Saturday, August 10, 2013

FeedaMail: Pits News Paper

feedamail.com Pits News Paper

पाकिस्तान से बातचीत बंद, भारत ने रोकी सचिव स्तर की वार्ता

नई दिल्ली : जम्मू के पुंछ में पाकिस्तान के हमले का असर अब भारत-पाक के प्रधानमंत्री के बीच होने वाली मुलाकात पर पड़ता नजर आ रहा है। सूत्रों के मुताबिक, दोनों देशों के बीच सचिव स्तर की बातचीत फिलहाल रोक दी गई है।

दरअसल अक्टूबर तक हर महीने भारत और पाकिस्तान के बीच उच्च स्तरीय बातचीत की जानी थी। यह बातचीत सर क्रीक के जरिये पानी की साझेदारी पर चल रही थी। पाकिस्तान ने अगली बातचीत के लिए तारीखें सुझाई थी, लेकिन सीमा पर बढ़े तनाव के बाद भारत ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया

Read More »

शहीद कुंडलिक माने का हुआ अंतिम संस्कार

कोल्हापूर : कुंडलिक माने पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा किए गए शर्मनाक हमले में शहीद हो गए. पिंपलगांव के कुंडलिक माने का अंतिम संस्कार इनके गांव में किया गया जहां उन्हें अंतिम विदाई देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा.

कोल्हापूर जिले केपिंपलगांव के इस जाबाज को श्रद्धांजलि देने के लिए लोग दूर दूर से आए. माने एक अत्यंत ही गरीब और साधारण किसान परिवार से संबंध रखते थे. उनके मौत से उनके पिता केरबा माने को सदमा पहुंचाहै. परंतु उनको अपने पुत्र के शहीद होने पर गर्व भी है.

गौरतलब है कि माने की आखिरी विदाई में महाराष्ट्र के गृहमंत्री आर.आर. पाटिल, गृहराज्यमंत्री सतेज पाटिल, हर्षवर्धन पाटिलके अलावा भाजपा नेता गोपीनाथ मुंडे मौजूद थे.

Read More »

चीन कर रहा है युद्ध की तैयारी?

नई दिल्ली : चीन दिन प्रतिदिन अपनी हरकतें तेज करते जा रहा है और अपनी सभी सीमाओं को लांघ रहा है.लद्दाख में चीन द्वारा घुसपैठ के बढ़ते मामलों के बीच उसकेसैनिक सीमा परभारतीय क्षेत्र में पडऩे वाले सेक्टर में भारतीय सेनाको गश्त करनेसे रोकने जैसी चालें भी अपना रहे हैं. गौरतलब है कि यह चौकियांपूरी तरह भारतीयक्षेत्र में हैं. इस साल अप्रैल से इन अग्रिम चौकियों केलिए 21बार गश्तशुरू की गई थी और गश्ती दल केवल दो बार ही अपने मिशन कोपूरा कर सका.

चीन है युद्ध के तैयार:चीन ने हिमालयी क्षेत्रमें हवाई अड्डा बनाने की योजना बना ली है. यह हवाई अड्डा विश्व कासबसेऊंचा स्थान है. इस असैन्य हवाई अड्डे का निर्माण तिब्बत के नजदीक कियाजारहा है. चीन की सरकारी समाचारएजेंसी शिन्हुआ के मुताबिक 4,411मीटर कीऊंचाई पर गार्जी तिब्बती स्वायत्त क्षेत्र में निर्माणाधीन दाओचेंग यादिंगएयरपोर्ट सिचुआन प्रांत के तहत आता है.

वाहनों पर सवार होकरभारतीय सैनिकों को रोका:पिछले हफ्तेभारतीय सैनिकों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा(एलएसी) पर ऊंचे इलाकों में 14किलोमीटर ऊंचाई पर स्थित दो चौकियों के लिएउत्तरी लद्दाख के ट्रेड जंक्शनइलाके से अपने गश्त अभियान तिरंगा की शुरूआतकी थी और इनके मद्देनजर चीनकी ये चालें सामने आ रहीं है जिन्हें उसकेआक्रामक प्रयासों के तौर परदेखा जा रहा है. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार भारी और हल्के वाहनों परसवार होकर आए चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों कोरोका.सूत्रों ने कहा किभारतीय गश्ती दल को एक बैनर दिखाया गया जिस परलिखा था कि यह चीनी क्षेत्रहै और वे चौकियों की ओर नहीं बढ़ सकते. भारतीय गश्तीदल को रोकते समय चीनी सैनिकों का रूख आक्रामक था.

तिब्बतीक्षेत्र में पांच हवाई अड्डे बना चुका है चीन:चीन तिब्बत स्वायत्तक्षेत्र में अभी तक पांच हवाईअड्डों का निर्माण करचुका है जो गोंगर,ल्हासा, बांगदा,क्षिगेज और नगारी में स्थित हैं. तिब्बत में हवाईअड्डोंके साथ ही रेल व सड़कों का तेजी से विकास किए जानेसे भारत में चिंता पैदाहुई है क्योंकि चीन को इन ढांचागत सुविधाओं केमाध्यम से अपनी सेना को भारतके नजदीक तैनात करने में मदद मिलेगी. इसी बीच बांगदा हवाईअड्डेकापरिचालन बहाल होने की संभावना है, यहहवाईअड्डा मरम्मत के लिए बंदकर दिया गया था. इस अड्डे की ऊंचाईदक्षिण-पश्चिम चीन के तिब्बत स्वायत्तक्षेत्र क्वामदो सूबे में स्थितबांगदा एयरपोर्ट से भी अधिक ऊंची बताई जारही है. बांगदा एयरपोर्ट समुद्रीसतह से 4,334मीटर की ऊंचाई पर है.

भारतीयसैनिकों की गतिविधियों पर नज़र:चीनियों नेएक निगरानी चौकी बनाई है जिससे वे भारतीय जवानों की गतिविधियों पर नजररखते हैं और जैसे हीभारतीय गश्ती दल रवानगी के लिए तैयार होता हैचीनीसैनिक बीच रास्ते मेंउन्हें रोकते हैं और वापस भेज देते हैं.

Read More »

अक्षय का दिल आया 'ओमान' पर

मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि) : इन दिनों मिस्टर खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार का दिल 'ओमान' पर आया है. जी हां, अगर आप भी छुट्टियां मनाने भारत से कहीं बाहर जाने की सोच रहेहैतो 'ओमान' से अच्छी जगह कोई हो ही नहीं सकती है, ऐसा कहना है बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार का.

आपको बता दें कि अपकमिंग फिल्म  'वन्स अपोन एटाइम इन मुंबई दोबारा' की शूटिंग ओमान में की गई है.शूटिंग के दौरान अक्षय कुमार को जगहसे प्यार हो गया और इतना ही नहीं उनका तो यह भी कहना है कि लगे हाथों एक और फिल्म की शूटिंग ओमान में करनी चाहिए. गौरतलब है कि इस फिल्म की ज़्यादातर शूटिंगशंगरीला में की गई है.

उल्लेखनीय है कि हाल ही में मिनिस्ट्री ऑफ़ टूरीज़म ने फिल्म 'वन्स अपोन ए टाइम इन मुंबईदोबारा' को लांच किया जिसमें अक्षय कुमार, इमरान खान, सोनाक्षी सिन्हा औरसोनाली  के साथ साथ डायरेक्टर मिलन लुथरिया मौजूद थे.आपको बता दें कि यह फिल्म 15 अगस्तको सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.

Read More »

ऋतिकरोशनदिखेंगे तीन अवतार में

मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि) : बॉलीवुडके सूपरहीरो यानी ऋतिक रोशनजल्द ही 'कृष-3' में अपने चाहनेवालों को खुश करने के लिए एक नहीं तीन-तीनअवतार में नज़र आनेवालेहैं.ऐसा हम नहीं बल्कि जाने-माने फिल्मकार राकेश रोशनका कहना है. गौरतलब है कि पहला किरदार कृष्णाके पिता रोहित का होगा, दूसरा किरदार कृष्णा का जबकि तीसरा अहम किरदारसुपरहीरो कृष का होगा.इतना ही नहीं राकेश रोशन का कहना है कि इस फिल्म में प्रियंका के भी दोरूप देखने को मिलेगें.

राकेश रोशन के अनुसार प्रियंका अपने पहले किरदार में जहां ऋतिक की पत्नीके रूप में नजर आएगी हालांकि अचानक उनका किरदार बदल जाएगा. उन्होंने कहा इसफिल्म में विवेक ओबेराय ने अच्छा काम किया है, वह एक बेहतरीन अभिनेता है.

आपको बता दें कि 2003में प्रदर्शितफिल्म 'कृष-3' राकेश रोशन निर्मित 'कोई मिल गया' का तीसरा संस्करण है. इसका दूसरा संस्करण 'कृष' 2006में बनाया गया था. 'कृष 3′ में रितिक रोशन, प्रियंका चोपड़ा, विवेक ओबेरायऔर कंगना रानावत की मुख्य भूमिका है.

Read More »

पढ़े-लिखे लोग भी हो रहे हैं घोटाले के शिकार – रिजर्व बैंक

इरोड(तमिलनाडु) : वह दिन काफी पीछे रह गए जब घोटालों और हेरा फेरी के शिकार केवल अनपढ़ लोग ही हुआकरते थे क्योंकि इन दिनों अनपढ़ के साथ साथ पढ़े लिखों को भी चंपत लग रही है. गौरतलब है कि ठेके पर एमू पक्षी पालन कराने से जुड़े करोड़ों रुपए के घोटाले में अनपढ़ही नहीं बल्कि काफी पढ़े-लिखे और जानकार लोग भी ठगे गए हैं और इस बात का खुलासा रिजर्व बैंक(आरबीआई)द्वारा कराए गए एक सर्वेक्षण में हुआ है.

आरबीआई के मुख्य महाप्रबंधक वी.वसांतन के अनुसार एमू फार्म्स द्वारा पेशकी गई आकर्षक स्कीमों के झांसे में आकर यह लोग ठगे गए. यह सर्वेक्षण इराडके 22गांवों में 800निवेशकों के बीच कराया गया जहां सबसे अधिक संख्या मेंनिवेशक धोखाधड़ी के शिकार हुए. आरबीआईने स्वयं सहायता समूहों व किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से यहजानकारी देते हुए बताया कि गैरपंजीकृत निजी कंपनियों में निवेश करने मेंइस तरह की अनेकों समस्याओं का सामना करना पड़ता है. उन्होंने यह भी बताया कि निवेशकों ने आस्ट्रेलियाई पक्षी एमू पालन के उद्देश्य सेपेश की गई निवेश स्कीम में करोड़ों रूपये इसलिए लगाए क्योंकि उन्हें अन्यपोंजी स्कीमों की तरह ही इसमें उंचा रिटर्न देने का लालच दिया गया था.

आपको बता दें कि एमू घोटाला पिछले साल अगस्त में तब प्रकाश में आया जब पेरंदुरै स्थित सुसी एमूफार्म निवेशकों को तयशुदा मासिक भुगतान करने में विफल रही जिससे इस तरह कीकई फर्मों का भट्ठा बैठ गया और निवेशक हाथ मलते रह गए. हालांकि पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने विभिन्न फर्मों के मालिकों को गिरफ्तार कियाऔर एक विशेष अदालत में उनके खिलाफ मामले की सुनवाई चल रही है. वसांतन के अनुसार लोगों को निवेश करने से पहले यह पता लगाना चाहिए कि फर्मपंजीकृत है और जमा स्वीकार करने के लिए अधिकृत है या नहीं. ऐसा करने से वह घोटाले से बच जाएंगे.

Read More »

नाइंसाफी हुई है दुर्गा के साथ : रामदेव बाबा

नई दिल्ली : योग गुरू रामदेव बाबा कांग्रेस पर एक केबाद एक निशाना साधत रहते हैं. अब रामदेव बाबा ने आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन पर योग गुरु बाबा रामदेव ने सोनियागांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि नागपाल के साथ नाइंसाफी हुई है.

वहीं जब सपासरकार के बारे में रामदेव से पूछा गया कि सपा सरकार ने उनके साथ जो किया वह गलतहै तो बाबा ने इस सवाल को टाल दिया. रामदेव ने सोनिया के पत्र पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणाके आईएएस अधिकारी अशोक खेमका के बारे में भी उन्होंने पीएम को पत्र क्योंनहीं लिखा. उन्होंने कहा कि खेमका का मामला दुर्गा शक्ति के मामले से बड़ाथा उस समय सोनिया का लोकतंत्र कहां गया था. उन्होंने कहा कि उस समय सोनिया का लोकतंत्र कहां गया था जबरॉबर्ट वाड्रा मामले में हरियाणा के वरिष्ठ आईएएस अशोक खेमका का बार-बारट्रांसफर किया गया.

बाबा रामदेव कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह औरकांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर वार करने का एक भी मौका नहीं जानेदेते हैं.

Read More »

मनमोहन सिंह और नवाज शरीफ के बीच न्यूयार्क में होनेवाली बैठक पर कोई असर नहीं

नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा पांच भारतीयजवानों की हत्या का प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और पाकिस्तान के नवाज शरीफ केबीच न्यूयार्क में सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा के समय बैठक पर कोईअसर नहीं पडेगा. कांग्रेस ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच बातचीत तय समय पर हीहोगी. कांग्रेस प्रवक्ता पी.सी.चाको के अनुसार सितंबर में यूएन आमसभा केदौरान मनमोहन सिंह और पाकिस्तानी पीएम नवाज शरीफ मुलाकात करेंगे.

चाको ने संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि समस्या का समाधानयुद्ध से नहीं निकल सकता. बातचीत और विचारविमर्श से समस्या सुलझ सकती है. दोनों नेताओं के बीच बातचीत से ऐसी स्थिति बने कि घुसपैठ और सीमा उल्लंघनकी घटनाएं न हों.'

उल्लेखनीय है कि जम्मू और कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में नियंत्रण रेखा के इसओर भारतीय गश्ती दल पर पाकिस्तानी सैनिकों ने घात लगाकर हमला किया  जिसमें एक सूबेदार और चार जवान शहीद हो गए और एक जवान गंभीर रूप से घायल होगया.

Read More »

सोनम की अदाएं हैं सबसे हॉट

मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि):बॉलीवुड में यह कहावत आम है कि 'तू डाल डाल तो मैं पात पात.'इसी तर्ज पर बॉलीवुड हसीनाएं समय समय पर कोई ना कोई एक्टिविटी करके सुर्खियों में बनी रहती हैं. बॉलीवुड की फैशन आइकन कही जानेवाली सोनम कपूर ने हाल ही में जीक्यू इंडियामैगजीन के लिए फोटोशूट करवाया हैइसमें सोनम बहुत ही हॉट लुक में नजर आ रही हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि सोनम की इन अदाओं ने सनी लियोन कोभी क्लीन बोल्ड कर दिया है.

आपको बता दें कि जीक्यू इंडिया के अगस्त 2013 के एडिशन में सोनम कपूर इसके कवर पेज परछाई हुई हैं. सोनम ने इसी फोटोशूट की एक फोटो सोशल नेटवर्किंगसाइट ट्विटर और फेसबुक पर पोस्ट की है.

Read More »

हॉलीवुड की सबसे महंगी एक्ट्रेस

लंदन : 'फोर्ब्स' मैगजीनने 2013 की सबसे महंगी हॉलीवुड अभिनेत्रियों की लिस्ट जारी की है जिसमें एंजेलिना जॉली ने बाजीमारी है. पिछले साल क्रिस्टिन स्टीवर्ट नंबर एक पर थी पर इस बार वह फिसलकर तीसरे नंबर पर आ गईं.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एंजेलिना सबसे महंगी अभिनेत्री हैं और एक बार फिर साबित हो गया है कि एंजेलिना को ही हॉलीवुड की सबसे पावरफुल वुमेन माना जाता है.हालांकि पिछले तीन साल से एंजेलिना की एक भी फिल्म रिलीज नहीं हुई है. एंजेलिना को उनकीआनेवाली फिल्म 'मेलफिशेंट' के लिए 3.3 करोड़ डॉलरमेहनताना दिया गया है. इस फिल्म में वह एक विलन के रोल में नज़र आएंगी. उल्लेखनीयहै कि पिछली बार2010में फिल्म ' द टूरिस्ट'में देखा गया था.

Read More »

2 मिनट में प्रति महीना जनता के 300000000करोड़ रुपये विधायकों की जेब में

महाराष्ट्र के विधानसभा का रिकॉर्ड…
2 मिनट में प्रति महीना जनता के 300000000करोड़ रुपये विधायकों की जेब में

कौन रोकेगा इनकी मनमानी को?
एक तरफ महाराष्ट्र में कुपोषण और भूखमरी से बच्चों की लगातार मौत और दूसरी तरफ किसानों को मदद ना मिलने पर आत्महत्या का सिलसिला जारी

मुंबई(चंदन पवार) Email: chandanpawar.pits@gmail.com

'जब तक है सत्ता,तब तक जो हाथ लगे उसे बटोरना है? इस तरह की कसम शायद महाराष्ट्र के विधायकों ने खा ली है? क्योंकि इन्होंने 2 मिनट मेंजनता के 30 करोड़ रूपयेपूर्व विधायकों के जेब मेंकर दिए हैं. एक तरफ जनता महंगाई, कुपोषण,भूखमरी, बेरोजगारी और प्रशासन की बेपरवाह व्यवहार से पूरी तरह त्रस्तहो गई है. उस महाराष्ट्र मेंहमारेलोकप्रतिनिधि लोगों के सभी प्रश्न छुड़ाने के बजाय अपनी और अपने परिवारवालों की मौज के लिए प्रस्ताव पर प्रस्ताव पारित कररही है.बड़ा दु:ख हो रहा है कि जिस राज्य में किसान आत्महत्या कर रहे हैं, युवा नौकरी पाने के लिए दर बदर भटक रहे हैं, महिलाएं अपनी आबरुबचाने के लिए डरी रहती हैं. गरीब लोग एक वक्त की रोटी के लिए तड़प रहे हैं. उस राज्य में हमारे महान नेताओं ने अपनी पत्नी के लिए हवाई सफर मुफ्त में करवाने का प्रस्ताव पारित कर लिया है.

खून के आंसू रोनेवाले किसान, गरीब वर्ग और मध्यम वर्ग अपने परिवार का दो वक्त का खाना जुटाने के लिए दिन के 22 घंटे काम कर रहा है. उन लोगों का दु:ख इनको क्यों नहीं दिखाई दे रहा है. आज हर एक सरकारी विभाग में घूस दिए बिना काम नहीं होरहा हैतो अपनी जेब भरनेवाले और अपनी आठवीं पुस्त के लिए कमाईजुटानेवाले यह विधायक हर एक विभाग में चल रहे भ्रष्टाचार को क्यों नहीं रोक रहे हैं? बड़ी दुख की बात है जिस कृषी प्रधान देश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं उस देशकेलोकप्रतिनिधि अपनी मौज रोककर जनता के प्रश्नों पर कभी एक साथ नहीं दिखाई देते हैं परंतु जब अपने फायदे की बात नजर आती है तब सभी लोकप्रतिनिधि एक साथ एक ही आवाज में खड़ेनजर आते हैं. क्या जरूरत है महाराष्ट्र में विधायकों कोपेंशन देने की? अगर पेंशन देना ही है तो उन विधायकों को देनी चाहिए जिनके पास संपत्ति के भंडारनही है. 30 करोड़ रूपयेकोई छोटी रकम तो नहीं हैजिसे नजर अंदाज किया जा सकता है. जब महाराष्ट्र पर सवा दो लाख करोड़रूपयों का कर्ज हैतो इस तरह पैसों की बर्बादी क्यों? 25 हजार रूपयेपेंशन से 40 हजार क्यों करवाए जा रहे हैं? यह समझ के बाहर है और यहां पर विवेकबुद्धी अपने हाथ खड़े कर रही है. क्योंकि महाराष्ट्र के लगभग सभी विधायकों के पास कईतरह की शिक्षण संस्थाए, सरकारी संस्थाएं, शुगर फैक्टरीज और कई कंपनीज हैं जिनका नफा कई लाख करोड़ों में है. उन विधायकों को जनता का पैसा पेंशन के रूप में देकर सरकार ने लोगों को ठग लिया है. कई पूर्व और वर्तमान समय के लगभग 95 प्रतिशत विधायक आर्थिक क्षमता से इतने सक्षम हैं कि उन्हें इस पेंशन की आवश्यकता ही नहीं है. परंतु एक रूपये का दो रूपया करना किसे पसंद नहीं आता? इसलिए नावर्तमान विधायक कुछ कहेंगे,ना विपक्ष कुछ कहेगाक्योंकि भविष्य में उनको भी पेंशन का पैसाचाहिए ना. तो कौन और क्यों यह कहेगा कि हमें पेंशन नहीं चाहिए है. महाराष्ट्रराज्य परबड़ाकर्ज है अगर इसका ख्याल रखते हुए किसी भी एक विधायक ने पेंशन लेने के लिए ना कर दि तो यह महाराष्ट्र के लोगों के लिए गर्व की बात होगी. 'पेट भरे हुए आदमी को और खाने की जबरदस्ती करना' इस तरह का व्यवहारमहाराष्ट्र सरकार कर रही है.इस विधेयक की वजह से 822 विधायकों के साथ 750 मृतविधायकों के रिश्तेदारों को प्रति महीना40,000 रूपयों कापेंशन मिलेगा. जितने साल यह विधायक थे उस हिसाब से 10,000 रूपये उनको बढ़ाकर वेतन मिलेगा. महाराष्ट्र में एक विधायक ऐसे हैं जो 45 साल विधायक थे इसके हिसाब से उनको हर महीने 5 लाख रूपयों कापेंशन मिलेगा. जनता का भला करनेवाले विधायकों जरा गरीब आदमी की तो सोचोवो कैसे दिन गुजार रहा है. क्यों यह लोग पैसे का मोह नहीं छोड़ते और शुद्ध लोकसेवा नहीं करते?

आज लोकसभा और राज्यसभा के पूर्व सांसदों को सिर्फ 20 हजार रूपये पेंशन मिलता है परंतु हमारा महाराष्ट्र इतना 'सुजलाम सुफलाम'है कि यहां के सरकार ने भारत के सभी राज्यों को पीछे छोड़ सबसे ज्यादा 40 हजार रूपयों का पेंशन देने का विधेयक पास किया है. बाकी राज्यों में विधायकों को कितनापेंशन मिलता हैयह जानते हैं.

महाराष्ट्र के विधायकों को साल 2000 से पेंशन लागु करवाया गया है तब से लेकर आज तककीस्थिति

इस समय विधायकों कोवेतन और भत्ते के रूप में महीने के एक लाख रूपये मिलते हैं. जो कि एक कॉर्पोरेट कंपनी में काम करनेवाले ऑफिसर को मिलतेहैंतो क्या सही में इनको पेंशन की जरूरत है? इस तरह का सवाल लोगों के द्वारा पूछा जा रहा है. जिसका जवाबमहाराष्ट्रके मुखिया श्री.पृथ्वीराज चव्हाण को देना पड़ेगाक्योंकि यह पैसे जनता के हैं.

Read More »

पाकिस्तान का हिंदुस्तान पर कायरता भरा हमाला

मुंबई(पिट्स प्रतिनिधि) : रात में करीब दो बजे पाकिस्तान सेना की तरफ से हुई गोली बारी मेंभारत के बिहार रेजिमेंट के पांच जवान शहीद हो गए. अब यह घटना कोई पहली बार नहीं घटी है लेकिन सवाल यह है कि क्याभारत सरकार का रवैय्या हमेशा की तरहही शांत रहता है या वह कुछ ऐसे कदम उठाएगी जिससे पाकिस्तान ऐसी गलती करने की दोबारा कोशिश ना करे. हमेशा की तरह क्या केवल भाषण और ब्यानबाजी से ही देशवासियों को शांत कर दिया जाएगा या कोई सख्त कदम भी उठाए जाएंगें. रक्षा मंत्रीए.के.एंटनी और भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इसी घटना को अपने बयान मेंदोहराएंगे और मामला शांत हो जाएगा.

जानकारों के अनुसार पाकपहले भी ऐसी घिनौनी हरकत कर चुका है लेकिन भारत ने उन हमलों से कोई सीखनहीं ली. गौरतलब है कि इससे पहले भी भारतीय आठ जवानों को शहीद कर दिया गया था और कुछ हीदिनों पहले एक पाकिस्तानी सैनिक ने कप्तान कालिया की मौत का राज ब्यानकिया था. इतना ही नहीं इसी वर्ष जनवरी में पाक सैनिक हमारे एक जवान का सर काट करले गए मगर भारत सरकार खामोश रही जिससे पाक के हौंसलेऐसी हरकत करने के लिए और बुलंदभी हो गए.

रक्षा विशेषज्ञों का तो यह भी कहना है कि जब भारतीय सेना को मालूम है कि भारतसरकार पाक हमलों को लेकर सुस्त है और दूसरी तरफ पाक अपनी हरकतों से बाजनहीं आता, ऐसे में भारतीय सेना चौंकन्ना क्यों नहीं रहती? वहीं सवाल यह भी बनता है कि कैसे पाकिस्तानी सेना भारतीय सरहद में 400मीटर अंदर दाखिल हो जाती है? रक्षाविशेषज्ञों का मानना है एक तरफ पाकिस्तान भारत के साथ दोस्ती करने का दिखावा करती है और फिर पीठ पर छुरा घोंपती है.

शहीद जवानों को सेना प्रमुख ने दी श्रद्धांजलि

सेना प्रमुख विक्रम सिंह ने 7 जुलाई को पाकिस्तानी हमले में मारे गए पांच शहीदजवानों के शवों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि व्यक्त की. रक्षा प्रवक्ताएस.एन.आचार्य के अनुसार नई दिल्ली से यहां पहुंचने के तुरंत बाद जनरल सिंहजम्मू में टेक्नीकल एयरपोर्ट पहुंच कर तिरंगे से लपेट कर ताबूत में रखे गएशवों पर माल्यार्पण किया.

आपको बता दें कि इस समय उनके अलावानार्दन आर्मी थियेटर के वरिष्ठ सैन्य अधिकारी, जीओसी-इन-सीलेफ्टिनेंट जनरल संजीव चाचरा,जीओसी, 16 कॉर लेफ्टिनेंट जनरल डीएस हुडा, जीओसी, टाइगर डिविजन, मेजर जनरल अश्वनी कुमार और एयर ऑफिसर कमांडिंग एयरकोमोडोर पी ई पटगिया भी मौजूद थे और इन्होंने भी शहीदों के शवों पर माल्यार्पण किया. माल्यार्पणके बादसेना प्रमुख और अन्य अधिकारी सैनिकों के सम्मान में कुछ देर तकमौन खड़े रहे. इस अवसर पर बिगुल बजा कर सेना की एक टुकड़ी ने सलामी दी. बाद में इन शवों को जम्मू से नई दिल्ली भेजा गया. दिल्ली से चार शवों को पटना और एक शव को पुणे भेजा गया.

सेना सीमा पर तैयार है-.के.एंटनी

एक तरफ चीन ने भारत के नाक में दम किया है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान भी अपनी सारी सीमाओं को लांघ रहा है. पाक सैनिकों द्वारा नियंत्रण रेखा पर बिना उकसावे के पांच भारतीयसैनिकों को मौत के घाट उतारे जाने की घटना से सभी क्षुब्ध हैं. इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए रक्षा मंत्री ए.के.एंटनी ने कहा कि सेना सीमा पर तैयारहै. गौरतलब है कि पाकिस्तान के सैनिकों ने रात के समय जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर मेंनियंत्रण रेखा से लगी एक भारतीय चौकी पर हमला किया जिसमें पांच जवानों कीमौत हो गई. रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के सैनिकों ने 6 अगस्त मध्यरात्रि में भारतीय सीमा के भीतर घुसपैठ की तथा नियंत्रण रेखा के इस पारसरला चौकी पर घात लगाकर हमला किया.

वहीं मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट के जरिए कहा कि, 'मुझे सुबह के समय इसखबर के बारे में बताया गया कि नियंत्रण रेखा पर हमारे पांच सैनिक मारे गएहैं. उनके परिजनों के साथ मेरी पूरी संवेदना है. इनघटनाओं से पाकिस्तान के साथ रिश्तों को सामान्य बनाने अथवा इनमें सुधार मेंकोई मदद नहीं मिलती है तथा पाकिस्तानी सरकार की हालिया पहलों पर सवालियानिशान खड़े होते हैं.'

Read More »

लाईफ स्टाइल – जामावार सलवार लुभाता है सबको

सलवार सूट में हर लड़की खूबसूरत नज़र आती है. वहीं कहा जाता है कि जब पंजाबी मुटियारें पटियाला सलवार सूट पहन कर निकलती हैं तो उनकी शान में चार चांद लग जाता है. सलवार की फॉल्स तो देखते ही बनती हैं. इसी डिजाइन और इसकी खूबसूरती को ध्यान में रखते हुए जामावार सलवार बनाने का आइडिया आया  जो  पहनने वाली को एक अलग ही लुक देती है. हालांकि अब तो इसका जादू इस कदर छाया हुआ है कि लोग अब ज्यादातर यही सलवार बनाने की मांग करने लगे हैं. यदि त्यौहारों और शादियों के सीजन में आपको भी कुछ अलग पहनने का मन हो तो आप सिल्क एवं कॉटन फैब्रिक से बनी इस सलवार को ट्राई कर सकती हैं.

अलग लुक देता है जामावार सलवार: सिल्क के प्लेन फैब्रिक में मैंचिंग ब्रोकेड एवं जामावार फैब्रिक के पैनल्स के साथ इसे हैवी लुक देते हुए इस तरह से बनाया जाता है कि चलते हुए इसकी फॉल्स का घुमाव देखने वालों की नजर को आपकी चाल के साथ-साथ घुमाता है. इसे प्लेन एवं ऊंची कुर्ती के साथ पहना जाता है ताकि इसकी फाल्स अपना आकर्षण न खो बैठें.

इसी प्रकार कॉटन में लैस को पैनल्स के साथ इनसर्ट किया जाता है, यह स्टाइल सिंपल एवं सोबर लुक पसंद करने वालों के लिए है तथा रूटीन में पहननेवालों को पसंद आता है. इस सलवार को बनाने में ही तीन से चार दिन लग जाते हैं क्योंकि इसका बारीक काम ही इसे अन्य सलवारों के स्टाइल से अलग बनाता है. सिल्क के साथ फ्रैंच लेस, गोटा, नैट एवं एम्ब्रायडरी जैसे एक्सपेरीमेंट से सलवारों को हैवी लुक दिया जाता है.

कैसे आया आइडिया जमावार सलवार का?
सूट की कमीज पर तो सभी मेहनत करते हैं और उसे हैवी से हैवी लुक या अलग-अलग डिजाइन में बनाने का प्रयास करते हैं, परंतु सलवार को उसी स्टाइल में बना दिया जाता है. आज दुल्हनों से लेकर कॉलेज जाने वाली युवतियां तथा हाऊसवाइफ से लेकर वर्किंग लेडीज तक इसे पहनना पसंद करती हैं. इस सलवार को बनानेवाली डिजाइनर का मानना है कि पंजाब में तो ज्यादातर फंक्शनों में सूट पहनने का ट्रैंड है ही, साथ  ही अन्य प्रदेशों में भी लोग सूट पहनना पसंद करते हैं. जहां महिलाएं खास मौकों पर ट्रैडीशनल परिधान ही पहनना पसंद करती हैं. ऐसे में जमावार सलवार सूट उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है.

गार्मैंट होना चाहिए परफैक्ट: एक परफैक्ट गार्मैंट बनाना उनके लिए चुनौती की तरह रहता है क्योंकि यदि लहंगा या सलवार कमीज पहनने वाली के प्रॉपर नाप का तैयार नहीं हुआ, तो यह न केवल पहनने में अन-कंफर्टेबल रहेगा, बल्कि अपनी ग्रेस भी खो देगा. डिजाइनरों का मानना है कि एक गार्मैंट का स्टाइलिश होना ही काफी नहीं उसका आरामदायक और सुविधाजनक होना भी जरूरी है.

यदि आपका परिधान ढलकता हुआ, स्किन पर चुभता या फिर कंधे से सरकता महसूस हो तो इरीटेशन के साथ-साथ असहजता भी महसूस होती है और उसे पहनने का मजा ही किरकिरा हो जाता है. ऐसे में किसी भी नए परिधान को एक या दो ट्रायल और फिटिंग के बाद ही पहनें.

मुगलों के साथ आया जामावार: जामावार का चलन मुगलों के जमाने से ही है. मुगलों के साथ आए फारसी कारीगर भारत में जामावार फैब्रिक लाए, जिसमें उस समय जरी वर्क में प्योर गोल्ड एवं सिल्वर का इस्तेमाल किया जाता था. वर्तमान समय में आज भले ही इसमें थ्रेड वर्क इस्तेमाल होने लगा हो, पर इसकी शान में कहीं कोई कमी नहीं आई.

मॉनसून ट्रेंड्स: इस मानसून में हाई स्लिट लांग स्ट्रेट कुर्ती अगर आप पहनती हैं तो कुछ डिफरेंट फील करेंगी. लैगिंग एवं सलवार की अपेक्षा युवतियों को भाएगा स्ट्रेट लूज पायजामा.

Read More »
 
Delievered to you by Feedamail.
Unsubscribe

No comments:

Post a Comment