| नारायण साईलड़कियों के दूध में मिलवाता था सेक्स वर्धक दवा | अहमदाबाद : नारायण साईं की मुश्किलें बढ़ती ही नज़र आ रही हैं और एक के बाद जो खुलासे हो रहे हैं वह आश्चर्यचकित करदेने वाले हैं. गौरतलब है कि नारायण साईं लड़कियों के दूध में सेक्सवर्धक दवा मिलवाता था. ऐसा नारायणसाई के पूर्व पीए महेंद्र चावला का कहना हैं. चावला का कहना हैं कि नारायण की सेविका गंगा और जमुना लड़कियों को नारायण के पास ले जाने से पहले दूधमें गाय का घी डालकर देती थीं, इतना ही नहीं वह उनके दूध में सेक्सवर्धक दवा भी मिलाती थीं. चावला के अनुसार वह खुद कई बार नारायण को सेक्सवर्धकदवा का सेवन करते हुए देख चुके हैं. उन्होंने कहा कि नारायण साई उनकी आंखों के सामने सफेद प्याज का रस, शिलाजीत और कई सारी सेक्स वर्धक दवाओं का सेवन करता था. चावला के मुताबिक, आसाराम और नारायण साई में कोई अंतर नहीं है, बेटा बाप से ही सीखता है. दोनों ही लड़की को बुलाने के लिए 'कोड वर्ड्स' का इस्तमाल करते थे. नारायण लड़की को बुलाने के लिए 'मलंग' और कंडोम के लिए 'वस्तु' शब्द का इस्तेमाल करता था. दोनों बाप-बेटे लड़कियों के लिए गंदी-गंदी गालियां बोलते थे. चावला ने बताया कि नारायण ज्यादातर अमीर और सुंदर लड़कियों को अपना शिकार बनाता था, लेकिन अगर गरीब लड़की सुंदर है तो वह उसे भी अपना शिकार बनाता था. चावला के अनुसार नारायण साई निसंतान लड़कियों को भी अपना शिकार बनाता था और संतान के लिए मंत्र व आशीर्वाद देता था. आपको बतां दे कि नारायण की सेविका गंगा ने भी कबूला है कि उसकी बहन जमुना का बेटा नारायण साई की नाजायज औलाद है. गंगा के मुताबिक, आसाराम और नारायण साई के कई नाजायज बच्चे हैं. उल्लेखनीय है कि यौन शोषण के आरोप में फंसे नारायण साईं को सूरत कोर्ट ने भगौड़ा घोषित कर दिया है. बतां दें कि इससे पहले 6 अक्टूबर को सूरत में दो बहनों ने प्रवचनकार आसाराम बापू और उसके बेटे नारायण साईं के विरुद्ध बलात्कार का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाई थी. नारायण साईं की करीबी गंगा को गिरफ्तार करने के बाद उसके पति प्रमोद मिश्रा को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि नारायण साईं की सेविका गंगा नारायण के पास लड़कियां पहुंचाने का काम करती थी. वहीं दूसरी ओर सूरत पुलिस कमिश्नर राकेश अस्थाना ने कहा है कि जांच के दौरान खुलासा हुआ कि नारायण साईं सेक्स का आदी है और वह नियमित तौर पर सेक्स की गतिविधियों में शामिल रहता है. सरकारी वकील ने नारायण साईं को कोर्ट से अग्रिम जमानत ना दिए जाने को लेकर मजबूत, लेकिन चौंकाने वाली दलीलें पेश की हैं. वकील ने नारायण साईं के ही एक साधक का कबूलनामा कोर्ट में पेश किया है, जिसमें साधक ने कबूला है किनारायण साई को उसने एक साथ 9 लड़कियों को हवस का शिकार बनाते देखा है. इस साधक का कहना है कि नारायण साईं अक्सर ही सामूहिक तौर पर दुराचार किया करता था और बाद में जब वो कमरे की सफाई करने पहुंचा, तो वहां बीयर की बोतलें भी मिलीं. सरकारी वकील ने कोर्ट में साधक का धारा 164 के तहत दर्ज बयान को पेश किया है. नारायण साईं को न्यायालय ने 10 दिसम्बर तक पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है. नारायण के साथ सह आरोपी जमुना और हनुमान को भी नोटिस भेजा गया है. इस बीच सूरत पुलिस ने नारायण साईं पर शिकंजा और कस दिया है. सूरत पुलिस नेकोर्ट में अर्जी दी है कि अगर 10 दिसंबर तक साई सरेंडर नहीं करता है, तो उसकी प्रॉपर्टी जब्त की जाएगी. आरोप लगने के बाद नारायण 6 अक्तूबर से फरार चल रहा है. न्यायालय ने इन तीनों आरोपियों को 10 नवम्बर को भगौड़ा घोषित कर दिया था. नारायण साईं की तलाश में बीते कई दिनों से पुलिस देश भर में छापेमारी करर ही है. हालांकि अभी तक उसका कुछ भी पता नहीं चल सका है. | Read More » प्रथम पुन:स्मरण – बाळ केशव ठाकरे |
(23 जानेवारी 1926- 17 नोव्हेंबर 2012) बाळ केशव ठाकरे……जग मात्रत्यांना ओळखतं ते बाळासाहेब ठाकरे या नावानं. गेली 41 वर्षया नावानं मराठी मनावर गारुड केलंय. त्यांच्या शब्दावर जीव ओवाळून टाकायला शेकडो तरुण तयार असतात. हे तुफान शांत झालंय. ते 86 वर्षांचे होते. त्यांनी आपल्या राहत्या घरी मातोश्रीवर अखेरचा श्वास घेतला. लाखो शिवसैनिकांचे दैवत बाळासाहेब सगळ्यांना सोडुन गेलेत त्या घटनेला आज एक वर्ष पुर्ण होत आहेत. बाळकेशव ठाकरे महाराष्ट्राच्या राजकारणातलं एक वादळ… शिवसेनेचे संस्थापक आणि शिवसेना प्रमुख असलेल्या बाळासाहेबांचा जन्म 23 जानेवारी 1926 ला पुण्यात झाला. त्यांच्या कारकिर्दीला सुरुवात 1950 ला ते फ्री प्रेस जर्नलमध्ये व्यंगचित्रकार म्हणून झाली. या काळात त्यांची राजकीय व्यंगचित्र खूपच गाजली. पुढे वैशिष्ट्य ठरलेल्या त्यांच्या तिरकस भाषण शैलीचं मुळ त्यांच्याया भुतकाळात आहे असं म्हटल्यास ते वावगं ठरू नये. बाळासाहेबांचे वडील केशव सीताराम ठाकरे म्हणजेच प्रबोधनकार ठाकरे संयुक्त महाराष्ट्राच्या चळवळीतलं एक मोठं नाव. त्यामुळे पुरोगामित्व आणि सामाजिक जाणिवेचा वसा त्यांना घरातूनच मिळाला. शिवसेनेच्या स्थापनेपुर्वी त्यांच्या जीवनातला एक महत्वाचाटप्पा म्हणून मार्मिक या साप्ताहिकाचा उल्लेख करावा लागेल. 1960 साली बाळा साहेबांनी सुरू केलेल्या या व्य्ंगचित्र साप्ताहिकातलं ‘ वाचा आणि स्वस्थ बसा ‘ हे सदर तर त्या काळी खूपच गाजलं. या साप्ताहिकानं एक वेगळंच राजकीय वातावरण तयार केलं. 19 जून 1966 साली भूमिपुत्रांच्या न्यायहक्कांसाठी शिवसेनेची स्थापना झाली. मराठी माणसाला होत असलेला त्रास हा प्रमुख मुद्दा शिवसेनेनं हिरीरीनं मांडला. सुरूवातीच्या काळात एक सामाजिक संघटना असलेल्या शिवसेनेचंपुढे राजकीय पक्षात रुपांतर झालं. 1985 नंतरच्या काळात हिंदुत्व आणि राष्ट्रवादाची भूमिका प्रखर करत शिवसेनेनं राजकारणावर भर दिला. 1995 ते 99 हा काळ बाळासाहेबांच्या राजकीय कारकिर्दीतला महत्वाचा काळ म्हणावा लागेल.शिवसेना भाजप युतीचं सरकार महाराष्ट्र विधानसभेत सत्तेवर आलं. आणि बाळासाहेब होते या सरकारचे रिमोट कंट्रोल. त्यांच्या शब्दांना तलवारीसारखी धार होती. म्हणूनच त्यांच्या वक्तृत्वानं आणि लेखणीनं अनेकांना घायाळ केलं. लाखो तरुणांना शिवसेनेच्या झेंड्याखाली आणलं… महाराष्ट्राचा गेल्या पाच दशकांचा इतिहास लिहायचा झाल्यास बाळासाहेब ठाकरे या आठ अक्षरांना टाळूनपुढे जाता येणार नाही. गेल्या पाच दशकात बाळासाहेबांनी अनेक वादळांचा सामना केला. बाळासाहेबांचा जीवनप्रवास 1945 – फ्री प्रेसमध्ये व्यंगचित्रकार म्हणून रुजू 1960 – मार्मिक साप्ताहिक सुरू 19 जून 1966 – शिवसेनेची स्थापना, दाक्षिणात्यांविरोधात आंदोलन तीव्र 14 ऑगस्ट 1967 – शिवसेनेनं पहिल्यांदा ठाणे महापालिका ताब्यात घेतली 26 मार्च 1968 – शिवसेनेचा मुबंई महापालिकेवर भगवा 1970 – वामनराव महाडिक हे शिवसेनेचे पहिले आमदार विधानसभेवर 1973 – सुधीर जोशी मुंबईच्या महापौरपदी 1977 – दादरला सेनाभवनाचं उद्घाटन 1986 – पहिल्यांदाच हिंदुत्वाचा मुद्दा मांडला 23 जानेवारी 1989 – शिवसेनेचं मुखपत्र सामना सुरू 1989 – लोकसभा निवडणुकीसाठी सेना-भाजप युती 1990 – पाकिस्तानी क्रिकेटपटूंना विरोध, शिवसैनिकांनी वानखेडेवर पीच उखडलं 1991 – छगन भुजबळ शिवसेनेतून बाहेर 1992 – अयोध्येतल्या राम मंदिर उभारणीच्या आंदोलनाला ठाम पाठिंबा 1995 – विधानसभेवर भगवा, सेना-भाजप सत्तेत मनोहर जोशी शिवसेनेचे पहिले मुख्यमंत्री सप्टेंबर 1996 – मीनाताई ठाकरेंचा मृत्यू 1999 – केंद्र सरकारमध्ये सहभाग, 13 व्या लोकसभेत शिवसेनेचे 15 खासदार जुलै 1999 – निवडणूक आयोगाच्या शिफारशीनुसार बाळासाहेबांना मतदान करायला आणि निवडणूक लढवायला 5 वर्षांची बंदी 2007 – बंदी उठल्यानंतर मुंबई महापालिका निवडणुकीत बाळासाहेबांनी पहिल्यांदा मतदान केलं 2002 ते 2004 – लोकसभेच्या सभापतीपदी शिवसेनेचे मनोहर जोशी 18 डिसेंबर 2005 – राज ठाकरेंनी शिवसेना सोडल्याची घोषणा केली 2011 – बाळासाहेबांचा शेवटचा दसरा मेळावा युतीच्या काळातले महत्त्वाचे निर्णय मोफत घरं मुंबई-पुणे एक्सप्रेस हायवे मुंबईतले फ्लायओव्हर्स खाजगी वाहिन्यांचे दर नफ्यातल्या सरकारी तेल कंपन्यांच्या विक्रीला विरोध मुंबईतले लोंढे थांबवण्यासाठी परवाना लागू करण्याचा प्रयत्न वादग्रस्त ठरला झुणका-भाकर केंद्रामुळे मराठी माणसाला व्यवसायभिमुख बनविण्याचा प्रयत्न क्रिकेटचे चाहते - क्रिकेटचे निस्सिम चाहते, वानखेडे स्टेडियमच्या उभारणीच्या वेळी झालेला विरोध मोडून काढला. वानखेडेला शिवसेनेचा जाहीर पाठिंबा दिला. बापू नाडकर्णी, माधवमंत्री, पॉलि उम्रीगर यांचे लोकल मधले सहप्रवासी. बाळासाहेब फ्रीप्रेसमध्ये तर क्रिकेटर चर्चगेट येथील एसीसी सिमंटमध्ये कामाला. याच लोकलप्रवासात बाळासाहेबांनी बापू नाडकणीर्ंचा भारतीय टेस्ट टीममधला प्रवेशसाजरा केला होता. त्यावेळी लोकल ट्रेन मध्ये बाळासाहेबांनी बापू नाडकर्णीयांना खास व्यंगचित्र भेट दिलं होतं. आजही ते व्यंगचिंत्र बापू नाडकर्णी यांनी जपून ठेवलंय. | Read More » अगर इंडियन मुजाहिदीन मेरे कहने पर चलता तो देशभर में बहुत दंगे होते – सुशीलकुमार शिंदे |
नई दिल्ली : देश में प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी की तरफ ज्यादा जन समुदाय आकर्षित नज़र आ रहा है. शायद यही वजह है कि कांग्रेसी नेता नरेंद्र मोदी पर आए दिन बयान देते रहते हैं. गौरतलब है कि केन्द्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि वह भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को कांग्रेस के लिए कोई चुनौती नहीं मानते. शिंदे ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि, 'कांग्रेस एक बडी और पुरानी पार्टी है. उसने सौ साल से अधिक समय के अपने इतिहास में कई चुनौतियों का सामना किया है और आगे भी करती रहेगी.' उनके अनुसार मोदी के नेतृत्व में भाजपा को वह कांग्रेस के लिए कोई चुनौती नहीं मानते. आपको बता दें कि उन्होंने 2004 में भाजपा के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार की पराजय का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय भी कांग्रेस के सामने ‘शाइनिंग इंडिया’ की चुनौती थी लेकिन जनता ने राजग सरकार के इस नारे को नजरंदाज कर कांग्रेस को चुना, तब से लगातार सत्ता पर कायम है. गौरतलब है कि वित्त मंत्री पी.चिदंबरम ने मोदी को कांग्रेस के लिए चुनौती बताया था लेकिन यह भी कहा था कि देश से संबंधित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर मोदी के विचार स्पष्ट नहीं हैं. वहीं शिंदे ने मोदी के इस आरोप का खंडन किया कि कांग्रेस को चुनावों में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो(सी.बी.आई) और आतंकवादी संगठन इंडियन मुजाहिदीन से मदद मिल रही है. उन्होंने कहा कि मोदी को ऐसी अनर्गल बात कहने से बचना चाहिए क्योंकि भाजपा की सरकार के अधीन भी सीबीआई काम करती रही है. इंडियन मुजाहिदीन से संबंधित आरोप पर उन्होंने कहा कि इस तरह का खयाल भाजपाके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के दिमाग में आना हैरानी की बात है. शिंदे के अनुसार मोदी को संभल कर बोलना चाहिए. इस संबंध में उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी बात करने से बचना चाहिए जो कानून सम्मत नहीं हो. यह एक बेतुका बयान है. बता दें कि भाजपा के प्रधानमंत्री पदके उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को जवाब देने के चक्कर में शिंदे ने यह भी कह दिया कि अगर इंडियन मुजाहिदीन(आईएम) मेरे कहने पर चलता तो देशभर में बहुत दंगे होते. शिंदे ने मोदी को स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप(एस.पी.जी) की सुरक्षा दिए जानेकी संभावना को सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा कि एस.पी.जी. की सुरक्षा निर्धारित कानून के तहत दी जाती है और यह मोदी को नहीं मिल सकती. उनके अनुसार मोदी को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई गई है. उनकी सुरक्षा में नेशनल सेक्योरिटी गार्डस(एन.एस.जी) को तैनात किया गया है. हाल में उनकी सुरक्षा बढाई गई है. जरूरत पडी तो उनकी सुरक्षा में तैनात एन.एस.जी के जवानों की संख्या को बढाया जा सकता है. | Read More » थप्पड़ मामले में गोविंदा को राहत | हाई कोर्टने गोविंदा के खिलाफ शिकायत खारिज की मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि) : बंबई उच्च न्यायालय ने बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा को राहत देते हुए उनके खिलाफ थप्पड़ मारने और धमकी देने की शिकायतको रद्द कर दिया है. गौरतलब है कि संतोष राय ने 2 फरवरी 2009 को गोविंदा के खिलाफ यह शिकायत दर्ज कराई थी. न्यायमूर्ति एम.एल.तहलियानी ने मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज कराई गई निजी शिकायत यह कहते हुए खारिज कर दी कि आपराधिक धमकी देने के मामले में गोविंदा के खिलाफ कोई सबूत नहीं है. आपको बता दें कि राय ने शिकायत की थी कि 16 जनवरी 2008 को गोविंदा ने उसे थप्पड़ मारा और धमकी दी थी. गोविंदा ने मजिस्ट्रेट की अदालत द्वारा उनके खिलाफ शुरू की गई कार्यवाही को रद्द करने के लिए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था. उच्चन्यायालय ने पुलिस की भी उस रिपोर्ट का संज्ञान लिया जिसमें कहा गया है कि यह घटना शिकायतकर्ता के बताए अनुसार नहीं हुई थी. अदालत ने कहा, 'नि:संदेह कोई बात हुई थी लेकिन आपराधिक धमकी को साबित करने का कोई सबूत नहीं है. यह प्रतीत होता है कि शिकायतकर्ता को एक साल बाद शिकायत दर्ज करने के लिए भड़काया गया.' | Read More » हुमा के सिर चढ़ कर बोला 'डेढ़ इश्किया' | मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि) : यह सभी जानते हैं कि एक बार इश्क हो जाए तो उसका उसका खुमार सर चढ़ कर बोलता है लेकिन हमारी मुनिया यानी कि हुमा कुरेशी पर, लगता है इसका असर कुछ ज्यादा ही हो गया है. अपनी आने वाली फिल्म 'डेढ़ इश्किया' के लिए हुमा इतनी ज्यादा एक्साइटिड हैं कि फिल्म से जुड़ी हर छोटी से छोटी बात को पलक झपकते ही ट्विटर पर अपडेट कर देती हैं. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते ही हुमा ने सिर्फ अपने किरदार के बारे में ही नहीं बल्कि फिल्म के हर किरदार मतलब माधुरी से लेकर नसीर और अरशद तक सभी के पोस्टर ट्वीट कर दिए. हुमा का यह खुमार यहीं खत्म नहीं हुआ, उन्होंने फिल्म का फर्स्ट लुक भी अपने फैंस से शेयर करने में देरी नहीं की. जाहिर है कि उन पर 'डेढ़ इश्किया' का खुमारी चढ़ चुकी है लेकिन दर्शकों पर इसका जादू कितना होगा, यह तो अगले साल फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा. | Read More » देश के इतिहास और भूगोल से खिलवाड़ कर रही है कांग्रेस – किरण माहेश्वरी | उदयपुर : भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरण माहेश्वरी ने कांग्रेस पर देश के इतिहास और भूगोल के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वर्ष 1947 में स्वतंत्रता के साथ ही भारत का विभाजन कांग्रेस की सत्ता लोलुपता और कायर नीतियों का परिणाम था. माहेश्वरी ने जारी एक बयान में कहा कि, 'वर्ष 1962 में चीन ने भारत की हजारों हेक्टेयर भूमि पर कब्जा कर लिया तथा वर्ष 1971 के युद्ध में भारत की ऐतिहासिक विजय हुई थी लेकिन भारत की पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान द्वारा छम्ब सेक्टर में किए गए छोटे से कब्जे को शांति के नाम पर स्वीकार कर लिया गया.' उन्होंने यह भी कहा कि 1992 से 1997 के कार्यकाल में समझौते के नाम पर बंगलादेश को भारतीय भूभाग दे दिया गया. देश के स्वर्णिम इतिहास के प्रति कांग्रेस के खिलवाड पर तो हजारों पृष्ठ लिखे जा सकते है लेकिन कांग्रेस के लिए राम एक काल्पनिक पात्र है. उनके अनुसार कांग्रेस मानती है समुद्र सेतु का अस्तित्व नही है और महाराणा प्रताप और वीर शिवाजी महानायक नहीं विद्रोही मात्र थे. उन्होंने आरोप लगाया है कि देश की आजादी पर केवल कांग्रेस के एक परिवार का ही अधिकार है. आपको बता दें कि माहेश्वरी ने कहा कि आज देश कांग्रेस से भ्रष्टाचार, महंगाई, अवरुद्धविकास, रोजगार में कमी, आतंकवाद, सीमा पर मंडराते खतरे को लेकर जवाब मांग रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी विकास और सुशासन की राजनीति को मुख्य धारा में लाना चाहते है लेकिन कांग्रेस के नेता साम्प्रदायिकता और वैमनस्य की राजनीति को छोडना ही नही चाहते. | Read More » सीबीआई की वैधता पर उठे सवाल को लेकर सरकार गंभीर : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह |
नई दिल्ली : सीबीआई के कामकाज में राजनीतिक हस्तक्षेप के विपक्ष के आरोप को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि, 'पुलिस और जांच एजेंसियां कार्यपालिका के प्रशासनिक देख रेख में काम करती हैं, लेकिन उन्हें जांच में पूरी स्वतंत्रता मिलती है. संविधान के तहत सार्वजनिक व्यवस्था को बनाए रखना कार्यपालिका के कार्यक्षेत्र में आता है. इसमें अपराधों की रोकथाम, पहचान एवं अभियोजन शामिल हैं.' गौरतलब है कि सीबीआई के एक सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने कहा कि, 'पुलिस और जांच एजेंसियां इस वजह से कार्यपालिका का एक हिस्सा हैं और उन्हें कार्यपालिकाकी प्रशासनिक देखरेख में काम करना चाहिए.' वहीं सीबीआई की स्वायत्ता को लेकर उन्होंने कहा कि, 'मुझे लगता है कि यह जानना बहुत जरूरी है कि कानून के तहत पुलिस को अपराधों की जांच के मामलों में पूरी स्वतंत्रता मिलती है और जांचमें किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अलावा कोई भी हस्तक्षेप नहीं कर सकता.' उनके अनुसार सीबीआई और पुलिस को जांच में स्वतंत्रता मिली हुई है लेकिनजांच प्रक्रिया को बाहरी हस्तक्षेप से बचाने के लिए अगर और ज्यादा उपाय करने की जरूरत है तो हमें ऐसा करने में संकोच नहीं करना चाहिए. | Read More » नेहरू परिवार से जुड़े लोगों को समय-समय पर भारत रत्न दिया गया – नरेंद्र मोदी | अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री और भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी इन दिनों जनता को संबोधित करने में जुटे हुए हैं. इसी सिलसिले में उन्होंने गुजरातके खेड़ा से रैली को संबोधित किया. खेड़ा में मोदी मुस्लिम ट्रस्ट के एक अस्पताल के उद्घाटन समारोह में शामिल होने आए. रैली में मोदी ने कहा कि, 'सेना में काम करना गर्व की बात है. सभी को स्वस्थ और अच्छी सहुलते मिलें.' गौरतलब है कि मोदी ने कहा कि, '108 सेवा को गुजरात जनता ने काफी सराहा है. चिरंजीवी योजना से महिलाओं को लाभ मिलेगा.' वहीं गुजरातकी सराहना करते हुए मोदी ने यह भी कहा कि हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा रक्तदान, नेत्रदान और अंगदान गुजरात ने ही किया है. आपको बता दें कि मोदीके अनुसारदान-बलिदान गुजरात के संस्कार हैं. उनका मिशन सबको शुद्ध पानी और अच्छा खाना उपलब्ध कराना है. इसके साथ ही सबके लिए सस्ता इलाज भी मुहैय्या हो. उन्होंने कहा कि दूसरों के लिए काम करना हमारे डीएनए में है. मोदी के अनुसार गुजरात को बदनाम करने की कोशिश की गई है. मोदी ने हर्षवर्धन की तारीफ भी की और कहा कि हर्षवर्धन ने दिल्ली को पोलियो मुक्त किया. मोदी ने रैली में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ-साथ सोनियां गांधी और राहुल गांधी पर भी पलटवार किया. मोदी ने प्रधानमंत्री पर राजनीतिक हमला करते हुए कहा कि हमारे प्रधानमंत्री महंगाई, करप्शन पर कुछ बोलते तो अच्छा होता. देश का दुर्भाग्य है कि हमारे प्रधानमंत्रीजी इतिहास, भूगोल की कथा करके आ गए. आपको बता दें कि मोदी ने सवाल करते हुए निशाना साधा कि जिस गांव में प्रधानमंत्री का जन्महुआ वह कभी हिंदुस्तान हुआ करता था. आज आपका खुद का गांव हिंदुस्तान नहीं है. यह भूगोल किसने बदला 1857 के क्रांति का नाम क्यों नहीं बदला? मोदी ने कहा कि इतिहास को तोड़ने और मरोड़ने का काम किसने किया? गुजरात की जनता ने साल 2012 में बड़ी-बड़ी बातें करने वालों को जवाब दिया है. कांग्रेस पर हमला करते हुए मोदी ने कहा कि, 'सरदार बल्लभ भाई पटेल के साथ आपने क्या किया? नेहरू परिवार से जुडे़ लोगों को समय पर भारत रत्न दिया गया लेकिन डॉ बाब साहेब अंबेडकर को काफी समय बाद इससे नवाजा गया. ऐसा क्यों? | Read More » भाजपा के विज्ञापन में जनरल सिंह की फोटो से मचा बवाल | नई दिल्ली : इन दिनों चारो तरफ चुनाव के प्रचार प्रसार का ही शोर है. सभी कार्यकर्ता इस काम में जुटे हुए हैं लेकिन सेना मध्य प्रदेश में भाजपा के चुनावी पोस्टर में सेना प्रमुख जनरल बिक्रम सिंह के फोटो के उपयोग का मुद्दा चुनाव आयोग के सामने उठा सकती है. गौरतलब है कि इस फोटो में जनरल सिंह को जम्मू में शहीदों को सलामी देते हुए दिखाया गया है. सैन्य सूत्रों ने के अनुसार सेना उपयुक्त चैनल के माध्यम से यह मुद्दा चुनाव आयोग के सामने उठाने का सोच रही है. सूत्रों के अनुसार इस दिशा में अंतिम फैसला सेना मुख्यालय में उच्चतर स्तर पर किया जाएगा क्योंकि यह मामला दो बड़े राजनीतिक दलों से जुड़ा है. कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में भाजपा द्वारा भड़काऊ विज्ञापन जारी करने परइस दल की मान्यता रद्द करने की मांग की थी. इस विज्ञापन में राष्ट्रध्वज और सेना प्रमुख के फोटा का इस्तेमाल किया गया है. आपको बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता मीम अफजल ने कहा था कि कांग्रेस ने उसकी नकारात्मक छविपेश करनेवाले इस विज्ञापन को लेकर चुनाव आयोग से संपर्क किया है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नरेंद्रसिंह तोमर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. अफजल ने आरोप लगाया कि भाजपा सेनाप्रमुख का फोटो इस्तेमाल कर उन्हें राजनीति में घसीटना चाहती है. उल्लखनीय है कि मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं. | Read More » ममता बनर्जी के साथ वक्त बिताना मेरा सौभाग्य – शाहरुख खान |
मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि) : यूं तो हर कोई बॉलीवुड के बादशाह यानि शाहरुख खान से मिलने के लिए आतुर रहते हैं लेकिन शाहरूख खान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जीसे मिलने को अपना सौभाग्य मानते हैं. किंग खान ने कहा कि ममता बनर्जी के साथ वक्त बिताना मेरा सौभाग्य रहा. गोरतलब है कि शाहरुख 19 वें कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (केआईएफएफ) का उद्घाटन करने केलिए 'सिटी ऑफ जॉय' कोलकाता में थे. आपको बता दें कि शाहरुख पश्चिमी बंगाल के ब्रांड अंबेसडर हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि, 'कोलकाता में काफी अच्छा समय गुजरा. बेहद ऊजावान ममता दी के साथ वक्त गुजारना हमेशा मेरे लिए सौभाग्य की बात है.' उल्लेखनीय है कि के आईएफएफ के उद्घाटन समारोह में फिल्म जगत की बड़ी हस्तियां अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, कमल हासन और शाहरुख खान उपस्थित थे. | Read More » मध्यप्रदेश कांग्रेस मुक्त राज्य बनने की दिशा में अग्रसर – शिवराज सिंह चौहान | बालाघाट : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट जिले के मानेरी, परसवाडा और तिरोड़ी में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस को सबक सिखाने के लिए विधानसभा चुनाव एक अवसर है और तीसरी बार कांग्रेस की पराजय के बाद मध्यप्रदेश कांग्रेस मुक्त राज्य बनने की दिशा में अग्रसर होगा. उनके अनुसार कांग्रेस बद हाली और पिछड़ेपन का पर्याय है. उसने 10 वर्षों में मध्यप्रदेश की हालत बदहाल की और 2004 में जबसे केन्द्र में कांग्रेस नीत यूपीए सरकार का गठन हुआ है तब से नौ वर्षों में देशको 10 वर्ष पीछे धकेल दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि मंहगाई भ्रष्टाचार और असुरक्षा के माहौल में आदमी अपना सुकून अमन-चैन गंवा चुका है. तिरोड़ी में जनसभा को संबोधित करते हुए चौहान ने कहा कि भाजपा ने परिवार की तरह सरकार को चलाया है. जनता से पूछकर पंचायते करके नीतियां बनाई हैं और उन पर अमल कर जनता को उसकी आकांक्षा पूरी करने का अवसर दिया है लेकिन गांव गरीब और किसान को समृद्ध बनानें के लिए बहुत कुछ करना बाकी है. उनके अनुसार आने वाले 5 वर्षों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार मध्यप्रदेश को देशका स्वर्णिम राज्य बनाकर ही चैन लेगी. मुख्यमंत्री ने जन-जन से आग्रह किया कि वे 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव मतदान में कमल को विजयी बनाकर स्वर्णिम मध्यप्रदेश की आधारशिला रखनें में सहभागी बने. | Read More » मल्लिका शेहरावत को मिल गया उनके ख्वाबों का शहजादा | मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि) : रियलिटी शो ‘द बेचलरेट इंडिया-मेरे ख्यालों की मल्लिका’ में बॉलीवुड की हॉट एंड सेक्सी अभिनेत्री मल्लिका शेहरावत ने अपने ख्वाबों का शहजादा धर्मशाला के विजय सिंह को बनाया. जी हां, लोगों में काफी उत्सुकता थी कि आखिर मल्लिका किसे चुनेंगी लेकिन उन्होंने 24 वर्षीय विजय को अपना साथी चुना. गौरतलब है कि धर्मशाला के रहनेवाले विजय ने शो केग्रैंड फिनाले में एनआरआई भारतीय करण सागू को पीछे छोड़ा. मल्लिका उम्र में विजयसे 10 साल बड़ी हैं. आपको बता दें कि शो के विजेता विजय ने कहा कि, 'मैं मल्लिकाको खुश रखने के लिए वो सब कुछ करूंगा जो कि मैं कर सकता हूं.’ मल्लिका शो के दौरान विजय के घर धर्मशाला भी जा चुकी हैं जहां विजय के परिवार वालों ने उनका बहुत अच्छ स्वागत किया था. शो में एक रोमांटिक डेटके दौरान विजय और मल्लिका एक दूसरे के करीब आए थे. डेट के दौरान विजयसे इम्प्रेस होकर मल्लिका ने उनके होठों को चूम लिया था. इस शो के दौरान मल्लिका ने पूरे 12 साल बाद अपने परिवार से मुलाकात की. फाइनल राउंड में विजय और करण सागू ने मल्लिका को रिझाने के लिए तरह-तरह की परफॉर्मेंस भी दी. बता दें कि विजय सिंह हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला जैसे छोटे शहर में पले बढ़े हैं और मॉडल हैं. मल्लिका ने विजय सिंह को गुलाब का फूल देते हुए अपना हमसफर चुना. | Read More » एनआरआईसे चंदा लेना अपराध नहीं है – अरविंद केजरीवाल | नई दिल्ली : भ्रष्टाचारकी जड़ को देश से उखाड़ फेंकने की बात करनेवाले आम आदमी पार्टी(आप)के संस्थापक अरविंद केजरीवाल खुद आरोपों से घिरते नजर आ रहे हैं. हालांकि विदेशी चंदे के आरोपों आप के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार इसकी जांच करा ले. अगर हम दोषी पाए गए तो दोगुनी सजा भुगतने को तैयार हैं. एनआरआई से चंदा लेना अपराध नहीं है. हमें जिनसे भी चंदा मिला उनके नाम वेबसाइट पर उपलब्ध हैं. उनका यहभी कहना है कि भाजपा और कांग्रेस मिलकर हमारे खिलाफ साजिश कर रही है. गौरतलब है कि सरकार ने कहा कि उसने आपपार्टी को विदेशों से प्राप्त होने वाले धन से जुड़ी कई शिकायतें आने के बाद इन आरोपों की जांच के आदेश दिए हैं. गृहमंत्री सुशीलकुमार शिंदे ने आप को कथित रूप से विदेशों से मिलने वाले धन से जुड़े सवालके जवाब में संवाददाताओं को बताया कि उनके पास पास शिकायतें आई हैं. हम मामले की जांच कर रहे हैं कि धन कहां से, किस देश से और किस स्रोत से आरहा है. हम इन सभी सवालों के जवाब ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं. आपको बता दें कि गृहमंत्रीने हालांकि यह भी कहा कि किसी जांच में समय लगता है. उन्होंने संकेत दिए कि जांच के नतीजे 4 दिसंबर को होने वाले दिल्ली विधानसभा चुनावों से पहले नहीं आ सकते. उल्लेखनीय है कि सामाजिक कार्यकर्ता से राजनीतिज्ञ बने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप इस बार चुनाव लड़ रही है. | Read More » सन्नी देओल का बेटा करण करेगा बॉलीवुड में एंट्री | मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि) : बॉलीवुड के जाने-माने फिल्मकार अनिल शर्मा सन्नी देओल के बेटे करण देओल को अपनी फिल्म के जरिए लांच करेंगे. बताया जा रहा है कि अनिल शर्मा एक स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं जो लव स्टोरी पर आधारित है. इस फिल्म के जरिए वह करण देओल को लांच करेंगे. इस फिल्म का निर्माण धर्मेन्द्र की कंपनी विजेता फिल्मस करेगी. | Read More » सीबीआई निदेशक ने अपमान जनक औरअभद्र टिप्पणी करने के बाद मांगी माफी |
नई दिल्ली : बलात्कार के संबंध में अपनी टिप्पणी को लेकर आलोचना का सामनाकर रहे सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा ने कहा कि यदि अनजाने में उन्होंने किसी को आहत किया है तो वह इसके लिए खेद जताते हैं. उन्होंने कहा कि वह महिलाओं का बेहद सम्मान और आदर करते हैं तथा लैंगिक मुद्दों के प्रतिप्रतिबद्ध हैं. उन्होंने एक बयान में यह भी कहा कि उन्होंने खेलों में सट्टेबाजी को वैध किए जाने के संदर्भ में यह टिप्पणी की थी. गौरतलब है कि सिन्हा ने कहा कि मैंने अपनी राय दी थी कि सट्टेबाजी को वैध घोषित कर देना चाहिए और यदि कानून को लागू नहीं किया जा सकता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि कानून बनाए ही नहीं जाने चाहिए. यह कहना उतना ही गलत है जितना यह कहना कि यदि बलात्कार को रोका नहीं जा सकता तो पीड़ित को इसका आनंद उठाना चाहिए. सिन्हा ने कहा कि यदि कोई आहत हुआ है तो मैं खेद प्रकट करता हूं क्योंकि यह अनजाने में हुआ है. आपको बता दें कि सिन्हा इंडियन एक्सप्रेस के एडिटर इन चीफ शेखर गुप्ता, पूर्वभारतीय क्रिकेट कप्तान राहुल द्रविड तथा बीसीसीआई के भ्रष्टाचार निरोधक प्रमुख आर.एन.स्वामी तथा अन्य प्रतिभागियों के साथ एक परिचर्चा में भाग ले रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि यदि आप सट्टेबाजी पर प्रतिबंध को लागू नहीं करवा सकते तो यह कहना ऐसा है कि यदि आप बलात्कार को रोक नहीं सकते तो उसका मजा लें.' | Read More » मंगला एक्सप्रेस हुई दुर्घटनाग्रस्त | 5 यात्रियों की मौत, 50 से ज्यादा घायल
नासिक : नासिक में गत शुक्रवार सुबह मंगला एक्सप्रेस दुर्घटना ग्रस्त हो गई. इस दुर्घटना का शिकार हुई मंगला एक्सप्रेस में मौजूद रहे यात्री विजय के अनुसार उन्होंने हादसे के दौरान फंसे हुएलोगों की चीख-पुकारें सुनीं. गौरतलब है कि मध्य रेलवे के घोटी और इगतपुरी रेलवे स्टेशन के बीच नासिक के पहाड़ी इलाके में निजामुद्दीन(दिल्ली)-एर्नाकुलम मंगला एक्सप्रेस के चार डिब्बे पटरी से उतर जाने से पांच यात्रियों की मौत हो गई. यह घटना सुबह लगभग 6.30 बजे हुई, इस घटना में 50 लोग घायल हुए हैं. बता दें कि दिल्ली से केरल जा रहे हरियाणा के फरीदाबाद निवासी विजय ने कहा कि मैंने सुबह तेज शोरगुल सुना. विजय रेल के एस-7डिब्बे में सवार थे. उनकी पत्नी रीनी ने कहा कि सुबह फोन करते वक्त उन्होंने उस भयावह घटना के बारे में बताया और उनके जहन में सबसे पहली बात यह आई कि वह सुरक्षित हैं. उन्होंने बताया कि विजय रेलगाड़ी से कूद गए और पटरी से उतरे डिब्बे में फंसे घबराए लोगों की चीख-पुकारें उन्हें सुनाई दीं. रीनीने कहा कि विजय ने मुझे बताया कि घटनास्थल पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए हैं. | Read More » सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज ने ट्रेनी वकील का किया यौन शोषण | नई दिल्ली : इन दिनों चारों तरफ यौन शोषण की खबरें सामने आ रही हैं. यौन शोषण के मामले दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे हैं. गौरतलब है कि यौन उत्पीडऩ के आरोप की चपेट में अब उच्चतम न्यायालय भी आ गया है. एक युवा महिला इंटर्न ने हाल ही में सेवा निवृत्त शीर्ष अदालत के एक न्यायाधीश पर आरोप लगाया है कि उन्होंने पिछले साल दिसंबर में एक होटल के कमरे में उसके साथ उस समय दुर्व्यवहार किया जब राजधानी सामूहिक बलात्कार की घटना से जूझ रही थी. बता दें कि इस युवा महिला वकील द्वारा एक अनाम न्यायाधीश के खिलाफ लगाये गए आरोप का मामला प्रधान न्यायाधीश पी.सदाशिवम के समक्ष भी उठाया गया. यह मामला उठानेवाले वकील ने न्यायालय से अनुरोध किया कि अदालत को मीडिया की खबरों का स्वत ही संज्ञान लेकर जांच शुरू करानी चाहिए. प्रधान न्यायाधीश पी.सदाशिवमकी अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय खंडपीठ के समक्ष वकील मनोहर लाल शर्मा द्वारा यह मामला उठाए जाने पर न्यायाधीशों ने कहा कि वम इस तथ्य से अवगत हैं. न्यायालय ने इस मामले में कोई भी आदेश देने से इंकार कर दिया है. वहीं शर्मा का कहना था कि यह बहुत गंभीर मसला है और भारतीय न्यायपालिका के मुखिया की हैसियत से प्रधान न्यायाधीश को इन आरोपों की जांच करानी चाहिए. इस महिला ने इसी साल कोलकाता की नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ ज्यूरीडिकल साइंस से स्नातक किया है. उसने कथित यौन उत्पीडऩ की घटना के बारे में अपने ब्लाग में लिखा है. उल्लेखनीय है कि जर्नल ऑफ इंडियन लॉ एंड सोसायटी के लिए 6 नवंबर को लिखे गए इस ब्लाग में महिला वकील ने कहा है कि शीर्ष अदालत के न्यायाधीश ने उसके साथ इंटर्न करनेके दौरान यह घटना की. ब्लाग के अनुसार पिछला दिसंबर देश में महिलाओं के हितों की रक्षा के आंदोलन के लिए महत्वपूर्ण था क्योंकि देश की लगभग समूची आबादी महिलाओं के प्रति हिंसा के खिलाफ स्वत ही खड़ी हो गईथी. यह अजीबो गरीब विडंबना ही है कि दुनिया में हो रहे विरोध की पृष्ठभूमिमें मेरा ऐसा अनुभव है. अब इसकी जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट ने समिति गठित की है. | Read More » | कैम्पाकोला बचाने के लिए निचेसे लेकर ऊपर तक सब भागे… गरिबों के लिए क्यों कोई नहीं भागता? सुप्रीम कोर्ट को भी कैम्पाकोलाका नजारा देखकर दुख हुआ….
मुंबई(चंदनपवार)Email:chandanpawar.pits@gmail.com 'जिसकी लाठी उसी की भैंस' यह कहावत सबने सुनी होगी बस आज इसी को सच मानकर सभी ने इसे स्विकार कर लिया है. कैम्पाकोला पर कार्रवाई करने का सुप्रीम कोर्ट का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने ही रुकवा दिया है. यह बड़ी आश्चर्यजनक बात देखने को मिली है. कोई घर से बेघर हो जाए यह स्वीकार करने लायक नहीं है परंतु जिन्होंने इस कैम्पाकोला कंपाऊंड में घर लिए हैं उन्हें यह बखुबी मालूम था कि जो घर यह ले रहे हैं वह सब गैरकानुनी है. फिर भी उन्होंने घर लिए. जब 20 साल के बाद इसे सुप्रीम कोर्ट के आदेश से तोड़वानेकी बात हुई तब यहां के 35 मंजिलों के 140 घरों के सदस्यों ने इसका विरोध किया. तब सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायमुर्तीपी. सदाशिवम, न्यायमुर्ती जी.एस.सिंघवी और न्यायमुर्ती सुधांशु ज्योती मुखोपाध्याय इनकी खंडपीठ ने कैम्पाकोला को 31 मई 2014 तक तोड़ने के लिए रोक लगा दी है. इससे यहसाबित हो जाता हैकि सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला सुनाया वह गलत नहीं है परंतु सुप्रीम कोर्ट ने आजतक गरीबों के अनगिनत घरों कोजब तोड़ा गया. कई स्लम एरिया मे आज भी जबरदस्ती से घरोंको खाली करवाया जा रहा है ऐसे में सुप्रीम कोर्ट को इनगरीबों का दुख क्यों नहीं दिखाई दे रहा है. यह सवाल पैदा हो रहा है. कैम्पाकोला को जब तोड़ने के लिए आदेश दिया गया तब राजनेताओं की फौज खड़ी हो गई. इससे मंगल प्रभात लोढ़ा, गोपाल शेट्टी, एन.सी.सायना, राहुल नार्वेकर, मिलिंद देवड़ा और सचिन अहिर इन्होंने इसे तोड़ने का विरोध किया है परंतु जब किसी गरीबों की बस्ती को तोड़ा जाता है तब यह लोग कहां जाते हैं? क्या गरीब होना पाप है या इन्हें यह लोग सिर्फ चुनावों के समय याद आते हैं क्योंकि इन लोकप्रतिनिधियों को चुनाव में मतदान करने के लिए सिर्फ यही गरीब, बेसहारा और हालात से मारे लोग होते हैं क्योंकि जिनके घर संपत्ति केभंडार लगे हुए हैं वह लोग मतदान करने के लिए चुनाव बुथ पर जाते भी नहींहैं परंतु इनके लिए यह लोकप्रतिनिधि रात दिन एक कर देते हैं. यह जो गरीब रईस की खाई है यह दिन ब दिन बढ़ती जा रही है और इसे बढ़ाने का काम हमारे लोकप्रतिनिधि बखुबी कर रहे हैं. किसी का घर उजड़ जाए यह बिल्कुल जायज नहीं है परंतु किसी का भी घर ना उजड़े इसका ख्याल सरकार को रखना चाहिए. अगर कैम्पाकोला के कुछ मंजिले गैरकानूनी थे तो 20 सालों तक बीएमसी क्या कर रही थी? यह सवाल यहां परखड़ा हो रहा है.तो बात साफ है जब इसे गैरकानूनी तरीकों से बनाया जा रहाथातब इसे बनानेवाले बिल्डर को क्यों नहीं रोका गया और इसे बनाने देनेवाले बीएमसी अधिकारी भी इसमें बराबर के दोषी है. अगर गैरकानूनी ढंग से बन रहे इन फ्लैटों को तभी रोक दिया गया होता तो आज यहां के रहवासियों को घर खाली करने की नौबत नहीं आती. इसलिए इन सभी के लिए दोषीपालिका अधिकारी और बिल्डर के ऊपर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. आज भी मुंबई के कई इलाको में गैरकानूनी तरीके से इमारतें खड़ी की जा रही हैंफिर भी उनको रोकने के लिए पालिका अधिकारीक्यों अपना कर्तव्य ईमानदारी से नहीं निभा रहे हैं? क्या बीएमसी अधिकारी पैसे लेकर गैरकानूनी काम को अंजाम दे रहे हैं? यह सवाल जनताकी ओरसे पूछा जारहा है.क्योंकि आज नहीं तोकल यहसभी गैरकानूनी तरीके से बनी इमारतें भी कैम्पाकोला की तरह गैरकानूनी मानी जाएगी. उस वक्त क्या होगा? कितने लोग परिवार समेत रास्ते पर आएंगे इसका किसी ने सोचा है. यह जो पैसों का खेल चल रहा हैबस यही एक दिन सबको डुबानेवाला है. आज किसी भी सरकारी विभाग में पैसे दिए बिना काम नहीं हो रहा है, क्या पैसा ही जीवन का मूलभूत अंग हो गया है? सच्चाई औरईमानदारी सिर्फ लिखने औरसुननेके अलावा नहीं रहगई है. गरीबों की सुनवाई नहीं होरही है, ऐसा इस पैसे के युगमें नजर आ रहा है परंतु जो सिर्फ पैसों को ही सुख का प्रमुख अंगमानता हैऔर उसे पाने के लिए गैरकानूनी तरीकों को अपनाकर पैसा कमाकर अपने परिवार को सुख देता है उसका उसे ही अंदाजा नहीं है कि वह क्या कर रहा है. जब गरीबों से जुड़ा कोई मसला सामने आता है तो उसे भी ईमानदारी से और इंसानियत रखकर निपटाना चाहिए. गरीब भी इंसान हैं यह मानना भी ईश्वर की भक्ती है, अगर ऐसा कोई मानता नहीं हैतो वहजो बोएगा वही पाएगा. | Read More » शिवराज के खिलाफ हम दमदार प्रत्याशी उतारने में नाकाम रहे – दिग्विजय सिंह |
भोपाल : कांग्रेस महासचिव एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने स्वीकार किया है कि प्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव मेंमुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ उनकी पार्टी दमदार प्रत्याशीउतारने में नाकाम रही है. गौरतलब है कि सिंह ने कहा कि, 'हम मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ दमदार उम्मीदवार उतारने में नाकाम रहे हैं.' आपको बता दें कि उन्होने कहा कि कांग्रेस ने पहले सोचा था कि मुख्यमंत्री चौहान के खिलाफ इसचुनाव में कोई बड़ा नाम खड़ा किया जाएलेकिन इसमें थोड़ी देर हो गई. सिंह ने यह भी स्वीकार किया कि इस बारे में पार्टी की योजनाठीक नहीं बनपाई. गौरतलब है कि मुख्यमंत्री चौहान, रायसेन जिले के बुदनी और विदिशा जिलेके विदिशा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं. | Read More » सर्दियों में बढ़ जाता है कोलैस्ट्रॉल शरदऔर शीत ऋतु में कोलैस्ट्रॉल का स्तर बढ़ जाता है, जबकि ग्रीष्म और बसंत केमौसम में इसका स्तर घटने लगता है. अमेरीकी वैज्ञानिकों ने हाल ही में एक अध्ययन के बादबताया कि संभवत: गर्मी के मौसम की वजह से कोलैस्ट्रॉल कीमात्रा कम हो जाती है. वहीं यूनिवर्सिटी ऑफ मैसाचुसैट्स मैडिकल सैंटर की रिपोर्ट के अनुसार अध्ययन केदौरान 517पुरुष और महिलाओं की खानपान की आदत, शारीरिक सक्रियता, धूप मेंरहने की अवधि, सामान्य आदतों और कोलैस्ट्रॉल की मात्रा से संबंधित अध्ययनकरके यह निष्कर्ष निकाला गया है. पुरुषों के एक डेसीलीटर रक्त में औसतन कोलैस्ट्रॉल का स्तर 222 मिलीग्रामपाया गया, जबकि महिलाओं में इसका स्तर 213 मिलीग्राम था. आपको बता दें कि नेशनल हार्ट, लंगएवं ब्लड इंस्टीच्यूट की जानकारी के अनुसार एक डेसीलीटर खून में 200 मिलीग्राम से अधिक कोलैस्ट्रॉल होने पर लोगों को रहन-सहन की आदतों मेंपरिवर्तन लाना जरूरी है अन्यथा हृदय रोग से पीड़ित होने का खतरा बढ़ जाताहै. Read More » करण जौहर काम करने की पूरी आजादी देते है – पुनीत मल्होत्रा |
मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि) : बॉलीवुड के नवोदित निर्देशक पुनीत मल्होत्रा का कहना है कि एकनिर्माता के तौर पर करण जौहर निर्देशकों को काम करने की पूरी आजादी देतेहैं. गौरतलब है कि पुनीत ने बतौर निर्देशक अपने कैरियर की शुरूआत वर्ष 2010 में करण जौहरकी फिल्म 'आई हेट लव स्टोरी' से की थी. अब पुनीत मल्होत्रा ने एक बार फिर सेकरण जौहर की फिल्म 'गोरी तेरे प्यार में' का निर्देशन किया है. पुनीत ने कहा कि, 'एक निर्देशक जो काम करना चाहता है करण जौहर उसे करने देतेहै क्योंकि करण जौहर खुद एक निर्देशक हैं. वह फिल्म के सेट पर कभी मेरे काममें दखलअंदाजी नही करते हैं.' बता दें कि गोरी तेरे प्यार में एकमनोरंजक फिल्म है. 'गोरी तेरे प्यार में' में करीना कपूर और इमरान खान की मुख्य भूमिका है. यह फिल्म 22 नवंबर को प्रदर्शित होगी. | Read More » हेल्थ टिप्स – छिलके सहित सेब खाएं और बीमारी को दूर भगाएं |
फल सेहत के लिए बहुत लाभदायक होता है इसलिए डॉक्टर्स भी फल खाने की सलाह देते हैं. वहीं दूसरी ओर सेब खाने के बहुत फायदे हैं. आईए बताते हैं आपको छिलके सहित सेब खाने के फायदे. सेब खाने से बीमारी आपसे कोसों दूर रहती है. - सेब खाने से मस्तिष्क की कमजोरी दूर होती है. दोपहर तथा रात को कच्चे सेबकी सब्जी मस्तिष्क के रोगों में लाभ पहुंचाती है. रोज शाम को एक मीठा सेबतथा रात को एक गिलास सेब का शरबत पीने से रोगी को अतिशीघ्र लाभ होता है. - आंखों के रोगी इसकीपुल्टिस बनाकर आंखों पर रखें और ताजे सेब को मक्खन के साथ खाएं. इससे पेशाबखुलकर आएगा तथा चेहरे की रंगत भी सुर्ख हो जाएगी. - बुखार में रोगी को ताजे सेब का रस पिलाने से फायदा होता है. - गले में खराबी आने पर ताजे सेब का रस कुछ देर गले में ही रोक कर रखें. - यह पेट के कीड़े, कब्ज और अम्लता को दूर करता है. - बिच्छू के काटने पर, सेब के ताजे रस में आधा ग्राम कपूर मिलाकर हर आधे घंटे बाद पिलाएं. - शरीर में रक्त की कमी हो, उच्च रक्तचाप हो तो सेब का सेवन अति लाभदायक है. - पुराने सिर दर्द में रोज एक सेब नमक लगाकर खाएं. - इसका सेवन दांतों और मसूढ़ों को मजबूत और कीटाणु रहित बनाताहै. - खांसी में सेब के रस में मिश्री मिलाकर पिएं. | Read More » लाईफ स्टाइल – अगर झड़ते हों बाल…. | लाइफ स्टाइल और खान-पान के कारण बालों को उचित पोषण नहीं मिल पाता है, जिसके कारण बाल समय से पहले झडऩा शुरू हो जाते हैं। कुछ लोग दवाओं को किसी प्रकार की सर्जरी जैसे कि हेयर ट्रांसप्लांट की अपेक्षा अधिक पसंद करते हैं जबकि अन्य लोग अपना गंजापन छिपाने के दूसरे उपाय करते हैं, जैसे विग लगाना या हेयर स्टाइलिंग (विशेष तरीके से कंघी करना या रंगना) लेकिन ध्यान रहे कि आप द्वारा चुनी जाने वाली उपचार की विधि आपके बाल गिरने के कारण के आधार पर ही होनी चाहिए। यदि आपके बाल गिरने का असली कारण कोई बीमारी, दवा या तनाव है तो इन कारणों का क्रमश: उपचार करने, इनके विकल्प ढूंढने और प्रबंधित करने से बालों का गिरना रुक सकता है। सभी के लिए और विशेषकर महिलाओं के लिए बाल सुंदरता के मुकुट की तरह होते हैं लेकिन दवाओं या सर्जरी से इनकी खोई हुई सुंदरता को वापस पाने की एक कीमत चुकता करनी पड़ती है। कुछ दवाओं के खतरनाक साइड इफैक्ट्स होते हैं जबकि सर्जरी के साथ भी कुछ जोखिम जुड़े होते हैं, जिनमें आपका स्वास्थ्य दाव पर लगता है। | Read More » सचिन हैं दुनिया के महान बल्लेबाज़ |
मुंबई(पिट्स प्रतिनिधि) : क्रिकेट के भगवान कहे जानेवाले सचिन तेंदुलकर को किसी परिचय की जरूरत नहीं है, सचिन का नाम जुबान पर आते ही क्रिकेट का बल्ला सामने घूमने लगता है. अब जब सचिन क्रिकेट से संयास ले रहे हैंतो उनकी कमी सबको खलेगी ही. आजकल चारों ओर सचिन का ही नाम है.गली हो या टीवी चैनल सचिन के नाम की हर तरफ धूम है. गौरतलब है कि वानखेड़े स्टेडियम में आख़िरी बार मैदान से बाहर निकलेंगे तो अपने क्रिकेट करियर पर पूर्ण विराम लगा देंगे. सचिन को भारत में क्रिकेट के कारण भगवान जैसा रुतबा हासिल है. उनका रिकॉर्ड शानदार है.मुंबई टेस्ट से पहले तक सचिन रमेश तेंदुलकर के बल्ले से 199 टेस्टों में 15,847रन बनाए हैं जो किसी भी अन्य क्रिकेटर के करीब 2,500 रन अधिक हैं. सिचन के बल्लेबाजी के कायल पूरी दुनिया में मिल जाएंगे. सचिन के दिवानेसिर्फ आम आदमी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड के स्टार भी हैं और सचिन के बेटे अर्जुन भीसचिन को फॉलो करते हैं. आपको बता दें कि सचिनतेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने वेस्टइंडीज के साथ जारी दूसरे टेस्टमैच के दूसरे दिन वह बॉल ब्वॉय के रूप में अपने पिता का खेल करीब से देखतेनजर आए. सचिन ने दूसरे दिन के पहले सत्र में जब अपना अर्धशतक पूरा किया तोअर्जुन सीमा रेखा के बाहर अपने दूसरे बॉल ब्वाय दोस्तों के साथ बैठे दिखे. वहीं अपना अंतिम टेस्ट खेल रहे सचिन की बल्लेबाजी का लुत्फ लेने के लिए फिल्मी कलाकारों का भी ताता लगा रहा. इनमें अभिनेता ऋतिक रोशन, आमिर खान औरकिरण रावशामिल रहे. यह कलाकार आईपीएल केपूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री राजीव शुक्ला के साथ एमसीएस्टैंड में बैठे दिखे. वहीं दूसरी ओर भारतीयक्रिकेट के महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर के सन्यास पर संयुक्त राष्ट्र(यूएन) ने भी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून केकार्यवाहक प्रवक्ता फरहान हक से पूछने पर कि क्या यूएन महासचिव केतेंदुलकर के सन्यास पर कोई विचार हैंतो उन्होंने कहा कि, 'हम सबको उनकी कमी खलेगी.,' हक ने कहा कि इस 40 वर्षीय खेल हस्ती का सन्यास इस महान क्रिकेटरके लिए बहुत बड़ा दिन है. | Read More » एयरपोर्ट भू-अधिग्रहण विवाद हल होने से कई प्रभावित गांवों में जश्न | एयरपोर्ट भू-अधिग्रहण विवाद हल होने से कई प्रभावित गांवों में जश्न परंतु 6 गांवोंका विरोध आज भी जारी…
मुंबई(पिट्स प्रतिनिधि) : नवी मुंबई के प्रस्तावित इंटरनैशनल एयरपोर्ट के निर्माण की राह में अब तक की सबसे बड़ी बाधा बने ‘भू-अधिग्रहण विवाद’ के हल हो जाने की खुशी में कई गांवों में दीवाली-सा जश्न है. इसका सबसे बड़ा कारण विदेशों में मिलनेवाले आकर्षक पैकेज की तर्जपर यहां के किसानों व भूमिहीनों को मिला देश का अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है. सिडको को उम्मीद है कि अब 2017 तक किसी भी हाल में पहले चरण का निर्माण पूरा कर यहां से पहली उड़ान शुरू हो जाएगी. बता दें किनए इंटरनैशनल एयरपोर्ट से विस्थापित होनेवाले ग्रामीणों के साथ मुआवजे, पुनर्वसन और अन्य लाभ की मांग को लेकर बीते 10 साल से सिर्फ बातें और बातें ही हो रही थी. एक वक्त ऐसा भी आया कि सभी को लगा कि 305 फीसदी तक महंगा हो चुका यह एयरपोर्ट सपना ही रह जाएगा और इसकी योजना कागजों पर ही सिमट जाएगी. राज्य सरकार के इस अत्यंत महत्वाकांक्षी प्रॉजेक्ट का 2002-03 में शुरुआती बजट करीब 4000 करोड़ रुपयेका था. पर 10 सालों में यही बजट चार गुना बढ़कर अब 15000 से 16000 हजार करोड़ रुपये के करीब हो चुका है. अभी यह भी निश्चित नहीं है कि इतने बजट में ही सब काम हो जाएगा. सितंबर में नीदरलैंड(डच) की ‘नीदरलैंड्स एयरपोर्ट कंसल्टटेंट्स’ कंपनी केक्षेत्रीय प्रबंधक जोयेरी आलमैन ने महाराष्ट्र सरकार को यह सलाह दी थी किमहंगी जमीन के सौदे को देखते हुए जेएनपीटी(उरण) के पास के समुद्र में भराईकर 2500 हेक्टेयर जमीन का निर्माण कर नया इंटरनैशनल एयरपोर्ट बनाया जासकता है. परियोजनाग्रस्तों की अव्यवहारिक 35 फीसदी विकसित भूखंडसमेत कई अन्य राहत की मांग से परेशान महाराष्ट्र सरकार ने इसे गंभीरता सेलिया था. सूत्रों का कहना है कि इस समुद्री विकल्प के चलते ही परियोजनाग्रस्तों पर दबाव बढ़ा और अंततः राज्य सरकार से जो भी प्रस्तावमिला, उसे मंजूर कर लिया. हालांकि जिस मुआवजे पर सहमति बनी है, वह पूरे देशमें बेजोड़ और शानदार ही कही जाएगी. नए हवाई अड्डे से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियांएयरपोर्ट में लगने वाली कुल जमीन : 2268 हेक्टेयर सिडको के कब्जे वाली कुल जमीन : 1572 हेक्टेयर हस्तांतरण के इंतजार में बची सरकारी जमीन : 25 हेक्टेयर अभी तक संपादित जमीन : 1597 हेक्टेयर शेष बची असंपादित जमीन : 671 हेक्टेयर वैमानिक क्षेत्र की मुख्य जमीन : 1160 हेक्टेयर वैमानिक क्षेत्र में आने वाले 10 गावों की असंपादित जमीन : 292 हेक्टेयर प्रॉजेक्ट का शुरुआती मूल बजट : करीब 4000 करोड़ रुपये प्रॉजेक्ट का वर्त्तमान संभावित बजट :1 5000 से 16000 करोड़ या इससे अधिक विस्थापित होने वाले गांव : तारघर, कोंबडभुजे, उलवे, गणेशपुरी, वाघिवली वाडा, अप्पर ओवले, कोल्ही, कोपर, चिंचपाडा व वाघिवली 3500 विस्थापित परिवारों के लिए विकल्प : पनवेल के पास दापोली गांव में बनेगा पुष्पक नगर पुष्पक नगर की रचना : 106 हेक्टेयर के विस्तृत भूखंड पर इंटरनैशनल स्टैंडर्ड व सुविधाओं वाला नगर पुष्पक नगर में होंगी ये सुविधाएं : कंक्रीट सड़कें, अत्याधुनिक हॉस्पिटल्स, शैक्षणिक संकुल, तीन व पांच सितारा होटेल्स, वाणिज्यिक व व्यवसायिक संकुलपुष्पक नगर का बजट:850 करोड़ रुपये एयरपोर्ट की संभावित यात्री उड़ान क्षमता : पूरी तरह से बन जाने के बाद 60 मिलियन (छह करोड़) हवाई यात्री प्रति वर्ष | Read More » भारत रत्न आपके बाप – दादाओं की जागीर नहीं – संजय राऊत, शिवसेना सांसद |
मुंबई : भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर पर कांग्रेसी नेता के बयान के बाद सियासी गलियारों में चर्चाएं बड़े जोरों शोरों से शुरू हो गई है. मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष जनार्दन चांदुरकर ने लता मंगेशकरसे देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न वापस देने की बात कही थी. उनके इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिवसेना के संजय राउत ने मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष जनार्दन चांदुरकर को कड़ी नसीहत देते हुए कहा कि भारत रत्न आपके बाप-दादाओं की जागीर नहीं है. गौरतलब है कि महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष देवेंद्र फडणविस ने कांग्रेस से पूछा है कि क्या कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया और राहुल गांधी भी इस मांग के समर्थन में हैं? माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी लोगों ने कांग्रेसी नेता के इस बयान कीकड़ी निंदा की है. गौरतलब है कि पुणे में एक कार्यक्रम के दौरान लता मंगेशकर ने कहा था कि वह चाहती हैं कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें. इसके बाद ही सियासी बयानों का दौर तेज हो गया और आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया. | Read More » नक्सली धमकियों के बावजूद छत्तीसगढ़ में 70% मतदान |
रायपुर : छत्तीसगढ़ में गत सोमवार को पहले चरण का मतदान अधिकांश जगहों पर शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. इसमें 18 सीटों के लिए वोट डाले गए और इन्हीं सीटों के परिणामसे फैसला हो जाएगा कि सूबे में अगली सरकार किसकी बनेगी. वर्तमान में इन सीटों में 15 सीटें भाजपा और तीन कांग्रेस के पास हैं. मतदान के बाद दोनों ही दल इसे अपने-अपने पक्ष में बताकर अपने-अपने दावे करने लगे हैं. गौरतलब है कि पहले चरण के मतदान के लिए राज्य के नक्सल प्रभावित बस्तर और राजनांद गांवक्षेत्र के 13 सीटों पर दोपहर बाद तीन बजे तक लगभग 70 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था. वहीं राज्य के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने मतदान दल पर हमला कर दिया जिसमें सीआरपीएफ के एक जवान की मौत हो गई. पिछले विधानसभा चुनावों में भाजपा 11 सीटें जीतने में कामयाब रही थी. इलाके से कांग्रेस ने जो एकमात्र सीट जीती थी, वह कोंटा की थी. कोंटा से कवासी लखमा विजयी हुए थे और वह इस बार भी प्रत्याशी हैं. बता दें इस सीट पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी(भाकपा) ने भी अपना प्रत्याशी मैदानमें उतारा था. इसके अलावा पहले चरण में जिन छह अन्य सीटों पर चुनाव हुए, वे राजनांदगांव जिले के हैं. इनमें से चार सीटें भाजपा के कब्जे में हैं, जबकि कांग्रेस के हिस्से में केवल दो सीटें हैं. इसी इलाके से खुदमुख्यमंत्री रमन सिंह भी चुनाव मैदान में हैं. कुछ क्षेत्रों छिटपुट घटनाओंको नक्सलियों ने अंजाम दिया. दूसरी ओर राज्य के कांकेर जिले में नक्सलियोंने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन लूट लिया. कांकेर जिले में मतदान दल पर हमला किया गया और प्रेशर बम विस्फोट से एकजवान घायल हो गया. छत्तीसगढ़ में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा नेछत्तीसगढ़ में 50 सीटें जीतीं थी और कांग्रेस ने 38 सीटें. पहले चरण मेंजिन सीटों पर मतदान हुए उन्हें अलग कर दिया जाए तो छत्तीसगढ़ विधानसभा मेंभाजपा और कांग्रेस दोनों के हिस्से 35-35 सीटें बचती हैं. अधिकारियों के अनुसारपुलिस ने बीजापुर के मुरकीनार क्षेत्र से 10 किलोग्राम का पाईपबम, दंतेवाड़ा जिले के मांगनार से आठ बम, कुंआकोंडा से दो बम, नारायणपुर केओरछा क्षेत्र में एक टिफिन बम और कांकेर के बांदे थाना क्षेत्र से एक बमबरामद किया है. राज्य के संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डी.डी.सिंह ने बताया कि बस्तर क्षेत्र के 12 तथा राजनांदगांव के एक विधानसभा सीट परसुबह सात बजे से मतदान प्रारंभ हुआ है तथा दोपहर बाद तीन बजे तक मतदानहुआ.वहीं पांच अन्य सीटों पर सुबह आठ बजे मतदान प्रारंभ हुआ तथा शामपांच बजे तक मतदान कराए गए. सिंह के अनुसार राज्य के कोंडागांव जिलेके बलिंगा मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी राजेंद्र महापात्र का सुबहदिल का दौरा पडऩे से निधन हो गया. आयोग ने यहां अन्य अधिकारी को तैनातकर दिया. अधिकारी ने बताया कि कांकेर जिले केअंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र के कोयलीबेड़ा तहसील के पानीडोबीर गांव के दोमतदान केंद्रों का स्थान बदलकर गुडाबेडा गांव में किया गया. वहीं राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों नेबताया कि राज्य के कांकेर जिले में नक्सली हमले की वजह से मतदान केंद्रदुर्गापुर और सितरम में मतदान प्रारंभ नहीं हो सका. दुर्गापुर मेंनक्सलियों ने रास्ते में मतदान दल से इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन लूट लियावहीं सितरम मतदान के लिए रवाना हुए मतदान दल पर भारी गोलीबारी के कारणमतदान दल को लौटना पड़ा. कांग्रेस के महासचिव मुकुल वासनिक के अनुसार बस्तर से मिल रहीजमीनी जानकारी में इन 18 सीटों पर कांग्रेस की जबर्दस्त सफलता के संकेतमिले हैं. यह जीरम घाटी नक्सली हमले में शहीद हुए कांग्रेस नेताओं की सच्चीश्रद्धांजलि है. गौरतलब है कि हमले में मारे गए कांग्रेस नेता महेंद्रकर्मा की पत्नी देवकी कर्मा को दंतेवाड़ा और उदय मुदलियार की पत्नी अलकामुदलियार को राजनांदगांव से टिकट दिया गया. दोनों ही अपने प्रतिद्वंद्वियोंको कड़ी टक्कर देने में काफी हद तक सफल रहे हैं. दूसरी ओर, लगातार तीसरी बार चुनाव जीतने की मुहिम में जुटे मुख्यमंत्रीरमन सिंह, सहानुभूति बटोरने की कांग्रेस की कोशिशों से अब तक पूरी तरह सेबेफिक्र दिखे. उनका दावा है कि पार्टी ने पिछले चुनाव में बस्तर की 12 में से 11 सीटें जीतीं थीलेकिन इस बार सभी 12 सीटों पर भाजपा को विजयमिलेगी. उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में शांतिपूर्ण मतदान के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों केजवानों को तैनात किया गया था और गत रविवार को ही मतदान दलों को मतदानकेंद्रों के लिए रवाना कर दिया गया था. राज्य में विधानसभा चुनाव में अन्यदलों ने भी अपना भाग्य आजमाया लेकिन मुख्य मुकाबला सत्ताधारी दल भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के मध्य हैं. अन्य 72 सीटों पर इसमहीने की 19 तारीख को मतदान होगा. | Read More » | |
No comments:
Post a Comment