| इंडियाटुडे-सी वोटर ओपिनियन पोल : पांच में से तीनराज्योंमें भाजपा की सरकार | दिल्ली में केजरीवाल की सत्ताऔर मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह को फिर से गद्दी इंडियाटुडे-सी वोटर ओपिनियन पोल: पांच में से तीनराज्योंमें भाजपा की सरकार
नई दिल्ली: देश के पांच महत्वपूर्ण राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, मिजोरम और राजस्थान में विधानसभा चुनाव इसी साल के अंत में हैं. चुनाव को मद्देनजर रखते हुए टीवी चैनल और समाचारपत्र सर्वे करा रहे हैं. गौरतलब है कि इंडिया टुडे-सी वोटर ओपीनियन पोल द्वारा कराए गए सर्वे में भाजपा कांग्रेस से आगे दिख रही है और कांग्रेस के लिए रास्ता मुश्किल होता नजर आ रहा है. मध्यप्रदेश में शिवराज सिंह चौहान की वापसी: इंडिया टुडे-सी वोटर ओपीनियन पोल के अनुसार मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान हैट-ट्रिक लगाते नजर आ रहे हैं. हालांकि उन्हें 21 सीटों का नुकसान होता दिखाई दे रहा है और ये 21 सीटें कांग्रेस के खाते में जा रही हैं. फिर भी भाजपा को 122 सीटें मिलने की संभावना है. आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में कुल सीटें 230 हैं और भाजपा को 122 सीटें मिल रही हैं।. इससे स्पष्ट होता है कि शिवराज सिंह फिर से पूर्ण बहुमत की ओर बढ़ रहे हैं. गौरतलब है कि कांग्रेस को 2008 में 71 सीटों पर जीत मिली थी तो इस पोल में 92 सीटें मिल रही हैं. वहीं भाजपा को 2008 में 143 की जगह अब 122 सीटें मिल रही हैं. दिल्ली में केजरीवाल होंगे सत्ता पर विराजमान: दिल्ली में कांग्रेस और भाजपा में कांटे की टक्कर कही जा सकती है. यहां कांग्रेस को भारी नुकसान हो रहा है पर भाजपा को भी बहुत ज्यादा फायदा नहीं हो रहा. इसकी वजह हैं अरविंद केजरीवाल. 70 विधानसभा सीटों वाली दिल्ली में शीला दीक्षित चौथी बार सत्ता में आने के दावें कर रही हैं लेकिन इंडिया टुडे-सी वोटर ओपीनियन पोल के अनुसार कांग्रेस के खाते में केवल 28 सीटें ही आएंगी. दूसरी ओर भाजपा को भी कांग्रेस के बराबर यानी 28 ही मिलती दिख रही हैं, जबकि 2008 में उनके पलड़े में 23 सीटें आई थीं. जहां भाजपा और कांग्रेस दोनों की सीटें बराबर आ रही हैं वहीं अरविंद केजरीवाल की 'आम आदमी पार्टी' के पाले में 9 सीटें जा रही हैं और वह अन्य 5 सीटें भी ले जा सकते हैं. छत्तीसगढ़ में बनती दिख रही है भाजपा सरकार: छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार फिर से बनती दिख रही है. हालांकि उसे 2008 के मुकाबले 5 सीटों का नुकसान हो रहा है. वहीं कांग्रेस को 4 सीटों का लाभ होता दिख रहा है. भाजपा को 45 सीटें मिल रही हैं तो कांग्रेस को 42. यहां कुल 90 सीटें हैं. राजस्थान में वसुंधरा राजे करेंगी राजन: इंडिया टुडे-सी वोटर ओपिनियन पोल के मुताबिक राजस्थान में भाजपा की प्रेदशाध्यक्ष वसुंधरा राजे वापस आ रही हैं. वहीं गहलोत सरकार के हाथ से सत्ता जा सकती है. आपको बता दें कि राजस्थान में कांग्रेस 17 सीटों के नुकसान के साथ 79 पर सिमट सकती है तो भाजपा 19 सीटों का फायदा लेकर 97 पर पहुंच रही है. यहां कुल सीटें 200 हैं. बसपा को इस बार 5 और अन्य को 19 सीटें मिल रही हैं. आंध्र प्रदेश में कांग्रेस को घाटा: इंडिया टुडे-सी वोटर ओपिनियन पोल के अनुसार आंध्र प्रदेश में कांग्रेस को 20 सीटों के भारी नुकसान होने का अनुमान है. सर्वे के मुताबिक आंध्रा में कांग्रेस को 7 सीटें मिल सकती हैं और वाईएसआर को 13 और टीएसआर को 12 सीटें मिलने का अनुमान है. | Read More » कांग्रेस मुसलमानों को मोदी के नाम पर डरार ही है – मुस्लिम बिरादरी महासभा |
जयपुर : चुनाव नजदीक आते ही वोटों की राजनीति शुरू हो जाती है. इस बीच सभी पार्टियां मुस्लिमवोट बैंक का लाभ उठाने केलिएमुस्लिम समुदाय को भ्रमित करते हुए भी नजर आती है.गौरतलब है कि सर्व मुस्लिम बिरादरी महासभा के नेताओं का कहना है कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदीका भय दिखाकर कांग्रेसके नेता देश के मुसलमानोंको डरा रहे हैं. मुस्लिम बिरादरी महासभा के संरक्षक शोएब हिन्दुस्तानी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि कांग्रेस के नेता देशके मुसलमानोंको मोदी का भय दिखाकर अपनी राजनैतिक रोटियां सेकने में लगे हुए हैं. आपको बता दें कि उन्होंने कहा कि कहीं भी साम्प्रदायिक दंगे होने पर कांग्रेसके नेता आरोप भाजपा या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर मढ़कर देश के मुसलमानों को भ्रमितकरते रहते हैं. उन्होंने कहा कि, 'मुख्यमंत्री अशोक गहलोतका पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों पर नियंत्रण नही रह गया है अत: उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए अन्यथा आगामी विधानसभा चुनाव में मुस्लिम समाज के लोग कांग्रेसके खिलाफ मतदान करेंगे.' वहीं दूसरी ओर बिरादरी के प्रदेशाध्यक्ष महमूद खानने टोंक में रमजानके पहले जुम्मेपर नमाज के दौरान हुई हिंसाको गहलोत सरकारकी नाकामी बताते हुए कहा कि वह साम्प्रदायिक हिंसा नहींथी इस लिए इसकी केन्द्रीय जांचब्यूरो से जांच कराई जाए. उन्होंने राज्यपाल से मुख्यमंत्री को बर्खास्तकरने की मांगभी की है महमूद खान ने आरोप लगाते हुए कहा कि, 'सवाई माधोपुर के पास सूरवाल में पुलिस निरीक्षक फूल मोहम्मद की हत्या के समय पुलिस आंखें बन्द किए हत्यारों का तांडव देख रहीथी तथा गोपाल गढ़ काण्ड में दोषि योंके बजाये निर्दोष लोगों को फंसा याजा रहा है.' | Read More » 'आप' पार्टी में शामिल होंगे अशोक खेमका | नई दिल्ली: कहते हैं दुश्मन का दुश्मन दोस्त होता है. इसी तर्ज पर अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी यानि 'आप' ने भी काम करना शुरू कर दिया है. तभी तो अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा की जमीन के सौदे को फर्जी बताने वाले हरियाणा के चर्चित आईएएस अधिकारी अशोक खेमका को पार्टी में शामिल होकर हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिन्दर सिंह हुड्डा के खिलाफ चुनाव लडऩे और उन्हें हराने के लिए आमंत्रित किया है. आपको बता दें कि खेमका ने राबर्ट वाड्रा की जमीन के सौदे के मामले में हरियाणा सरकार को एक रिपोर्ट सौंपी है. इस रिपोर्ट के अनुसार राबर्ट वाड्रा ने गुडगांव में गलत दस्तावेजों के जरिए जमीन का सौदा किया. यह मामला गुडगांव के शिकोहपुर में साढे तीन एकड़ जमीन का है. यह वही जमीन है जिसके सौदे की जांच करने के बाद आईएएस खेमका ने जमीन की रजिस्ट्री को ही रद्द कर दिया था. केजरीवाल ने अशोक खेमका द्वारा हरियाण सरकार को रिपोर्ट सौंपे जाने के बाद माइक्रोब्लॉग साइट ट्विटर पर लिखा कि, 'अशोक खेमका और दुर्गा शक्ति नागपाल जैसे लोग विधानसभाओं और संसद में होने चाहिए और उन्हें कानून बनाना चाहिए.' उल्लेखनीय है कि रेत माफिया के खिलाफ अभियान चलाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने दुर्गा शक्ति नागपाल को निलंबित कर दिया था जिसके बाद से वह चर्चा में बनी हुई हैं. केजरीवाल ने यह भी कहा कि कब तक अशोक एवं दुर्गा उन्हीं लोगों से न्याय मांगते रहेंगे, जो खुद ही दोषी हैं, उन्हें व्यवस्था को साफ करने के लिए आगे आना चाहिए. | Read More » दुर्गा निलंबन मामला: सुप्रीम कोर्ट ने दिया उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस |
नई दिल्ली: आईएएस अधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के निलंबन का मामला ठंडा पड़ता नज़र नहीं आ रहा है. आए दिन इसमें कोई न कोई नया मोड़ आ जाता है. इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट ने प्रख्यात दलित लेखक कंवल भारती को दुर्गा शक्ति नागपाल के समर्थन में सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पेज पर लिखने के कारण गिरफ्तार किए जाने को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है. गौरतलब है कि न्यायमूर्ति एच.एल.गोखले की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने राज्य सरकार को नोटिस जारी करके कहा है कि उसके आदेश का उल्लंघन करते हुए लेखक कंवल भारती को गिरफ्तार करने के बारे में वह जवाब दाखिल करे. आपको बता दें कि ।6 मई को उच्चतम न्यायालय ने व्यवस्था दी थी कि सोशल नेटवर्किंग साइट पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले लोगों को वरिष्ठ अधिकारियों की पूर्व अनुमति के बगैर पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकती. उच्चतम न्यायालय ने राज्य सरकारों से कहा कि वह केन्द्र सरकार की इस सलाह का सख्ती से पालन करे कि जब तक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक अनुमति न दें तब तक सोशल नेटवर्किंग साइट पर टिप्पणी करनेवाले किसी व्यक्ति को पुलिस द्वारा गिरफ्तार न किया जाए. उल्लेखनीय है कि भारती ने फेसबुक पर अपनी टिप्पणी में गौतम बुद्ध नगर की उप जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल के समर्थन में टिप्पणी की थी. दुर्गा को निर्माणाधीन मस्जिद की दीवार गिरवाने के आरोप में निलंबित किया गया गया था. भारती ने फेसबुक पर लिखा कि हाल ही में रामपुर में एक मदरसा गिरा दिया गया था और उसके प्रबंधक को जेल भेज दिया गया था जबकि मदरसे को गिराने के लिए तैनात किए गए अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई थी. सूत्रों के अनुसार मदरसा कब्रगाह की भूमि पर बनाए जाने के कारण गिराया गया था. भारती ने अपनी टिप्पणी में यह भी लिखा था कि राज्य के नगरीय विकास मंत्री आजम खां की इच्छा कानून से ज्यादा मायने रखती है. इस टिप्पणी के बाद खां के जन संपर्क अधिकारी फसाहत अली ने पुलिस में शिकायत की थी कि भारती ने मंत्री के विरुद्ध आपत्तिजनक टिप्पणी की है. इस शिकायत के बाद भारती के विरुद्ध रामपुर के सिविल लाइन्स थाने में मामला दर्ज किया गया और उन्हें छह अगस्त को गिरफ्तार कर लिया गया. बता दें कि भारती को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश किया गया था जहां उनकी जमानत मंजूर कर ली गई थी।। | Read More » टी.वी. सितारेभी चल रहे हैं बॉलीवुड की राह, खुलेआम कर रहे हैं किसिंग सीन |
मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि): बॉलीवुड हस्तियां अपने नीजि जिंदगी को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. फिल्मों में तो फिल्मी सितारे हॉट सीन और किसिंग सीन करने से नहीं हिचकिचाते लेकिन उनकी नीजि जिंदगी को लेकर हमेशा बातें होती रहती हैं. इसी तर्ज पर लगता है अब टी.वी. स्टार ने भी बॉलीवुड हस्तियों की राह पर चलने की ठान ली है. तभी तो टीवी स्टार अपनी पर्सनल तस्वीरों के कारण लाइमलाइट में आ रहे हैं. छोटे पर्दे की एक से बढ़ कर एक सेलिब्रिटीज जिन्हें आप धारावाहिकों में दबी, सहमी सी बहू के रूप में देखती हैं, उनके बोल्डनेस और तस्वीरों देख कोई भी हैरान हो सकता है. आपको बता दें कि हाल ही में अपनी बर्थ-डे पार्टी में सारा खान अपने ब्वॉयफ्रेंड को खुलेआम किस करती देखी गई. वही कसौटी जिंदगी के मिस्टर बजाज यानि रोनित रॉय भी किसी से कम नहीं है. वह भी अपनी बोल्डनेस दिखाते हुए पकड़े गए. हालांकि इन स्टारों की इन तस्वीरों को देखकर कहना मुश्किल है कि यह छोटे पर्दे के कलाकार हैं. | Read More » महेंद्र सिंह धोनी-साक्षी की निजी तस्वीरें हुई लीक ? | मुंबई(पिट्स प्रतिनिधि) : बॉलीवुड के सितारों के साथ साथ क्रिकेट के खिलाड़ियों का जादू भी उनके फैंस के सर चढ़कर बोलता है. यही वजह रहती है कि फैन्स अपने पसंदीदा खिलाड़ी की हर बात जानने के लिए बेताब रहते हैं. फैंस को अपने पसंदीदा खिलाड़ी की कोई भी तस्वीर क्यों ना मिल जाए वह उन तस्वीरों को फेसबुक, ट्विटर के साथ अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी अपलोड कर देते हैं. कभी कभी इसकी वजह से खिलाड़ियों को परेशानियों का भी सामना करना पड़ता है. हालांकि कभी-कभी कुछ खिलाड़ी खुद अपनी निजी तस्वीरें पोस्ट करते हुए पाए जाते हैं. गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. उनके कुछ फैन्स ने साक्षी और धोनी की कुछ निजी तस्वीरें पोस्ट की हैं. हालांकि यह फोटो धोनी की इजाजत से ली गई हैं या चोरी से, इस बात को कहना जरा मुश्किल है. इन तस्वीरों को धोनी के फैन पेज पर पोस्ट किया गया है जिससे कई सवाल खड़े होते हैं. | Read More » सनी लियोन जैसी पत्नी नहीं चाहिए – तुषार कपूर | मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि):बॉलीवुड के 'जंपिंग जैक' जितेंद्र के बेटे तुषार कपूरकी ज्यादातर फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही. हालांकि उन्होंने भीकुछफिल्मों में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीता है. 'डर्टी पिक्चर'और 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा उन्होंने मनवाया है, 'शूटआउट एट वडाला' के बाद तुषार एक बार फिर सुर्खियों में हैं.इस मौके पर बातचीत के दौरान उन्होंने बहुत ही हंसी मजाक में बातचीत की. शादी के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि सनी लियोन जैसी बीवी नहीं चाहिए. | Read More » भारतीय सेना जवाब देने के लिए तैयार |
कोच्चि : पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तानी सेना ने सारे नियमों को ताक पर रखते हुए 5 भारतीय सैनिको को अपने गंदे रणनीति का शिकार बनाया. इसलिए रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी के अनुसार जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पैदा होने वाली स्थितियों के अनुसार सेना को उचित जवाब देने की पूरी छूट है. गौरतलब है कि एंटनी ने गत सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कहा कि, 'सेना को उत्पन्न होने वाली स्थिति के हिसाब से उपयुक्त जवाब देने की स्वतंत्रता है.' आपको बता दें कि भारत के प्रथम स्वदेशी तकनीक से निर्मित विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत के उद्घाटन के लिए एंटनी कोच्चि आए थे. युद्धपोत का जलावतरण उनकी पत्नी एलिजाबेथ ने किया. उल्लेखनीय है कि पिछले सप्ताह नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सैनिकों के हमले में पांच सैनिकों की मौत हो गई थी. रक्षा प्रवक्ता के मुताबिक गत रविवार से पाकिस्तानी सैनिकों ने द्विपक्षीय युद्ध विराम समझौते का तीन बार उल्लंघन किया है. | Read More » वाजपेयी के बाद भाजपा का सबसे मजबूत नेता नरेंद्र मोदी – पृथ्वीराज चव्हाण |
नई दिल्ली : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के अनुसार नरेंद्र मोदी, वाजपेयी के बाद भाजपा के सबसे मजबूत नेता है. उनके अनुसार आडवाणी भी बड़े नेता हैं लेकिन वे इस स्तर तक नहीं उठ पाए थे. पृथ्वीराज चव्हाण गत रविवार शाम राजधानी में पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान देश में नरेंद्र मोदी के पक्ष में बन रहे माहौल पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि, 'देश मजबूत नेता चाहता है. नरेंद्र मोदी के रूप में भाजपा को प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बाद पहली बार कोई मजबूत नेता मिला है. आडवाणी जी बड़े नेता बन गए थे, लेकिन वह इस स्तर तक नहीं उठ पाए थे.' उन्होंने यह भी कहा कि, 'अगर मोदी को प्रधानमंत्री बनना है तो अपनी पार्टी के लिए बहुमत लाना होगा, मगर शिवसेना और अकाली दल को छोड़कर कोई पार्टी मोदी के साथ नहीं आएगी.' चव्हाण के अनुसार बेहतर होगा अगर मोदी अपनी पाकिस्तान पॉलिसी भी लोगों के सामने रखें. | Read More » रणबीर-कैट दिख रहे हैं हर जगह साथ साथ | मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि) : बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर और चिकनी चमेली यानी कैटरीना कैफ अब हर जगह एक साथ नज़र आ रहे हैं. उन्हें ऐसे साथ साथ देखकर लगता है कि अब यह दोनों सच में एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते. अभी कुछ दिनों पहले ही दोनों स्टार की स्पेन के बीच पर की साथ साथ वाली तस्वीरें लीक आउट हुई हैं. स्पेन में छुट्टियां मनाने के बाद कैट ने अपना बर्थडे मुंबई में मनाया जहां फिर रणबीर उनके साथ ही थे. इसके बाद दोनों कलाकार श्रीलंका साथ गए. हालांकि रणबीर वहां अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए गए हैं लेकिन इस फिल्म से कैट का कोई लेना-देना नहीं है. पर रणबीर को कंपनी देने के लिए कैटरीना भी उनके साथ हो लीं. इन सब हालातों को देखते हुए लग रहा है कि दोनों कलाकार एक दूसरे की कंपनी को खूब एंजॉय कर रह हैं. लेकिन हम तो बस इतना ही कहना चाहेंगे कि ये इश्क नहीं आसान, एक आग का दरिया है और डूब के जाना है. | Read More » संसद में प्रलंबित हैं 104 विधेयक | नई दिल्ली : संसद में कामकाज के लगातार बाधित रहने के कारण पिछले कुछ समय में नए एवं पुराने 104 विधेयक लंबित पड़े हुए हैं. इसमें से कई विधेयक आम लोगों, देश की आर्थिक एवं सामाजिक तंत्र को मजबूत बनाने और सुरक्षा से जुड़े विषयों से संबंधित है. गौरतलब है कि संसद में वित्त मंत्रालय से जुड़े 14 और मानव संसाधन विकास मंत्रालय से जुड़े 12 विधेयक लंबित हैं. आपको बता दें कि गृह एवं विधि मंत्रालय से संबंधित 18, स्वास्थ मंत्रालय से जुड़े 8, श्रमरोजगार एवंकृषि मंत्रालय से संबंधित 6 और पेंशन तथा उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय से जुड़े 5 विधेयक अटके हुए हैं. कुछ सांसदों का मानना है कि सदस्यों में चर्चा करने की रूचि खत्म होते जा रही है. वहीं कुछ सदस्य अपने विषय को सदने में सही तरीके से रखने की जगह सिर्फ शोर मचाते हैं जो कि लोकतंत्र के लिए भी खतरा है. शोर शराबे से किसी समस्या य मुद्दे का हल नहीं निकलता. भले ही संसद किसी मुद्दे पर सहमत हो या नहीं लेकिन वह उस मुद्दे पर बहस तो कर ही सकते हैं. आपको बता दें की हंगामे की वजह से साल 2010 के शीतकालीन सत्र में कोई कामकाज नहीं हो पाया था वहीं 2012 के मानसून सत्र में भी 70 प्रतिशत समय बरबादहो गया.2013 में बजट सत्र में 49 प्रतिशत समय में कामकाज नहीं हो सका. आपको बता दें कि संसद एवं राज्य विधानसभाओं मेंकामकाज बाधित रहन पर चिंता व्यक्त करते हुए इस साल मई में प्रणव मुखर्जी ने शिमला में कहा था कि मैं यह देखकर दुखी हो जाता हूं कि संसद और विधानसभाओं मेंकामकाज बाधित हो रहा है. वहीं कांग्रेस के हमीदुल्ला सईद नेकहा किहमने कुछ समय पहले यह पहल की थी कि संसद में कामकाज बाधित होनेपर सदस्यों को भत्ता ना दिया जाए क्योंकि ऐसा होने पर वह अपने क्षेत्रों के लोगों के विषयों को भी नहीं उठा पाते हैं. | Read More » रॉबर्ट वाड्रा को लाभ पंहुचाने के लिए पूरी सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग हुआ – भाजपा |
नई दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद राबर्ट वाड्रा के विवादास्पद भूमि सौदा मामला दिन पर दिन जोर पकड़ते जा रहा है. भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह एक राष्ट्रीयकृत बैंक के साथ गंभीर धोखाधड़ी का मामला है. भाजपा संसदीय दल की बैठक के बाद राज्यसभा में पार्टी के उप-नेता रविशंकर प्रसाद ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान कांग्रेस की इस दलील को अस्वीकार किया कि यह राज्य (हरियाणा) से जुड़ा मामला है. आपको बता दें कि उन्होंने कहा, 'यह राज्य का विषय नहीं है बल्कि यह बैंक के साथ की गई गंभीर धोखधड़ी का मामला है. यह अधिकारियों की सांठगांठ से मालामाल होने का मामला है. बैंक के फर्जी दस्तावेजों और उनके साथ हेरा-फेरी करने से यह भ्रष्टाचार का मुद्दा होने के साथ ही साफ तौर पर एक राष्ट्रीय विषय बन गया है.' प्रसाद ने कई सवाल किए जैसे कि राष्ट्रीकृत बैंक के दस्तावेजों का भूमि हस्तांतरण में कैसे इस्तेमाल किया गया? एक महत्वपूर्ण शख्सियत से जुड़े व्यक्ति को लाभ देने के लिए इसमें पूरी सरकारी मशीनरी का कैसे दुरूपयोग किया गया? उन्होंने कहा कि हम इस मुद्दे को संसद के दोनों सदनों में उठाएंगे और सरकार को निष्पक्ष जांच का आश्वासन देना होगा. फिलहाल तो यह मामला तूल पकड़ते ही जा रहा है. | Read More » 'सुपरपॉवर आईएनएस विक्रांत' समंदर में उतरा, भारत की शान बढ़ी |
कोच्चि : आखिरकार प्रथम स्वदेश निर्मित विमान वाहक पोत 'आईएनएस विक्रांत' को कोच्चि के कोचीन शिपयार्ड में समुद्र में उतार दिया गया, इससे भारतीय नौसेना के इरादे और जज्बे को और अधिक मजबूती मिली है. गौरतलब है कि रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी की पत्नी एलिजाबेथ एंटनी ने इसका उद्घाटन किया है. इस ऐतिहासिक अवसर पर रक्षामंत्री समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे. इस एतिहासिक समारोह के गवाह के रूप में, नौ सेना अध्यक्ष एडमिरल देवेन्द्र कुमार जोशी, इस विमानवाहक पोत के निर्माता कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड 'सीएसएल' के महाप्रबंधक कोमोडोर सुब्रमण्यम सहित कई अन्य नौसैनिक अधिकारी शामिल थे. उल्लेखनीय है कि 'आईएनएस विक्रांत' के जलावतरण के बाद भारत दुनिया के उन चुनिंदा देशों की श्रेणी में शामिल हो गया हैं जिनके पास विमानवाहक पोत के निर्माण, डिजायन और पोत संबंधी संरचनात्मक तकनीक में महारत हासिल है. भारतीय नौसेना में विक्रांत के शामिल होने के बाद भारत, अमेरिका, रूस , ब्रिटेन तथा फ्रांस के विशिष्ट क्लब का सदस्य बन जाएगा. इन देशों के पास विमानवाही पोतों की खासी तादाद है. एंटनी ने निर्माता कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड 'सीएसएल' सहित तमाम साझेदारों से यह सुनिश्चित करने के लिए सामूहिक प्रयास करने को कहा कि विमानवाहक पोत की डिलिवरी समय पर हो. आपको बता दें कि 260 मीटर लंबे और 60 मीटर चौड़े युद्धपोत का जलावतरण पूर्वयोजना से तीन साल पीछे है. इसे 2018 के अंत में नौसेना में तैनात किया जाएगा, हालांकि उसके पहले 2016 में इसका सघन परीक्षण होगा. युद्धक विमान मिग-29 के लाइट कंबैट एयरक्राफ्ट और कामोव:31 हेलीकाप्टरों को विमानवाहक पोत पर तैनात किया जाएगा और यह अन्य हथियार प्रणालियों से सुसज्जित होगा. आईएनएस विक्रांत इसी नाम का दूसरा विमानवाहक पोत है. पहले ने 1971 में पाकिस्तान के साथ युद्ध में प्रमुख भूमिका निभाई थी, उसे 1997 में सेवा से हटा लिया गया था. भारत अभी एक विमानवाहक पोत आईएनएस विराट का संचालन कर रहा है. आईएनएन विक्रांत की संचालनात्मक सेवा में शामिल होने के बाद विराट को सेवा से हटाए जाने की उम्मीद है. भारत को इस साल के अंत में उसका दूसरा विमानवाहक पोत एडमिरल गोर्शकोव मिलने वाला है. इसका नाम आईएनएस विक्रमादित्य रखा गया है. | Read More » स्वतंत्रता दिवस पर नेताओं ने किया देश को शर्मसार |
देहरादून : मसूरी में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगा झंडा फहराने के संबंध में भाजपा के एक विधायक और नगर निगम के अध्यक्ष के बीच झड़प हो गई. इस वारदात से देश शर्मसार होने पर मजबूर हो गया. ऐसे शुभ मौके पर भी नेता झड़प करने से बाज नहीं आए. स्थानीय विधायक गणेश जोशी और मसूरी नगर निगम के अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ला मैदान में बने मंच पर चढ़े और तिरंगा फहराने को लेकर बहस करने लगे जिससे समस्या काफी बढ़ गई. यह दोनों महाशय इतने पर ही नहीं रूके बल्कि दोनों ने रस्सी छीनने का प्रयास किया और एक-दूसरे से उलझ पड़े जिससे वहां मौजूद लोगों को विचित्र स्थिति से रू-ब-रू होना पड़ा. उल्लेखनीय है कि भीड़ में मौजूद लोगों ने सुझाव दिया कि उन्हें साथ-साथ झंडा फहराना चाहिए और लड़ाई बंद करनी चाहिए फिर भी उन्होंने लोगों की बात नहीं मानी. लोगों के समझाने के बावजूद जब विवाद खत्म नहीं हुआ तो आयोजक भीड़ में से एक बच्चा मंच पर लाए और फिर बच्चे ने झंडा फहराया. | Read More » पाकिस्तानकी चाल: करना चाहता है एक तीर से दो शिकार | पाकिस्तानकी चाल: करना चाहता है एक तीर से दो शिकार पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ का शरीफ होना कितना सही?
मुंबई(चंदन पवार)Email:chandanpawar.pits@gmail.com दोस्ती का हाथ बढ़ाकर पाकिस्तान ने भारत के पीठ में हमेशा खंजर घोंपा है. अब पाकिस्तान, अफगानिस्तान और भारत पर एक ही तीर से दो निशाने लगाने की कोशिश कर रहा है. पाकिस्तान ने अपने आतंकवादी तरकश से एक ही तीर से हमला करने की साजिश पर काम कर रहा है. गौरतलब है कि पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन 'लश्कर-ए-तैयबा' के प्रमुख हाफिज सईद की लालकिला पर हमले की धमकी इसी रणनीति का हिस्सा है.आपको बता दें कि सईद ने गत शुक्रवार को लाहौर में ईद के दौरान 15 अगस्त पर दिल्ली में हमला करने की चेतावनी दी थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. इसी तर्ज पर कोई जोखिम ना उठाते हुए भारत ने दिल्ली में रेड अलर्ट जारी कर दिया था. सूत्रों के अनुसार पाकिस्तानी सेना इस काम में 'लश्कर-ए-तैयबा' की मदद कर रही है. कुछ दिन पहले सईद ने एक साक्षात्कार में कहा कि अमेरिकी नेतृत्व वाली सेना अफगानिस्तान से जा रही है और उनके निकलते ही कश्मीर पर पूरी ताकत के साथ जिहादी हमले शुरु किए जाएंगे. इसके लिए उसके पाकिस्तान के खैबर पख्तूनवा इलाके से आतंकवादियों की भर्ती का अभियान भी शुर कर दिया है. अमेरिकी खुफिया सूचना के अनुसार लश्कर ने अफगानिस्तान में भी उसी तरह की कोशिश शुरु कर दी है. खुफिया तंत्र ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा है कि लश्कर के कैडर अफगानिस्तान के कुनार तथा नूरीस्तान प्रांत में घुस गए हैं. उन्हें मालूम है कि अमेरिकी सेना की वापसी अगले वर्ष के अंत तक होनी है और इससे पहले आतंकवादी संगठन के वहां अपनी जमीन मजबूत बनाने की चिंता सता रही है. यह सब पाकिस्तानी सेना और प्रशासन की शह पर हो रहा है. ऐसा करने के पीछे पाकिस्तान का खास मकसद है, दरअसल पाकिस्तान 1980 की स्थिति में आना चाहता है जब उसका अफगानिस्तान पर खासा दबदबा था और कश्मीर में भाड़े के आतंकवादी खून खराबा करके तबाही मचाने में जुटे थे. पाक बहुत सोची समझी रणनीति के तहत अपने दोनों पडोसी मुल्कों में घुसपैठ कराने की फिराक में है. अफगानिस्तान में उसे विदेशी सेना की वापसी का इंतजार है लेकिन कश्मीर में वह लश्कर के जरिए इस तरह की कोशिश कर चुका है. लश्कर को अपने अभियान के दौरान पाकिस्तानी सेना का पूरा संरक्षण मिल रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि कुछ दिनों पहले लश्कर प्रमुख नियंत्रण रेखा पर आकर मुआयना भी कर चुका है. हाफिज के इस दौरे के बाद जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले की कुछ घटनाएं तेज हुई है. तीन साल में पहली बार श्रीनगर में सीआरपीएफ कैंप पर इस साल मार्च में आतंकवादी हमला हुआ है. इसी तरह से 25 जून को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जम्मू कश्मीर यात्रा से पहले हैदरपोर में भारतीय सैनिकों पर हमले किए गए, इस तरह के हमले पिछले कुछ वर्षों में कम देखने को मिले हैं. दूसरी तरफ पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तानी सेना ने भी भारतीय सैनिकों पर हमले तेज कर दिए हैं. हाल में पाकिस्तानी सैनिकों ने भारतीय सीमा में घुसकर पांच सैनिकों की हत्या कर दी. इससे पहले 8 जनवरी को पुंछ में ही भारतीय सीमा में घुसकर पाकिस्तानी सेना ने दो भारतीय सैनिकों के सिर काट दिए. वहीं नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की तरफ से लगातार गोलाबारी की जा रही है. पाकिस्तान मामलों के जानकारों का कहना है कि पाकिस्तान सेना की यह कसरत जनरल परवेज कियानी का प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर अप्रत्यक्ष हमला है. उल्लेखनीय है कि शरीफ ने 11 मई को हुए आम चुनाव के बाद कहा था कि वह भारत से अच्छें रिश्ते चाहते हैं. अब इसमें कितनी सच्चाई है, यह तो वक्त के साथ भारत को पता चल जाएगा ? | Read More » नौसेना पनडुब्बी सिंधुरक्षक समाई पानी में |
मुंबई(पिट्स प्रतिनिधि): नौसेना की पनडुब्बी आई.एन.एस. सिंधुरक्षक में गत मंगलवार आधी रात को तेज विस्फोट के बाद आग लग गई. आग लगने के बाद यह पनडुब्बी समुद्र में समा गई. गौरतलब है कि इस हादसे में चार विकृत शव निकाले गए हैं. इस हादसे के दो दिन बाद किसी के भी जीवित बचने की उम्मीद बहुत कम है. आपको बता दें कि तीन अधिकारियों सहित 18 नौसैनिकों के डूबने की खबर है. नौसेना की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया है कि पनडुब्बी से तीन शव निकाले गए हैं लेकिन गंभीर रूप से जलने क कारण बुरी तरह विकृत हो चुके हैं और पहचानने क लायक नहीं है. नेवी ने इस घटना की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इनक्वायरी के आदेश दिए हैं. कोलाबा में नौसेना का डॉकयार्ड है और इस हादसे की टीवी फुटेज में कोलाबा इलाके में आग की ऊंची लपटें उठती दिखाई गई हैं. रक्षा प्रवक्ता के अनुसार डीज़ल जनरेटर और इलेक्ट्रिक बैटरी से चलने वाली 2300 टन की इस पनडुब्बी में 18 लोग सवार थे. रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी ने सिंधुरक्षक में आग लगने से लोगों की मौत होने की पुष्टि की है. दुर्घटनाग्रस्त हुई रूस में निर्मित इस पनडुब्बी के अंदर मौजूद उबलते पानी की वजह से शुरूआत में गोताखोर इसके अंदर घुस नहीं पा रहे थे. इस हादसे के संबंध में एंटनी ने मुंबई के लिए रवाना होने से पहले कहा कि, 'मैं नौसेना के उन जवानों के लिए दुखी हूं जिन्होंने देश की सेवा में अपनी जान गंवा दी. यह नौसेना के लिए बड़ी त्रासदी है.' इससे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को दुर्घटना की जानकारी दी. नौसेना के चीफ एडमिरल डी.के. जोशी भी मुंबई पहुंच चुके हैं. सिंधुरक्षक में सवार 18 नौसैनिकों को बचाने के लिए गोताखोरों की टीम के साथ नेवी का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. आपको बता दें कि सूत्रों के अनुसार पनडुब्बी में यह धमाका बैटरी चार्जिंग के दौरान हुआ. बताया जा रहा है कि पनडुब्बी डॉकयार्ड पर खड़ी थी और बैटरी चार्ज की जा रही थी, तभी बैटरी में आग लग गई और देखते ही देखते आग तेजी से बढ़ी और बाद में पनडुब्बी में जोरदार धमाका हुआ. यह आग दूसरी पनडुब्बी सिंधुरत्न में भी फैल गई. गौरतलब है कि सिंधुरक्षक में धमाका रात 11 बजकर 55 मिनट पर हुआ. इसके बाद छोटे-छोटे दो और धमाके सुने गए. पहला धमाका इतना जबर्दस्त था कि इसकी आवाज करीब डेढ़ किलोमीटर दूर तक सुनी गई. आग की खबर के बाद फायर ब्रिगेड की 18 से 20 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, जिन्होंने आग पर काबू पाया. रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि नौसेना डॉकयार्ड और मुंबई फायर ब्रिगेड के कर्मियों को फौरन राहत एवं बचाव कार्य में लगाया गया है. हालांकि विस्फोट के चलते पनडुब्बी डॉकयार्ड में डूब गई. आपको बता दें कि यह ऐसा पहला धमाका नहीं है इससे पहले भी 2010 में आई.एन.एस. सिंधुरक्षक में भी आग लगी थी जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और दो अन्य लोग घायल हो गए थे. यह हादसा भी बैटरी बॉक्स में विस्फोट के कारण हुआ था. 1980 के दशक की शुरुआत में हुए समझौते के तहत भारत 2300 टन की पनडुब्बी रूस से लाया था और इसे 1997 में परिचालन में लाया गया था. इतना ही नहीं पिछले कुछ सालों में नौसेना के पोत कई बार दुर्घटनाग्रस्त हुए हैं. 2008 में एक अन्य पोत आई.एन.एस. सिंधुघोष एक व्यापारिक पोत से टकरा गया गया था. 2011 में आई.एन.एस. विद्यागिरी की एक व्यापारिक पोत से टक्कर होने से उसमें आग लग गई थी लेकिन इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था परंतु युद्धपोत लगभग नष्ट हो गया था. | Read More » पाकिस्तान के साथ डील करने का एक ही रास्ता है, वो है युद्ध – शिवसेना |
मुंबई(पिट्स प्रतिनिधि) : पाकिस्तान एक तरफ शांति और भारत से दोस्ती बढ़ाने की बात करता है दूसरी ओर वह भारतीय सैनिकों पर धोखे से वार कर अपने गंदे मनसूबे भी जता देता है. पाक के इस दोहरे चेहरे को ध्यान में रखते हुए शिवसेना ने कहा कि पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए युद्ध ही सिर्फ एक जरिया है. आपको बतां दें कि पाकिस्तान की संसद ने गत मंगलवार को भारत के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित किया है. इस प्रस्ताव में पाक की नेशनल असेंबली ने भारतीय सैनिकों पर 'अकारण आक्रमकता' का आरोप लगाया तथा कश्मीरी लोगों के 'संघर्ष' का समर्थन किया. इसके जवाब में शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत का कहना है कि पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब देने की जरूरत है. पाक को सबक सिखाने के लिए उनके खिलाफ सीधा युद्ध छेडऩे की जरूरत है नहीं तो वह बार-बार ऐसी हरकत करेगा. | Read More » घर परिवार – रजोनिवृत्ति(मेनोपॉज) |
रजोनिवृत्ति(मेनोपॉज) रजोनिवृत्ति में चरबी यह एक बहुत बड़ी गलतफहमी है. इस दौरान ज्यादा से ज्यादा आपका वजन दो किलो बढ़ सकता है. मांसपेशियों के कसाव में हलका सा बदलाव आ सकता है पर लगातार कसरत से बहुत फायदा होता है. अगर आप एक साथ ज्यादा नहीं कर सकते तो 15 मिनट दिन में दो तीन बार कर सकते हैं. पेट की चरबी के लिए कुछ खास व्यायाम बहुत मदद करते हैं. खाने पीने में कुछ बदलाव से आप इसे नियंत्रण में रख सकते हैं. अपने स्वास्थ को महत्व दें और सही समय पर सही वस्तु का सेवन करें. प्रश्न: रजोनिवृत्ति(Menopause) क्या है? उत्तर: रजोनिवृत्ति(Menopause) यानि कुदरती ढंग से मासिक धर्म का बंद होना है. प्रश्न: वह किस उम्र में शुरू होता है? उत्तर: रजोनिवृत्ति अधिकतर 45-55 वर्ष की महिला में शुरू होता है. प्रश्न: उसके चिह्न क्या है? उत्तर: इस समय शरीर रचना(Anatomy) एवं शरीर क्रिया में(Physiological) बदलाव आता है? 1) शरीर रचना में बदलाव- अंगों में सिकुड़न क्रिया, खासकर हार्मोन में असंतुलन आना 2) इस बदलाव के कारण स्त्री में अचानक गर्मी व पसीने का एहसास होना(hot flushes) 3) योनिमार्ग में सुखापन, खिंचाव व खुजली होना 4) स्तनों में ढीलापन आना, त्वचा ढीली पड़ना व बारीक झुर्रियां आना 5) बदहजमी व कब्ज की शिकायत होना 6) चेहरे पर अनचाहे बाल आना प्रश्न: रजोनिवृत्ति के समय एक स्त्री की मानसिक स्थिति कैसी होती है? उत्तर: रजोनिवृत्ति के समय एक स्त्री मानसिक रूप से असंतुलित हो जाती है. उसका आत्मविश्वास कम हो जाता है व उसमें चिड़चिड़ापन आ जाता है. प्रश्न: एक स्त्री रजोनिवृत्ति के पूर्व व पश्चात की तैयारी कैसे कर सकती है? उत्तर: 40 वर्ष के बाद से शारीरिक बदलाव शुरू हो जाते है- सब से पहले तो परिस्थिति को स्वीकारना है. यह सत्य है कि उम्र ढलने की अवस्था आ रही है और यह भी सत्य हे कि इसी उम्र में आत्मविश्वास अपने शरीर के प्रति सतर्क होना-व्यायाम करना, सात्विक व पौष्टिक भोजन करना व अपने आप को व्यस्थ रखने के लिए कुछ हॉबी शुरू करना. धार्मिक ग्रंथ व पुस्तकें पढ़ना मन को प्रफुल्लित रखना. जिंदगी के अनुभवों से हमारा दृष्टिकोण गहरा व मजबूत हो जाता है. प्रश्न: रजोनिवृत्ति में भावनात्मक संतुलन कठिन हो जाता है, क्या करें? उत्तर: ज्यादा ध्यान रखना पड़ेगा. रजोनिवृत्ति के समय खुद का ज्यादा ध्यान रखना पड़ेगा. ऐसे समय में कोई न कोई शौक विकसित करें जैसे गाना गाना, नृत्य सीखना, कोई भाषा सीखना, बागवानी करना. कहने का मतलब है कि अपने मन को किसी मनोरंजक क्रिया में व्यस्त करना पड़ेगा. दिनचर्या की समयतालिका बनाओ. सुबह, शाम दो समय की सैर जरूरी है. समय पर सोना, उठना तय होना चाहिए. प्रश्न: रजोनिवृत्ति में कभी कभी एकदम से बहुत पसीना आता है और चिड़चिड़ाहट होती है, अपने पर से नियंत्रण छूट जाता है, तो क्या करें? उत्तर: हल्के हल्के सांस धीरे से बाईं नासिका से लें वैसे ही हल्के से धीरे से दाईं नासिकाग्र से निकालें. ऐसा कई बार 10-15 चक्कर एक बार में करें. मन में वहां से हटाकर सांस पर लाना है इससे शरीर में ठंडक अपने आप आ जाएगी. आसन, प्राणायम ज्यादा करो और रोज करो. कुछ ना कुछ ऐसा पढ़ना जिससे आनंद मिले. सुवाक्य पढ़ो, लिखो व याद रखो. ऐसा करने से चिड़चिड़ाहट नहीं होगी. परिवार के साथ आपसी संबंधों में दरार ना आए इसके लिए ज्यादा जरूरी है कि बोले नहीं, लिख कर दें. अगर चित्र कथाएं, विनोबा भावे के गीत की किताब पढ़ें, नोट्स लिखें. इससे मन सही स्थिति में रहता है. परिवार के साथ मिल बैठकर खेलें, आनंद लाएं. प्रकृति के साथ का संबंध बनाए रखें. | Read More » हेल्थ टिप्स – नवजातोंको जॉन्डिस क्यों होता है? |
नवजातों में जॉन्डिस की समस्या हो जाना भारत में अक्सर देखा जाता है. जन्म लेने वाले 15 प्रतिशत नवजातों को जॉन्डिस की समस्या हो जाती है और इसका खतरा अधिकतर नार्थ इंडिया के बच्चों पर मंडराता है. इन बच्चों के खून में जी.पी.डी. एन्जाइम की कमी पाई जाती है. आमतौर पर जन्म के पहले सप्ताह में आधे से अधिक बच्चों की आंखें और चेहरे पर पीलापन आ जाता है जो बिना इलाज के 2 सप्ताह में ठीक हो जाता है परंतु कुछ में जॉन्डिस की मात्रा इतनी अधिक बढ़ जाती है कि नवजातों के जीवन के लिए ही खतरा बन जाती है. सेक्टर-32 गवर्नमेंट मेडीकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने एक स्टडी किया है जिसमें उन्होंने 931 नवजातों को शामिल किया और जॉन्डिस के कारण जानने की कोशिश की. अस्पताल के पैडिएट्रिक विभाग के डॉ. दीपक चावला, डॉ.उमेश पाठक, डॉ.सरनजीत कौर, डॉ. सक्षम जैन की टीम ने 931 बच्चों पर स्टडी की. यह बच्चे मां के गर्भ से 35वें सप्ताह के बाद 2000 ग्राम से अधिक वजन के साथ पैदा हुए थे. इस स्टडी में पैडिएट्रिक वार्ड में जन्मे 1255 बच्चों में से 931 शामिल किए गए. इनके ब्लड टेस्ट कर उनके खून में मौजूद बिलिरूबीन की मात्रा आंकी गई. 49 बच्चों को पहले ब्लड टेस्ट के तुरंत बाद फोटोथेरेपी दी गई. 199 बच्चों को जन्म के कुछ घंटों के बाद जॉन्डिस हो गया और उन्हें नीली रोशनी में रखा गया. इस स्टडी में सामने आया कि 49 बच्चों में सबसे अधिक मात्रा बिलिरूबीन की थी और उनके स्वास्थ्य के लिए जॉन्डिस खतरनाक था. उसके बाद 190 बच्चों को खतरे के दूसरे जोन, 347 को खतरे के तीसरे जोन तथा 342 को सबसे कम खतरे में पाया गया. जानकारी के मुताबिक अस्पताल में हर माह करीब 600 बच्चों का जन्म होता है. यहां माह में 80 बच्चे जॉन्डिस का शिकार होते हैं और इन्हें फोटोथैरेपी मशीन की नीली रोशनी में रखकर बचाया जाता है. क्या होता है जॉन्डिस? बच्चों के शरीर में बिलिरूबीन बढऩे पर उनके शरीर का रंग पीला और आंखों का रंग सफेद हो जाता है. जॉन्डिस में लीवर प्रभावित होता है. ऐसे में लीवर बिलिरूबीन को खून से बाहर निकालना बंद कर देता है. बच्चों को फोटोथैरेपी मशीन में रखकर नीली रोशनी से ठीक किया जाता है परंतु जब बिलिरूबीन अत्याधिक बढ़ जाता है तो यह अवस्था बच्चे के लिए भी खतरनाक हो जाती है. ऐसे में बच्चे के शरीर का सारा खून बदला जाता है. नार्थ इंडियन बच्चों को अधिक होता है जॉन्डिस: नवजात बच्चों में जॉन्डिस बीमारी की समस्या रहती है. यह नार्थ इंडियन बच्चों में अधिक होती है. इन बच्चों के खून में जी.पी.डी. एन्जाइम की कमी पाई गई है. इसके अलावा यह भी पाया गया है कि जो बच्चे समय से पहले पैदा होते हैं और कम वजनी होते हैं या जिन्हें जन्म के तुरंत बाद मां का दूध पीने को न मिले, उनमें जॉन्डिस का खतरा अधिक होता है. कई बार ब्लड ग्रुप भी इस बीमारी की वजह बनता. मां अगर आर.एच. नैगेटिव ब्लड ग्रुप की हो और बच्चे का ग्रुप पॉजीटिव हो तब भी जॉन्डिस का खतरा रहता है. अगर मां का ब्लड ग्रुप नैगेटिव हो तो मां को गर्भावस्था में इंजैक्शन लगवा लेना चाहिए. नवजातों के दिमाग पर जॉन्डिस क्या असर डालता है इस पर भी शोध जारी है. नवजातों को जन्म के बाद 72 घंटों के बीच डॉक्टर को जरूर दिखाना चाहिए ताकि पता चल सके कि उसे जॉन्डिस तो नहीं. सामान्य जॉन्डिस का इलाज तो संभव है पर खून में बिलिरूबीन की मात्रा अधिक बढऩे पर यह बच्चे के लिए खतरनाक हो सकता है. अध्ययन में शामिल बच्चों का रिकॉर्ड: कुल बच्चे 931, सामान्य डिलीवरी से जन्म लेने वाले 512, समय से पहले जन्म लेने वाले बच्चे 212, अध्ययन में शामिल नवजात लड़के 512, जॉन्डिस हाई रिस्क 49, जॉन्डिस कम रिस्क 342, जन्म के तुरंत बाद मां का दूध पीने वाले बच्चे 80 प्रतिशत. | Read More » लाईफ स्टाइल – चश्मा भी बनता जा रहा है फैशन स्टेटमेंट |
वर्तमान समय में चश्मा लगाना एक फैशन स्टेटमेंट बन गया है. अशब तो चश्मा लगाते हुए वह लोग भी नज़र आते हैं जिनकी आई साइट बिल्कुल सही होती है. पहले लोग चश्मा सिर्फ मजबूरी में लगाते थे लेकिन अब चश्मे को लेकर लोगों क रवैय्या बदल गया है. खासकर युवाओं में चश्मा फैशन का हिस्सा बनते जा रहा है. खुद को स्टाइलिश दिखाने की चाहत में युवा चश्मा पहनने लगे हैं. कोई आंखों की कमजोरी के कारण चश्मा पहनता है तो कोई यूं ही स्टाइल स्टेटमेंट के लिए. अब कारण चाहे जो भी हो, यूथ में चश्मों को लेकर भी काफी क्रेज है. ज्यादातर युवा स्टाइलिश फ्रेम वाले चश्मे पहने दिखते हैं. लेकिन कुछ लोग आज भी यही सोच रखते हैं कि चश्मा पहनना बहुत बोरिंग है. अगर आप भी ऐसा ही सोचती हैं तो आईए आपको बताते हैं कि किस तरह का चश्मा आपको कूल लुक देगा और आपके लिए फैशन स्टेटमेंट बन जाएगा. अगर आप थोड़ी सूझ-बूझ के साथ अपने रंग-रूप और चेहरे के आकार आदि को ध्यान में रख कर अपने लिए चश्मे का फ्रेम चुनेंगी तो आपकी खूबसूरती और भी निखर कर सामने आएगी. आपको बता दें कि कई किस्म के स्टाइलिश पॉवर स्पेक्स भी मार्केट में उपलब्ध हैं जिन्हें लगाने से आपकी खूबसूरत आंखों की सुरक्षा तो होती ही है साथ ही आपका व्यक्तित्व भी आकर्षक लगता है. यही कारण है कि जिन्हें चश्मे की जरूरत नहीं होती, वे भी नए स्टाइल के चश्मे पहनने के लिए आतुर नजर आते हैं. इन दिनों मार्केट में चश्मों में आपको बहुत से विकल्प मिल जाएंगे. आपको बता दें कि अब बोल्ड लुक वाले और रंगीन फ्रेम के चश्मे भी लोकप्रिय हो रहे हैं. सैलिब्रिटीज में तो ये आम हैं. मोटे फ्रेम वाले चश्मे जिन्हें लोग पसंद नहीं करते थे, वे अब फिर से लोकप्रिय होने लगे हैं. अब तो लोग अलग-अलग रंगों के कई-कई जोड़ी चश्मे भी रखने लगे हैं ताकि कपड़ों के रंग के हिसाब से मैच करते फ्रेम वाले चश्मे पहने जा सकें. फ्रेम चुनते वक्त रखें इन बातों का ध्यान: जब कोई आपको देखता है, तो सबसे पहले उसकी नजर चश्मे पर ही जाती है. जाहिर सी बात है कि यह आपके मेकअप, ज्यूलरी और यहां तक कि कपड़ों से भी कहीं अधिक महत्वपूर्ण है. आप बेशक साधारण कपड़े पहनें, ज्यूलरी न पहनें या मेकअप न करें मगर आपके चश्मे का फ्रेम शानदार होना चाहिए. तभी तो आपका चेहरा ही नहीं, व्यक्तित्व भी सुंदर लगेगा. - चश्मे का फ्रेम पसंद करते समय सबसे पहले देखिए कि आपको कैसा फ्रेम चाहिए. याद रखें, चश्मा आपके व्यक्तित्व का हिस्सा भी है. जो भी फ्रेम खरीदें, वह आपके चेहरे पर फिट होने के साथ व्यक्तित्व के अनुरूप हो. - फ्रेम पसंद करते समय अपनी जरूरत पर भी ध्यान दें कि क्या आपने इसे लगातार पहनना है या पढ़ते समय या ऑफिस के काम के लिए चाहिए या फिर फैशन के लिए. - अगर आप पहले से चश्मा पहन रही हैं तो इस बार कुछ अलग स्टाइल का फ्रेम चुनें और फिर देखिए आपका व्यक्तित्व कितना बदलता है. - चश्मे के फ्रेम की फिटिंग आपकी नाक के मध्य में ठीक होनी चाहिए. यदि आपकी नाक मोटी है तो यह फ्रेम हल्के रंग का होना चाहिए और यदि आपकी नाक लंबी है तो इसे नाक के मध्य में सैट करके पहनें. यदि आपकी दोनों आंखें बहुत पास-पास हैं तो ट्रांसपेरैंट फ्रेम बढिय़ा दिखेगा. कैसा हो फ्रेम का साइज: फ्रेम चुनते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है. फ्रेम इतना बड़ा न हो कि आपकी भौंहों के समानांतर हो. बहुत बड़े फ्रेम के चश्मों से बचें. चश्मे के फ्रेम का साइज आपके चेहरे के अनुसार ही होना चाहिए. फ्रेम का कलर भी होता है महत्वपूर्ण: चश्मे के फ्रेम का रंग अगर आपकी आंखों की पुतली के रंग को कॉम्प्लीमैंट करता है तो आप यकीनन स्टाइलिश लगेंगी. बालों का रंग भी महत्वपूर्ण बन जाता है जब बात होती है आपके फ्रेम के कलर के चुनाव की. अगर आपके बाल काले या गहरे भूरे हैं तो आप डार्क शेड्स, बोल्ड कलर्स और एक से अधिक शेड्स के कॉम्बीनेशन वाले फ्रेम ट्राई कर सकती हैं. अगर आपके बालों का रंग लाइट ब्राऊन है तो मैटल या पेस्टल शेड्स के लाइट फ्रेम आप पर अधिक फबेंगे. फ्रेम की शेप का भी रखें ध्यान: चेहरे की बनावट के अनुसार ही चश्मे का फ्रेम चुना जाना चाहिए, तबी आप पर जचेगा नहीं तो यह दांव उल्टा भी पड़ सकता है. फ्रेम की शेप चेहरे की शेप के कंट्रास्ट में होनी चाहिए. ओवल शेप फेस पर हर तरह के चश्मे सूट करते हैं लेकिन ध्यान रखें कि यह बहुत पतला भी न हो और बहुत मोटा भी नहीं. आयताकार चेहरे पर थोड़े वर्क डिजाइन और कंट्रास्ट वाले चश्मे अच्छे लगते हैं. कोशिश करें कि चश्मे का ब्रिज अधिक लंबा न हो. तिकोने आकार वाले चेहरे पर ऐसे चश्मे फबते हैं जिनका निचला हिस्सा चौड़ा हो. ऐसे चेहरे पर रिमलैस चश्मे भी अच्छे लगेंगे. चौकोर चेहरे के लिए ओवल और गोल फ्रेम के चश्मे बढिय़ा च्वाइस हैं. आप अपने लिए कॉर्नर से मोटी स्टिक वाला फ्रेम चुनें. ग्लासेज का सिलैक्शन: जब बात आंखों की हो, तो ग्लासेका सबसे बढिय़ा खरीदें. ये हल्के होने के साथ टिकाऊ भी होने चाहिएं. ग्लास भी कई क्वालिटी के आते हैं, यह जितना बेहतर होगा, उतना ही महंगा होता जाएगा. बिल्कुल सही नंबर वाले बढिय़ा ग्लास का चयन करें ताकि आपकी आंखों को भी राहत मिले. शेड वाले ग्लास भी आप यूज कर सकती हैं, जो धूप के संपर्क में आते ही डार्क हो जाते हैं. इसमें भी अलग-अलग क्वालिटी के ग्लास उपलब्ध हैं. | Read More » जिस कहानी की डिमांड वही फिल्में करता हूं- अक्षय कुमार | मुंबई(पिट्स फिल्म प्रतिनिधि) : बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार का कहना है कि वह वही फिल्में करते हैं जिनकी मार्केट में डिमांड होती है. उनका मानना है कि अगर उनकी सेलेक्ट की हुई ज़्यादातर फिल्में एक्शन-कॉमेडी से भरपूर होती है तो उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. पिछले कुछ वर्षों से अक्षय कुमार ने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है और हिट पर हिट फिल्में दी है. अक्षय ने अपनी फिल्म हाउस फुल 2, राउडी राठौर, जोकर और खिलाड़ी 786 से सिल्वर स्क्रीन पर खूब धूम मचाया क्योंकि इन फिल्मों को लोगों का खूब समर्थन मिला. इसलिए अक्षय का मानना है कि आपको वो करना चाहिए जो ऑडियंस डिमांड करती है. अक्की के अनुसार उन्हें कभी कभार चेंज की ज़रुरत पड़ती है, पर मार्केट को भी देखना पड़ता है. हालांकि इस वर्ष उन्होंने अपनी इमेज को थोडा बदला है. एक तरफ 'स्पेशल 26′ में अक्षय एक अलग ही किरदार में दिखाई दिए, वहीं दूसरी तरफ उनकी अपकमिंग फिल्म 'वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दुबारा' में भी वह नेगेटिव रोल अदा करने जा रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि अक्षय के चाहनेवाले उन्हें इस अवतार में स्वीकारते हैं या नहीं. | Read More » आईएनएस विक्रांत के लॉंचिंग के बाद भारत चीन से आगे निकल गया – चीन | पेइचिंग : चीन के सरकारी मीडिया ने यह स्वीकार किया है कि स्वदेशीविमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत की लॉंचिंग के बाद भारत ने चीन पर बढ़तबना ली है. परंतु दूसरी ओर उसने दोनों देशों के बीच हथियारों की होड़ को बल मिलने की बात से इंकार किया है. आपको बता दें कि सरकारी समाचार पत्र 'ग्लोबल टाइम्स' के संपादकीय के अनुसार घरेलू विमान वाहक पोत को विकसित करने के मामले में चीन बड़ी ताकतों के पीछे रहता है. यहां तक कीभारत भी उनसे आगे बढ़ गया है. चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा कि विक्रांत की लॉंचिंग के बाद किसी तरह की होड़ नहीं शुरू होनेवाली है. गौरतलब है किविशेषज्ञों के दिमाग में दोनों देशों के बीच जियो पॉलिटिकल कंपटिशन की बात घर कर गई है और वे किसी भी भारतीय कदम को चीन के लिए खतरे के तौर पर बढ़ा-चढ़ाकर पेश करने में देर नहीं करते. | Read More » एमटीएनएल मुंबई की वेबसाइट हैक, पाकिस्तान को दी स्वतंत्रता की बधाई |
मुंबई(पिट्स) : स्वतंत्रता दिवस के अगले ही दिन शुक्रवार को एमटीएनएल मुंबई की वेबसाइट हैक कर ली गई है. सूत्रों के अनुसार साइट पर दावा किया गया है कि यह काम पाकिस्तान के हैकर्स ने किया है. गौरतलब हे कि हैक करने के बाद साइट पर लिखा था कि ‘मिस्टर क्रीपी यहां थे और नैप्सटर्स क्र्यू हैपी इंडीपेंडेंस डे पाकिस्तान.' सूत्रों के अनुसार इस संदेश में जिस फेसबुक अकाउंट का लिंक दिया गया है उसमें पाकिस्तान की लोकेशन दर्ज है. साथ ही फेसबुक अकाउंट के परिचय में ‘सर्टिफाइड हैथिकल हैकर’ भी लिखा हुआ है. सूत्रों के अनुसार मिस्टर क्रीपी नामक इस हैकर ने एक फेसबुक पोस्ट में पुणे ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट (punetrafficpolice.gov.in) और janwani.com को भी निशाना बनाने का दावा किया है. लेकिन आपको बता दें कि पुणे ट्रैफिक पुलिस की वेबसाइट ठीक से काम कर रही है हालांकि janwani.com के होम पेज पर ‘Site Under Construction’ लिखा हुआ दिख रहा है. सूत्रों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि भारत की वेबसाइट को निशाना बनाकर हैकर्स पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनानें में लगे हुए थे. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस 14 अगस्त को होता है. | Read More » | |
No comments:
Post a Comment