| ||||||||||||
सालों से भाई और बाप करते रहे बलात्कार, मां ने भी नहीं सुनी बेटी की आह
शक्ति मिल में हुए थे 9 बलात्कार
सनी लियोनीके बढ़ते नखरे, एकता को कराया इंतज़ार Read More » 5 साल पूरे होने से पहले मर जाते हैं 4,700 भारतीय बच्चे – वर्ल्ड विजन इंडिया Read More » फेसबुक से शुरू हुए प्यार का दर्दनाक अंजाम Read More » उठ गया स्वंयघोषित भगवान आसाराम के चेहरे से नकाब?
1984 दंगें में अमरीकी अदालत द्वारा सोनिया गांधी को सम्मन का मामला गर्माया Read More »
महिलाएं चाहे आज के जमाने की हों या पहले की, गहने उनकी कमजोरी हैं. किसी भी गहने को देखकर वह ललायित नज़र आती हैं और उसे पहनकर अपनी खूबसूरती निखारती हैं. यूं तो महिलाओं को हर तरह के गहने पसंद आते हैं और वह अपने पूरे शरीर को इससे सजाना चाहती हैं. हालांकि अपने हाथों की सुंदरता को बढ़ानेके लिए रिंग्स यानि अंगुठियां आज भी उनकी पहली पसंद है. अगर आपने अपने नाजुक और सुंदर हाथों में उसी के हिसाब से रिंग पहनी है तो यह आपके हाथों को सभी के आकर्षण का केंद्र भी बना देती हैं. इससे आपकी पर्सनालिटी का भी अंदाजा लगाया जा सकता है. आईए आपको बताते हैं आप पर कौन से रिंग अच्छे लगेंगे. हीरा है सदा के लिए : यह हमने विज्ञापन में कई बार देखा और सुना है. लेकिन एक बात सच है कि हीरा (डायमंड) किसी का भी दिल जीतने में सक्षम है और प्रतीक है प्रेम और पवित्रता का. गौरतलब है कि ग्रीक मान्यताओं के अनुसार डायमंड्स देवता ओं के आंसू हैं. वहीं रोमन मान्यता के अनुसार डायमंड्स टूटे हुए तारों के टुकड़े हैं. इस बहुमूल्य रत्न की चमक और खूबसूरती इसे बेहद खास बनाते हैं. ऐसा कहा जाता है कि जो लोग डायमंड पहनते हैं उनके व्यवहार में संतुलन और चीजों को उनके सही परिप्रेक्ष्य में देखने की योग्यता पाई जाती है. वहीं दूसरी ओर एंगेजमेंट रिंग हर किसी की जिंदगी में बहुत महत्वपूर्ण होती है. एंगेजमैंट के फंक्शन में रिंग लड़का और लड़की दोनों के लिए सबसे अहम ज्यूलरी होती है. यह उनके प्यार को भी दर्शाता है. स्टाइल स्टेटमेंट कॉकटेल रिंग : वहीं आजकल लोग अलग अलग तरह के रिंग्स पहनना पसंद करते हैं. रिंग्स की भूमिका या महत्व सिर्फ शादियों तक ही सीमित नहीं होता, ये फैशनस्टेटमैंट के तौर पर भी पहनी जाती हैं. कॉलेज और ऑफिस जानेवाली लड़कियां उस स्टाइल और ट्रेंड पर खूब फिदा होती हैं, जिनमें वे मॉडर्न तो दिखें ही, साथ ही आकर्षक भी लगें. इसी तर्ज पर खरी उतरती है कॉकटेल रिंग. कॉकटेल रिंग्स स्टाइल स्टेटमैंट बन चुकी हैं और साथ ही महिलाओं की एक्सैसरी का एक बड़ा अहम हिस्सा भी. इसकी खासियत इसकी साइज है यानी यह जितनी बड़ी होगी, उतनी ही ज्यादा अट्रैक्टिव भी होगी. कॉकटेल रिंग के ट्रेंड में आने के बाद कई फिंगर्स में रिंग्स पहनने का ट्रैंड अब आऊटडेटिड हो गया है. कलरफुल डायमंड्स पहना है पसंद : अब महिलाएं सिंपल कलरलेस प्रेशियस स्टोंस की बजाय कलरफुल डायमंड पहनना पसंद करती हैं. शाम की पार्टी के लिए स्टोंस और जेम्स से जड़ी कॉकटेल रिंगज्यादा डिमांड में है. वहीं ड्रेस से मैच करती हुई कलर्ड स्टोंस की कॉकटेल रिंगखूब पहनी जा रही है. अगर आप कलर्ड डायमंड स्टडेड कॉकटेल रिंग लेना चाहती हैं, तो इस टाइमव्हाइट, ब्लैक, शैंपेन, ब्ल्यू, ब्लैक कलर के डायमंड्स की ज्यादा डिमांडहै. आप डायमंड्स के अलावा रूबीका, पन्ने, नीलम, गार्नेट, ओपेल, स्वारोसकी जैसे कीमती पत्थरों से जड़ी रिंग्स विभिन्न आकारों, स्टाइल्स और साइका मेंले सकती हैं जो बाजार में आपको आसानी से मिल जाएगी. डिजाइंस की भरमार : कॉकटेल रिंग में राऊंड शेप सबसे ज्यादा कैरी की जा रही है. यह डिजाइन देखनेमें प्लेफुल और एलिगैंट लगता है. इसके अलावा थ्री रो डायमंड रिंग, मॉडर्न स्नेक डायमंड रिंग, डायमंड रिंग में सिंगल ब्राइट स्टोन वाली रिंग और एनिमल के साथ फ्लॉवर्स की शेप वाली रिंग्स काफी पसंद की जा रही हैं. फ्लोरल डिजाइंस के अलावा एनिमल डिजाइंस जैसे स्नेक की शेप के पैटर्न्स कीरिंग्स भी आ रही हैं. इनमें सॉलिड डिजाइन से लेकर वर्क वाले ऑप्शन भी मिलेंगे. रूबी और एमेराल्ड जैसे सैमी-प्रैशियस स्टोंस से बनी रिंग मेंसिल्वर का यूज खूब पसंद किया जा रहा है. ब्रिक और मल्टी कलर भी कुछ हद तक डिमांड में है. हालांकि रिंग्स खरीदने से पहले आप इन बातों का खास रखें. जैसे डायमंड कॉकटेल रिंग खरीदने से पहले यह जांचना जरूरी है कि डायमंड असली हैया नकली. ऐसा न हो कि आप अपनी मेहनत का पैसा खर्च कर दें और बाद में पता चला कि आपको तो ठग लिया गया है. हालांकि ऐसे टिप्स भी हैं जिनसे आप खुद ही डायमंड असली हैं कि नकली, इसकी जांच कर सकती हैं. - सबसे जरूरी है कि किसी ब्रांडेड शोरूम से ही आप ज्यूलरी खरीदें जिसके नाम के साथ कोई स्कैंडल न जुड़ा हो. - डायमंड की खरीददारी के समय दुकानदार आपको एक प्रमाण पत्र देता है जो यह प्रमाणित करता है कि यह डायमंड असली है. उस प्रमाण पत्र में कैरेट से लेकर कलैरिटी, कट, वजन सभी कुछ लिखा होता है. - असली डायमंड की एक और पहचान है. आप न्यूज पेपर के ऊपर डायमंड रख कर अखबारपढऩे की कोशिश करें. यदि आप हर अक्षर को सही ढंग से पढ़ पा रहे हैं तोइ सका मतलब है कि डायमंड नकली है. - इसके आलावा डायमंड को हाथ में लेकर उस पर फूंक मारें. अगर आप ग्लास आदि पर फूंकमारते हैं तो उस पर धुंध-सी जम जाती है, अगर आपके डायमंड पर पांच सैकंड्ससे अधिक समय तक धुंध जमती है तो समझ लीजिए कि डायमंड नकली है. - आप ग्लास टेस्ट के जरिए भी असली और नकली डायमंड की जांचकर सकती हैं. ग्लास पर डायमंड से स्क्रैच करें. यदि आपका डायमंड असली हैतो ग्लास पर स्क्रैच पड़ जाएगा लेकिन डायमंड वैसा ही रहेगा. यदि डायमंड परथोड़ा-सा भी स्क्रैच पड़ता है तो समझ लीजिए कि खरीदा हुआ डायमंड नकली है. Read More »हेल्थ टिप्स – दौड़ने से होते हैं अनगिनत फायदे
घर परिवार – ढलती उम्र व महिलाएं (भाग 2)
| ||||||||||||
|
Wednesday, September 11, 2013
FeedaMail: Pits News Paper
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment