पहले से था. वे सरकार गठन पर लोगों का समर्थन लेने की नौटंकी कर रहे हैं. सब फैसला पहले से ही है. 'हर्षवर्धन नेआप पर प्रहार करते हुए 14 बिंदुओं पर पार्टी से स्पष्टीकरण मांगा है कि वह सरकार गठन को लेकर देरी करने की रणनीति क्यों अपना रही है और कांग्रेस से उसकाक्या 'संबंध' है. उन्होंने 14 बिंदुओं में से एक पर कहा कि अरविंद केजरीवालऔर सोनिया गांधी को जनता को बताना चाहिए कि उसके समर्थन के लिए आप के साथउसका गुप्त समझौता क्या है.

गौरतलब है कि इस मुद्दे पर भाजपा की स्थिति पिछले कुछ दिनों से कुछ अलग लग रही हैक्योंकि जब कांग्रेस ने आप को सरकार बनाने के लिए बिना शर्त समर्थन कीपेशकश की थी तो उसने सरकार बनाने से बचने के लिए आप पर निशाना साधा था. हर्षवर्धन ने पूछा कि, 'आप कांग्रेस की सहयोगी पार्टी है. कांग्रेस से समर्थनलेने का आप का निर्णय और कुछ नहीं बल्कि एक नौटंकी है. कांग्रेस ने भाजपाको सत्ता से बाहर रखने के लिए आप से गठबंधन किया. नहीं तो चुनाव परिणाम आनेके बाद राहुल गांधी आप की प्रशंसा क्यों करते?' उनके अनुसार 28सीटें जीतने के बाद आप ने घोषणा की थी कि वह न तोकांग्रेस और न ही भाजपा को समर्थन देगी और न ही सरकार बनाने के लिए उनसेकोई भी मदद लेगी. उसके बाद इस पार्टी ने कांग्रेस के इशारे पर अपना एजेंडा बदल दिया लेकिन हर्षवर्धन ने इस सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया कि भाजपा ने पहले आप की यह आरोप लगाते हुए आलोचना की थी कि वह सरकार बनाने से इसलिए बच रही है क्योंकि उसे आशंका है कि वह बिजली की दरें 50 प्रतिशत कम करने का जनता से किया अपना वादा पूरा नहीं कर पाएगी. कांग्रेस ने सरकार बनाने के लिए आप को बिनाशर्त समर्थन की पेशकश की है.

Read More »

कैमरे पर बोलने से देश का भला नहीं होता – अण्णा हजारे

नई दिल्ली : लोकसभा में हंगामे के बीच लोकपाल बिल आखिरकार पास होने के बाद समाज सेवक अण्णा हजारे ने सपा को छोड़ कर सभी सांसदो का धन्यावाद किया. अण्णा ने कहाकि इस लोकपाल बिल से केवल 50 फीसदी भ्रष्टाचार पर काबू पाया जाएगा. उनका यह भी कहना था कि लोगों के चंदे से अनशन का खर्च चला है.

बता दें कि इसके साथ ही अन्ना ने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फकैमरे पर बोलने से देश का भला नहीं होता. अण्णा ने कहा कि रालेगन सिद्धिमें हमारे आंदोलन में 1 रुपया भी विदेशी नहीं है और ये आंदोलन विदेशीपैसों पर नहीं चला. अण्णा हजारे ने अपने गांव रालेगण में बच्चों के हाथों पानी पीकर अपना अनशन तोड़ा. उल्लेखनीय है कि अण्णा के साथ पूर्व आईपीएस अधिकारी किरणबेदी व पूर्व सेनाध्याक्ष वी.के.सिंहभी मौजूद थे.

Read More »

तारतम्याचा दुष्काळ -भाऊ तोरसेकर (ज्येष्ठ विचारवंत)

आपल्या देशातला बुद्धीवाद किती रसातळाला गेला आहे, त्याचा नवा प्रत्यय देवयानी खोब्रागडे या महिला अधिकार्‍यावर अमेरिकेत ओढवलेल्या संकटानंतर येतो आहे. भारतीय दूतावासामध्ये वरीष्ठ अधिकारी असलेल्या देवयानीला खोट्या आरोपाखाली अटक करण्यात आली व तिची अक्षरश: धिंड काढण्यात आलेली असताना देशाच्या प्रतिष्ठेला बाधा आलेली आहे. अशावेळी संपुर्ण देशाने एकमुखाने तिच्या समर्थनासाठी उभे रहायचे असते. भले इथे भारतात या महिलेने वा अन्य कुणा भारतीय नागरिकाने कसलेही अवैध काम केलेले असो, किंवा त्याच्यावर कुठला गंभीर आरोप असो; आपला देशबांधव म्हणून आपण त्याचा बचाव करायचा असतो. डेव्हीड हेडली याच्यासारखा खतरनाक घातपाती अमेरिकन नागरिक होता, म्हणून त्याच्या पापावर पांघरूण घालायला अमेरिकन कायदा यंत्रणा कंबर कसून उभी ठाकली. त्याला भारताच्या ताब्यात द्यायची पाळी येऊ नये, म्हणून अमेरिकेने सगळे कायदेशीर हातखंडे वापरले. तेव्हा अमेरिकेत कायद्याचे कठोर पालन होते, असली भाषा को्णी पाजळण्याचे कारण नाही. शिवाय देवयानी यांच्यावर जे आरोप ठेवण्यात आलेले आहेत, ते धादांत खोटे आहेत. म्हणूनच अमेरिकेसारख्या देशाच्या परराष्ट्र मंत्र्याची आता कारवाईनंतर सारवासारव करताना तारांबळ उडाली आहे. खोटे पडण्य़ाच्या भयाने त्यांची घाबरगुंडी उडालेली आहे. म्हणूनच इथे देवयानी खोब्रागडे ही व्यक्ती नसून संपुर्ण भारताच्या अब्रुचा विषय आहे. त्या एका व्यक्तीभोवती देशाच्या सार्वभौमत्वाची प्रतिष्ठा पणाला लागलेली आहे. अशावेळी आदर्श घोटाळ्यातला वा अन्य कुठल्या बाबतीतला संदर्भ शोधून टिप्पणी करणे निव्वळ हलकटपणा म्हणावा लागेल. पण तेवढे तारतम्य आजच्या भारतीय बुद्धीवाद्यांमध्ये उरले आहे कुठे?

बुद्धीवाद इतका एकांतिक व पक्षपाती झाला आहे, की आपण देशहित वा समाजहित सुद्धा आपल्या राजकीय मतलबाच्या चष्म्यातून बघू लागलो आहोत. मग त्यासाठी देशाची अब्रू पणाला लागली तरी बेहत्तर, इतके ताळतंत्र सोडले गेले आहे. इथे देवयानी या व्यक्तीपुरता हा विषय मर्यादित नाही. ज्या नोकराणीच्या तक्रारीवरून ही सगळी कारवाई झाली, तिच्या पतीला बेकायदा भारतातून अमेरिकेत पळवून नेण्यात आले. त्याच्यासाठी भारतीय कायदे व न्यायव्यवस्थाही धाब्यावर बसवली गेली आहे. म्हणजे देवयानी यांना गोत्यात घालण्यासाठी अमेरिकन सरकारची संपुर्ण यंत्रणाच पाताळयंत्रीपणे वापरली गेली आहे. त्यामुळे हे प्रकरण एका व्यक्तीचे बघता येत नाही. तक्रारदार भारतीय महिलेला भारतात न्याय मिळू शकत नाही, उलट तिच्या पतीलाही इथे त्रास दिला जाऊ शकतो, म्हणून त्याचे अपहरण केल्याप्रमाणे त्याला गुपचुप अमेक्रिकेला घेऊन जाण्याचे काय कारण होते? कुठल्याही मार्गाने देवयानीला त्यात गुंतवण्यामागे काय हेतू असू शकतो? जेव्हा अशा वकीलाती व दूतावासातील अधिकार्‍याला गोवण्याचा प्रयत्न होतो; तेव्हा त्यामागे नक्कीच काही भयंकर कारस्थानी हेतूच असू शकतो. पाकिस्तानात दडी मारून बसलेल्या ओसामाला मारण्यासाठी अमेरिकेने लष्करी घुसखोरी केली होती. इथे त्यांनी नागरी शासनाच्या भारतीय अधिकारावर गदा आणलेली आहे. भारतच आपल्या नागरिकांना स्वदेशी न्याय देऊ शकत नाही वा न्यायाने वागवत नाही, असे ठरवून त्यांनी भारताच्या स्वयंभू अस्तित्वालाच पायदळी तुडवलेले आहे. म्हणूनच अशा विषयाकडे व्यक्तीकेंद्री प्रश्न म्हणून बघता कामा नये. पण अमेरिका आज इतकी हिंमत कशी करू शकली, तेही विसरता कामा नये. त्यालाही इथल्या दळभद्री बौद्धिक दिवाळखोरीनेच खतपाणी घातलेले आहे.

अवघ्या काही महिन्यांपुर्वी असेच एक प्रकरण खुप गाजलेले होते. तिथे अमेरिकेत वास्तव्य करणार्‍या भारतीय वंशाच्याच काही प्राध्यापक बुद्धीमंतांनी नरेंद्र मोदी यांना व्हिसा देऊ नये म्हणून तिथल्या सरकारला विनंती केलेली होती. भारतातल्या काही खासदारांनी मोदींच्या व्हिसाच्या बंदीवर फ़ेरविचार करू नका असे पत्र अमेरिकन सरकारला पाठवलेले होते. त्याचा अर्थ काय होतो? जी व्यक्ती इथे आहे आणि मायदेशी शेकडो चौकश्या होऊन त्याच्यावर साधा कुठला आरोप तक्रार नोंदवण्यापुरताही समोर येऊ शकलेला नाही, तरी त्याला गुन्हेगार ठरवण्याचा अधिकार अशा बुद्धीमंत व इथल्याच काही खासदारांनी अमेरिकन सरकारला बहाल केलेला नव्हता काय? गुजरातच्या दंगल प्रकरणात चौकश्या झाल्या आहेत आणि सुप्रिम कोर्टाने तीनदा खास तपास पथके नेमूनही मोदींच्या विरोधात एकही पुरावा समोर येऊ शकलेला नाही. पण त्यांना अमेरिकन सरकार गुन्हेगार ठरवून मोकळे झालेले आहे. त्यासाठी अमेरिकन सरकारवर दबाव आणणारा कोणी अमेरिकन कारस्थानी नाही. तिथे वसलेले वा इथून त्यांना तसे आवाहन करणारे भारतीय बुद्धीमंतच आहेत. अशा प्रत्येकाने भारतातल्या कायदा व न्यायव्यवस्थेवर अविश्वास व्यक्त करून न्यायाचा अधिकार अमेरिकन सरकारला बहाल केलेला नव्हता काय? सवाल देशाच्या स्वायत्ततेचा व स्वयंभू अधिकाराचा आहे. मोदींना अमेरिकेने व्हिसा नाकारला म्हणजे जणू दंगलपिडीतांना न्यायच मिळाला, अशा फ़ुशारकीच्या भाषेत आजवर बोलणार्‍यांचे काय? आज देवयानीवर चिखलफ़ेक करण्यासाठी 'आदर्श'चे संदर्भ सांगणारे आणि मोदींच्या व्हिसा प्रकरणात टाळ्या पिटणार्‍यात कितीसा गुणात्मक फ़रक आहे? सगळा बौद्धिक दिवाळखोरीचाच मामला नाही काय? मोदी वा तत्सम प्रकरणात अमेरिकेच्या आगावूपणाचे कौतुक करणार्‍यांनीच देवयानीवर ही पाळी आणली, असे म्हटल्यास वावगे ठरेल काय? म्हणतात ना? म्हातारी मेल्याचे दु:ख नाही, पण काळ सोकावतो, त्याची काळजी घ्यायला हवी. अमेरिका सोकावलीय, पण कोणाच्या दळभद्रीपणामुळे?

Read More »

'आप' चाहती है हरियाणा में भी दम दिखाना

‘आप’ चाहती है हरियाणा में भी दम दिखाना
दिया अशोक खेमका को ऑफर

नई दिल्ली : दिल्ली की राजनीति में अपना दम दिखाने वाली आम आदमी पार्टी, अब पड़ोसी राज्य हरियाणा में भी अपना दम दिखाने की तैयारी में है. पार्टी ने हरियाणा के आईएएस अधिकारी अशोक खेमका को सीएम पद का ऑफर तक दे दिया है. इससे पहले भी खेमका को पार्टी में शामिल होने का न्योता कई बार दिया जा चुका है.

बता दें कि अशोक खेमका और  हरियाणा की सत्तारूढ़ कांग्रेस के बीच टकराव चल रहा है. खेमका को जहां रॉबर्ट वाड्रा डीएलएफ डील की म्यूटेशन को कैंसिलकरने के मामले में चार्जशीट का सामना करना पड़ा है वहीं गेंहू के बीजों कीकम खरीद को लेकर भी उन्हें घेरने की कोशिश की जा रही है. वहीं आम आदमीपार्टी के नेता मानते हैं कि पार्टी और खेमका का संघर्ष एक जैसा है. यही वजह है कि खेमका को पार्टी के साथ औपचारिक तौर पर जोडऩे की कोशिश जारी है.

गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी के नेता नवीन जयहिंद के मुताबिक खेमका की पहचान एकईमानदार ऑफिसर के रूप में है, इसलिए पार्टी उन्हें हरियाणा में सीएमकैंडिडेट घोषित करने के लिए तैयार है. हालांकि खेमका ने इस पर कोई जवाबनहीं दिया है. जयहिंद का कहना है कि हमारा अगला लक्ष्य हरियाणा है औरपार्टी ने अपनी गतिविधियां शुरू भी कर दी हैं. केजरीवाल ने खेमका को पार्टीज्वाइन करने का न्योता दिया है.

Read More »

निर्भया कांड के बाद भी नहीं बदले महिलाओं के हालात

नर्इ दिल्ली : निर्भया कांड को एक साल से ज्यादा समय हो गया है लेकिन बलात्कार के मामले कम होनेका नाम ही नहीं ले रहे बल्कि कम होने की जगह दो गुना ज्यादा बढ़ गए हैं. गौरतलब है कि बलात्कार का एक और मामला सीमा पुरी इलाके में सामने आया है. जिसकी शून्य एफ.आई.आर.सीमापुरी पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई है.

बताया जा रहा है कि सीमापुरी इलाके में 16 वर्षीय सोनू(काल्पनिक नाम) परिवार के साथ रहती है. वह सरकारी स्कूल में ग्यारहवीं की छात्रा है. उसकीमां ने  गत रविवार सुबह सीमा पुरी पुलिस स्टेशन में बेटी के साथ बलात्कार की वारदात होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. उल्लेखनीय है कि गत 12 दिसम्बर को वह अपनी बेटी सोनू को लेकर ठेकेदार के साथ बुलंदशहर गईथी. वहां पर उसने एक  शादी समारोह में काम किया था. अगले ही दिन जब वह बेटी और ठेकेदार के साथ वापस घर लौट रही थी. ठेकेदार ने रास्ते में ही सोनू को उससे अलग कर दिया और सोनू को एक जंगल में ले जाकर बलात्कार किया. पुलिस ने बयान दर्ज करके सोनू का मेडिकल कराया है जिसमें बलात्कार की पुष्टि हुई है. पुलिसने प्राथमिकी बुलंदशहर पुलिस अधिकारियों को भेज दी है.

Read More »

'धूम-3′में आमिर के साथ काम कर बेहद मजा आया – अभिषेक बच्चन

मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि) : बॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन ने इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्टशनिस्ट आमिर खान के साथ 'धूम 3′ में काम करने को शानदार अनुभव बताया है. अभिषेक ने कहा कि, 'धूम-3 में आमिर के साथ काम करना बेहद शानदार रहा. आमिरके साथ काम कर मुझे बेहद मजा आया है. आमिर ने 'धूम 3′ में बहुत उम्दा काम किया है. आमिर जितने सीरियस दिखते है उतने हैं नहीं. आमिर बहुत मस्ती करनेवाले इंसान हैं. शूटिंग के दौरान हमने काफी मजे किए.'

इतना ही नहीं अभिषेक का यह भी कहना था कि धूम-3 में हमलोगों ने काफी मेहनत के साथ काम किया है. फिल्म को परफेक्ट बनाने के लिए जो जरूरत थी हम सभी लोगो ने वह किया है. हमसभी ने धूम-3 को एक खूबसूरत और बेहतरीन फिल्म के रूप में दर्शकों के सामनेपेश करने की कोशिश की है. मैं उम्मीद करता हूं कि 'धूम-3′ दर्शकों को बेहदपसंद आएगी.

गौरतलब है कि धूम का पहला संस्करण वर्ष 2004में जबकि धूम-2 का दूसरासंस्करण 2006में बनाया गया था. धूम 3में आमिर और अभिषेक के अलावा कैटरीना कैफ और उदय चोपड़ा की महत्वपूर्ण भूमिका है. यह फिल्म 20 दिसंबरको प्रदर्शित होगी.

Read More »

दीपिका पादुकोण हैं अपने फैंस की शुक्रगुजार

मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि) : बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने फैंस का शुक्रियादा किया है क्योंकि वो इस साल की सबसे  लीडिंग एक्ट्रेस मानी गई हैं. इस बातके लिए उन्होंने अपने प्रशंसकों और वेल विशर को थैंक्स कहा है. उनका कहना है कि वह अपने फैंस के स्पोर्टकी वजह से ही इस मुकाम तक पहुंची हैं.

गौरतलब है कि इस साल ही 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'ये जवानी है दीवानी' और 'रामलीला' में अपने अभिनय से लोगों को अपना कायल कर लिया है. इसके साथ ही उन्होंने हमेशा यह साबित किया है कि वह अपने काम के प्रति बहुट डेडिकेटेड हैं.

Read More »

लालू ने मंदिर में डीएसपी से धुलवाए पैर

रांची : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने रांची से सटे रामगढ़ जिले के रजरप्पामें मां छिन्नमस्तिका मंदिर में प्रवेश करने से पहले वहां की सुरक्षा में मुस्तैद रामगढ़ के डी.एस.पी.अशोक कुमार से अपने पांव धुलवाए. गौरतलब है वर्दीधारी डी.एस.पी. को जब लालू यादव ने कहा तो उन्हें उनका कहा मानना पड़ा. उन्होंने पानी से भरा मग उठाया और लालू के पांव धोने लगे.

आपको बता दें किइसके बाद ही लालू प्रसाद यादव मंदिर में पूजा करने गए. इस प्रकरण में डी.एस.पी. ने सफाई भी दी. उनका कहना है कि लालू जी को पांव धोने के लिए पानी चाहिए था तो उन्होंने दे दिया. इसके बाद उन्होंने अपना व्यक्तिगत संबंध भी बताया. लेकिन हम तो यही कहेंगे कि आपको अपने व्यक्तिगत संबंधों की नहीं बल्कि वर्दी की इज्जत रखनी चाहिए थी.

Read More »

महिलाओं को पुरूषों में क्या आकर्षित करता है?

सदियों से पुरूष ऐसा ही सोचते रहे हैं कि ऐसी कौन सी खूबी होती है जो महिलाओं को उनकी तरफ आकर्षित करती है. यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि यह सभी पुरूष जानने की कोशिश करते हैंऔर सुझावों को अमलमें भी लाते हैं. आईए आपको बताते हैं इस बारे में.

आचार्य वात्‍स्‍यायन द्वारा रचित ग्रंथ ‘कामसूत्र’में इस बातका पूरा विवरणदिया गया हैकि किस तरह के पुरुषमहिलाओंको रिझाने में सफल होते हैं. चाहे आज के समाज में प्राचीन काल में लिखेगए ‘सूत्र’अब उतने रोमांचक रहेहो या न हो, लेकिन इसके बारे मेंजाननेकी उत्‍सुकता तो बनी ही रहतीहै.कामसूत्र’ में पुरुषों की कुछ ऐसी विशेषताओं के बारे में बताया गया है, जिससे वह महिलाओं को अपनी तरफ आसानी से आकर्षित करने में सफल होते हैं.

1)      कामसूत्र’ के अनुसार, कामसूत्र का पूरा ज्ञान रखने वाले पुरुष महिलाओं कोरिझाने में ज्‍यादा सफल होते हैं.

2)      साहसी, शूरवीर, पूर्ण युवाऔर शारीरिक रूप से सक्षम पुरुषमहिलाओंकोपसंद आते हैं. निरोग पुरुष स्‍वाभाविक रूप से ज्‍यादा पसंद किए जाते हैं.

3)      मन की भावनाओं और साथ समय बिताने वाले पुरुष आसानी सेमहिलाओंके दिलमें बस जाते हैं.

4)      शराब न पीना भी एक गुण है, और यही गुण महिलाओं को उनसे दूर नहीं कर सकता.

5)      उपहार देनेवाले स्‍वभाव से युक्‍त पुरुष भीमहिलाओंके दिल पर अपनीछाप छोड़ते हैं.

6)      शंकारहित होकर अपने काम को अंजाम देनेवाले पुरुष भीमहिलाओंके दिलमें जगह बना लेते हैं.

7)      महिलाओं के प्रति मधुर व्‍यवहार करने वाले पुरुषमहिलाओंके बीचप्रतिष्‍ठा पाते हैं.

8)      महिलाएं पुरुषों से स्‍थायी रूप से प्रेम करने की अपेक्षा करती है.

9)      निष्‍कर्ष के तौर पर कहा जा सकता है कि ऐसे कुछ बुनियादी गुणपुरुषोंमेंहमेशा से हीपसंद किए जाते रहे हैं.

Read More »

कांग्रेस प्रधानमंत्री उम्मीदवार की घोषणा 17 जनवरी को कर सकती है

नई दिल्ली : चार राज्यों में करारी हार के बाद लोकसभा चुनाव की रणनीति तय करने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी(एआईसीसी) की 17 जनवरी को बैठक बुलाई गई है जिसमें लोकसभा चुनावों की रणनीति तैयार की जाएगी. बत दें कि इसमें अब कुछ समय ही बचा है. इस बैठक में पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की भी घोषणा की जा सकती है.

आपको बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एआईसीसी की यह बैठक ऐसे समय बुलाई है जबपार्टी में युवा नेता राहुल गांधी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित करने की मांग जोर पकड़ रही. पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने आज यहां बताया कि यह बैठक दिल्ली में होगी. गौरतलब है कि पार्टी का महाधिवेशन पिछले वर्ष जनवरी में ही जयपुर में आयोजित किया गया था जिसमें श्री गांधी को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया था.

Read More »

मोदी की रैली में नहीं पढ़ी जाएगी नमाज

वाराणसी : भाजपाके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की रैली शुरू होने से पहले स्थल पर नमाज अता करने संबंधी खबरोंसे फैली बेचैनी को दूर करने के लिए पार्टी को सफाई देनी पड़ रही है कि ऐसा कोई कार्यक्रम नहीं है. प्रदेश अध्यक्ष डा.लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि कुछ अखबारों में इस तरह की खबरें आई हैं कि मोदी की रैली शुरू होनेके पहले वहां नमाज अता की जाएगी. यह खबर निराधार है और पार्टी इसकी जांच कराएगी. डॉ.बाजपेयी ने कहा कि मोदी की रैली राजनीतिक कार्यक्रम है, धार्मिक कार्यक्रम नहीं है इसलिए रैली स्थल पर धार्मिक आयोजन कैसे किया जा सकताहै.

बता दें कि उन्होंने स्वीकार किया कि पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चे की अध्यक्ष रमाना सिद्दीकी के हवाले से कुछ अखबारों में छपा है कि रैली शुरू होने से पहलेवहां नमाज अता की जाएगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सिद्दीकी केखिलाफ कार्रवाई होगी या नहीं यह तो जांच के बाद ही सामने आएगा क्योंकि जांचसे पता चलेगा कि इस तरह की खबरों के पीछे मंशा क्या थी. उनके अनुसार प्रस्तावित रैली में ऐतिहासिक भीड़ होगी. मोदी को चाय बेचने वाला बताकर उपहास उडाने वालों को करारा जवाब देने के लिए चाय और पान विक्रेताओंसे रैली में पहुंचने की अपील की जा रही है. पार्टी कार्यालय के पास 'मोदी टी स्टाल' भी लगाया गया है.

गौरतलब है कि रैली के जरिए आम लोगों के बीच अपनी नेटवर्किंग मजबूत करने के लिए पार्टी रणनीतिक खाका बना रही है. भाजपा के आईटी प्रकोष्ठ से जुडे लोगों ने यहां डेरा डाल दिया है. पार्टी के काशी क्षेत्र के आईटी सेल के सहसंयोजक पीयूष वर्धन सिंह ने बताया कि रैली में आनेवाले लोगों को एक नम्बर दिया जाएगा जिस पर मिसकॉल करने पर उस व्यक्ति की रैली में उपस्थिति दर्ज होजाएगी और उसके बाद मैसेज के तौर पर एक स्वागत और बधाई संदेश भी पहुंचेगा. वाराणसी और उसके आसपास के क्षेत्रों में मोदी के आदमकद कटआउट और होर्डिंग्स लगे हैं. इन होर्डिंग्स में पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह केचित्र भी दिखाई पड़ रहे हैं लेकिन पार्टी के वरिष्ठतम नेता लालकृष्ण आडवाणीका चित्र कहीं कहीं दिखाई दे रहा है.

Read More »

सनी-सचिन के इंटीमेट सींस पर चली कैंची

मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि) : 13 दिसंबर को रिलीज हुई फिल्म'जैकपॉट'में सनी लियोन तथा सचिन जोशीके कुछ बेहद उत्तेजक अंतरंग दृश्य फिल्माए गए थे परंतु दर्शक इन दृश्योंको नहीं देख पाएंगेक्योंकि रिलीज से पहले ही इनमें से अधिकतर को काटदिया गया. इसके पीछे वजह थी कि सेंसर बोर्ड फिल्म को ऐसे दृश्यों के साथ दर्शकों के सामने नहीं परोस सकता था.

बता दें कि फिल्म के कुछ सीन इतने बोल्ड थे कि सेंसर बोर्ड द्वारा इसे 'ए' यानी 'केवल व्यस्कों के लिए' रेटिंग भी नहीं मिलने की संभावना थी. ऐसे में निर्देशक कैजाद गुस्ताद को सुनिश्चित बनाना पड़ा कि उनकी फिल्म को कम से कम 'ए' रेटिंग तो मिल ही जाए. इस संबंधमें कैजाद का कहना है कि दरअसल निर्देशक का काम किसी दोधारी तलवार जैसा है. एकतरफ मुझे पता था कि फिल्म में कामुकता रखनी होगी क्योंकि सनी के प्रशंसकउसकी फिल्म में इसकी अपेक्षा कर रहे होंगे परंतु मुझे यह भी देखना था किसेंसर इस फिल्म को पास कर दे इसलिए मैंने सुनिश्चित बनाया कि इसमें ऐसा कुछन हो जो सेंसर बोर्ड को बुरा लगे.

उन्होंने कहा कि सेंसर बोर्ड ने हमें कहा कि यदि हम कुछऔर सीन काट दें तो फिल्म को 'यू/ए'सर्टीफिकेट मिल सकता है परंतु हमने 'ए' सर्टीफिकेट को ही स्वीकार करना बेहतर समझा.

Read More »

लाईफ-स्टाइल हथेलियों को बनाएं कोमल

सर्दी का मौसम आते ही हमारी नाजुक, कोमल त्वचा बेजान सी पड़ने लगती है, उसकी नमी खो जाती है. हालांकि हम अपने चेहरे और शरीरकी नमी को वापस लाने के लिए कोल्ड क्रीम और मॉश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं पर शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग जैसे हमारी हथेलियां नज़रअंदाज होने लगती हैं जिससे उसकी नमी खो जाती है और  वहबेजान सी लगने लगती है.

आईए जानते हैं हथेलियों को कोमल और जानदार बनाने के लिए क्या किया जा सकता है. यह सभी उपाय घरेलू हैं तो आपको ज्यादा पैसे भी नहीं खर्च करने पड़ेंगे क्योंकि यह सामग्री आपके घर के रसोई में ही मिल जाएगी.

1)       चीनी के साथ अरंडी का तेल और नींबू का रस मिलाएं. इससे अपनी हथेलियों परमसाज करें. ऐसा करने से डेड स्किन निकलेगी और रूखे हाथ नम हो जाएंगे.

2)       टमाटर एक प्राकृतिक ब्लीच हैजोकि रूखे हाथों को सफेद कर देगा. टमाटर के रस, ग्लिसरीन और नींबू के रस कोएक मात्रा में मिलाएं और हाथों पर लगाएं इससे आपके हाथ मुलायम हो जाएंगे.

3)       बादाम के तेल में विटामिन-ई होता है जोकि स्किन को हेल्दी बनाता है. इनदोनों तेलों को मिलाकर लगाने से आपके रूखे हाथ मुलायम बन जाएंगे.

4)       रूखे हाथोंसे डेड स्किन को निकालने के लिए ओटमील और सिरका मिलाकर हाथों पररगडि़ए. ओटमील को ग्राइंड कर लें और हल्के से पानी और वेनेगर के साथमिलाकर हाथों को रगड़ें.

5)       रूखे हाथों के लिए शहद और सिरका एक मॉइश्चराइजर का कार्य कर सकता है. इन्हें मिलाकर अपने हाथों पर 30 मिनट के लिए लगा कर रखें और बाद में पानीसे धो लें. इससे त्वचा में नमी आएगी और हाथ कोमल होंगे

Read More »

आदर्श घोटाला : महाराष्ट्र सरकार ने घोटाले की न्यायिक जांचकी रिपोर्ट को खारिज किया

मुंख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को भ्रष्टाचारियों की वजह से अपने क्लीन सीएम होने का खिताब खोना पड़ा?
देवयानी खोबरागड़ेने भी लिया था गैरकानूनी तरीके से फ्लैट.


मुंबई(पिट्स प्रतिनिधि) : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण को एक साफ सुथरी छविवाला मुख्यमंत्री माना जाता है. हालांकि महाराष्ट्र सरकार द्वारा आदर्श घोटाले की न्यायिक जांच कीरिपोर्ट को खारिज करने से उनपर प्रश्न खड़े हो रहे हैं. ऐसा भी माना जारहा हैकि कहीं इससे पृथ्वीराज चव्हाण को अपने साफ सुथरी छवि से हाथ नाधोना पड़े?या उनके उपर चंडाल चौकड़ी ने ऐसा दबाव बनाया है जिससे आहत होकर मुख्यमंत्री को यह गलत निर्णय लेना पड़ा? आखिरकारयहबात लोगों को समझ में आ गई है कि मुख्यमंत्री पर क्या बीत रही है.

अमेरिका के साथ चल रहे राजनयिक गतिरोध के केंद्र में रहनेवालीं भारतीयविदेश सेवा की अधिकारी देवयानी खोबरागड़े उन 25 आवंटियों में से एक हैं, जिन्हें विवादास्पद आदर्श घोटाले की जांच करने वाले न्यायिक आयोग नेसोसायटी में फ्लैट प्राप्त करने को अयोग्य करार दिया है. गौरतलब है कि नियम केअनुसार, सरकारी कोटे के तहत फ्लैट के लिए आवेदन करनेवाले किसी अधिकारी कोहलफनामा देना होता है कि उनके पास कोई अन्य फ्लैट नहीं है. देवयानी के पासमुम्बई के ओशिवारा इलाके में एक फ्लैट है, जो उन्हें एक सरकारी कोटे सेमिला था.

आपको बता दें कि देवयानी के पिता और रिटायर्ड आईएएस अधिकारी उत्तम खोबरागड़े परआरोप है कि उन्होंने 31 मंजिला आदर्श सोसायटी का फ्लोर एरिया बढ़ाने मेंमदद की थी. उन्होंने इसके लिए पास के बेस्ट का प्लाट भी हस्तांतरित कर दियाथा. उत्तम खोबरागड़े आरोपों को खारिज करते हुए सफाई देते हैं किउन्होंने या उनकी बेटी ने कुछ भी गलत नहीं किया है. उन्होंने सवाल किया कि, ‘हमने फ्लैट आरक्षित कोटे के तहत सही कीमत अदा करके खरीदा था. हम फ्लैटवापस क्यों करें?’ हालांकि,महाराष्ट्र सरकारने आदर्श घोटाले पर न्यायिक जांच पैनल की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है. इसरिपोर्ट में तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों समेत कई नेताओं को वैधानिक प्रावधानों के गंभीर उल्लंघनों का दोषी ठहराया गया है.

हाईकोर्टके रिटायर जज जे.ए.पाटील की अध्यक्षता वाले 2 सदस्यीय आयोग की रिपोर्टमें इससे जुड़े लोगों पर कड़े प्रहार करते हुए घोटाले को एक ‘बुरी परंपरा’ बताया गया और कहा गया कि इससे जुड़े लोगों ने ‘लालच, भाई-भतीजा वाद और पक्षपात’ किया.पैनल ने सोसाइटी के 102मेंबरों में से 25 को अयोग्य पाया और फ्लैटों की बेनामी खरीद-फरोख्त के 22 मामले सामने आए.

रिपोर्ट में कहागया है कि आदर्श सोसायटी को पूर्व मुख्यमंत्रियों विलासराव देशमुख, सुशीलकुमार शिंदे और अशोक चव्हाण, पूर्व राजस्व मंत्री शिवाजीराव पाटील, पूर्वशहरी विकास मंत्री सुनील तत्करे और पूर्व शहरी विकास मंत्री राजेश तोपे काराजनीतिक संरक्षण हासिल था. अशोक चव्हाण ऐसे अकेले मुख्यमंत्री हैं, जिन्हें सीबीआई ने घोटाले में आरोपित किया, लेकिन राज्यपाल के. शंकर नारायणनने कुछ दिन पहले जांच एजेंसी को उनके खिलाफ मुकदमा चलाने की इजाजत देने से इनकार कर दिया. आदर्श हाउसिंग सोसायटी के लाभार्थियों में विभिन्न दलों केराजनेता और उनके संबंधी शामिल हैं.जिन लोगों को फ्लैटों कीमिल्कियत से अयोग्य पाया गया है, उनमें महाराष्ट्र विधानसभा के पूर्वस्पीकर एनसीपी के बाबासाहेब कूपेकर, पूर्व शिवसेना सांसद सुरेश प्रभु औरपूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण के तीन सगे संबंधी शामिल हैं. अशोक चव्हाणको घोटाला सामने आने के बाद सीएम पद छोड़ना पड़ा था.

सीएमपृथ्वीराज चव्हाण ने कहा कि जांच आयोग के निष्कर्षों को खारिज करने काफैसला कैबिनेट ने जनहित में लिया. हालांकि, उन्होंने इस संबंध में ब्योरादेने से इनकार कर दिया कि कैबिनेट का यह फैसला जनता के व्यापक हित में किसतरह था. इस बहुप्रतीक्षित रिपोर्ट को इस साल 18 अप्रैल को राज्य सरकार कोसौंपी गई थी और इसे शुक्रवार को विधानसभा के शीतकालीन सत्र के अंतिम दिनसदन में रखा गया.

Read More »

अण्णा सच में दूसरे गांधी हैं?

दिल्ली में आप पार्टी को 28 सीटें मिलना….तुरंत अण्णा का अनशन शुरू करना….राहुल गांधी का लोकपाल को पास करने के लिए आग्रह धरना और…लोकपाल विधेयक सम्मत होना…

मुंबई(चंदन पवार) Email:chandanpawar.pits@gmail.com

'लोकपाल' यह ऐसा विधेयक है जिसे कानून में तब्दील करने के बाद देश में आज तो 90% भ्रष्टाचार चलरहा है, इसे यह सरकारी लोकपाल 40% से 50% लगाम लगाएगा ऐसा कहा जा रहा है परंतु इसका सच तो इसे लागु करने के बाद ही कुछ महिनों में पता चलेगा परंतु यहां पर  यह कहना बहुत जरूरी है कि कम से कम भ्रष्टाचार पर कुछ तो अंकुश लगेगा, नहीं तो आज जो भारत में भ्रष्टाचार की परिस्थिति है अगर ऐसा ही भ्रष्टाचार कुछ साल चलता रहा तो शायद परिस्थिति इसकद्र हो जाएगी जिस तरह पाकिस्तान को सरकारी इमारतें और जमीन बेचकर पैसा जुटाना पड़ रहा है, उस तरह के हालात भारत में पैदा ना हो जाए, कम से कम इससे तो देश बच जाएगा.

अब बातकरते हैं सरकारी लोकपाल की और अण्णा-केजरीवाल के जनलोकपाल की. जब अण्णा ने कई सालों से जन लोकपाल के लिए कई आंदोलन और अनशन किए तभी जाकर अण्णा को सरकारी लोकपाल हाथ लगा हैयह विजय अण्णा की ही है इसमें कोई शकनहीं है. परंतु सवाल अबयह उठ रहा है कि क्या सरकारी लोकपाल में वो चीजें रह गई हैं जो अण्णा ने जनलोकपाल में बताई थी?शायद नहीं. यह जो सरकारी लोकपाल बना है उसे देख यह मानना कतई संभव नहीं है कि यह जनलोकपाल से प्रेरित है क्योंकि जनलोकपाल में ऐसी कई कानून बनाने की मांग की गई थी जो कि बहुत सख्त साबित होते थे जिससे 80% भ्रष्टाचार को लगाम लगाया जा सकता था. इस सरकारी लोकपाल के बारे में केजरीवाल का बयान काफी महत्वपूर्ण है. केजरीवाल ने कहा था कि,'इस लोकपास से चूहा भी जेल में नहीं जाएगा' शायद इनका यह कहना सही भी हो सकता है लेकिन इसके लिए भविष्य का इंतजार करना पड़ेगा तभीजाकरइनके बयान की सच्चाई साबित होगी.

अण्णा हजारे ने अनशन के जरिए आरटीआय, राईट टू रिजेक्ट और अब लोकपाल ऐसे देश में बदलाव करनेवाले विधयकों को लाने के लिए संघर्ष किया, उसके लिए अण्णा ने लंबी लड़ाई लड़ी ऐसा करते वक्त उन्होंने ऐसा कोई कामनहीं किया जिसकी वजह से किसी का नुकसान हुआ हो. मतलब जिस तरह गांधीजी भूखे रहकर अनशन करते थे बस उसी तरह शांति के मार्ग से अण्णा भी अनशन करने लगे, इसलिए लोगों को अण्णा दूसरे गांधी लगने लगे. परंतु जब एक साल पहले राहुल गांधी और कांग्रेस के अन्य नेता इस विधेयक को लानेके लिए किसी भी शर्त पर मंजुर नहीं थे फिर अचानक कांग्रेस अब कैसे मान गई मतलब इस विधेयक की मंजूरी के लिए जो राजनीति खेली गई है उसको देखना भी काफी महत्वपूर्ण है जिस जनलोकपाल बिल की मांग पहले अण्णा हजारे कर रहे थे वह जनलोकपाल तो पास नहीं हुआ फिर सरकारी लोकपाल अण्णाजी को कैसे रास आगया ?यह सवाल पैदा हो रहा है क्योंकि पहले इस विधेयक में बदल करने के लिए अण्णा जरा भी राजी नहीं थे तो अब राहुल गांधी और अण्णा में ऐसी कौन सी बात हो गई जिसके लिए अण्णा इस सरकारी लोकपाल के लिए तुरंत राजी हो गए?

इस सरकारी लोकपाल में मुख्य न्यायधीश, प्रधानमंत्री, विरोधी पक्ष नेता. इस तरह आठ लोगों की टीम रहेगी और इस टीम में सबसे बड़ी बात यह है कि इस टीम में आधे लोग अनुसूचित जाति, जमाति के रहेंगे. मतलब जिस व्यक्ति की जांच करवानी है उसको पहले उसकी जाती पुछी जाएगी ?फिर कौन सेप्रकार की कार्रवाई होगी यह तय किया जाएगा? यह समझ के बाहर है. दूसरा अण्णा ने कहा था कि सीबीआई इस लोकपाल के दायरे में आनी चाहिए परंतु कांग्रेस ने यह भी बात ठुकरा दी और सिर्फ एक भाग ही सीबीआई का इसके दायरे में आएगा.धार्मिक तथा धर्मादाय संस्थाओं को इस लोकपाल के दायरे से बाहर रखा गया है यह सबसे हैरान कर देनेवाली बात है क्योंकि कुछ संस्थाएं धार्मिक कार्य की आड़ में बहुत सारा पैसा अलग-अलग जगह पर पहुंचाते है जिसका दुरूपयोग भी किया जाता है, परंतु सामाजिक और स्वंयसेवी संस्थाओं को इसलोकपाल में लाया गया है जो कि अच्छी बात है.प्रधानमंत्रीको भी लोकपाल के कक्ष में लाया है परंतु उनकी खुलेआम चौकशी नहीं होगी, मतलब बंद कमरे में क्या होगा यह सबको पता नहीं चलेगा.यह इस लोकपाल में मंजूर किया गया है.अब बस एक काम अभी कांग्रेस सरकार को करना है वो है, इस लोकपाल को 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले अमल में लाना होगा तभी जाकर कांग्रेस को इसका फायदा मिल सकता है? और इनके मंत्री अपनी मूंछ पर ताव मारते यह कह सकते हैं कि लोकपाल हमने लाया है इसलिए हम कितने दूध के धुले हैं? परंतु कहते हैं ना, 'यह पब्लिक है सब जानती है'. जनता को इस लोकपाल से एक ही अपेक्षा करनी होगी कुछ भी नहीं हो रहा था उससे अच्छा कुछ तो हो रहा है.

Read More »

जानिए हस्ताक्षर ज्योतिष – भाग २ (हरी स्याही का उपयोग)

जो व्यक्ति हरे रंग की स्याही का अधिक उपयोग करते हैं, ऐसे व्यक्ति कुछ अधिक भाग्यशाली, धार्मिक स्वभाव के कर्म से ज्यादा भाग्य इनका साथ देता है. अपनी महत्वकांक्षाओं के लिए इनको ज्यादा संघर्ष नहीं करने पड़ते. कोई भी सफलता आसानी से पा जाते हैं. किंतु ऐसे व्यक्ति को उम्र के 22 से 24 वर्ष में बदनामी लांछन कुछ दोष कष्ट होता है. अपने अड़ियल स्वभाव व सिद्धांतों के कारण ऐसे व्यक्ति अपना नुकसान करते पाए गए हैं. अपने बनाए सिद्धांत व नियमों पर ज्यादा चलते हैं. दूसरों की बातों को कम सुनते हैं. अपने निर्णय को सर्वोपरि माननेवाले अपनी तरह से काम करना दूसरों का हस्तक्षेप कम पसंद करते हैं. काम और व्यक्तित्व में अहं होता है. ऐसे व्यक्ति के जीवन में तीन या चार बार अच्छा परिवर्तन होता है. धीरे-धीरे उच्च पद पर जाते हैं. ऐसे व्यक्ति को पत्नी के पक्ष से कुछ चिंता बनी रहती है. पैतृक धन न के बराबर या विवाद के बाद ही प्राप्त होता है या उस तरफ से चिंता के बाद ही भाई-बहनों की तरफ से कोई सहयोग नहीं मिलता है. कम से कम एक से कष्ट अवश्य होता है. ऐसा व्यक्ति काम नौकरी व्यवसाय के प्रति विशेष निष्ठावान होता है. पहले यह दूसरों के वास्ते काम करते हैं फिर अपना काम, भाई-बहनों से श्रेष्ठ जीवन का योग होता है. बेहतर मकान व गाड़ी का योग होता है. शिक्षा अच्छी, प्रशासनिक टेक्नीकल शिक्षा उत्तम व समाज के हित का काम करनेवाले कामों को करें तो अच्छा होगा. ऐसे व्यक्ति के पास धन अधिक होता है. बातों से कभी भी किसी को प्रभावित कर सकते हैं. ऐसे लोगों के ऊपर लोगों का विश्वास बना रहता है. समाज में कुछ गलत भी करते हैं तो दोषारोपण से बचे रहते हैं. कुछ धार्मिक, अधिक तंत्र-मंत्र ज्योतिष और ईश्वर में आस्था रखनेवाले और कुछ जानकारियां रखते हैं. संतान पक्ष से कुछ कष्ट या चिंता बनी रहती है. छोटी उम्र से ही धन कमाने लगते हैं. 25-34 की आयु तक कई परिवर्तन होते हैं. फिर अच्छी सफलताएं प्राप्त होती हैं. व्यक्ति को सांस्कृतिक व लेखन साहित्य में विशेष रूचि होती है. दूसरों की सेवा मदद में अपना नुकसान भी करने वाले, बनावटी व्यवहार जीवन में कम पसंद करते हैं. अधिक संतानों से युक्त होते हैं फिर भी संतान का सुख सनीं पाते. 35-42 का समय उतार-चढ़ाव वाला होता है. 43-52 का समय अति उत्तम होता है. कपड़ों के प्रति विशेष लगाव नहीं रखनेवाले किंतु खाने-पीने पर विशेष शौक रखते हैं. मुकदमों तथा सरकार से सहयोग. ह्रदय रोग, हड्डी, पेट, त्वचा, कुछ राजरोग का उतार-चढ़ाव वाला होता है. साझे में किया गया काम नुकसान वाला होता है. विदेश का काम या विदेश यात्रा ज्यादा लाभकारी नहीं होती है. शिक्षा, बैंकिंग व प्रशासन के कामों में ज्यादा लाभ, पिता पक्ष से सामान्य लाभ बना होता है.

बचपन और जवानी अच्छी देखी गई है. बुढ़ापा कुछ रोगवाला अचानक मृत्यु होती है. ऐसे व्यक्ति अपनी जन्म-भूमि के आसपास रहें तो ज्यादा अच्छा होगा. 70 से ज्यादा आयु पाई गई है, पत्नी की मृत्यु पहले देखी गई है. भूमि संबंधी कामों से ज्यादा लाभ देखा गया है. पन्ना और मणिक इनके लिए शुभ माने गए हैं.

Read More »

भारतीय राजनयिक की कपड़े उतरवाकर ली तलाशी

न्यूयॉर्क : न्यू यॉर्क वीजा धोखाधड़ी और घरेलू नौकरानी का आर्थिक शोषण करने के आरोपमें गिरफ्तार भारतीय डिप्लोमैट देवयानी खोबरागडे की कपड़े उतरवाकर तलाशीलेने की बात सामने आई है. इतना ही नहीं उन्हें पुलिस स्टेशन में सेक्सवर्करों, अपराधियों और नशेडिय़ों के साथ खड़ा किया गया. उनकी डीएनए स्वैबिंगभी की गई. गौरतलब है कि इस बीच गत सोमवार को मुद्दे पर अपना कड़ा रुख और नाराजगी जाहिरकरते हुए भारत ने लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारशिवशंकर मेनन की यूएस कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात काकार्यक्रम कैंसिल कर दिया.

बता दें कि भारत ने अमेरिका को इस बात से अवगत करा दिया हैकि मुलाकात देवयानी के साथ हुए दुर्व्यवहार के कारण ही रद्द की गई. हालांकिविदेश मंत्री सलमान खुर्शीद से इस प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की. राजनयिक को पिछले हफ्ते वीजा धोखाधड़ी के आरोप में सार्वजनिक तौर परगिरफ्तार किया गया था.

1999 बैच की भारतीय विदेश सेवा की अधिकारी देवयानीउस वक्त अपनी बेटी को स्कूल छोडऩे जा रही थी, तभी पुलिस ने उन्हें रोका और उन्हें सरेआम हथकड़ी पहनाई. उस वक्त उन्होंने पुलिस को बताया था कि वह भारतीय राजदूत है लेकिन पुलिस ने उनकी एक बात नहीं सुनी और गिरफ्तार करकेपु लिस स्टेशन ले गई. गिरफ्तारी के बाद भी उनके साथ पुलिस स्टेशन मेंअच्छा व्यवहार नहीं किया गया. बाद में उन्हें ढाई लाख डॉलर के बॉन्ड पर जमानत दीगई.

बता दें कि अमरीकी अधिकारियों द्वारा न्यूयार्क में भारत की इस उप महा वाणिज्य दूत के साथ किए गए दुर्व्यवहार का मामला तूल पकड़ते जा रहा है. भारत ने अमरीकी दादागिरी के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए नई दिल्ली स्थित अमरीकी दूतावास के सामने से सारे बैरीकेटों को हटा देने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही भारत ने अमरीकी दूतावास के लिए भेजे जानेवाले खाने, शराब आदि सभीचीजों की मंजूरी रोक दी है. वहीं देवयानी की तलाशी को बर्बर कार्रवाई बताते हुए भारत ने अमरीकी राजनयिकों और उनके परिवारों के विशेषाधिकार छीन लिए हैं. स्टाफ के एयरपोर्ट पास भी वापसले लिए हैं. अमरीकी वाणिज्य दूत में कार्यरत भारतीय स्टाफ को दिए जानेवाले वेतन का ब्यौरा भी मांगा है. सरकार ने अमरीकी वाणिज्य दूतावास के कर्मचारियों और उनके परिवारों से अपने शिनाख्त पत्र तुरंत वापस देने का आदेश दिया है.

उल्लेखनीय है कि यह अब उसी तरह उपलब्ध करवाए जाएंगे जैसे अमरीका वहां हमारे वाणिज्य दूतावासके कर्मचारियों को उपलब्ध करवाता है. सरकार ने अमरीका से कहा कि वह वीजासे संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करवाए. अमरीकी स्कूलों में सभी अध्यापकों का ब्यौरा भी दिया जाए. इन स्कूलों में भारतीयों के बैंक खातों की जानकारी भी दी जाए.

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार शिवशंकर मैनन ने देवयानी के साथ किए गए व्यवहारको निंदनीय और बर्बरतापूर्ण करार दिया. मैनन ने वीजा उल्लंघन के आरोप में देवयानी की गिरफ्तारी पर यह टिप्पणी की. संसदीय मामलों के मंत्री कमलनाथने तो कहा कि देवयानी के मुद्दे पर अमरीका माफी मांगे. विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि भारत ने अमरीका में अपने राजनयिक के साथ किए गए वर्तावको बहुत गम्भीरता से लिया है. भारत ने एक प्रभावी ढंग से मुद्दे से निपटनेकी प्रक्रिया शुरू की है. देवयानी के मुद्दे पर भारतीय नेताओं ने अमरीकी प्रशासन के प्रति कड़ा रुख अपनाया. भाजपा नेता जसवंत सिन्हा ने मांग की कि सरकार भारत में उन अमरीकी कर्मियों के साथ कार्रवाई करे जो समलिंगी जोड़ोंके रूप में रह रहे हैं. जद(यू) सांसद के.सी.त्यागी ने कहा कि अमरीका केसाथ भारत को जैसे को तैसा वाला सलूक करना चाहिए.

गौरतलब है कि अमरीका ने क्या गलत किया है:

1)      देवयानीको उस समय गिरफ्तार किया गयाथा जब वह बेटीको स्कूल छोडऩे गई थीं.

2)      गिरफ्तारी के बाद सार्वजनिक रूप से हथकड़ी लगाई गई.

3)      देवयानी के कपड़े उतरवा कर तलाशी ली गई.

4)      नशेडिय़ों के साथ रखा गया.

5)      देवयानी का डी.एन.ए. सैम्पल लिया गया.

Read More »

इस संबंध से पैदा होनेवाले बच्चे कहलाएंगे हराम

बरेली : उत्तर प्रदेश में बरेली स्थित दरगाह ए आला हजरत से सह जीवन लिव इन रिलेशन और समलैंगिकता के खिलाफ फतवा जारी किया गया है. इस संबंध में दरगाह सेजुड़े मरकजी दारू ल इफ्ता के मुफ्ती मोहम्मद अफजाल रजवी ने अखलाक अहमदसिद्दीकी नूरी नामक व्यक्ति के सवाल पर शरीयत का जिक्र करते हुए जारी किएगए फतवे में लिव इन रिलेशन और समलैंगिक संबंधों को हराम करार दिया है.

आपको बता दें कि समलैंगिक संबंधों को हराम बताते हुए फतवे में दो हदीसों का हवाला दिया गयाहै. फतवे में कहा गया है कि समलैंगिकता को शरीयत में ‘हमजिंसी हराम-ओ-फाई’ कहा गया है और इसकी बिल्कुल इजाजत नहीं दी गई है. महिला और पुरूष के लिव इन रिलेशनशिप के बारे में फतवे में कहा गया है कि बिना शादी किए साथ रहना और शारीरिक संबंध अथवा संतनोत्पत्ति के लिए संबंध बनाना हराम है. शरीयत के मुताबिक ऐसे संबंध से उत्पन्न बच्चों भी हराम कहलाएंगे.

Read More »

रणबीर और कैटरीना टाइम्स सेलेबेस की सूची में नंबर वन पर

मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि) : टाइम्स सेलेबेस वेबसाइट के सर्वे में बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर और बार्बी गर्ल कैटरीना कैफ ने पहला पायदान हासिल किया है. गौरतलब है कि टाइम्स सेलेबेक्स के सर्वेक्षण के दौरान रणबीर ने अक्षय कुमार, सलमानखान, ऋतिक रोशन और शाहरुख खान को कड़ी टक्कर देते हुए पहला पायदान हासिल किया है.

बता दें कि रणबीर को अक्टूबर में कराए गए सर्वे में 45.0 अंक जबकि अक्षय कुमार को44,  सलमान को 40.2, ऋतिक रोशन को 38 जबकि शाहरुख खान को 37अंक मिले हैं. वहीं दूसरी ओर अभिनेत्रियों में कैटरीना कैफ पहले नंबर पर रहीं.

कैटरीना को इस सर्वेमें 38 अंक मिले वहीं करीना कपूर 37.5 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं. प्रियंका चोपड़ा 36 अंकों के साथ तीसरे, दीपिका पादुकोण 32 अंकों के साथ चौथे और ऐश्वर्य राय बच्चन 28 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहीं.

Read More »

गुगल ब्वॉय कौटिल्य के दीदार के लिए सब उत्साहित

जींद : हरियाणा के जींद जिले में विश्व गुगल ब्वॉय के नाम से ख्याति प्राप्त करचुके कौटिल्य पंडित ने एक के बाद एक सवालों के जवाब देकर कार्यक्रम में मौजूदलोगों को आश्चर्यचकित कर दिया. गौरतलब है कि केवल 6 से भी कम वर्ष की उम्र में कौटिल्य को विश्वके बारे में इतनी ज्यादा जानकारी को देखकर लोग दातों तले उगली दबाने कोमजबूर थे. इस दौरान कौटिल्य ने बच्चों को विद्यार्थी जीवन के 5 नियम भीबताए और चुटकले व डांस कर लोगो का मनोरंजन भी किया.

आपको बता दें कि कौटिल्य पंडित अपने दादा जयकिशन शर्मा तथा पिता सतीश शर्मा के साथ ग्रामीण प्रतिभा विकास समिति सोनीपत एव साहिल विकंलाग सहायतार्थ समितिदिल्ली द्वारा ग्रेट मोटिवेशन कार्यक्रम के तहत शहर के अर्जुन स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में  भाग लेने के लिए पहुंचे. वहां कौटिल्य के पहुंचते ही स्टेडियम में मौजूद लोग कौटिल्य की एक झलक  पाने के लिएस्टेज की तरफ  उमड़ पड़े. इस अवसर पर डांस इडिया डांस कार्यक्रम के विजेता कमलेश पटेल भी विशेष रूपसे मौजूद थे. शारीरिक रूप से अक्षम कमलेश पटेल ने कार्यक्रम में जबरदस्तप्रस्तुति देकर यह साबित कर दिया कि अगर इंसान के इरादे बुलंद हों तो कोईभी बाधा उसके रास्ते में रोड़ा नही बन सकती.

उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम के आयोजक सतीश राजदेशवाल ने कहा कि उनकी संस्था का उद्देश्य पूर्व राष्ट्रपति डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम के सपने को साकार करना है. इसी को लेकर उनकी संस्था ग्रामीणक्षेत्रों में छिपी प्रतिभा को तलाशकर अच्छी शिक्षा देकर उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि डा.अब्दुल का सपना था कि वर्ष 2020 में भारत पूरे विश्व का प्रतिनिधित्व करे और विश्व गुरु के रूप में उभरकर आए. यह तभी संभव हो पाएगा जब देश के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिलेगी. कौटिल्य खुद भी यह चाहता है कि देश का हर बच्चा उसकी तरह विद्वान बने. शर्मा के अनुसार सभी बच्चे कौटिल्य की तरह बन सकते हैं लेकिन इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी.

Read More »

हेल्थ टिप्स – गर्भावस्था में रखें अपना खास ख्याल

हर महिला के लिए मां बनना गर्व का अवसर होता है. ऐसे में खुश रहना और अपने खान-पान पर विशेष ध्यान देना चाहिए. गर्भावस्था में महिला को कई मानसिक और शारीरिक बदलाव सहने पड़ते हैं इसलिए इन सबके लिए स्वयं को तैयार रखना चाहिए. गौरतलब है कि गर्भकाल में अकेले न रह कर परिवार में रहना हितकर होता है. ऐसी स्थिति में पति को भीचाहिए कि वह अधिक से अधिक समय अपनी पत्नी के साथ व्यतीत करे. पत्नी केखाने-पीने का पूरा ध्यान रखे और छोटे-छोटे कामों में उसकी मदद करे. साथ ही पत्नी की मानसिकता को समझे और उसे प्रसन्न रखने का पूरा प्रयास करे.

आईए आपको बताते हैं कि महिलाओं को गर्भकाल में स्वयं भी कुछ विशेष ध्यान रखना चाहिए:

1)      गर्भावस्थामें जिस चीज को खाने का मन हो, उसे खाकर अपनी इच्छा की तृप्तिकरें. गर्भावस्था में खान-पान पर कोई पाबंदी न रखें.

2)      गर्भवती महिलाओं को शारीरिक परिवर्तन के लिए मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए.

3)      कभी-कभीडिप्रेशन महसूस करने पर मन को वहां से हटा कर अपनी रुचि अनुसार स्वयं कोव्यस्त करने का प्रयास करें. अच्छी पुस्तकें पढ़ें व कढ़ाई-बुनाई पर ध्यानदें.

4)      गर्भकालको एंज्वाय करना सीखें. यदि आप छुट्टी पर हैं तो अपनी पसंदीदा जगहों परजाएं और विंडो शापिंग करके समय बिताएं. बाद में तो आपके जीवन का स्वरूप हीबदल जाएगा.

5)      इस अवस्था में किसी भी प्रकार की दवा लेने से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें.

6)      गर्भकालके दौरान महिलाओं का वजन 10-12 किलो तक सामान्य रूप से बढ़ता है. यदि अधिकवजन बढ़ रहा हो या घट रहा हो तो डॉक्टर से सलाहलें.

7)      गर्भकालमें अपने रूटीन चेकअप को नजरअंदाज न करें. रूटीन चेकअप के दौरान कुछ संदेहहोने पर डाक्टर से नि:संकोच पूछें और मन को संतुष्ट करें.

8)      अपनेरक्तचाप की भी नियमित जांच करवाएं. उच्च रक्तचाप या निम्न रक्तचाप रहने परविशेष ध्यान दें. डॉक्टर के परामर्श के अनुसार अपने भोजन पर पूरा ध्यानदें.

9)      उचित आहार अवश्य लें जिसमें कैल्शियम व लौह तत्व की मात्रा उचित रूप से हो. अधिक गरिष्ठ भोजन न लें. इससे असुविधा हो सकती है.

10)  डॉक्टर से पूछ कर हल्के-फुल्के व्यायाम करें.

11)  गर्भकाल में बच्चों के पालन-पोषण संबंधी तथा अपने और बच्चे के स्वास्थ्य संबंधी पुस्तकें पढ़ें.

अपने सोने के कमरे में स्वस्थ, सुंदर, सुडौल बच्चों का चित्र, पोस्टर आदि लगाएं. वातावरण खुश बनाए रखें और खुश रहें. इससे आपका बच्चा भी स्वस्थ व खुश रहेगा.

Read More »

मोदी की रैली में चायवालों की बढ़ी डिमांड

लखनऊ :  भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदीकी वाराणसी में आगामी 20 दिसंबर को रैली में चाय बेचनेवालोंको खास तौर पर आमंत्रित किया जा रहा है. गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के महासचिव एवंसांसद नरेश अग्रवाल ने मोदी का चाय बेचनेवाला बताकर उपहास उड़ाया था. अग्रवाल ने कहा था कि मोदी बचपन में रेलवे प्लेटफार्म पर चाय बेचते थे. चायबेचने वाला प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहा है.

आपको बता दें कि वाराणसी की भाजपा इकाईने मोदी के इस उपहास को चुनौती के रूप में स्वीकार किया है और चाय और पानविक्रेताओं से खासतौर पर रैली में पहुंचने की अपील की जा रही है. वहीं दूसरी ओर मोदी ने भी अग्रवाल के उपहास को चुनौती के रूप में स्वीकार किया था और कहा था कि, 'हां वह बचपन में प्लेटफार्म पर चाय बेचते थे. चाय बेचना कोई बुरी बात हैक्या.'

उल्लेखनीय है कि वाराणसी भाजपा के जिला कार्यालय पर 'मोदी टी स्टाल' भी खोला गया हैजिसमें वहां पहुंचने वालों को चाय पिलाई जा रही है. भाजपा के प्रदेशप्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने चाय, पान विक्रेताओं को रैली में पहुंचने कीखासतौर पर की जा रही अपील की पुष्टि करते हुए कहा कि चाय विक्रेता कहकरमोदी का उपहास उड़ाने वालों को इससे बेहतर जवाब नहीं हो सकता.

Read More »
 
Delievered to you by Feedamail.
Unsubscribe

No comments:

Post a Comment